इस्लाम का उत्कर्ष MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 80 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर दिए गए हैं। सही उत्तर के सामने हरे बॉक्स में सही का टिकमार्क ✅ दिया गया है।
1. ‘इस्लाम’ शब्द किस अरबी शब्द से निकला है?
a) सलीम
b) सलम ✅
c) सलाम
d) अस्लम
2. ‘इस्लाम’ शब्द का अर्थ क्या है?
a) शांति
b) आज्ञा का पालन करना ✅
c) प्रार्थना
d) विश्वास
3. इस्लाम के मानने वाले क्या कहलाते हैं?
a) अरब
b) मुसलमान ✅
c) मोमिन
d) खलीफा
4. ‘मुसलमान’ शब्द किन दो शब्दों से मिलकर बना है?
a) मुसल्ला-इमान
b) मुसल्लम-ईमान ✅
c) मुस-इमान
d) मुसलम-आन
5. इस्लाम के उदय से पूर्व अरबवासी किस प्रकार के धर्म को मानते थे?
a) एकेश्वरवाद
b) मूर्तिपूजा ✅
c) नास्तिकता
d) बौद्ध धर्म
6. मक्का में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थान का क्या नाम है?
a) मदीना
b) काबा ✅
c) बगदाद
d) दमिश्क
7. काबा में कितनी मूर्तियों की पूजा होती थी?
a) 200
b) 300
c) 360 ✅
d) 400
8. काबा की रक्षा का भार किस कबीले के ऊपर था?
a) हाशिम
b) कुरेश ✅
c) उमय्यद
d) अब्बासी
9. हजरत मुहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था?
a) 560 ई.
b) 570 ई. ✅
c) 580 ई.
d) 590 ई.
10. मुहम्मद साहब का जन्म किस नगर में हुआ था?
a) मदीना
b) मक्का ✅
c) दमिश्क
d) बगदाद
11. मुहम्मद साहब के पिता का क्या नाम था?
a) अली
b) अब्दुल्ला ✅
c) अबूबकर
d) उमर
12. मुहम्मद साहब की माता का क्या नाम था?
a) खदीजा
b) आयशा
c) अमीना ✅
d) फातिमा
13. मुहम्मद साहब की माता की मृत्यु कब हुई?
a) जन्म के समय
b) 6 वर्ष की आयु में ✅
c) 8 वर्ष की आयु में
d) 10 वर्ष की आयु में
14. मुहम्मद साहब ने किस आयु से व्यापार करना शुरू किया?
a) 10 वर्ष
b) 12 वर्ष ✅
c) 15 वर्ष
d) 18 वर्ष
15. मुहम्मद साहब को किस आयु मेंअल्लाह का संदेश प्राप्त हुआ?
a) 30 वर्ष
b) 35 वर्ष
c) 40 वर्ष ✅
d) 45 वर्ष
16. मुहम्मद साहब के पास अल्लाह का संदेश लेकर कौन सा फरिश्ता आया था?
a) मीकाईल
b) जिबराइल ✅
c) इसराफील
d) अजराईल
17. मुहम्मद साहब ने अपना पहला उपदेश किसे दिया?
a) अपनी बेटी को
b) अपनी पत्नी खदीजा को ✅
c) अबूबकर को
d) अली को
18. मुहम्मद साहब ने मक्का को छोड़कर मदीना कब गए?
a) 622 ई. ✅
b) 624 ई.
c) 626 ई.
d) 630 ई.
19. हिजरी संवत् किस घटना से प्रारंभ होता है?
a) मुहम्मद का जन्म
b) मक्का से मदीना जाना ✅
c) मुहम्मद की मृत्यु
d) पहला युद्ध
20. ‘हिजरत’ का अर्थ क्या है?
a) जुदा या अलग हो जाना ✅
b) प्रवास
c) युद्ध
d) शांति
21. मुहम्मद साहब मदीना में कितने वर्ष रहे?
a) 5 वर्ष
b) 7 वर्ष
c) 9 वर्ष ✅
d) 10 वर्ष
22. मुहम्मद साहब की मृत्यु कब हुई?
a) 630 ई.
b) 632 ई. ✅
c) 634 ई.
d) 636 ई.
23. मुहम्मद साहब के उत्तराधिकारी क्या कहलाए?
a) सुल्तान
b) खलीफा ✅
c) इमाम
d) अमीर
24. मुहम्मद साहब के उपदेश किस ग्रंथ में संकलित हैं?
a) हदीस
b) कुरान ✅
c) सुन्ना
d) शरिया
25. ‘कुरान’ शब्द किस अरबी शब्द से निकला है?
a) किराअत
b) किरन ✅
c) करीब
d) करम
26. ‘कुरान’ का अर्थ क्या है?
a) पवित्र पुस्तक
b) ईश्वर के निकट ले जाने वाला ग्रंथ ✅
c) धार्मिक नियम
d) उपदेश
27. ‘अल्लाह’ शब्द किस शब्द से बना है?
a) अलह ✅
b) अली
c) अलम
d) अलीम
28. ‘अल्लाह’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
a) महान
b) पाक या पवित्र ✅
c) शक्तिशाली
d) दयालु
29. ‘कयामत’ का अर्थ क्या है?
