इस धारावाहिक में काबुल के शासक बाबर द्वारा ई.1526 में दिल्ली में मुगल सल्तनत की स्थापना करने से लेकर ई.1637 में शाहजहां द्वारा लाल किला बनवाए जाने तक का इतिहास लिखा गया है।
भारत की जनता को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा भारत में इस्लाम के प्रसार के लिए चलाए जा रहे षड़यंत्रों का ही सामना नहीं करना है, उन्हें उन ईसाई मिशनरियों का भी सामना करना है जो आदिवासियों, निर्धनों एवं भोलेभाले लोगों को चमत्कारों में फंसाकर हिन्दू धर्म से दूर कर रहे हैं।