Tuesday, November 11, 2025
spot_img

रामकृष्ण परमहंस MCQ

रामकृष्ण परमहंस MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रामकृष्ण परमहंस पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. रामकृष्ण परमहंस का जन्म किस वर्ष हुआ था?
a) 1825
b) 1836 ✅
c) 1845
d) 1856


2. रामकृष्ण परमहंस का बचपन का नाम क्या था?
a) गदाधर चट्टोपाध्याय ✅
b) नरेंद्र
c) हरिनाथ
d) शारदा


3. रामकृष्ण परमहंस किस जिले में जन्मे थे?
a) सूरत
b) हुगली ✅
c) इलाहाबाद
d) पटना


4. किस उम्र में रामकृष्ण परमहंस के पिता का देहांत हुआ?
a) 10
b) 17 ✅
c) 21
d) 24


5. दक्षिणेश्वर में रामकृष्ण किस मंदिर के पुजारी बने थे?
a) विष्णु मंदिर
b) काली मंदिर ✅
c) शिव मंदिर
d) राधा कृष्ण मंदिर


6. शारदामणि से उनका विवाह किस उम्र में हुआ?
a) 21
b) 24 ✅
c) 27
d) 31


7. शारदामणि की उम्र विवाह के समय कितनी थी?
a) 5 वर्ष ✅
b) 10 वर्ष
c) 15 वर्ष
d) 20 वर्ष


8. रामकृष्ण ने कितने वर्ष दक्षिणेश्वर मंदिर में साधना की?
a) 5
b) 10
c) 12 ✅
d) 15


9. रामकृष्ण ने किस ब्राह्मण सन्यासिन से तांत्रिक साधना सीखी?
a) मीरा
b) भैरवी ✅
c) शारदा
d) आनन्दमयी


10. किस संत ने रामकृष्ण को वेदान्त साधना सिखाई थी?
a) दयानंद
b) तोतापुरी ✅
c) केशवचंद्र
d) राममोहन


11. रामकृष्ण ने कौन से धर्मों का अध्यन किया?
a) वैष्णव, सूफी, ईसाई ✅
b) बौद्ध, जैन
c) जैन, सिख
d) मुस्लिम, जैन


12. रामकृष्ण ने ईश्वर प्राप्ति को किसका विषय बताया?
a) तर्क
b) अनुभूति ✅
c) शास्त्र
d) विचार


13. रामकृष्ण अपनी पत्नी शारदामणि को किस रूप में मानते थे?
a) बहन
b) माँ ✅
c) साध्वी
d) शिष्या


14. किस बीमारी से रामकृष्ण परमहंस का निधन हुआ?
a) टीबी
b) क्षय रोग ✅
c) हैजा
d) किडनी


15. रामकृष्ण की मृत्यु किस तिथि को हुई थी?
a) 10 अगस्त 1885
b) 16 अगस्त 1886 ✅
c) 20 अगस्त 1890
d) 05 सितम्बर 1886


16. किस शिक्षण प्रणाली को रामकृष्ण अधिक महत्व देते थे?
a) प्रवचन
b) अनुभूति ✅
c) भाषण
d) तर्क


17. रामकृष्ण के अनुसार मानव जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य क्या है?
a) धन अर्जन
b) ईश्वर साक्षात्कार ✅
c) विद्या
d) समाज सेवा


18. रामकृष्ण ने गृहस्थ जीवन के सम्बन्ध में क्या कहा?
a) बाधक है
b) बाधक नहीं है ✅
c) आवश्यक है
d) वर्जित है


19. रामकृष्ण के अनुसार मनुष्य में कौन सा अन्तर है?
a) रंग-रूप
b) कपास जैसे सच्चिदानंद ✅
c) जाति
d) शिक्षा


20. रामकृष्ण विद्वता के साथ किसको जोड़ते थे?
a) धन
b) अहंकार
c) शील और सदाचार ✅
d) कट्टरता


21. रामकृष्ण ने किसको मूर्ति पूजा का पक्षधर माना?
a) अपने शिष्य
b) स्वयं को ✅
c) समाज
d) वेद


