वानप्रस्थ आश्रम MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “वानप्रस्थ आश्रम MCQ” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।
1. वानप्रस्थ आश्रम में प्रवेश सामान्यतः किस आयु के आसपास माना गया है?
a) लगभग चालीस वर्ष
b) लगभग पचास वर्ष ✅
c) लगभग साठ वर्ष
d) लगभग सत्तर वर्ष
2. आरण्यक ग्रंथों की रचना मुख्यतः किसने की थी?
a) गृहस्थी पुरुषों ने
b) संन्यासियों ने
c) वानप्रस्थी तपस्वियों ने ✅
d) क्षत्रियों ने
3. वानप्रस्थी तपस्वी मुख्यतः कहाँ निवास करते थे?
a) ग्रामों में
b) नगरों में
c) राजमहलों में
d) अरण्यों (जंगलों) में ✅
4. उपनिषद् युग में प्रौढ़ आयु के लोग वानप्रस्थ आश्रम में क्या करते थे?
a) व्यापार करते थे
b) राजकार्य संभालते थे
c) एकान्त में ज्ञान एवं चिंतन का विस्तार करते थे ✅
d) सैन्य प्रशिक्षण लेते थे
5. कुछ धर्मसूत्रों के अनुसार व्यक्ति कब वानप्रस्थ आश्रम में प्रवेश कर सकता था?
a) गृहस्थ आश्रम के बाद
b) ब्रह्मचर्य आश्रम के बाद ही प्रव्रज्या ग्रहण कर ✅
c) संन्यास आश्रम के बाद
d) बाल्यावस्था में ही
6. मनु के अनुसार वानप्रस्थ आश्रम में प्रवेश का उचित संकेत क्या था?
a) विवाह हो जाना
b) पहला संतान जन्म
c) पौत्र का उत्पन्न होना ✅
d) शिक्षा पूर्ण होना
7. मनु के अनुसार सिर के बाल और शरीर पर झुर्रियाँ किस अवस्था का संकेत हैं?
a) ब्रह्मचर्य आश्रम
b) गृहस्थ आश्रम
c) वानप्रस्थ आश्रम में जाने की अवस्था ✅
d) संन्यास आश्रम
8. जो पत्नी वन में जाने की इच्छा न करे, उसे मनु के अनुसार क्या करना चाहिए?
a) जबरन साथ ले जाए
b) उसे मैके भेज दे
c) उसे दास-दासी पर छोड़ दे
d) उसे पुत्रों के उत्तरदायित्व में सौंप दे ✅
9. मनु के अनुसार ग्राम-आहार व परिच्छद का क्या करना चाहिए?
a) उनका भंडारण करना चाहिए
b) उन्हें बेच देना चाहिए
c) उनका त्याग करके वन जाना चाहिए ✅
d) उन्हें मित्रों में बाँट देना चाहिए
10. धर्मशास्त्रकारों ने वानप्रस्थ आश्रम की व्यवस्था मुख्यतः किस उद्देश्य से की?
a) धन संचय के लिए
b) युद्ध कौशल बढ़ाने के लिए
c) त्याग और वैराग्य का जीवन अपनाने के लिए ✅
d) व्यापार विस्तार के लिए
11. विष्णु-पुराण में गृहस्थ जीवन के बाद वानप्रस्थ न अपनाने वालों को किस रूप में संबोधित किया गया है?
a) पुण्यात्मा
b) ज्ञानी
c) पाप-कर्मा ✅
d) धर्मात्मा
12. वानप्रस्थ जीवन में व्यक्ति किस प्रकार के गुणों का अर्जन करता था?
a) लोभ और क्रोध
b) त्याग, तप, अहिंसा और ज्ञान ✅
c) राजनीति और कूटनीति
d) व्यापार और प्रबंधन
13. मनु के अनुसार वानप्रस्थी को दिन में कितनी बार स्नान करना चाहिए?
a) एक बार
b) दो बार ✅
c) तीन बार
d) चार बार
14. वानप्रस्थी के प्रधान धर्मों में से कौन-सा एक है?
a) विलासिता
b) इन्द्रिय-विकास
c) इन्द्रिय-निग्रह ✅
d) युद्धाभ्यास
15. वानप्रस्थी की जीविका का प्रमुख साधन क्या बताया गया है?
