Monday, December 1, 2025
spot_img

ब्रह्मचर्य आश्रम MCQ

ब्रह्मचर्य आश्रम MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “ब्रह्मचर्य आश्रम” विषय पर 40 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. ब्रह्मचर्य आश्रम की व्यवस्था वैदिक ऋषियों ने क्यों की थी?
a) युद्ध शिक्षा के लिए
b) राजनीति सिखाने के लिए
c) व्यापारिक कौशल के लिए
d) जीवन को कर्मानुसार व्यवस्थित करने हेतु ✅

2. ब्रह्मचर्य आश्रम किस आश्रम का स्थान रखता था?
a) द्वितीय आश्रम
b) तृतीय आश्रम
c) चतुर्थ आश्रम
d) प्रथम आश्रम ✅

3. ‘ब्रह्मचर्य’ शब्द किन दो शब्दों से मिलकर बना है?
a) ब्रह्म + विद्या
b) ब्रह्म + तप
c) ब्रह्म + चर्य ✅
d) ब्रह्म + योग

4. ‘ब्रह्म’ शब्द का सामान्य अर्थ क्या माना गया है?
a) गुरु
b) प्रजा
c) विश्व
d) ईश्वर ✅

5. ‘चर्य’ शब्द का अर्थ क्या है?
a) त्याग
b) पूजा
c) विचरण ✅
d) ध्यान

6. ‘ब्रह्मचर्य’ का समन्वित अर्थ क्या बताया गया है?
a) इन्द्रिय-सुख लेना
b) ब्रह्म के मार्ग पर चलना ✅
c) केवल मौन रहना
d) धन संचय करना

7. ब्रह्मचर्य का व्यावहारिक अर्थ किसके साथ जोड़ा गया है?
a) बल प्रयोग और युद्ध
b) धन और व्यापार
c) इन्द्रिय-निग्रह एवं विद्या-अध्ययन ✅
d) ग्राम-प्रशासन

8. ब्रह्मचर्य आश्रम में रहने वाला बालक कहाँ निवास करता था?
a) अपने पिता के घर
b) राजमहल में
c) वणिक के घर
d) गुरु/आचार्य के आश्रम में ✅

9. ब्रह्मचर्य आश्रम में बालक अपने गुरु के पास क्या करता था?
a) व्यापार
b) खेती
c) वेदादि शास्त्रों का अध्ययन ✅
d) सैनिक प्रशिक्षण

10. ‘ब्रह्म’ और ‘वेद’ के सम्बन्ध को कैसे देखा गया है?
a) विरोधी
b) असम्बद्ध
c) अत्यन्त दूरस्थ
d) घनिष्ठ सम्बन्ध ✅

11. ब्रह्मचर्य का दूसरा अर्थ क्या माना गया है?
a) गाँव-ग्राम भ्रमण
b) वेद मार्ग पर चलना ✅
c) धन अर्जन करना
d) शरीर-सुख भोगना

12. उपनिषद् काल में किस ज्ञान की प्रतिष्ठा चरम पर थी?
a) कृषि-ज्ञान
b) युद्ध-शास्त्र
c) व्यापार-शास्त्र
d) ब्रह्म-ज्ञान ✅

13. ब्रह्मचर्य आश्रम में ब्रह्मचारी को कैसा जीवन जीना चाहिए था?
a) विलासी
b) उन्मुक्त
c) असंयमित
d) तप और संयम से युक्त ✅

14. महाभारत के अनुसार ब्रह्मचारी को किस प्रकार की शुद्धि रखनी चाहिए?
a) केवल बाह्य
b) केवल आन्तरिक
c) न आन्तरिक, न बाह्य
d) आन्तरिक एवं बाह्य शुद्धि ✅

15. ब्रह्मचारी को दिन में कितनी बार सन्ध्योपासना करनी चाहिए?
a) केवल एक बार
b) केवल दोपहर
c) केवल सायंकाल
d) प्रातः और सायं दोनों समय ✅

16. ब्रह्मचारी को अग्निदेव की आराधना किस माध्यम से करनी चाहिए?
a) केवल कीर्तन से
b) केवल पूजा से
c) केवल ध्यान से
d) अग्निहोत्र/यज्ञ द्वारा ✅

17. ब्रह्मचारी को किन दो दोषों को त्यागना चाहिए बताया गया है?
a) ईर्ष्या और हिंसा
b) लोभ और क्रोध
c) काम और मद
d) तन्द्रा और आलस्य ✅

18. ब्रह्मचारी को अपनी अन्तरात्मा को पवित्र करने के लिए क्या करना चाहिए?
a) केवल मौन रहना
b) खेलकूद करना
c) ग्राम भ्रमण
d) वेदों का अभ्यास और श्रवण ✅

19. ब्रह्मचारी को दिन में कितनी बार स्नान करना चाहिए बताया गया है?
a) एक बार
b) दो बार
c) चार बार
d) तीन बार – प्रातः, दोपहर और सायं ✅

20. भिक्षा लाकर ब्रह्मचारी को क्या करना चाहिए?
a) स्वयं खा लेना चाहिए
b) साथियों में बाँट लेना चाहिए
c) घर भेज देना चाहिए
d) गुरु की सेवा में समर्पित करना चाहिए ✅

21. ब्रह्मचारी को गुरु के किस प्रकार के व्यवहार के विपरीत आचरण नहीं करना चाहिए?
a) गुरु के मनोरंजन के
b) गुरु के धनार्जन के
c) गुरु के क्रोध के
d) गुरु की आज्ञा, संकेत और आदेश के ✅

