आचार्य सुश्रुत MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आचार्य सुश्रुत पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।
1. आचार्य सुश्रुत का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
a) तक्षशिला
b) काशी 🟩
c) पाटलिपुत्र
d) उज्जैन
2. सुश्रुत संहिता के प्रणेता कौन हैं?
a) चरक
b) वाग्भट्ट
c) सुश्रुत 🟩
d) धन्वन्तरि
3. आचार्य सुश्रुत को किस क्षेत्र का पितामह माना जाता है?
a) रसायन विज्ञान
b) शल्य चिकित्सा 🟩
c) आयुर्वेद
d) खगोल विज्ञान
4. आचार्य सुश्रुत किस शताब्दी में जन्मे थे?
a) पहली
b) छठी 🟩
c) चौथी
d) सातवीं
5. सुश्रुत ने किससे शल्यतंत्र का उपदेश प्राप्त किया था?
a) चरक
b) विश्वामित्र
c) काशीपति दिवोदास 🟩
d) भारद्वाज
6. सुश्रुत संहिता में सुश्रुत को किसका पुत्र बताया गया है?
a) दिवोदास
b) विश्वामित्र 🟩
c) बोधायन
d) वाग्भट्ट
7. सुश्रुत किस विद्या के ज्ञाता थे?
a) ज्योतिष
b) खगोल विज्ञान
c) शल्य चिकित्सा 🟩
d) वनस्पति विज्ञान
8. सुश्रुत के सहपाठी कौन रहे हैं?
a) औपधेनव एवं वैतरणी 🟩
b) भास्कराचार्य
c) वराहमिहिर
d) आर्यभट्ट
9. सुश्रुत शल्य क्रिया के लिए कितने प्रकार के उपकरणों का प्रयोग करते थे?
a) 300
b) 100
c) 125 🟩
d) 50
10. सुश्रुत संहिता के अतिरिक्त दूसरी भी कौन-सी संहिता प्रसिद्ध थी?
a) चरक संहिता
b) नावनीतक 🟩
c) अष्टांग संग्रह
d) बृहद संहिता
11. सुश्रुत शल्यक्रिया में किस विधा में विशेष निपुण थे?
a) मोतियाबिंद
b) प्रसव
c) कॉस्मेटिक सर्जरी 🟩
d) फिजियोथेरेपी
12. शल्य क्रिया में दर्द घटाने हेतु कौन-सी वस्तु देते थे?
a) जल
b) मद्य 🟩
c) शहद
d) तेल
13. संज्ञाहरण (Anesthesia) के पितामह किसे कहा जाता है?
a) चरक
b) सुश्रुत 🟩
c) दिवोदास
d) विश्वामित्र
14. टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने में किसे विशेषज्ञता प्राप्त थी?
a) धन्वन्तरि
b) सुश्रुत 🟩
c) आर्यभट्ट
d) वाग्भट्ट
15. सुश्रुत के शिक्षण में किसका उपयोग करते थे?
a) मोम के पुतले, फल, सब्जियाँ 🟩
b) लकड़ी
c) धातु
d) पत्थर
16. सुश्रुत संहिता किस विषय पर आधारित है?
a) गणित
b) शल्य चिकित्सा 🟩
c) ज्योतिष
d) कृषि
17. सुश्रुत संहिता में किस रोग का ऑपरेशन बताया गया है?
a) मधुमेह
b) मोतियाबिंद 🟩
c) बवासीर
d) जुकाम
18. सुश्रुत को श्रेष्ठ शल्य चिकित्सक के साथ-साथ क्या और माना गया है?
a) श्रेष्ठ शिक्षक 🟩
b) श्रेष्ठ रसायनज्ञ
c) श्रेष्ठ ज्योतिष
d) श्रेष्ठ अभियंता
19. सुश्रुत संहिता में कुल कितने प्रकार की शल्य-प्रक्रियाओं का उल्लेख है?
a) 100
b) 250
c) 300 🟩
d) 50
20. प्रारंभिक अवस्था में शल्य क्रिया के अभ्यास हेतु किसका प्रयोग होता था?
a) जीवित मानव
b) फलों एवं सब्जियों 🟩
c) पशु
d) धातु
21. सुश्रुत चिकित्सा के कौन-कौन से पक्ष जानते थे?
a) केवल शल्य
b) समस्त आयुर्वेदिक पक्ष 🟩
c) केवल बाल रोग
d) केवल स्त्री रोग
22. सुश्रुत संहिता में कौन-कौनसी विधाओं की जानकारी है?
a) मनोरोग, शरीर सरंचना, काय चिकित्सा 🟩
b) केवल बाल रोग
c) वनस्पति विज्ञान
d) सामुद्रिक शास्त्र
23. सुश्रुत को मद्य के प्रयोग की जानकारी किस कार्य हेतु थी?
a) ऊर्जा के लिए
b) संज्ञाहरण के लिए 🟩
c) भूख मिटाने के लिए
d) जल के अभाव में
24. किस विद्वान ने सुश्रुत का उल्लेख नावनीतक में किया है?
a) औपधेनव
b) वाग्भट्ट
c) सुश्रुत 🟩
d) अष्टांग संग्रह
25. सुश्रुत को भारतीय चिकित्सा क्षेत्र का क्या दर्जा प्राप्त है?
a) वैज्ञानिक
b) शल्य चिकित्सा के पितामह 🟩
c) शिक्षक
d) रसायनज्ञ
26. सुश्रुत के किस शिष्य को प्रमुखता मिली है?
a) औपधेनव 🟩
b) विश्वामित्र
c) दिवोदास
d) चरक
27. काशीपति दिवोदास किस शती के विद्वान थे?
a) पहली
b) दूसरी या तीसरी 🟩
c) चौथी
d) सातवीं
28. सुश्रुत किस ग्रंथ में अपने सिद्धांत बताते थे?
a) सुश्रुत संहिता 🟩
b) चरक संहिता
c) बृहद संहिता
d) नावनीतक
29. सुश्रुत के अनुसार शल्यक्रिया का प्रारंभिक अभ्यास किस पर किया जाता था?
a) शव 🟩
b) पशु
c) जल
d) धातु
30. आचार्य सुश्रुत का योगदान किस क्षेत्र में माना जाता है?
a) शल्य चिकित्सा एवं आयुर्वेद 🟩
b) खगोल विज्ञान
c) गणित
d) ज्योतिष



