थियोसॉफिकल सोसायटी MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “थियोसॉफिकल सोसायटी” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।
1. थियोसॉफिकल सोसायटी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1875
B) 1876 ✅
C) 1886
D) 1885
2. थियोसॉफिकल सोसायटी की स्थापना कहाँ हुई थी?
A) भारत
B) इंग्लैंड
C) अमेरिका ✅
D) दक्षिण अफ्रीका
3. थियोसॉफिकल सोसायटी के संस्थापक कौन थे?
A) राजा राममोहन राय
B) एनी बेसेंट
C) कर्नल एच.एस. ओल्कोट और मैडम एच.पी. ब्लावाट्स्की ✅
D) दयानंद सरस्वती
4. थियोसॉफी का संस्कृत पर्यायवाची क्या है?
A) वेद
B) ब्रह्मविद्या ✅
C) उपनिषद
D) योग
5. थियोसॉफी का अर्थ क्या है?
A) ईश्वर का ज्ञान ✅
B) योग
C) भक्तिपथ
D) मृत्यु के बाद जीवन
6. थियोसॉफिकल सोसायटी का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) केवल आधुनिक शिक्षा देना
B) प्राचीन धर्म, दर्शन और विज्ञान का अध्ययन करना ✅
C) भारत में स्वतन्त्रता आन्दोलन चलाना
D) उपनिवेशवाद का समर्थन करना
7. थियोसॉफिकल सोसायटी ने अपने विचार प्रचार हेतु भारत का कौन सा स्थान चुना?
A) दिल्ली
B) मुंबई
C) मद्रास (आडियार) ✅
D) कोलकाता
8. भारत में थियोसॉफिकल सोसायटी का नेतृत्व किसने किया?
A) राजा राममोहन राय
B) स्वामी दयानंद
C) एनी बेसेंट ✅
D) विवेकानन्द
9. एनी बेसेंट किस देश से थीं?
A) भारत
B) आयरलैंड ✅
C) फ्रांस
D) रूस
10. एनी बेसेंट के नेतृत्व में सोसायटी ने कौन सा प्रमुख कॉलेज स्थापित किया?
A) प्रेसिडेंसी कॉलेज
B) सेंट्रल हिन्दू कॉलेज ✅
C) राहुल कॉलेज
D) नेशनल कॉलेज
11. सेंट्रल हिन्दू कॉलेज आगे चलकर कौन सा विश्वविद्यालय बना?
A) दिल्ली विश्वविद्यालय
B) काशी उच्च विद्यालय
C) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ✅
D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
12. “हिन्दुत्व ही भारत का प्राण है” विचार किसके हैं?
A) गाँधी जी
B) कर्नल ओल्कोट
C) एनी बेसेंट ✅
D) राजा राममोहन राय
13. एनी बेसेंट का मानना था कि भारत का भविष्य किससे जुड़ा है?
A) विज्ञान से
B) पश्चिमी संस्कृति से
C) हिन्दू धर्म और संस्कृति से ✅
D) इस्लाम धर्म से
14. थियोसॉफिकल सोसायटी का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) कट्टरवाद बढ़ाना
B) विश्व बंधुत्व का विकास ✅
C) व्यावसायिक शिक्षा
D) राजनीतिक प्रचार
15. भारत में थियोसॉफिकल सोसायटी के केन्द्र की स्थापना कब हुई?
A) 1882
B) 1886 ✅
C) 1910
D) 1914
16. थियोसॉफिकल सोसायटी का एक उद्देश्य था:
A) केवल हिन्दू धर्म की महिमा
B) समस्त धर्मों में समन्वय स्थापित करना ✅
C) सिर्फ इस्लाम का प्रचार
D) केवल आर्थिक विकास
17. एनी बेसेंट किस वर्ष भारत आईं?
A) 1905
B) 1873
C) 1894
D) 1893 ✅
18. एनी बेसेंट ने हिन्दुत्व में क्या अपनाया था?
