Tuesday, December 9, 2025
spot_img

आधुनिक काल में नारी MCQ

आधुनिक काल में नारी MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “आधुनिक काल में नारी की स्थिति” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. आधुनिक काल में नारी की सर्वोत्तम स्थिति किस काल की नारी से भी कम मानी गई है?
a) वैदिक काल की नारी से ✅
b) मध्यकालीन नारी से
c) ब्रिटिश काल की नारी से
d) महाकाव्य काल की नारी से

2. भारतीय इतिहास में आधुनिक काल की शुरुआत किस घटना से मानी जाती है?
a) मौर्य शासन की स्थापना से
b) गुप्त साम्राज्य की स्थापना से
c) मुगल शासन की समाप्ति एवं ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासनारम्भ से ✅
d) भारत की स्वतंत्रता से

3. अंग्रेजों द्वारा सीधे शासित भाग को क्या कहा गया?
a) रियासती भारत
b) देसी भारत
c) स्वशासी भारत
d) ब्रिटिश भारत ✅

4. छोटे-छोटे राज्यों वाला हिस्सा, जहाँ राजा और नवाब शासन करते थे, क्या कहलाता था?
a) ब्रिटिश भारत
b) रियासती भारत ✅
c) संघीय भारत
d) संसदीय भारत

5. अंग्रेजों ने रियासती भारत पर प्रभाव बनाए रखने के लिए किस माध्यम का प्रयोग किया?
a) धार्मिक सुधारों से
b) शिक्षा प्रसार से
c) अधीनस्थ संधियों और पॉलिटिकल एजेंटों से ✅
d) व्यापारिक प्रतिबंधों से

6. अंग्रेज़ी शासनकाल में भारतीय समाज में नारी जीवन कैसा था?
a) अत्यंत सुखी
b) अत्यंत समृद्ध
c) अत्यंत कठिन ✅
d) अत्यंत स्वतंत्र

7. अंग्रेज काल में समाज में कौन‑सी विवाह संबंधी कुरीति प्रचलित थी?
a) सहमति विवाह
b) प्रेम-विवाह
c) बाल-विवाह
d) बहु-विवाह ✅

8. अंग्रेजी शासनकाल में स्त्रियों के लिए कौन‑सा निषेध प्रचलित था?
a) शिक्षा ग्रहण निषिद्ध
b) पुनर्विवाह निषिद्ध ✅
c) पर्दा निषिद्ध
d) सम्पत्ति अधिकार निषिद्ध

9. अंग्रेजों ने भारतीय समाज की किन कुप्रथाओं को रोकने के लिए कानून बनाए?
a) केवल दहेज प्रथा
b) केवल सती-प्रथा
c) केवल बाल-विवाह
d) सती, बाल-विवाह, पर्दा, कन्या-वध आदि अनेक कुप्रथाएँ ✅

10. भारतीय समाज में सती-प्रथा के प्रारम्भिक रूप में स्त्रियाँ कैसे सती होती थीं?
a) बलपूर्वक
b) स्वेच्छा से धार्मिक भावना से प्रेरित होकर ✅
c) आर्थिक दबाव से
d) राजाज्ञा से

11. सती हो चुकी स्त्री को समाज में क्या दर्जा दिया जाता था?
a) पापी
b) साधारण स्त्री
c) देवी ✅
d) दासी

12. प्राचीन काल में सती होना कैसा था?
a) अनिवार्य
b) राजकीय आदेश
c) वैकल्पिक, अनिवार्य नहीं ✅
d) अपराध

13. राजा दशरथ की मृत्यु पर सती होने के विषय में कौन‑सा कथन सही है?
a) सभी रानियाँ सती हुईं
b) आधी रानियाँ सती हुईं
c) केवल कौशल्या सती हुईं
d) कोई भी रानी सती नहीं हुई ✅

