हड़प्पा सभ्यता MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हड़प्पा सभ्यता के इतिहास पर 40 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर दिए गए हैं। सही उत्तर के सामने हरे बॉक्स में सही का टिकमार्क ✅ दिया गया है।
- हड़प्पा सभ्यता को और किस नाम से जाना जाता है?
a) ताम्रपाषाण सभ्यता
b) वैदिक सभ्यता
c) सिंधु घाटी सभ्यता ✅
d) गंगा सभ्यता
- सिंधु नदी कहां जाकर मिलती है?
a) बंगाल की खाड़ी
b) अरब सागर ✅
c) बल्ख झील
d) लाल सागर
- हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी?
a) 1821
b) 1921 ✅
c) 1800
d) 1947
- ‘मोहेनजोदड़ो’ शब्द का अर्थ क्या है?
a) भग्न टीला
b) वृक्षों का टीला
c) मृतकों का टीला ✅
d) राजा का टीला
- मोहेनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है?
a) घग्घर
b) रावी
c) सिंधु ✅
d) गंगा
- हड़प्पा सभ्यता के सबसे बड़े नगर कौन थे?
a) कालीबंगा और लोथल
b) हड़प्पा और मोहेनजोदड़ो ✅
c) बनवाली और रंगपुर
d) राखीगढ़ी और आलमगीरपुर
- हड़प्पा सभ्यता की प्रमुख विशेषता क्या थी?
a) विशाल मंदिर
b) सैनिक किला
c) नगर योजना ✅
d) कुटीर उद्योग
- सिंधु सभ्यता का काल कौन सा था?
a) बृहद काल
b) कांस्य काल ✅
c) लौह काल
d) पाषाण काल
- सिंधु घाटी सभ्यता मुख्यतः किस पर आधारित थी?
a) कृषि
b) शिकार
c) व्यापार और नगर जीवन ✅
d) पशुपालन
- हड़प्पा सभ्यता के लोग किस प्रकार के वस्त्र पहनते थे?
a) ऊनी
b) सूती
c) दोनों प्रकार ✅
d) चमड़े के
- हड़प्पा सभ्यता की लिपि कैसी थी?
a) चित्रलिपि ✅
b) ब्राह्मी
c) खरोष्ठी
d) नागरी
- सबसे महत्त्वपूर्ण भवन कौन सा था?
a) अन्नागार
b) विशाल स्नानागार ✅
c) राजप्रसाद
d) मंदिर
- हड़प्पा सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
a) विष्णु
b) शिव ✅
c) इंद्र
d) कृष्ण
- मुख्य खेल कौन सा था?
a) शतरंज ✅
b) कबड्डी
c) तैराकी
d) हॉकी
- हड़प्पा में बैलगाड़ी के पहिए कैसे होते थे?
a) लोहे के
b) ठोस ✅
c) लकड़ी के
d) मिट्टी के
- हड़प्पा सभ्यता में अनाज संग्रह के लिए क्या था?
a) मिट्टी के घड़े
b) बांस की टोकरी
c) धान्य-कोठार ✅
d) लकड़ी का घर
- सिंधु सभ्यता के प्रमुख स्थल की संख्या लगभग कितनी है?
a) 100
b) 400
c) 1400 ✅
d) 3000
- सिंधु सभ्यता के नगर किस प्रकार के होते थे?
a) असंगठित
b) सुसंगठित और योजनाबद्ध ✅
c) हवेलीदार
d) पहाड़ी
- मोहेनजोदड़ो नगर का सबसे बड़ा भवन कौन सा है?
a) मंदिर
b) विशाल स्नानागार ✅
c) राजमहल
d) स्कूल
- हड़प्पा सभ्यता के कृषक कौन-सी फसलें उगाते थे?
a) गेंहूं और जौ ✅
b) चावल और शकरकंद
c) बाजरा और ज्वार
d) कपास और मक्का
- सिंधु सभ्यता के लोग कौन से घरेलू जानवर पालते थे?
