इस उपन्यास में मारवाड़ राजय की एक दासी की कथा है जो मारवाड़ की रानी बनकर चालीस वर्षों तक मराठों से टक्कर लेती रही तथा जिसकी सेनाओं ने महादजी सिंधिया जैसे पराक्रमी मराठा सेनापति को पराजय का स्वाद चखाया।
जालोर का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास, लेखक डॉ. मोहनलाल गुप्ताद्वितीय संस्करण, 2022 प्रकाशित
जालोर जिले में तीन प्रमुख नगर हैं- जालोर, भीनमाल एवं सांचोर। इन...