22. ब्रह्मचारी को स्वाध्याय में तत्परता किसके कृपा-प्रसाद से मिलती है?
a) माता
b) राजा
c) मित्र
d) गुरु ✅

23. ब्रह्मचर्य आश्रम में प्रवेश हेतु कौन-सा संस्कार आवश्यक था?
a) नामकरण संस्कार
b) विवाह संस्कार
c) चूड़ाकर्म संस्कार
d) उपनयन (यज्ञोपवीत) संस्कार ✅

24. उपनयन संस्कार के बाद ब्रह्मचारी को क्या प्राप्त होता था?
a) राजकीय संरक्षण
b) सैन्य पद
c) गृहस्थी
d) गुरु का सान्निध्य ✅

25. ब्रह्मचर्य आश्रम में प्रवेश के बाद बालक को क्या कहा जाता था?
a) उपजीवी
b) सन्यासी
c) गृहस्थ
d) ब्रह्मचारी ✅

26. ब्रह्मचारी किसके लिए व्रत का पालन करता था?
a) धन-संग्रह के लिए
b) राज्य-प्राप्ति के लिए
c) युद्ध विजय के लिए
d) ब्रह्म-विद्या की प्राप्ति के लिए ✅

27. मनु के अनुसार ब्रह्मचारी कब भिक्षाटन के लिए निकलता था?
a) सोकर उठते ही
b) केवल दोपहर में
c) केवल रात्रि में
d) सूर्योपासना के बाद ✅

28. ब्रह्मचारी के लिए भिक्षावृत्ति का निर्देश क्यों था?
a) धनवान बनने के लिए
b) लोक-प्रसिद्धि के लिए
c) परिवार पोषण के लिए
d) निरभिमान, संयमी और नियम-पालक बनाने के लिए ✅

29. ब्रह्मचारी को भिक्षा न देने वाली स्त्रियों के बारे में क्या धारणा थी?
a) उन्हें अधिक पुण्य मिलता है
b) उनका सम्मान बढ़ता है
c) वे ज्ञानी कहलाती हैं
d) उनका दान-पुण्य, पशु, कुल की विद्या और अन्न छिन जाता है ✅

30. प्रत्येक गृहस्थ का परम कर्त्तव्य ब्रह्मचारी के प्रति क्या था?
a) उसे काम पर लगाना
b) उसे लौटाना
c) उसे दण्डित करना
d) उसे भिक्षा देना ✅

31. ब्रह्मचारी दिन में कितनी बार भोजन करता था?
a) एक बार
b) तीन बार
c) कई बार
d) दो बार – प्रातः और सायंकाल ✅

32. ब्रह्मचारी के लिए बीच में भोजन करना कैसा माना गया है?
a) उचित
b) आवश्यक
c) प्रशंसनीय
d) निषिद्ध ✅

33. ब्रह्मचारी का जीवन किस प्रकार का बताया गया है?
a) विलासी और उन्मुक्त
b) असंयमित और स्वच्छन्द
c) केवल शारीरिक परिश्रम वाला
d) व्यवस्थित, संयमित और नियमों से बँधा ✅

34. ब्रह्मचारी किन-किन कार्यों द्वारा गुरु की सेवा करता था?
a) केवल पाठ सुनकर
b) केवल धन देकर
c) केवल पत्र लिखकर
d) पशुओं की देखभाल, समिधा संग्रह, भिक्षा, यज्ञ-कार्य आदि द्वारा ✅

35. ऐसा ब्रह्मचारी जो निष्ठापूर्वक गुरु की सेवा करता था, उसे क्या प्राप्त होता था?
a) केवल धन
b) केवल कीर्ति
c) केवल राज्य
d) जितेन्द्रिय होकर स्वर्ग की प्राप्ति ✅

36. ब्रह्मचारी के लिए निम्न में से क्या निषिद्ध था?
a) अध्ययन
b) गुरु सेवा
c) सन्ध्योपासना
d) नृत्य, गायन, वाद्य, सुगंध, माला आदि भोग-वस्तुएँ ✅

37. ब्रह्मचारी के लिए स्त्री सम्बन्धी कौन-सी बातें वर्जित थीं?
a) उनसे दूर रहना ही वर्जित
b) उनसे संवाद करना ही वर्जित
c) उनसे शिक्षा लेना ही वर्जित
d) नग्न स्त्री को देखना, स्त्री की कामना करना, अकारण स्पर्श करना ✅

38. कौटिल्य के अनुसार ब्रह्मचारी का एक प्रमुख कर्त्तव्य क्या है?
a) व्यापार करना
b) राज्य नीति सीखना
c) युद्धाभ्यास करना
d) वेद का अध्ययन, अग्नि-अभिषेक, भिक्षावृत्ति और गुरु/ज्येष्ठ ब्रह्मचारी की सेवा ✅

39. मनु के अनुसार गुरु किस प्रकार के विद्यार्थी को शिक्षा देता है?
a) आलसी और उद्दण्ड
b) केवल धनवान
c) केवल कुलीन
d) विनयी, सेवारत और हितैषी विद्यार्थी को ✅

40. ब्रह्मचारी के आत्मिक विकास के लिए किन साधनों पर विशेष बल दिया गया है?
a) केवल धन-संग्रह और युद्धाभ्यास
b) केवल ग्राम-भ्रमण और यश
c) केवल राजनीति और अर्थशास्त्र
d) तप, स्वाध्याय, ईश्वर-आराधना तथा यम-नियमों का पालन ✅

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

ब्रह्मचर्य आश्रम MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

ब्रह्मचर्य आश्रम

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source