त्रिकोणीय संघर्ष MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गुर्जर प्रतिहार, पाल और राष्ट्रकूट शासकों के त्रिकोणीय संघर्ष पर 60 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर दिए गए हैं। सही उत्तर के सामने हरे बॉक्स में सही का टिकमार्क ✅ दिया गया है।
1. गुर्जर-प्रतिहारों का सर्वप्रथम उदय कहाँ हुआ था?
a) अवंति में
b) मण्डोर में ✅
c) कन्नौज में
d) ग्वालियर में
2. गुर्जर-प्रतिहारों को यह नाम क्यों दिया गया?
a) वे गुजरात के शासक थे
b) गुर्जर प्रदेश का स्वामी होने के कारण ✅
c) वे गुर्जर जाति के थे
d) वे प्रतिहार (द्वारपाल) थे
3. हरिवंश पुराण में प्रतिहार शासक वत्सराज को क्या कहा गया है?
a) कन्नौज का राजा
b) अवंति-भू-भृत (अवंति का राजा) ✅
c) मालवा का स्वामी
d) गुजरात का शासक
4. ग्वालियर अभिलेख में प्रतिहार नरेशों को किस वंश का बताया गया है?
a) चंद्रवंशी
b) सूर्यवंशी (सौमित्र-लक्ष्मण से उत्पन्न) ✅
c) अग्निकुल
d) नागवंशी
5. गुर्जर-प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था?
a) वत्सराज
b) नागभट्ट प्रथम ✅
c) मिहिरभोज
d) रामभद्र
6. नागभट्ट प्रथम का शासनकाल क्या था?
a) 700-730 ई.
b) 730-760 ई. ✅
c) 760-780 ई.
d) 780-805 ई.
7. पाल वंश की स्थापना किसने की?
a) धर्मपाल
b) गोपाल ✅
c) देवपाल
d) नारायणपाल
8. गोपाल को राजा कैसे बनाया गया?
a) युद्ध में विजय के बाद
b) बंगाल की जनता ने चुनाव द्वारा ✅
c) वंशानुगत उत्तराधिकार
d) सामंतों द्वारा
9. गोपाल का शासनकाल क्या था?
a) 730-750 ई.
b) 750-770 ई. ✅
c) 770-790 ई.
d) 790-810 ई.
10. राजा बनने से पूर्व गोपाल क्या था?
a) मंत्री
b) सेनापति ✅
c) सामंत
d) व्यापारी
11. राष्ट्रकूटों को किस अभिलेख में ‘लट्टलूरपुरवराधीश’ कहा गया है?
a) संजन अभिलेख
b) नानाघाट अभिलेख ✅
c) ऐहोल अभिलेख
d) जूनागढ़ अभिलेख
12. राष्ट्रकूट किस वंश की संतान माने जाते हैं?
a) सूर्यवंशी
b) यदुवंशी क्षत्रिय ✅
c) चंद्रवंशी
d) अग्निकुल
13. राष्ट्रकूट वंश का मूल पुरुष कौन था?
a) दन्तिदुर्ग
b) रट्ट ✅
c) कृष्णराज
d) ध्रुवराज
14. राष्ट्रकूटों ने किस वंश के सामंत के रूप में शासन किया?
a) पल्लव
b) वातापी के चालुक्य ✅
c) राष्ट्रकूट
d) चोल
15. दन्तिदुर्ग ने किस चालुक्य राजा को परास्त किया?
a) पुलकेशिन द्वितीय
b) कीर्तिवर्मन ✅
c) विक्रमादित्य
d) सोमेश्वर
16. एलोरा का प्रसिद्ध कैलाश मंदिर किसके शासनकाल में बना?
a) दन्तिदुर्ग
b) कृष्णराज प्रथम ✅
c) ध्रुवराज
d) इन्द्र तृतीय
17. राष्ट्रकूट वंश का दूसरा प्रतापी शासक कौन था?
a) कृष्णराज प्रथम
b) ध्रुवराज ✅
c) गोविन्दराज तृतीय
d) अमोघवर्ष
18. ध्रुवराज का शासनकाल क्या था?
a) 760-780 ई.
b) 780-796 ई. ✅
c) 796-814 ई.
d) 814-833 ई.
