अकबर की शासन व्यवस्था MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहाँ अकबर की शासन व्यवस्था पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) दिए जा रहे हैं। सही विकल्प के अंत में हरा टिक✅ है।
1. अकबर की शासन व्यवस्था कितने स्तरों वाली थी?
a) एक
b) दो
c) तीन ✅
d) चार
2. अकबर के शासन का सबसे ऊँचा स्तर कौन-सा था?
a) स्थानीय
b) प्रांतीय
c) केन्द्रीय ✅
d) जिला
3. अकबर किस प्रकार के राजतंत्र पर शासन करता था?
a) लोकतांत्रिक
b) निरंकुश ✅
c) संघीय
d) मिश्रित
4. केन्द्रीय शासन का प्रधान कौन था?
a) दीवान
b) सेनापति
c) बादशाह ✅
d) वकील
5. किस विभाग का अध्यक्ष ‘दीवान’ कहलाता था?
a) राजकोष विभाग ✅
b) सैन्य विभाग
c) न्याय विभाग
d) भूमि विभाग
6. बादशाह प्रतिदिन किस माध्यम से दर्शन देता था?
a) झरोखे ✅
b) सभा
c) दरबार
d) बाजार
7. अकबर के शासन में किसकी नियुक्ति बादशाह करता था?
a) सभी उच्च अधिकारी ✅
b) केवल वकील
c) केवल दीवान
d) केवल बख्शी
8. ‘वकील’ के पद को किसक तरह माना जाता था?
a) प्रधानमंत्री ✅
b) न्यायाधीश
c) मंत्री
d) सेनापति
9. राजपरिवार के व्यय का हिसाब रखने वाला पदाधिकारी कौन था?
a) दीवान
b) खान-ए-समान ✅
c) बख्शी
d) सद्र-ए-सुदूर
10. सैन्य विभाग का अध्यक्ष क्या कहलाता था?
a) दीवान
b) बख्शी ✅
c) वकील
d) फौजदार
11. दान विभाग का अध्यक्ष किस नाम से जाना जाता था?
a) दीवान
b) खान-ए-समान
c) सद्र-ए-सुदूर ✅
d) आमिल
12. प्रजा के आचार-व्यवहार का निरीक्षण किस अधिकारी के कार्य था?
a) मुह्तसिब ✅
b) दीवान
c) कोतवाल
d) फौजदार
13. तोपखाने के विभाग का अध्यक्ष क्या कहलाता था?
a) मीर-आतिश ✅
b) दीवान
c) बख्शी
d) खान-ए-समान
14. न्याय विभाग का प्रधान अध्यक्ष कौन था?
a) काजी-उल-कुजात ✅
b) मुफ्ती
c) मीर अदल
d) आमिल
15. डाक विभाग का अध्यक्ष किस रूप में जाना जाता था?
a) दीवान
b) दारोगा-ए-डाक चौकी ✅
c) फौजदार
d) कोतवाल
16. राज्य की टकसालों के लिए किसे नियुक्त किया जाता था?
a) दारोगा ✅
b) दीवान
c) बख्शी
d) वकील
17. अकबर का साम्राज्य कुल कितने सूबों में विभक्त था?
a) 12
b) 15
c) 18 ✅
d) 20
18. सूबेदार किसका प्रतिनिधि होता था?
a) दीवान
b) बादशाह ✅
c) किसान
d) वकील
19. दीवान प्रान्त में किसका कार्य देखता था?
a) सैन्य
b) भूमि
c) आय-व्यय ✅
d) न्याय
20. प्रान्तीय दान विभाग का प्रमुख कौन था?
a) सुद्र ✅
b) आमिल
c) वितिक्ची
d) पोतदार
21. मालगुजारी वसूलने का कार्य किसका था?
a) आमिल ✅
b) दीवान
c) कोतवाल
d) फौजदार
22. लगान का हिसाब रखने वाला अधिकारी कौन था?
a) वितिक्ची ✅
b) दीवान
c) आमिल
d) पोतदार
23. किसान से लगान प्राप्त करना किसका कार्य था?
a) पोतदार ✅
b) दीवान
c) वितिक्ची
d) आमिल
24. प्रान्त का सबसे बड़ा सैनिक अफसर कौन कहलाता था?