A) केवल प्रचार
B) भारतीय वेश-भूषा व खानपान ✅
C) बाहर रहकर सहायता
D) उपवास
19. एनी बेसेंट ने काशी में क्या कार्य किया?
A) रामायण-गीता का अनुवाद ✅
B) राजनीति
C) चित्रकला
D) पत्रकारिता
20. एनी बेसेंट ने सबसे अधिक किसकी सेवा की?
A) क्रिश्चियन धर्म
B) इस्लाम धर्म
C) हिन्दू धर्म ✅
D) जैन धर्म
21. थियोसॉफिकल सोसायटी का मुख्य धार्मिक सुधार क्या था?
A) मूर्तिपूजा का विरोध
B) हिन्दू परम्पराओं का तर्कपूर्ण समर्थन ✅
C) बौद्ध धर्म का प्रचार
D) केवल वेद
22. मद्रास में केंद्र बनने के बाद संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र क्या हो गया?
A) इंग्लैंड
B) अमेरिका
C) भारत ✅
D) जापान
23. एनी बेसेंट ने किस आंदोलन में भाग लिया था?
A) असहयोग आन्दोलन
B) स्वदेशी
C) होमरूल आन्दोलन ✅
D) सविनय अवज्ञा
24. किस वर्ष एनी बेसेंट पर मद्रास सरकार ने नजरबंदी लगाई?
A) 1910
B) 1917 ✅
C) 1920
D) 1930
25. एनी बेसेंट ने सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में दिया?
A) राजनीति
B) शिक्षा
C) धार्मिक जागरण ✅
D) पत्रकारिता
यहाँ “थियोसॉफिकल सोसायटी” पेज की मुख्य जानकारी पर आधारित शेष बहुविकल्पीय प्रश्न (26-70) प्रस्तुत हैं। प्रत्येक प्रश्न मोटी अक्षरों (bold) में, विकल्प सामान्य अक्षरों में और सही विकल्प के अंत में हरा टिक (✅) है।
26. थियोसॉफिकल सोसायटी किस सिद्धांत को मान्यता देती थी?
A) धार्मिक कट्टरता
B) धार्मिक समन्वय ✅
C) अधार्मिकता
D) राजनीतिक संघर्ष
27. एनी बेसेंट किस समाज सुधार संस्था से जुड़ी थीं?
A) आर्य समाज
B) थियोसॉफिकल सोसायटी ✅
C) ब्रह्म समाज
D) सेवाश्रम समाज
28. कर्नल ओल्कोट किस देश के थे?
A) भारत
B) अमेरिका ✅
C) रूस
D) इंग्लैंड
29. थियोसॉफिकल सोसायटी का भारत में मुख्यालय कहाँ है?
A) दिल्ली
B) आडियार (मद्रास) ✅
C) जयपुर
D) मुंबई
30. थियोसॉफिकल सोसायटी का लक्ष्य किस वर्ग को था?
A) विद्यार्थी
B) सामान्य जनता
C) युवा वर्ग
D) सभी वर्ग ✅
31. सोसायटी के अनुसार भारत का जागरण किससे संभव है?
A) पश्चिमी शिक्षा
B) हिन्दू धर्म संस्कृति ✅
C) तर्कवाद
D) औद्योगिकरण
32. एनी बेसेंट ने किस विषय में विशेष रुचि दिखाई?
A) गणित
B) धर्म, दर्शन ✅
C) विज्ञान
D) व्याकरण
33. थियोसॉफिकल सोसायटी ने किस आंदोलन को समर्थन दिया?
A) भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन ✅
B) सामाजिक आंदोलन
C) महिला आंदोलन
D) विद्यार्थी आंदोलन
34. सोसायटी का आदर्श क्या है?
A) मानव सेवा ✅
B) धन संचय
C) संसाधनों का विकास
D) जनसंख्या वृद्धि
35. थियोसॉफिकल सोसायटी के प्रचार का मुख्य साधन क्या था?
