Wednesday, November 12, 2025
spot_img

स्वामी श्रद्धानंद MCQ

स्वामी श्रद्धानंद MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “स्वामी श्रद्धानंद का शुद्धि आंदोलन” विषय पर 20 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

  1. स्वामी श्रद्धानंद का वास्तविक नाम क्या था?
    a) दयानंद सरस्वती
    b) महात्मा मुन्शीराम ✅
    c) मदनमोहन मालवीय
    d) रामकृष्ण परमहंस
  2. गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय किसने स्थापित किया था?
    a) गांधीजी
    b) महात्मा मुन्शीराम विज ✅
    c) राजा राममोहन राय
    d) केशवचंद्र सेन
  3. स्वामी श्रद्धानंद ने किस संस्था के माध्यम से वेदों का ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया?
    a) ब्रह्म समाज
    b) आर्य समाज ✅
    c) प्रार्थना समाज
    d) थियोसॉफिकल सोसायटी
  4. स्वामी श्रद्धानंद ने किसके लिए 1500 रुपए एकत्रित कर भिजवाए थे?
    a) नेहरूजी
    b) गांधीजी ✅
    c) तिलक जी
    d) पटेल जी
  5. गांधीजी को “महात्मा” की उपाधि सबसे पहले किसने दी थी?
    a) रामकृष्ण परमहंस
    b) मदनमोहन मालवीय
    c) स्वामी श्रद्धानंद ✅
    d) बाल गंगाधर तिलक
  6. कांग्रेसी नेताओं की मुस्लिम-तुष्टीकरण नीति के विरोध में स्वामी श्रद्धानंद ने क्या किया?
    a) कांग्रेस समर्थन किया
    b) कांग्रेस छोड़ दी ✅
    c) कांग्रेस जॉइन की
    d) कांग्रेस विरोध किया
  7. शुद्धि आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
    a) शिक्षा सुधार
    b) महिला अधिकार
    c) हिंदू धर्म में लौटाना ✅
    d) अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन
  8. स्वामी श्रद्धानंद किस विचारधारा से प्रभावित थे?
    a) तिलक
    b) दयानंद सरस्वती
    c) सनातनी विचारधारा के पंडित मदनमोहन मालवीय ✅
    d) रामकृष्ण परमहंस
  9. पुरी के किस शंकराचार्य को गुरुकुल में आमंत्रित किया गया था?
    a) स्वामी विवेकानंद
    b) स्वामी भारतीकृष्ण तीर्थ ✅
    c) स्वामी रामकृष्ण
    d) स्वामी अड़गड़ानंद
  10. स्वामी श्रद्धानंद की हत्या किसने की थी?
    a) गांधीजी
    b) अब्दुल रशीद ✅
    c) मालवीय जी
    d) तिलक जी
  11. स्वामी श्रद्धानंद की हत्या कब हुई थी?
    a) 2 अक्टूबर 1869
    b) 14 नवम्बर 1889
    c) 23 दिसम्बर 1926 ✅
    d) 15 अगस्त 1947
  12. स्वामी श्रद्धानंद की मृत्यु के बाद दुख किसने व्यक्त नहीं किया?
    a) मदनमोहन मालवीय
    b) शंकराचार्य
    c) गांधी एवं नेहरू तथा किसी भी कांग्रेसी नेता ने ✅
    d) अटल बिहारी वाजपेयी
  13. आर्य समाज के प्रयासों से किन संस्थाओं की स्थापना हुई?
    a) बैंक, पोस्ट ऑफिस
    b) विश्वविद्यालय, कोर्ट
    c) हॉस्पिटल, स्कूल
    d) अनाथालय, विधवा आश्रम, गौशाला ✅
  14. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का पुराना नाम क्या था?
    a) प्रार्थना समाज
    b) ब्रह्मसमाज
    c) विद्या मंदिर
    d) गुरुकुल विद्यालय ✅
  15. शुद्धि आंदोलन मुख्यतः किसके द्वारा चलाया गया था?
    a) ब्रह्म समाज
    b) मुसलिम लीग
    c) कांग्रेस
    d) आर्य समाज ✅
  16. शुद्धि आंदोलन किस धर्म के लोगों के लिए था?
    a) मुस्लिम धर्म
    b) ईसाई धर्म
    c) हिंदू धर्म छोड़ चुके लोगों को ✅
    d) सिख धर्म
  17. आर्य समाज ने किन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की?
    a) औद्योगिक
    b) तकनीकी
    c) धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक ✅
    d) मेडिकल
  18. स्वामी श्रद्धानंद ने कांग्रेस के लिए कार्य कब बंद किया?
    a) गांधीजी के आगमन के बाद
    b) मुस्लिम तुष्टीकरण नीति के बाद ✅
    c) स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद
    d) ब्रह्म समाज बनने के बाद
  19. गुरुकुल विद्यालय किस गांव में स्थापित हुआ था?
    a) प्रयाग
    b) दिल्ली
    c) कांगड़ी गांव ✅
    d) आगरा
  20. कांगड़ी विश्वविद्यालय का वर्तमान नाम क्या है?
    a) दिल्ली विश्वविद्यालय
    b) बनारस विश्वविद्यालय
    c) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
    d) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ✅

स्वामी श्रद्धानंद MCQ – मुख्य अध्ययन सामग्री

स्वामी श्रद्धानंद का शुद्धि आंदोलन

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source