1.उसने उलेमाओं और काजियों पर कोड़े बरसाए!
2 सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक ने महल के तालाब में पिघला हुआ सोना भर दिया !
3. शहजादे जूना खाँ ने अपने पिता सुल्तान गयासुद्दीन की हत्या कर दी!
4. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली की सड़कों पर सोने की अशर्फियां लुटा दीं!
5. किसानों की आय बढ़ाने का सपना देखने वाला पहला मुस्लिम शासक था वह!
6. सुल्तान द्वारा की गई कर-वृद्धि से गंगा-यमुना क्षेत्र के किसान जंगलों में भाग गए!
7. सुल्तान दिल्ली के कुत्ते-बिल्लियों और भिखारियों को पकड़कर दौलताबाद ले गया!
8. मुहम्मद बिन तुगलक ने सोने-चांदी के सिक्कों की जगह ताम्बे के सिक्के ढलवाए!
9. मुहम्मद बिन तुगलक ने मंगोलों से लड़ने की बजाय उन्हें सोने-चांदी के रुपए दिए।
10. कटोच राजपूतों ने मुहम्मद बिन तुगलक को पहाड़ी तलवार का स्वाद चखाया!
11. मुहम्मद बिन तुगलक ने ईरान, तिब्बत तथा चीन को जीतने के सपने देखे!
12. सुल्तान ने अपने चचेरे भाई के टुकड़े करके चावल में पकवाए!
13. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हो गई किंतु मुहम्मद बिन तुगलक कुछ नहीं कर सका!
14. चित्तौड़ के स्वतंत्र राज्य की पुनर्स्थापना हो गई और मुहम्मद बिन तुगलक कुछ नहीं कर सका!
15. बहमनी साम्राज्य की स्थापना हो गई किंतु मुहम्मद बिन तुगलक कुछ नहीं कर सका!