14. राजा पाण्डु की मृत्यु के समय कौन सती हुई?
a) कुंती
b) माद्री ✅
c) द्रौपदी
d) सुभद्रा

15. मध्यकाल में विधवा के विषय में क्या धारणा बन गई?
a) वे अधिक विदुषी होंगी
b) वे राजकीय सेविका बनेंगी
c) वे सच्चरित्र नहीं रह पाएंगी ✅
d) वे साध्वी बनेंगी

16. विधवा को सती कराने का मुख्य सामाजिक तर्क क्या था?
a) दहेज बढ़ाने के लिए
b) कुल की मर्यादा बचाने के लिए ✅
c) राजा को प्रसन्न करने के लिए
d) भूमि प्राप्त करने के लिए

17. सती होने की इच्छुक न होने वाली स्त्री के साथ क्या किया जाता था?
a) उसे छोड़ दिया जाता था
b) उसे निर्वासित किया जाता था
c) उसे चिता से बाँधकर सती कराया जाता था ✅
d) उसे मंदिर भेज दिया जाता था

18. सती होने से बचने को प्रयासरत स्त्री को चिता पर वापस धकेलने के लिए क्या किया जाता था?
a) रस्सी से खींचा जाता था
b) पत्थर मारे जाते थे
c) बांस से पीटते हुए धकेला जाता था ✅
d) पानी डाला जाता था

19. सती के समय स्त्री का क्रन्दन दबाने के लिए क्या किया जाता था?
a) शंख बजाए जाते थे
b) घंटे बजाए जाते थे
c) मौन रखा जाता था
d) जोर-जोर से ढोल बजाए जाते थे ✅

20. 18वीं–19वीं सदी में सती-प्रथा किन क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रचलित थी?
a) बिहार, उड़ीसा
b) बंगाल, राजस्थान, पंजाब ✅
c) गुजरात, कर्नाटक
d) असम, केरल

21. प्राचीन काल से किसके जन्म को शुभ नहीं माना जाता था?
a) पुत्र
b) गुरु
c) राजन्य
d) कन्या ✅

22. पातंजलि के अनुसार पुत्र और पुत्री के बारे में क्या भावना दिखाई देती है?
a) पुत्र और पुत्री दोनों समान हैं
b) पुत्र संकट है
c) पुत्र प्रकाश है, पुत्री संकट का स्रोत है ✅
d) पुत्री प्रकाश है, पुत्र संकट है

23. किस समाज में कन्या के पैदा होने को विशेष रूप से अच्छा नहीं माना जाता था?
a) ब्राह्मण समाज
b) वैश्य समाज
c) राजपूत परिवार ✅
d) शूद्र समाज

24. कन्या-विवाह के समय किस पक्ष को दहेज देना पड़ता था?
a) वर-पक्ष को
b) वधू-पक्ष को ✅
c) दोनों पक्षों को
d) किसी को नहीं

25. राजपूत परम्परा में विवाह अवसर पर चारण, ढोली एवं भाट क्या माँगते थे?
a) खेती की भूमि
b) हाथी-घोड़े
c) त्याग और नेग के रूप में राशि ✅
d) ग्रामदान

26. त्याग और नेग न देने पर कन्या के पिता के साथ क्या होता था?
a) उन्हें पुरस्कृत किया जाता था
b) सामाजिक सम्मान बढ़ता था
c) समाज में नीचा देखना पड़ता था ✅
d) राजकीय संरक्षण मिलता था

27. अप्रिय परिस्थितियों से बचने के लिए अधिकांश कन्याओं के साथ क्या किया जाता था?
a) विदेश भेज दिया जाता था
b) मंदिर में चढ़ा दिया जाता था
c) जन्मते ही मार दिया जाता था ✅
d) दासी बना दिया जाता था

28. नवजात कन्याओं को मारने के लिए कौन‑सा तरीका प्रयुक्त नहीं था?
a) अफीम देना
b) गला दबाना
c) माता के स्तन पर विष लगाना
d) उन्हें स्कूल भेजना ✅