a) स्वर्ग
b) प्रलय या दुनिया का मिट जाना ✅
c) नरक
d) पुनर्जन्म
30. ‘फरिश्ता’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
a) देवदूत
b) मिलाप या एक चीज का दूसरी से मेल ✅
c) पवित्र आत्मा
d) संदेशवाहक
31. कुरान के अनुसार प्रत्येक मुसलमान के कितने कर्तव्य हैं?
a) तीन
b) चार
c) पांच ✅
d) छह
32. मुसलमानों के पांच कर्तव्यों में कौन शामिल नहीं है?
a) कलमा
b) नमाज
c) जिहाद ✅
d) हज
33. ‘कलमा’ का अर्थ क्या है?
a) प्रार्थना
b) ईश्वर वाक्य ✅
c) दान
d) उपवास
34. ‘नमाज’ का अर्थ क्या है?
a) प्रार्थना
b) खिदमत या बंदगी ✅
c) दान
d) तीर्थयात्रा
35. नमाज दिन में कितनी बार पढ़ी जाती है?
a) तीन बार
b) चार बार
c) पांच बार ✅
d) छह बार
36. मुसलमान किस दिन इकट्ठे होकर नमाज पढ़ते हैं?
a) सोमवार
b) गुरुवार
c) शुक्रवार ✅
d) रविवार
37. ‘जकात’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
a) दान देना
b) ज्यादा होना या बढ़ना ✅
c) धन
d) भीख
38. प्रत्येक मुसलमान को अपनी आय का कौन सा हिस्सा दान देना चाहिए?
a) बीसवां
b) तीसवां
c) चालीसवां ✅
d) पचासवां
39. ‘रमजान’ चाँद का कौन सा महीना होता है?
a) सातवां
b) आठवां
c) नौवां ✅
d) दसवां
40. ‘रमजान’ शब्द किस शब्द से बना है?
a) रमज ✅
b) रमत
c) रमन
d) रमस
41. रोजे में कब खाना-पीना वर्जित होता है?
a) सुबह से शाम तक
b) सूर्योदय से सूर्यास्त तक ✅
c) पूरे दिन
d) रात में
42. ‘हज’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
a) तीर्थयात्रा
b) इरादा ✅
c) पवित्र स्थान
d) प्रार्थना
43. ‘हज’ का व्यावहारिक अर्थ क्या है?
a) मदीना जाना
b) मक्का जाकर बंदगी करना ✅
c) दान देना
d) रोजा रखना
44. इस्लाम के अनुयायी कितने सम्प्रदायों में विभक्त हैं?
a) दो ✅
b) तीन
c) चार
d) पांच
45. इस्लाम के दो प्रमुख सम्प्रदाय कौन से हैं?
a) सूफी और वहाबी
b) शिया और सुन्नी ✅
c) अहमदिया और सूफी
d) हनफी और शाफी
46. ‘शिया’ सम्प्रदाय किसे मुहम्मद का वास्तविक उत्तराधिकारी मानता है?
a) अबूबकर
b) उमर
c) अली ✅
d) उस्मान
47. ‘सुन्नी’ शब्द किस शब्द से निकला है?
a) सुन्नत ✅
b) सुन्ना
c) सुनाह
d) सुनत
48. शिया सम्प्रदाय का झण्डा किस रंग का होता है?
a) हरा
b) काला ✅
c) सफेद
d) लाल
49. सुन्नी सम्प्रदाय का झण्डा किस रंग का होता है?
a) हरा
b) काला
c) सफेद ✅
d) लाल
50. ‘खलीफा’ शब्द किस शब्द से निकला है?
a) खलाफ
b) खलफ ✅
c) खलीफत
d) खलक
51. ‘खलीफा’ का अर्थ क्या है?
a) राजा
b) उत्तराधिकारी या जाँ-नशीन ✅
c) धार्मिक नेता
d) सेनापति
52. मुहम्मद साहब के बाद प्रथम खलीफा कौन बने?
a) उमर
b) अबूबकर ✅
c) उस्मान
d) अली
53. खलीफा अबूबकर मुहम्मद साहब के क्या लगते थे?
a) चचेरे भाई
b) ससुर ✅
c) दामाद
d) मामा
54. द्वितीय खलीफा कौन बने?
a) अबूबकर
b) उमर ✅
c) उस्मान
d) अली
55. खलीफा उमर ने इस्लाम का प्रचार किन देशों में किया?
a) भारत और चीन
b) फारस और मिस्र ✅
c) यूनान और रोम
d) अफ्रीका और यूरोप
56. खलीफा उमर के बाद कौन खलीफा बना?
a) अली
b) उस्मान ✅
c) हसन
d) मुआविया
57. खलीफा उस्मान की हत्या किस कारण से हुई?
a) युद्ध में
b) विलास प्रियता के कारण ✅
c) बीमारी से
d) षड्यंत्र से
58. उस्मान के बाद चौथे खलीफा कौन बने?
a) मुआविया
b) अली ✅
c) हसन
d) हुसैन
59. खलीफा अली की हत्या कैसे हुई?
a) युद्ध में
b) वध कर दिया गया ✅
c) बीमारी से
d) दुर्घटना में
60. अली के बाद उनका कौन सा पुत्र खलीफा चुना गया?
a) हुसैन
b) हसन ✅
c) अब्बास
d) जैद