a) फौजदार ✅
b) कोतवाल
c) दीवान
d) आमिल
25. नगर का सबसे बड़ा पुलिस अफसर किसे मानते थे?
a) कोतवाल ✅
b) फौजदार
c) आमिल
d) दीवान
26. सूचना विभाग में वाक-ए-नवीस का कार्य क्या था?
a) सूचना भेजना ✅
b) हिसाब रखना
c) न्याय देना
d) दान देना
27. प्रान्त का गुप्तचर अधिकारी कौन था?
a) खुफिया नवीस ✅
b) वकील
c) दीवान
d) पोतदार
28. प्रान्त की सूचना दरोगा किसके तहत थी?
a) वकील
b) बख्शी
c) दरोगा ✅
d) दीवान
29. लगान निश्चित करने का कार्य किसका था?
a) अमीन ✅
b) फौजदार
c) मुकद्दम
d) कानूनगो
30. भूमि कानून का रखवाला कौन था?
a) कानूनगो ✅
b) दीवान
c) आमिल
d) अमीन
31. सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई कौन-सी थी?
a) जिला
b) परगना
c) गाँव ✅
d) सरकार
32. गाँव का प्रधान अधिकारी कौन होता था?
a) मुकद्दम ✅
b) पटवारी
c) आमिल
d) कोतवाल
33. ग्राम का दूसरा प्रमुख कर्मचारी कौन था?
a) पटवारी ✅
b) दीवान
c) फौजदार
d) कोतवाल
34. जिला प्रशासन का सबसे बड़ा हाकिम कौन था?
a) फौजदार ✅
b) आमिल
c) कानूनगो
d) दीवान
35. परगने का प्रमुख प्रबंध किसके हाथ में रहता था?
a) शिकदार ✅
b) आमिल
c) कानूनगो
d) मुकद्दम
36. अकबर ने किन करों को समाप्त किया था?
a) जजिया, जकात, तीर्थयात्राकर ✅
b) वृक्षकर
c) गृहकर
d) बाजार-कर
37. प्रजा पर से जिन्हें प्रमुख कर समाप्त किया, वे थे—
a) जजिया ✅
b) गृह कर
c) बाजार-कर
d) वृक्ष-कर
38. अकबर के काल में किस स्थिति में किसानों के लगान में कमी की जाती थी?
a) अकाल ✅
b) त्योहार
c) युद्ध
d) उन्नति
39. निर्धन किसान को किन चीजों के लिए धन दिया जाता था?
a) बीज, पशु, औजार ✅
b) चुनरी
c) धरती
d) परीक्षा
40. अकबर के शासन में न्याय का निर्णय किनके अनुसार होता था?
a) इस्लाम के अनुसार ✅
b) हिंदू परंपरा
c) राज्य नियम
d) मुकद्दम के निर्णय
41. न्यायालय में तीन प्रमुख पदाधिकारी कौन-कौन थे?
a) काजी, मुफ्ती, मीर अदल ✅
b) दिया, बख्शी, फौजदार
c) पटवारी, कोतवाल, कानूनगो
d) आमिल, काजी, दीवान
42. मीर अदल का कार्य क्या था?
a) फैसला सुनाना ✅
b) कानून की व्याख्या
c) मुकदमा लिखना
d) रजिस्टर देखना
43. बादशाह के न्यायालय में अंतिम अपील कहाँ जाती थी?
a) दीवान
b) बादशाह ✅
c) फौजदार
d) शाही वकील
44. अंग भंग की सजा किस काल में दी जाती थी?
a) अकबर के काल में ✅
b) बाबर
c) शाहजहाँ
d) हुमायूँ
45. छोटे अपराधों में क्या किया जाता था?
a) जुर्माना ✅
b) जेल
c) निर्वासन
d) दान
46. अकबर की शासन व्यवस्था कैसी थी?
a) सुदृढ़ ✅
b) कमजोर
c) अस्थिर
d) निर्जीव
47. अकबर अपनी प्रजा के कल्याण को कैसे देखता था?
a) सर्वोपरि ✅
b) अनदेखा
c) प्रिय
d) त्याग
48. विभागीय व्यवस्था किस पर आधारित थी?