29. 18वीं सदी के अन्त तक कन्या-वध पर क्या प्रभाव दिखने लगा?
a) यह और बढ़ गया
b) इस पर स्वैच्छिक रोक लगनी आरम्भ हुई ✅
c) इसे क़ानून से अनिवार्य किया गया
d) इसे राजाश्रय मिला

30. डाकन-प्रथा में किन्हें डाकन या चुड़ैल माना जाता था?
a) केवल पुरुषों को
b) कुछ स्त्रियों को ✅
c) केवल बच्चों को
d) केवल साधुओं को

31. डाकन के बारे में कौन‑सा अन्धविश्वास प्रचलित था?
a) वे खेतों को सींचती हैं
b) वे गाँव बसाती हैं
c) वे बच्चों और रूपवती नववधुओं को खाती हैं ✅
d) वे देवताओं की पूजा करवाती हैं

32. श्मशान में गाड़े गए बच्चों के संदर्भ में डाकन के बारे में क्या माना जाता था?
a) वे उनकी रक्षा करती हैं
b) वे उनका कलेजा निकालकर खाती हैं ✅
c) वे उन पर फूल चढ़ाती हैं
d) वे उन्हें जी उठा देती हैं

33. डाकन घोषित स्त्री को मारने का उद्देश्य क्या बताया जाता था?
a) राज्य विस्तार
b) कर संग्रह
c) ताकि वह किसी को कष्ट न पहुँचा सके ✅
d) धार्मिक अनुष्ठान

34. 17वीं–19वीं शताब्दी में डाकन‑विश्वास की स्थिति कैसी थी?
a) बिलकुल नहीं था
b) बहुत कमज़ोर था
c) अत्यधिक दृढ़ था ✅
d) केवल शहरों तक सीमित था

35. किन जातियों में डाकन-प्रथा का अन्धविश्वास अधिक था?
a) ब्राह्मण, कायस्थ
b) बनिया, जाट
c) भील, मीणा तथा कुछ अन्य आदिवासी जातियाँ ✅
d) मराठा, राजपूत

36. कई बार डाकन घोषित स्त्री को जलाने में किसकी सहमति भी शामिल होती थी?
a) केवल राजा की
b) केवल पुजारी की
c) उसके परिवार और पति की ✅
d) विदेशी अधिकारियों की

37. वैदिक काल में कन्या-विवाह की आयु के बारे में क्या प्रथा थी?
a) बहुत कम आयु में
b) जन्म के साथ ही
c) विवाह योग्य होने पर ✅
d) केवल बुजुर्गों के निर्णय से

38. सूत्रकाल एवं पूर्वमध्यकाल तक आते-आते विवाह आयु के साथ क्या हुआ?
a) आयु बढ़ गई
b) कोई परिवर्तन नहीं हुआ
c) आयु घटने लगी, बाल-विवाह बढ़ा ✅
d) केवल विधवाओं से विवाह होने लगे

39. मुसलमानों के बार‑बार आक्रमणों के कारण किस कुरीति को अच्छा समझा गया?
a) सती-प्रथा
b) पर्दा-प्रथा
c) बाल-विवाह ✅
d) दास-प्रथा

40. बाल-विवाह से लड़कियों के किस विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा?
a) केवल धार्मिक विकास
b) केवल आर्थिक विकास
c) शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक और व्यक्तित्व विकास ✅
d) केवल राजनीतिक विकास

41. बाल-विवाह से कौन‑सी प्रमुख समस्या उत्पन्न हुई?
a) बाल-संन्यासियों की समस्या
b) बाल-योद्धाओं की समस्या
c) बाल-विधवाओं की समस्या ✅
d) बाल-श्रमिकों की समस्या