A) प्रेस
B) पुस्तकें और प्रवचन ✅
C) पत्र-पत्रिकाएँ
D) चित्रकला
36. भारत में थियोसॉफिकल सोसायटी का प्रभाव किस पर पड़ा?
A) राजनीति
B) शिक्षा, समाज, धर्म ✅
C) केवल धर्म
D) केवल शिक्षा
37. एनी बेसेंट ने किस विश्वविद्यालय की स्थापना में योगदान दिया?
A) अलीगढ़
B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ✅
C) दिल्ली विश्वविद्यालय
D) पुणे विश्वविद्यालय
38. थियोसॉफिकल सोसायटी के किस सदस्य ने विज्ञान व तर्क को महत्व दिया?
A) कर्नल ओल्कोट ✅
B) एनी बेसेंट
C) राजा राममोहन राय
D) महर्षि दयानंद
39. थियोसॉफिकल सोसायटी के अनुसार सभी धर्मों का क्या है?
A) संपूर्ण विरोध
B) मूल एकता ✅
C) विविधता
D) बहुलता
40. एनी बेसेंट की शिक्षा भारत के किस क्षेत्र में अधिक प्रसिद्ध थी?
A) काशी ✅
B) दिल्ली
C) आगरा
D) जयपुर
41. थियोसॉफिकल सोसायटी किस मुद्दे पर बल देती थी?
A) नैतिकता ✅
B) राजनीति
C) विज्ञान
D) अर्थशास्त्र
42. एनी बेसेंट ने किस विषय के ग्रंथों का अनुवाद किया?
A) रामायण-गीता ✅
B) वेद
C) उपनिषद
D) पुराण
43. थियोसॉफिकल सोसायटी ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली को क्या स्थान दिया?
A) विरोध
B) समर्थन ✅
C) तिरस्कार
D) अनदेखा
44. किस वर्ष एनी बेसेंट को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था?
A) 1917 ✅
B) 1912
C) 1918
D) 1921
45. थियोसॉफिकल सोसायटी के शिक्षण में कौन मुख्य भाषा थी?
A) अंग्रेजी ✅
B) हिंदी
C) संस्कृत
D) तमिल
46. थियोसॉफिकल सोसायटी के कार्य से किस प्रकार का जागरण हुआ?
A) धार्मिक ✅
B) राजनीतिक
C) औद्योगिक
D) वैज्ञानिक
47. थियोसॉफिकल सोसायटी ने भारतीय शिक्षा में क्या बदलाव लाए?
A) हिन्दू संस्कृति पर बल ✅
B) अंग्रेजीकरण
C) केवल पश्चिमी शिक्षा
D) औद्योगिक शिक्षा
48. थियोसॉफिकल सोसायटी ने किससे प्रेरणा प्राप्त की?
A) भारतीय दर्शन ✅
B) पश्चिमी सोच
C) विज्ञान
D) राजनीति
49. एनी बेसेंट ने भारत में महिलाओं के लिए क्या किया?
A) शिक्षा का प्रचार ✅
B) राजनीति का प्रचार
C) औद्योगिक क्षेत्र
D) विदेशी संस्कृति
50. सोसायटी किस विचार के विरोध में थी?
A) धार्मिक कट्टरता ✅
B) लोकतंत्र
C) शिक्षा
D) वैज्ञानिक सोच
51. थियोसॉफिकल सोसायटी की शाखाएं कहाँ-कहाँ हैं?
A) पूरे भारत में ✅
B) केवल दक्षिण भारत
C) केवल उत्तर भारत
D) केवल पश्चिमी भारत
52. एनी बेसेंट को भारतीय राजनीति में कहाँ सम्मान मिला?
A) कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ✅
B) प्रधानमंत्री के रूप में
C) राज्यपाल के रूप में
D) मंत्री के रूप में
53. थियोसॉफिकल सोसायटी ने किसके आदर्शों को अपनाया?
