आत्माराम पाण्डुरंग MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “आत्माराम पाण्डुरंग और प्रार्थना समाज” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।
1. आत्माराम पाण्डुरंग ने प्रार्थना समाज की स्थापना किस शहर में की थी?
a) कलकत्ता
b) बम्बई ✅
c) पुणे
d) मद्रास
2. प्रार्थना समाज की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
a) 1842
b) 1867 ✅
c) 1885
d) 1901
3. निम्न में से प्रार्थना समाज की स्थापना में किसका योगदान था?
a) दयानंद सरस्वती
b) राजाराम मोहन राय
c) महादेव गोविन्द रानडे ✅
d) स्वामी श्रद्धानंद
4. आत्माराम पाण्डुरंग किनसे बहुत प्रभावित थे?
a) पी. सी. मजूमदार
b) केशव चन्द्र सेन ✅
c) विद्यापीठ तिलक
d) अरविन्द घोष
5. प्रार्थना समाज किससे प्रेरित था?
a) आर्य समाज
b) स्वामी नारायण संप्रदाय
c) ब्रह्म-समाज ✅
d) रामकृष्ण मिशन
6. प्रार्थना समाज किस आधार पर स्थापित हुआ था?
a) प्राचीन वेदों पर ✅
b) उपनिषदों पर
c) भागवत गीता पर
d) पुराणों पर
7. प्रार्थना समाज का कौन सा सिद्धांत मुख्य था?
a) बहुवाद
b) एकेश्वरवाद ✅
c) द्वैतवाद
d) साकारवाद
8. प्रार्थना समाज का मुख्य उद्देश्य क्या था?
a) राजनीतिक क्रांति
b) समाज सुधार ✅
c) धर्म प्रचार
d) शिक्षा आंदोलन
9. किसने लिखा – ‘धर्म यदि सुधार की अनुमति नहीं देता तो उसे बदल देना चाहिये’?
a) महादेव रानडे
b) गोपाल हरिदेशमुख (लोकहितवादी) ✅
c) आत्माराम पाण्डुरंग
d) केशव चन्द्र सेन
10. प्रार्थना समाज के मुख्य सामाजिक लक्ष्य में क्या शामिल नहीं था?
a) विधवा-विवाह
b) जाति-प्रथा का समर्थन ✅
c) स्त्री-शिक्षा
d) बाल-विवाह का बहिष्कार
11. प्रार्थना समाज के किस सिद्धांत के अनुसार ईश्वर कौन है?
a) अवतार लेता है
b) सभी के पूज्य
c) ब्रह्मांड का रचयिता ✅
d) केवल एक धर्म के
12. प्रार्थना समाज का कौन सा लक्ष्य था?
a) बाल-विवाह का बहिष्कार ✅
b) मूर्ति पूजा का समर्थन
c) जाति व्यवस्था का समर्थन
d) सती प्रथा को बढ़ावा देना
13. किस संस्था का समर्थन प्रार्थना समाज ने नहीं किया?
a) हिन्दू धर्म
b) नवीन सम्प्रदाय
c) ईसाई धर्म ✅
d) भागवत सम्प्रदाय
14. प्रार्थना समाज ने कौन सी संस्थाएँ स्थापित कीं?
a) विद्यालय
b) अनाथाश्रम, रात्रि पाठशाला ✅
c) बैंक
d) पुस्तकालय
15. प्रार्थना समाज के अनुसार ईश्वर की सच्ची आराधना क्या है?
a) मूर्तियों की पूजा
b) अच्छे कार्य करना ✅
c) केवल दान देना
d) तीर्थ यात्रा करना
16. प्रार्थना समाज के किस सदस्य ने नव-समाज सुधार आंदोलनों में योगदान दिया था?
a) महादेव रानडे ✅
b) बाल गंगाधर तिलक
c) पं. जवाहरलाल नेहरू
d) लाला लाजपत राय
17. “प्रार्थना समाज” किस क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय था?
a) धार्मिक प्रचार
b) सामाजिक सुधार ✅
c) राजनैतिक आंदोलन
d) सैन्य सुधार
18. प्रार्थना समाज किस समकालीन बंगाली संस्था के समान कार्य करता था?
a) ब्रह्म-समाज ✅
b) आर्य समाज
c) रामकृष्ण मिशन
d) थियोसोफ़िकल सोसायटी
19. प्रार्थना समाज से कौन सी प्रथा का विरोध हुआ?
a) विधवा-विवाह
b) सती प्रथा
c) जाति प्रथा ✅
d) उपनिवेशवाद
20. आत्माराम पाण्डुरंग की प्रमुख विचारधारा क्या थी?
a) नास्तिक
b) आस्तिक ✅
c) भौतिकवाद
d) संशयवाद