a) व्यवसाय
b) कृषि
c) भिक्षा पर जीविकोपार्जन ✅
d) वेतनभोग
16. वानप्रस्थी के लिए शयन के संबंध में मनु ने क्या व्यवस्था दी?
a) मृदु शैय्या पर सोए
b) पलंग पर सोए
c) भूमि पर शयन करे ✅
d) दरी पर शयन करे
17. ग्रीष्म ऋतु में वानप्रस्थी के लिए कौन-सा साधन बताया गया है?
a) शीतल कक्ष में रहना
b) नदी किनारे रहना
c) पंचाग्नि के साथ तप करना ✅
d) बर्फ में रहना
18. शीत ऋतु में वानप्रस्थी को क्या धारण करने का निर्देश दिया गया है?
a) रेशमी वस्त्र
b) ऊनी वस्त्र
c) गीला कपड़ा ✅
d) मृगचर्म
19. गौतम धर्मसूत्र के अनुसार वानप्रस्थी को किस प्रकार का भोजन करना चाहिए?
a) अन्नपूर्ण भोजन
b) मांसाहार
c) मू्ल-फल ✅
d) दुग्धभोज
20. गौतम धर्मसूत्र के अनुसार वानप्रस्थी को किसके न काटने की व्यवस्था है?
a) केवल नख
b) केवल बाल
c) केवल दाढ़ी
d) बाल, दाढ़ी और नख ✅
21. वानप्रस्थी को अपना परिधान और उत्तरीय किससे बनाना चाहिए?
a) रेशम और ऊन से
b) सूती वस्त्र से
c) चर्म, कुश तथा काश से ✅
d) स्वर्ण जालों से
22. वानप्रस्थी के लिए गाँव अथवा नगर में प्रवेश की क्या स्थिति थी?
a) हमेशा अनिवार्य
b) समय-समय पर आवश्यक
c) वर्जित ✅
d) केवल पर्वों पर अनिवार्य
23. वानप्रस्थी किस प्रकार के ज्ञान में लीन रहता था?
a) व्यापारिक ज्ञान
b) शिल्प-कला ज्ञान
c) आध्यात्म और ब्रह्म-ज्ञान ✅
d) राजनीतिशास्त्र
24. महाभारत के अनुशासन पर्व के अनुसार गृहस्थ को आयु के किस भाग में वन की ओर प्रस्थान करना चाहिए?
a) प्रथम भाग में
b) द्वितीय भाग में
c) तृतीय भाग में ✅
d) अंतिम क्षणों में
25. महाभारत के अनुसार वन में रहने वाले गृहस्थ को किस प्रकार के वस्त्र धारण करने चाहिए?
a) रेशमी वस्त्र
b) दिव्य वस्त्र
c) वल्कल ✅
d) राजसी वस्त्र
26. महाभारत के अनुसार वानप्रस्थी को शय्या के लिए क्या उपयोग करना चाहिए?
a) पलंग
b) आसन
c) भूमि ✅
d) गद्दे
27. अलबरूनी के अनुसार यदि वानप्रस्थी की पत्नी उसके साथ न जाए तो उसे कहाँ छोड़ दिया जाता है?
a) मायके में
b) गुरु के पास
c) मित्रों के पास
d) पुत्रों के पास ✅
28. अलबरूनी के अनुसार वानप्रस्थी अपना अधिकांश समय कहाँ व्यतीत करता है?
a) राजसभा में
b) जन-सभ्यता के बीच
c) जन-सभ्यता से बाहर, एकान्त जीवन में ✅
d) व्यापारिक स्थानों पर
29. अलबरूनी के अनुसार वानप्रस्थी किस प्रकार का आहार ग्रहण करता है?
a) पकवान और मिठाई
b) केवल दूध
c) कन्द-मूल-फल ✅
d) अन्न और दाल
30. वानप्रस्थ आश्रम को किस प्रकार की तैयारी के रूप में समझा गया है?
a) गृहस्थ जीवन की तैयारी
b) राजसत्ता की तैयारी
c) अंतिम आश्रम अर्थात् संन्यास आश्रम की तैयारी ✅
d) बाल्यावस्था की तैयारी