A) वेदांत ✅
B) उपनिषद
C) तंत्र
D) आधुनिकता
54. एनी बेसेंट किस आंदोलन के जनक मानी जाती हैं?
A) होमरूल आंदोलन ✅
B) स्वदेशी
C) असहयोग
D) विद्रोह
55. एनी बेसेंट का भारत में मुख्य योगदान क्या था?
A) शिक्षा, धार्मिक जागरण ✅
B) विज्ञान
C) औद्योगिक विकास
D) कृषि सुधार
56. भारत में थियोसॉफिकल सोसायटी का प्रभाव किस समय मजबूत हुआ?
A) 20वीं सदी के प्रारंभ में ✅
B) 17वीं सदी
C) 19वीं सदी
D) 21वीं सदी
57. थियोसॉफिकल सोसायटी का उद्देश्य केवल भारत तक सीमित था या वैश्विक?
A) वैश्विक ✅
B) भारत
C) दक्षिण एशिया
D) यूरोप
58. एनी बेसेंट के विचार किस ग्रंथ में हैं?
A) ‘भारत का प्राण हिन्दुत्व का नूतन दर्शन’ ✅
B) ‘महाभारत’
C) ‘गीता रहस्य’
D) ‘राजनीति-सार’
59. थियोसॉफिकल सोसायटी ने किसे मान्यता दी?
A) धर्म के एकत्व को ✅
B) धर्म का विरोध
C) जातिवाद
D) विदेशी संस्कृति
60. एनी बेसेंट का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) भारतीय पुनर्जागरण ✅
B) औद्योगिक प्रगति
C) राजनैतिक आंदोलन
D) कृषि सुधार
61. थियासॉफिकल सोसायटी के विचार भारत के किन नेताओं को प्रभावित करते थे?
A) गांधी जी
B) सुभाष चन्द्र बोस
C) जवाहरलाल नेहरू
D) बाल गंगाधर तिलक ✅
62. थियोसॉफिकल सोसायटी ने भारत में किस विचार को फैलाया?
A) आध्यात्मिक एकता ✅
B) भौतिकवाद
C) औद्योगिकता
D) पश्चिमी धर्म
63. थियोसॉफिकल सोसायटी के संस्थापक किस भाषा के विद्वान थे?
A) अंग्रेजी ✅
B) संस्कृत
C) हिंदी
D) तमिल
64. एनी बेसेंट का भारतीय समाज में असली उद्देश्य क्या था?
A) सहयोग व जागरण ✅
B) विदेशी प्रचार
C) औद्योगिकीकरण
D) सत्ता में आना
65. थियोसॉफिकल सोसायटी ने किस वर्ष कांग्रेस की अध्यक्षता की?
A) 1917 ✅
B) 1920
C) 1912
D) 1905
66. थियोसॉफिकल सोसायटी के अनुसार, किसे सर्वोत्तम धर्म माना गया?
A) हिन्दू धर्म ✅
B) इस्लाम
C) बौद्ध
D) जैन
67. एनी बेसेंट किस विचार की समर्थक थीं?
A) भारतीय संस्कृति ✅
B) यूरोपीयन संस्कृति
C) चीनी संस्कृति
D) अफ्रीकी संस्कृति
68. थियासॉफिकल सोसायटी के सिद्धांत किस पर आधारित हैं?
A) विश्व बंधुत्व ✅
B) राजनीतिक संघर्ष
C) धर्म का विरोध
D) धन संचय
69. एनी बेसेंट भारत में किस संप्रदाय के प्रबल समर्थक थीं?
A) हिन्दू धर्म ✅
B) क्रिश्चियन
C) जैन
D) इस्लाम
70. थियोसॉफिकल सोसायटी ने शिक्षा के किस पहलू पर बल दिया?
A) नैतिक शिक्षा ✅
B) तकनीकी शिक्षा
C) औद्योगिक शिक्षा
D) खेल शिक्षा



