अल्लाउद्दीन खिलजी की मंगोल नीति MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “अल्लाउद्दीन खिलजी : मंगोल नीति” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में हरा टिकमार्क ✅
1. अल्लाउद्दीन खिलजी किस वर्ष दिल्ली के तख्त पर बैठा था?
A) 1280 ई.
B) 1296 ई. ✅
C) 1310 ई.
D) 1320 ई.
2. जलालुद्दीन खिलजी ने मंगोलों को कहाँ बसने की अनुमति दी थी?
A) मुल्तान
B) मंगोलपुरी ✅
C) आगरा
D) लाहौर
3. अल्लाउद्दीन के राज्य पर मंगोलों का पहला आक्रमण किसके नेतृत्व में हुआ?
A) देवा
B) कादर ✅
C) अलीबेग
D) साल्दी
4. कादर के आक्रमण के समय अल्लाउद्दीन ने किसको मंगोलों के विरुद्ध भेजा?
A) मलिक काफूर
B) जफर खाँ ✅
C) उलूग खाँ
D) गाजी मलिक
5. जफर खाँ ने किस स्थान पर मंगोलों को परास्त किया?
A) दिल्ली
B) जालंधर ✅
C) पंजाब
D) अमरोहा
6. देवा व साल्दी के आक्रमण का ध्येय क्या था?
A) दिल्ली पर अधिकार
B) पंजाब, मुल्तान, सिन्ध को जीतना ✅
C) आगरा को लूटना
D) गुजरात पर कब्जा
7. साल्दी को किसके साथ बंदी बनाकर दिल्ली भेजा गया?
A) 500 मंगोल
B) 2000 मंगोल ✅
C) 1000 मंगोल
D) 3000 मंगोल
8. किसके नेतृत्व में मंगोलों ने 1299 ई. में भीषण आक्रमण किया?
A) तुर्गी
B) कुतलुग ख्वाजा ✅
C) अलीबेग
D) इकबाल मन्दा
9. कुतलुग ख्वाजा की सेना कितनी थी?
A) दो लाख ✅
B) एक लाख
C) पचास हजार
D) दस हजार
10. जफर खाँ की वीरता से प्रभावित होकर मंगोल घोड़ों को क्या कहते थे?
A) पानी पी लो
B) क्या तुमने जफर खाँ को देख लिया है ✅
C) युद्ध करो
D) घर जाओ
11. मंगोल सरदार तुर्गी ने किस वर्ष आक्रमण किया?
A) 1296
B) 1299
C) 1302 ✅
D) 1307
12. तुर्गी की सेना कितनी थी?
A) एक लाख बीस हजार ✅
B) दो लाख
C) पचास हजार
D) दो लाख दस हजार
13. अलाउद्दीन खिलजी चितौड़ अभियान के बाद कहाँ चला गया था?
A) आगरा
B) सीरी के दुर्ग ✅
C) दिल्ली
D) अमरोहा
14. अलीबेग के आक्रमण में मंगोलों की सेना कितनी थी?
A) 30,000
B) 50,000 ✅
C) 70,000
D) 10,000
15. गाजी तुगलक ने मंगोलों को कहाँ परस्त किया?
A) दिल्ली
B) दिपालपुर ✅
C) सिंध
D) सीरी
16. अलीबेग और तार्तक को पकड़कर कहाँ लाया गया?
A) अमरोहा
B) दिल्ली ✅
C) मुल्तान
D) लाहौर
17. अलीबेग एवं तार्तक के सिर कहाँ चिनवाए गये थे?
A) दिल्ली कुतुबमीनार
B) सीरी के दुर्ग की दीवार ✅
C) अमरोहा मैदान
D) चितौड़ किला
18. इकबाल मन्दा ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
A) 1302
B) 1305
C) 1307 ✅
D) 1299
19. मलिक काफूर ने कबक को परास्त कहाँ किया था?
A) सिंध
B) रावी नदी के तट पर ✅
C) दिल्ली
D) अमरोहा
20. पकड़े गए मंगोलों को दिल्ली लाकर क्या किया गया?
A) कैद
B) हाथियों के पैरों तले कुचलवाया गया ✅
C) जेल में डाला
D) वापस भेजा
21. बदायूं दरवाजे पर क्या बनवाया गया था?
A) मंगोलों की दीवार
B) सिरों की मीनार ✅
C) आक्रमण स्मारक
D) गाजी तुगलक की प्रतिमा
22. अलाउद्दीन के शासन काल में मंगोल कितने वर्ष तक आक्रमण से मुक्त रहे?
A) 5 वर्ष
B) 7 वर्ष
C) 9 वर्ष ✅
D) 12 वर्ष
23. मंगोलों की असफलता का प्रमुख कारण क्या था?
A) कमजोर हथियार
B) आपसी संघर्ष ✅
C) कम सेना
D) धर्म परिवर्तन
24. मंगोल अपनी सेना के साथ क्या लाते थे?
A) सिर्फ पुरुष
B) स्त्रियां, बच्चे, वृद्ध ✅
C) पशु
D) वाहन
25. दाऊद की मृत्यु के बाद मंगोल कौनसी स्थिति में आ गये?
A) एकत्र
B) अस्त-व्यस्त ✅
C) विजयी
D) दूसरे देश चले गए
26. अलाउद्दीन की संगठन प्रतिभा का प्रभाव किस पर पड़ा?
A) मंगोलों की शक्ति पर ✅
B) हिंदू राज्य पर
C) व्यापार पर
D) धर्म पर
27. मंगोलों के आक्रमण का जनता पर क्या प्रभाव पड़ा?
A) डर ✅
B) स्वतंत्रता
C) युद्ध
D) सहयोग
28. सुल्तान को किस कारण बड़ी सेना की आवश्यकता पड़ी?
A) विद्रोह
B) मंगोल आक्रमणों की निरंतर संभावना ✅
C) कलह
D) व्यापार
29. अलाउद्दीन ने सेना की सुरक्षा के लिए क्या करवाया?
A) खाइयाँ खुदवाई ✅
B) किले निर्माण
C) हथियार बनवाए
D) सैनिक भर्ती
30. सुल्तान ने गुप्तचर विभाग क्यों बनाया?
A) मंगोलों की वास्तविक शक्ति जानने हेतु ✅
B) व्यापार
C) आर्थिक सुधार
D) धार्मिक कार्य