22. तर्क को रामकृष्ण ने किसके आगे व्यर्थ माना?
a) शास्त्रार्थ
b) ईश्वर ✅
c) विज्ञान
d) समाज


23. रामकृष्ण के अनुसार धर्म को कैसे समझना चाहिए?
a) आडंबर
b) उदाहरणों द्वारा ✅
c) ग्रंथों से
d) राजनीति से


24. रामकृष्ण किस धर्म के वास्तविक प्रतिनिधि थे?
a) हिंदू ✅
b) ईसाई
c) मुस्लिम
d) जैन


25. रामकृष्ण के अनुसार किसका अनुभव तर्क से अधिक है?
a) अनुभूति ✅
b) बौद्धिकता
c) पीड़ा
d) प्रेम


26. रामकृष्ण कितने धर्मों को पहचानते थे?
a) एक
b) सभी धर्मों को ✅
c) केवल हिन्दू धर्म
d) केवल ईसाई धर्म


27. रामकृष्ण ने किसको भगवान का रूप बताया?
a) सन्त
b) मानव ✅
c) प्रकृति
d) बालक


28. रामकृष्ण का कौन सा गुण उनकी शिक्षाओं में प्रमुख था?
a) आध्यात्मिक सरलता ✅
b) ज्ञान
c) कठोरता
d) वीरता


29. किस प्रमुख शिष्य ने रामकृष्ण की शिक्षाओं को आगे बढ़ाया?
a) स्वामी विवेकानन्द ✅
b) श्री अर्विन्द
c) दयानंद सरस्वती
d) गांधी जी


30. रामकृष्ण किस विषय में ‘सच्चिदानन्द’ की धारणा रखते थे?
a) समाज
b) मनुष्य ✅
c) ग्रंथ
d) नीति


31. रामकृष्ण ने किसे अपने जीवन में महत्व नहीं दिया?
a) पत्नी के रूप में शारदा को ✅
b) साधना
c) भक्त
d) राजनीति


32. रामकृष्ण ने ईश्वर के किस रूप को माना?
a) सिर्फ साकार
b) निराकार एवं साकार दोनों ✅
c) सिर्फ निराकार
d) सिर्फ मूर्ति-विग्रह


33. रामकृष्ण ने किस ग्रंथों को पवित्र माना?
a) वेद, उपनिषद ✅
b) बाइबल
c) कुरान
d) गुरु ग्रंथ साहिब


34. किस राशि के लिए रामकृष्ण ज्ञात हैं?
a) विद्वान
b) उच्च साधक एवं संत ✅
c) राजनेता
d) धर्म प्रचारक


35. किस सिद्धांत को रामकृष्ण ने अपनाया?
a) शरीर और आत्मा भिन्न वस्तुएँ ✅
b) शरीर और आत्मा एक
c) शरीर प्रधान
d) आत्मा प्रधान


36. किस उपाधि से रामकृष्ण को संबोधित किया जाता है?
a) संत
b) परमहंस ✅
c) योगी
d) ऋषि


37. किस शिक्षण के कारण रामकृष्ण प्रसिद्ध हुए?
a) वेदांत की सच्चाई को सरलता से समझाना ✅
b) राजनीति
c) धर्म प्रचार
d) साहित्य


38. रामकृष्ण परमहंस ने किस समाज-सुधारक की तरह सिद्धान्त साझा नहीं किया?
a) राजा राममोहन राय
b) स्वामी दयानंद
c) केशवचंद्र सेन
d) स्वामी दयानन्द एवं राजा राममोहन राय ✅


39. रामकृष्ण की कौन-सी देन प्रमुख मानी जाती है?
a) धर्म को सरल बनाना ✅
b) राजनीति को बढ़ावा
c) ग्रंथ सम्पादन
d) संगठन निर्माण


40. रामकृष्ण परमहंस का मुख्य योगदान क्या है?
a) समाज सुधार
b) मानव सेवा, धर्म की सरलता, सभी धर्मों की एकता ✅
c) राजनीति
d) युद्ध

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

स्वामी रामकृष्ण परमहंस MCQ पर अध्ययन सामग्री

रामकृष्ण परमहंस

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source