19. राष्ट्रकूट वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा कौन था?
a) ध्रुवराज
b) इन्द्र तृतीय ✅
c) कृष्ण तृतीय
d) अमोघवर्ष
20. इन्द्र तृतीय का शासनकाल क्या था?
a) 860-880 ई.
b) 880-914 ई. ✅
c) 914-922 ई.
d) 922-936 ई.
21. इन्द्र तृतीय ने किस उपाधि को धारण किया?
a) परम-वैष्णव
b) परम-माहेश्वर ✅
c) परम-भागवत
d) परम-सौर
22. राष्ट्रकूट वंश का अंतिम प्रतापी शासक कौन था?
a) इन्द्र तृतीय
b) कृष्ण तृतीय ✅
c) अमोघवर्ष
d) गोविन्द चतुर्थ
23. राष्ट्रकूट वंश का अंत किसने किया?
a) महमूद गजनवी
b) तैलप द्वितीय ✅
c) पृथ्वीराज चौहान
d) मिहिरभोज
24. राष्ट्रकूट वंश का अंत किस वर्ष हुआ?
a) 950 ई.
b) 973 ई. ✅
c) 1000 ई.
d) 1025 ई.
25. कान्यकुब्ज का आयुध वंश किसकी मृत्यु के बाद उदय हुआ?
a) हर्षवर्धन
b) यशोवर्मन ✅
c) पृथ्वीराज
d) भोज
26. आयुध वंश में कितने राजा हुए?
a) दो
b) तीन ✅
c) चार
d) पांच
27. आयुध वंश के तीन राजा कौन-कौन थे?
a) वज्रायुध, इन्द्रायुध, चक्रायुध ✅
b) धर्मपाल, देवपाल, गोपाल
c) नागभट्ट, वत्सराज, मिहिरभोज
d) अमोघवर्ष, इन्द्र, कृष्ण
28. आयुध वंश का शासनकाल क्या था?
a) 750-790 ई.
b) 770-810 ई. ✅
c) 790-830 ई.
d) 810-850 ई.
29. त्रिकोणीय संघर्ष किन तीन वंशों के बीच हुआ?
a) चोल, पल्लव, चालुक्य
b) गुर्जर-प्रतिहार, पाल, राष्ट्रकूट ✅
c) मौर्य, गुप्त, हर्ष
d) राजपूत, तुर्क, मुगल
30. त्रिकोणीय संघर्ष को और किस नाम से जाना जाता है?
a) द्विवंशीय संघर्ष
b) त्रिवंशीय संघर्ष ✅
c) चतुर्वंशीय संघर्ष
d) पंचवंशीय संघर्ष
31. प्रतिहार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा कौन था?
a) नागभट्ट प्रथम
b) वत्सराज ✅
c) नागभट्ट द्वितीय
d) मिहिरभोज
32. वत्सराज का शासनकाल क्या था?
a) 760-780 ई.
b) 780-805 ई. ✅
c) 805-833 ई.
d) 833-836 ई.
33. वत्सराज ने कन्नौज पर आक्रमण कब किया?
a) 770 ई.
b) 783 ई. ✅
c) 790 ई.
d) 800 ई.
34. वत्सराज ने कन्नौज के किस शासक को अपने प्रभाव में लिया?
a) वज्रायुध
b) इन्द्रायुध ✅
c) चक्रायुध
d) धर्मपाल
35. वत्सराज के समय बंगाल में कौन सा पाल शासक था?
a) गोपाल
b) धर्मपाल ✅
c) देवपाल
d) नारायणपाल
36. वत्सराज और धर्मपाल के युद्ध में कौन विजयी रहा?
a) धर्मपाल
b) वत्सराज ✅
c) कोई नहीं
d) दोनों
37. वत्सराज को किस राष्ट्रकूट नरेश ने पराजित किया?
a) कृष्णराज प्रथम
b) ध्रुव ✅
c) इन्द्र तृतीय
d) अमोघवर्ष
38. वत्सराज को पराजित होने के बाद कहाँ शरण लेनी पड़ी?
a) पहाड़ों में
b) मरुस्थल में ✅
c) जंगल में
d) समुद्र तट पर
39. ध्रुव ने धर्मपाल को कहाँ परास्त किया?
a) कन्नौज में
b) गंगा-यमुना के दोआब में ✅
c) बंगाल में
d) मगध में
40. उत्तर भारत की विजय के बाद ध्रुव कहाँ लौट गया?
