Tuesday, December 9, 2025
spot_img

पूर्वमध्यकाल में नारी MCQ

पूर्वमध्यकाल में नारी MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “पूर्वमध्यकाल में नारी की स्थिति” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. पूर्वमध्यकाल में नारी की स्थिति से आशय किस समय के भारत में नारी की स्थिति से है?
a) वैदिक काल
b) महाकाव्य काल
c) हर्ष की मृत्यु के बाद का काल ✅
d) ब्रिटिश शासन काल

2. हर्ष की मृत्यु से मुसलमानों के शासन की स्थापना तक के काल को क्या कहा जाता है?
a) प्राक्‌ ऐतिहासिक काल
b) पूर्वमध्यकाल ✅
c) उत्तरमध्यकाल
d) आधुनिक काल

3. बहुत से इतिहासकार पूर्वमध्यकाल की समय-सीमा किस प्रकार मानते हैं?
a) ई.200 से ई.800 तक
b) ई.400 से ई.1000 तक
c) ई.600 से ई.1300 तक ✅
d) ई.700 से ई.1400 तक

4. पूर्वमध्यकाल को और किस नाम से जाना जाता है?
a) गुप्त काल
b) राजपूत काल ✅
c) मौर्य काल
d) संगम युग

5. भारतीय इतिहास में प्राचीन काल की समाप्ति किस घटना से मानी जाती है?
a) अशोक की मृत्यु से
b) चंद्रगुप्त द्वितीय की मृत्यु से
c) हर्ष की मृत्यु से ✅
d) अकबर की मृत्यु से

6. हर्ष की मृत्यु किस ईस्वी सन् में मानी जाती है?
a) 550 ई.
b) 648 ई. ✅
c) 712 ई.
d) 800 ई.

7. हर्ष की मृत्यु के बाद भारतीय राजनीति के पटल से कौन-सा प्राचीन वर्ग लुप्त हो गया?
a) प्राचीन वैश्य
b) प्राचीन ब्राह्मण
c) प्राचीन क्षत्रिय ✅
d) प्राचीन शूद्र

8. हर्ष के बाद आरम्भ होने वाले युग को क्या कहा जाता है?
a) मौर्य युग
b) गुप्त युग
c) राजपूत-युग ✅
d) मुगल-युग

9. सातवीं से बारहवीं शताब्दी ईस्वी तक के काल को क्या कहा गया है?
a) उत्तर-वैदिक काल
b) पूर्व-मध्य-काल ✅
c) पौराणिक काल
d) औपनिवेशिक काल

10. पूर्वमध्यकाल तक आते-आते स्त्री के साथ क्या हुआ?
a) अधिकार बढ़ गए
b) अधिकार यथावत रहे
c) बहुत से अधिकार सीमित कर दिए गए ✅
d) स्त्री को पूर्ण स्वतंत्रता मिली

11. विज्ञानेश्वर ने किसका उद्धरण देकर स्त्री-आचरण पर टिप्पणी की?
a) मनु का
b) नारद का
c) शंख का ✅
d) वशिष्ठ का

12. शंख के उद्धरण के अनुसार स्त्री को घर से बाहर जाते समय क्या नहीं करना चाहिए?
a) अकेले जाना
b) गहने पहनना
c) बिना चादर ओढ़े जाना ✅
d) बच्चों को साथ ले जाना

13. शंख के अनुसार स्त्री को किनके अतिरिक्त किसी पर पुरुष से बात नहीं करनी चाहिए?
a) गुरु, पिता, भाई
b) बनिये, सन्यासी, वृद्ध वैद्य ✅
c) राजा, मंत्री, सैनिक
d) आचार्य, पंडित, लेखक

14. शंख के अनुसार स्त्री को अपने वस्त्र के बारे में क्या ध्यान रखना चाहिए?
a) केवल सिर ढँका होना चाहिए
b) घुटनों तक वस्त्र होना चाहिए
c) एड़ी तक वस्त्र पहने ✅
d) वस्त्र का रंग श्वेत हो

15. शंख के अनुसार स्त्री को किस प्रकार हँसना निषिद्ध बताया गया है?
a) ऊँची आवाज में
b) दूसरों के सामने
c) पति के सामने
d) मुँह ढके बिना ✅

16. धर्मशास्त्रीय नियमों के फलस्वरूप स्त्री किसके अधीन हो गई?
a) केवल राज्य के
b) केवल धर्मगुरुओं के
c) सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक रूप से पुरुष के अधीन ✅
d) केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र