a) ऊँट और हाथी
b) गाय, बैल, भैंस ✅
c) घोड़ा और गध
d) कुत्ता और बकरी
- ‘लोथल’ किसके लिए प्रसिद्ध था?
a) धार्मिक स्थल
b) व्यापारिक बंदरगाह ✅
c) सैनिक छावनी
d) नगर नियोजन
- हड़प्पा की नगर योजना में सड़कें कैसी थीं?
a) संकरी
b) टेढ़ी-मेढ़ी
c) समकोण में कटती हुई ✅
d) गोल
- सिंधु सभ्यता के लोग जल निकास के लिए क्या बनाते थे?
a) ऊँचे टीले
b) कच्ची नालियां
c) पक्की नालियां ✅
d) कुएँ
- सबसे ज्यादा स्थल किस नदी की घाटी में पाए गए?
a) रावी
b) घग्घर-सरस्वती ✅
c) यमुना
d) ताप्ती
- हड़प्पा सभ्यता के पतन के कारणों में मुख्य क्या नहीं था?
a) बाढ़
b) भूकंप
c) बाहरी आक्रमण
d) युद्ध जीतना ✅
- हड़प्पा सभ्यता के लोग किस रंगाई कला में निपुण थे?
a) केमिकल रंग
b) प्राकृतिक रंगाई ✅
c) सिंथेटिक
d) सोना चढ़ाई
- महादेवी की पूजा प्रचलित थी, वह कौन मानी जाती है?
a) सरस्वती
b) लक्ष्मी
c) शक्ति ✅
d) सीता
- सिंधु सभ्यता की मुद्रा किसकी बनी होती थी?
a) सोना
b) तांबा
c) मिट्टी और धातु ✅
d) कागज
- सिंधु सभ्यता में कितने प्रमुख कालखंड माने जाते हैं?
a) दो
b) चार
c) तीन ✅
d) पाँच
- मोहेनजोदड़ो में मिली नर्तकी की प्रतिमा किस धातु की है?
a) तांबे
b) लोहे
c) कांसे ✅
d) चांदी
- हड़प्पा सभ्यता के लोग किस खाद्य वस्तु का सबसे पहले उपयोग करते थे?
a) बाजरा
b) कपास ✅
c) आलू
d) मक्का
- हड़प्पा सभ्यता की पहचान किस आधार पर हुई?
a) लिखित दस्तावेज
b) खुदाई में मिले अवशेष ✅
c) पौराणिक कथा
d) आदिवासी किवदंती
- ‘कालीबंगा’ से क्या प्रमुख प्रमाण मिला?
a) लोहे का औजार
b) जुते हुए खेत ✅
c) सोने का सिक्का
d) मंदिर
- हड़प्पा सभ्यता की शासन प्रणाली किस प्रकार की थी?
a) राजतंत्र
b) मिली-जुली
c) लोकतांत्रिक संकेत ✅
d) सैनिक
- मुख्य शिल्प कौन सा थे?
a) चित्रकारी
b) मूर्ति निर्माण, बर्तन बनाना ✅
c) धातु-निर्माण
d) चमड़ा उद्योग
- सिंधु सभ्यता के लोग किस चीज की पूजा करते थे?
a) वृक्ष और पशु ✅
b) गोल घर
c) मीनार
d) चित्र
- सिंधु समाज का प्रमुख परिवहन साधन क्या था?
a) गधा
b) बैलगाड़ी ✅
c) घोड़ा
d) ऊँट
- हड़प्पा सभ्यता में नोट का चलन कैसा था?
a) सोना
b) बार्टर प्रणाली ✅
c) चाँदी
d) बैंक
- सिंधु घाटी सभ्यता का क्षेत्र कितना था?
a) केवल पंजाब
b) संपूर्ण भारत
c) पाकिस्तान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान ✅
d) ओडिशा