a) कन्नौज में रुका
b) दक्षिण भारत ✅
c) बंगाल
d) गुजरात
41. धर्मपाल ने कन्नौज के किस राजा को सिंहासन पर बैठाया?
a) इन्द्रायुध
b) चक्रायुध ✅
c) वज्रायुध
d) महीपाल
42. सोढल ने धर्मपाल को क्या उपाधि दी?
a) दिग्विजयी
b) उत्तरापथस्वामिन् ✅
c) चक्रवर्ती
d) परमेश्वर
43. वत्सराज के बाद प्रतिहार वंश का राजा कौन बना?
a) मिहिरभोज
b) नागभट्ट द्वितीय ✅
c) रामभद्र
d) महीपाल
44. नागभट्ट द्वितीय का शासनकाल क्या था?
a) 780-805 ई.
b) 805-833 ई. ✅
c) 833-836 ई.
d) 836-885 ई.
45. नागभट्ट द्वितीय को किस राष्ट्रकूट शासक ने पराजित किया?
a) ध्रुव
b) गोविंद तृतीय ✅
c) इन्द्र तृतीय
d) कृष्ण द्वितीय
46. गोविंद तृतीय का शासनकाल क्या था?
a) 780-796 ई.
b) 793-814 ई. ✅
c) 814-878 ई.
d) 878-914 ई.
47. गोविंद तृतीय के दक्षिण लौटने के बाद नागभट्ट ने किस नगर पर अधिकार किया?
a) पाटलिपुत्र
b) कन्नौज ✅
c) उज्जैन
d) गुजरात
48. नागभट्ट द्वितीय ने कन्नौज को अपनी राजधानी बनाने के बाद किसे पराजित किया?
a) देवपाल
b) धर्मपाल ✅
c) नारायणपाल
d) गोपाल
49. नागभट्ट और धर्मपाल के बीच युद्ध कहाँ हुआ?
a) कन्नौज में
b) मुंगेर में ✅
c) पाटलिपुत्र में
d) प्रयाग में
50. नागभट्ट द्वितीय के बाद कौन प्रतिहार शासक बना?
a) मिहिरभोज
b) रामभद्र ✅
c) महीपाल
d) भोज द्वितीय
51. रामभद्र का शासनकाल क्या था?
a) 805-833 ई.
b) 833-836 ई. ✅
c) 836-885 ई.
d) 885-910 ई.
52. मिहिरभोज प्रथम का शासनकाल क्या था?
a) 805-833 ई.
b) 833-836 ई.
c) 836-885 ई. ✅
d) 885-910 ई.
53. मिहिरभोज ने राष्ट्रकूट राज्य के किस प्रदेश पर अधिकार किया?
a) कर्नाटक
b) उज्जैन ✅
c) गुजरात
d) महाराष्ट्र
54. मिहिरभोज के समय पाल वंश का कौन सा शासक था?
a) धर्मपाल
b) देवपाल ✅
c) नारायणपाल
d) राज्यपाल
55. ग्वालियर अभिलेख के अनुसार मिहिरभोज ने किसे परास्त किया?
a) धर्मपाल
b) देवपाल ✅
c) नारायणपाल
d) गोपाल द्वितीय
56. अरब यात्री सुलेमान ने प्रतिहार शासकों को क्या कहा?
a) बल्लहरा
b) गुज (गुर्जर-प्रतिहार) ✅
c) रुहमी
d) बऊर
57. सुलेमान के अनुसार किस वंश की सेना सबसे बड़ी थी?
a) प्रतिहार
b) पाल ✅
c) राष्ट्रकूट
d) चोल
58. मिहिरभोज के बाद प्रतिहार शासक कौन बना?
a) रामभद्र
b) महेन्द्रपाल प्रथम ✅
c) महीपाल प्रथम
d) भोज द्वितीय
59. महेन्द्रपाल प्रथम का शासनकाल क्या था?
a) 836-885 ई.
b) 885-910 ई. ✅
c) 910-913 ई.
d) 913-945 ई.
60. महेन्द्रपाल प्रथम के समय पाल वंश का कौन सा शासक था?
a) देवपाल
b) नारायणपाल ✅
c) धर्मपाल
d) राज्यपाल