17. कुलीन स्त्रियों के चरित्र-भ्रष्ट होने का कारण किनकी संगति को माना गया?
a) साध्वी स्त्रियाँ
b) धूर्त, वेश्या, अभिसारिणी आदि स्त्रियाँ ✅
c) गृहिणी स्त्रियाँ
d) शिक्षित स्त्रियाँ

18. पूर्वमध्यकाल में स्त्री पर लगाए गए अनेक नियन्त्रणों का मुख्य परिणाम क्या हुआ?
a) स्त्री अधिक शिक्षित हुई
b) स्त्री शस्त्र-विद्या में निपुण हुई
c) स्त्री पुरुष की पूर्ण सहचरी बनी
d) स्त्री पुरुष के अधीनस्थ हो गई ✅

19. पूर्वमध्यकाल में भी किन क्षेत्रों में प्रज्ञा-सम्पन्न स्त्रियों का योगदान उल्लेखनीय रहा?
a) कृषि एवं व्यापार
b) काव्य, साहित्य एवं ललित कलाएँ ✅
c) सैनिक और प्रशासनिक क्षेत्र
d) उद्योग एवं विज्ञान

20. मंडन मिश्र और शंकर के मध्य हुए शास्त्रार्थ की निर्णायिका कौन थीं?
a) अवन्ति सुन्दरी
b) भारती ✅
c) गार्गी
d) मैत्रेयी

21. भारती किस विद्या में विशेष रूप से पारंगत मानी गईं?
a) आयुर्वेद, खगोल
b) अर्थशास्त्र, राजनीति
c) तर्क, मीमांसा, वेदान्त, साहित्य एवं शास्त्रार्थ ✅
d) शिल्प, वास्तु, नृत्य

22. कवि राजशेखर की पत्नी का नाम क्या था, जो उत्कृष्ट कवयित्री थीं?
a) भारती
b) लीलावती
c) अवन्ति सुन्दरी ✅
d) भानुमती

23. अवन्ति सुन्दरी किस प्रकार के कार्य के लिए विशेष प्रसिद्ध थीं?
a) युद्ध नीति
b) भक्ति-गीत रचना
c) टीकाकार एवं कवयित्री के रूप में ✅
d) मूर्ति-निर्माण

24. पूर्वमध्यकाल में कुछ स्त्रियाँ शासन-व्यवस्था में कैसी भूमिका निभाती थीं?
a) केवल सलाहकार
b) केवल कर-संग्रहकर्ता
c) केवल धार्मिक अनुष्ठानकर्ता
d) शासक अथवा अभिभावक के अभाव में स्वयं शासन करती थीं ✅

25. पूर्व-मध्य कालीन समाज में किस प्रकार के विवाह का प्रचलन विशेष रूप से बढ़ गया था?
a) स्वयम्बर
b) गन्धर्व विवाह
c) अल्प-वय-विवाह ✅
d) विधवा-विवाह

26. अल्प-वय-विवाह के प्रचलन का प्रमुख कारण क्या बताया गया है?
a) दहेज प्रथा
b) शिक्षा का अभाव
c) सामाजिक दिखावा
d) विदेशी, विशेषकर इस्लामी आक्रमण ✅

27. विदेशियों द्वारा भारतीय स्त्रियों से विवाह करने की प्रवृत्ति के परिणामस्वरूप क्या उपाय किये गए?
a) अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहित हुए
b) बहुविवाह बन्द कर दिया गया
c) तलाक प्रथा प्रारम्भ हुई
d) आर्य-रक्त की शुद्धता हेतु बाल-विवाह का प्रावधान किया गया ✅

28. धर्मशास्त्रकारों ने बाल-विवाह का प्रावधान किस उद्देश्य से किया?
a) जनसंख्या बढ़ाने के लिए
b) आर्थिक समृद्धि के लिए
c) स्त्रियों के कौमार्य की रक्षा के लिए ✅
d) शिक्षा प्रसार हेतु

29. पूर्वमध्यकाल की नारी की स्थिति की तुलना यदि वैदिक नारी से की जाए तो वह कैसी प्रतीत होती है?
a) अधिक स्वतंत्र
b) लगभग समान
c) बिल्कुल भिन्न और अधिक बन्धनयुक्त ✅
d) केवल धार्मिक रूप से भिन्न

30. पूर्वमध्यकाल की नारी की स्थिति सम्बन्धी लेख किस लेखक द्वारा रचित है?
a) डॉ. रामशरण शर्मा
b) डॉ. मोहनलाल गुप्ता ✅
c) डॉ. इरफान हबीब
d) डॉ. सतीश चन्द्र

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

पूर्वमध्यकाल में नारी MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

पूर्वमध्यकाल में नारी की स्थिति

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source