a) केन्द्रीभूत नौकरशाही ✅
b) मिश्रित
c) सामूहिक
d) राजपूत नीति
49. प्रत्येक विभाग का अध्यक्ष किसके प्रति उत्तरदायी था?
a) बादशाह ✅
b) वकील
c) दीवान
d) बख्शी
50. ‘उसके मंत्री उसके शिष्य थे’ यह किसने कहा?
a) स्मिथ ✅
b) अबुल फज़ल
c) अकबर
d) मोरलैण्ड
51. प्रांतीय सरकार किसके निर्देश में काम करती थी?
a) वकील ✅
b) दीवान
c) आमिल
d) सूबेदार
52. प्रांतीय शासन का प्रधान अधिकारी कौन होता था?
a) सूबेदार ✅
b) दीवान
c) बख्शी
d) कोतवाल
53. प्रांत का दूसरा प्रधान अधिकारी क्या कहलाता था?
a) दीवान ✅
b) फौजदार
c) कानूनगो
d) आमिल
54. दान विभाग का प्रबंधन किसके पास था?
a) सुद्र ✅
b) आमिल
c) दीवान
d) पोतदार
55. शासन हेतु प्रांतों को कितने भागों में विभाजित किया गया?
a) 18 ✅
b) 15
c) 12
d) 20
56. सूचना तंत्र के चार प्रमुख सदस्य कौन थे?
a) वाक-ए-नवीस, सवानह-निगार, खुफिया नवीस, हरकारह ✅
b) दीवान, बख्शी, वकील, सुद्र
c) कोतवाल, आमिल, पोतदार, कानूनगो
d) न्यायाधीश, मुफ्ती, मीर अदल, कानूनगो
57. कानूनगो का कार्य क्या था?
a) भूमि व लगान का रजिस्टर रखना ✅
b) न्याय देना
c) दान देना
d) जानकारी भेजना
58. गाँव में मुकद्दम का कार्य क्या था?
a) अनुशासन
b) मुखिया ✅
c) मालगुजारी
d) दान लेना
59. कहाँ पर निर्धन किसानों की धन सहायता की जाती थी?
a) संकट के समय ✅
b) त्योहार
c) राजभवन
d) विवाह
60. न्याय का कोई निश्चित विधान किस काल में नहीं था?
a) अकबर के काल में ✅
b) बाबर के काल
c) शाहजहाँ
d) हुमायूँ
61. मुसलमानों के मामलों का निर्णय किसके अनुसार होता था?
a) कुरान ✅
b) न्यायाधीश
c) वकील
d) दीवान
62. हिंदुओं के मामलों का निर्णय किसके अनुसार होता था?
a) रीति-रिवाज ✅
b) कानून
c) न्यायाधीश
d) बादशाह
63. बादशाह का कार्य क्या था?
a) कानून बनाना ✅
b) सैनिक नियुक्ति
c) मुद्रा निर्माण
d) सभी सही
64. किस प्रान्त का दीवान कृषि बढ़ाने का कार्य करता था?
a) सभी ✅
b) कोई नहीं
c) केवल मुख्य
d) सूबेदार
65. डाक विभाग के पास क्या कार्य था?
a) सूचना भेजना ✅
b) वित्त देखना
c) दान देना
d) मालगुजारी
66. सरकार या जिला प्रशासन में सबसे ऊँचा अधिकारी कौन था?
a) फौजदार ✅
b) दीवान
c) पोतदार
d) आमिल
67. न्यायालय में मुफ्ती का कार्य क्या था?
a) कानून की व्याख्या ✅
b) फैसला सुनाना
c) मुकदमा लिखना
d) कोष देखना
68. बादशाह सेनापतियों को किसके लिए नियुक्त करता था?
a) युद्ध अभियानों के लिए ✅
b) न्याय के लिए
c) राजस्व के लिए
d) भूमि के लिए
69. प्रशासन की सबसे छोटी इकाई कौन थी?
a) गाँव ✅
b) जिला
c) सरकार
d) महाल
70. अकबर के शासन काल में किसने आर्थिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की थी?
a) मोरलैण्ड ✅
b) स्मिथ
c) अबुल फज़ल
d) खान