42. अक्षय तृतीया के दिन प्रचलित विवाह प्रथा क्या थी?
a) केवल विधवा-विवाह
b) केवल प्रेम-विवाह
c) घर की कई कन्याओं का एक साथ विवाह ✅
d) केवल अंतर्जातीय विवाह

43. बाल-विवाह के कारण लड़कियाँ कब माँ बनती थीं?
a) वृद्धावस्था में
b) पढ़ाई पूरी होने के बाद
c) साध्वी बनने के बाद
d) छोटी आयु में ✅

44. आधुनिक समय में बाल-विवाह की कुप्रथा पर कैसे रोक लगाई गई?
a) केवल उपदेशों से
b) केवल धार्मिक सुधारों से
c) केवल दान से
d) कानून के बल पर ✅

45. पर्दा-प्रथा वैदिक संस्कृति में कैसी थी?
a) अत्यंत कठोर
b) सीमित
c) बिल्कुल नहीं थी ✅
d) राजघरानों तक सीमित

46. मुस्लिम आक्रमणों से पूर्व हिन्दू स्त्रियाँ कैसी थीं?
a) पूर्णतः घर में कैद
b) बिना परदे के स्वतंत्रता से आ-जा सकती थीं ✅
c) केवल रात में निकलती थीं
d) केवल मंदिर तक सीमित थीं

47. मुस्लिम आक्रमणों के समय सुन्दर हिन्दू कन्याओं के साथ क्या होता था?
a) उन्हें गुरु बनाया जाता था
b) उन्हें पढ़ने भेजा जाता था
c) उनका सम्मान बढ़ाया जाता था
d) उनका अपहरण कर बलात् निकाह किया जाता था ✅

48. हिन्दू समाज ने स्त्रियों की रक्षा के लिए किन उपायों का सहारा लिया?
a) संन्यास और यज्ञ
b) विदेश पलायन
c) बाल-विवाह और पर्दा-प्रथा ✅
d) व्यापार-वृद्धि

49. पर्दा-प्रथा का स्त्रियों की शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ा?
a) शिक्षा बढ़ी
b) शिक्षा पर कोई प्रभाव नहीं
c) केवल धार्मिक शिक्षा रही
d) उनका घर से निकलना और शिक्षा ग्रहण करना बंद हो गया ✅

50. मुसलमानों में स्त्रियों के लिए कौन‑सा वेश अनिवार्य था?
a) धोती-कुर्ता
b) पगड़ी
c) साड़ी
d) बुर्का एवं हिजाब ✅

51. 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में पर्दा-प्रथा के विरुद्ध किसने आवाज उठाई?
a) केवल अंग्रेज अधिकारी
b) केवल राजा-महाराजा
c) समाज-सुधारकों ने ✅
d) केवल साधु-संत

52. दासी-प्रथा में लड़कियों के साथ क्या किया जाता था?
a) उन्हें केवल मंदिरों में रखा जाता था
b) उन्हें पढ़ाया-लिखाया जाता था
c) उनकी खरीद-फरोख्त होती थी ✅
d) उन्हें सैनिक बनाया जाता था

53. राजपूत विवाह परम्परा में दहेज के साथ क्या दिया जाता था?
a) सैनिक दस्ता
b) उपाधि
c) दासियाँ ✅
d) ग्रामदान

54. दहेज में गई दासी की सामान्य स्थिति क्या होती थी?
a) समान अधिकार प्राप्त
b) घर की मुखिया
c) केवल पुजारी
d) घर के पुरुषों की भोग्या बनकर रहना ✅

55. 19वीं सदी के मध्य तक भारतीय नारी की स्थिति कैसी थी?
a) बहुत अच्छी
b) अत्यंत खराब ✅
c) पूर्णतः सुरक्षित
d) अत्यंत स्वतंत्र

56. 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में नारी की स्थिति सुधारने के लिए क्या किया गया?
a) केवल धार्मिक ग्रन्थ बदले गए
b) केवल शिक्षा बंद की गई
c) अनेक समाज सुधारकों के प्रयास से कानून बनाए गए ✅
d) राजतन्त्र को समाप्त किया गया

57. पश्चिमी समाज की कौन‑सी विशेषता बताई गई है?
a) केवल पुरुषवादी
b) केवल सामूहिकतावादी
c) व्यक्तिवादी समाज ✅
d) पूर्णत: राजशाही

58. पश्चिमी समाज में विवाह एवं संतानोत्पत्ति से सम्बन्धित निर्णय कौन लेती है?
a) केवल पिता
b) केवल पुरोहित
c) केवल न्यायालय
d) स्वयं स्त्री ✅

59. अंग्रेज़ी शिक्षा के प्रसार से भारतीयों में क्या विकसित हुआ?
a) केवल अन्धविश्वास
b) केवल सामन्तवाद
c) आधुनिक सोच एवं व्यक्तिवादी जीवन शैली ✅
d) केवल सैन्य शक्ति

60. ईसाई मिशनरियों ने भारतीय स्त्रियों को किसके लिए प्रेरित किया?
a) अधिक पर्दा करने के लिए
b) केवल गृहकार्य के लिए
c) पर्दा त्यागकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए ✅
d) विदेश पलायन के लिए

61. ईसाई पादरियों ने किन कुप्रथाओं की कड़ी निन्दा की?
a) केवल दहेज प्रथा
b) केवल पर्दा-प्रथा
c) केवल बहु-विवाह
d) सती-प्रथा एवं बाल-विवाह ✅

62. राजाराममोहन राय ने किस संस्था के माध्यम से नारी सुधार कार्यक्रम चलाया?
a) आर्य समाज
b) प्रार्थना समाज
c) देव समाज
d) ब्रह्मसमाज ✅

63. किस गवर्नर-जनरल ने 1829 ई. में सती-प्रथा को असंवैधानिक घोषित किया?
a) डलहौजी
b) वेलेजली
c) विलियम बैटिक ✅
d) कर्नवालिस

64. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर के प्रयास से 1856 में कौन‑सा महत्वपूर्ण कानून बना?
a) दहेज-निषेध अधिनियम
b) बाल-विवाह निषेध अधिनियम
c) हिन्दू कोड बिल
d) विधवा-पुनर्विवाह अधिनियम ✅

65. बैथ्यून गर्ल्स कॉलेज की नींव किसके प्रयत्नों से पड़ी?
a) ज्योतिराव फूले
b) सावित्रीबाई फूले
c) राजाराममोहन राय
d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ✅

66. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?
a) राजाराममोहन राय
b) ज्योतिराव फूले
c) स्वामी दयानन्द सरस्वती ✅
d) महादेव रानाडे

67. स्वामी दयानन्द ने कन्याओं के लिए विवाह की उपयुक्त आयु क्या मानी?
a) 10–12 वर्ष
b) 12–16 वर्ष
c) 14–18 वर्ष
d) 16–24 वर्ष ✅

68. महाराष्ट्र में स्त्री-शिक्षा का प्रथम बिगुल किसने फूंका?
a) टिलक
b) महादेव रानाडे
c) ज्योतिराव (ज्योतिबा) फूले ✅
d) गोखले

69. ज्योतिराव फूले ने 1873 में किस संस्था की स्थापना की?
a) ब्रह्मसमाज
b) प्रार्थना समाज
c) सत्य शोधक समाज ✅
d) देव समाज

70. आधुनिक काल में शिक्षित कार्यरत नारी की सबसे बड़ी समस्या किस रूप में दिखाई गई है?
a) केवल आर्थिक समस्या
b) केवल धार्मिक बाधा
c) गृहस्थी और नौकरी की दोहरी चक्की में पिसना ✅
d) केवल राजनीतिक प्रतिबन्ध

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

आधुनिक काल में नारी MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

आधुनिक काल में नारी की स्थिति

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source