Tuesday, December 9, 2025
spot_img

मध्यकाल में नारी MCQ

मध्यकाल में नारी MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “मध्यकाल में नारी की स्थिति” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. मध्यकाल में नारी की स्थिति प्राचीन काल की अपेक्षा खराब होने का मुख्य कारण क्या था?
a) ब्रिटिश शासन की स्थापना
b) इस्लामिक शासन की स्थापना ✅
c) हिन्दू राजाओं के आपसी संघर्ष
d) यूरोपियन व्यापारियों का आगमन

2. मध्यकाल में स्त्रियों को संयुक्त परिवार में किस अधिकार से वंचित कर दिया गया था?
a) विवाह का अधिकार
b) तलाक का अधिकार
c) शिक्षा एवं सम्पत्ति का अधिकार ✅
d) मताधिकार

3. मध्यकाल में पुत्रियों को किस रूप में देखा जाने लगा?
a) कुल की रक्षक
b) परायी धरोहर ✅
c) गृहलक्ष्मी
d) कुलदेवी

4. मध्यकाल में स्त्रियों का प्रमुख कार्य क्या माना जाने लगा?
a) शासन चलाना
b) व्यापार करना
c) परिवार की सेवा करना ✅
d) युद्ध में भाग लेना

5. मध्यकाल में नारी को किस रूप में अधिक देखा जाने लगा?
a) शक्ति स्वरूपा
b) भोग की वस्तु ✅
c) विदुषी
d) भक्त

6. विदेशी आक्रांताओं के भय से किस प्रथा को विशेष बढ़ावा मिला?
a) स्वयंवर
b) दहेज
c) सती एवं जौहर ✅
d) कन्यादान

7. मध्यकाल में किस नई कुप्रथा ने जन्म लिया?
a) बहुपत्नी प्रथा
b) कन्या-वध ✅
c) दहेज प्रथा
d) नर-बली

8. परिवार की बड़ी-बूढ़ी अशिक्षित स्त्रियाँ स्वयं को क्या समझने लगी थीं?
a) राजा की सल्लाहकार
b) धर्म की रक्षक ✅
c) समाज-सुधारक
d) वेद की ज्ञाता

9. पुत्र जन्म न होने पर स्त्री को प्रायः क्या सहना पड़ता था?
a) राज्य से निष्कासन
b) मृत्युदण्ड
c) परिवार की अन्य महिलाओं की प्रताड़ना ✅
d) जेल

10. वृद्धाएँ पुत्र प्राप्ति हेतु पुत्रों को क्या करने के लिए उकसाती थीं?
a) संन्यास लेने के लिए
b) विदेश जाने के लिए
c) दूसरा विवाह करने के लिए ✅
d) व्यापार करने के लिए

11. किस-किस कुरीतियों के कारण वैदिक काल जैसा स्त्री सम्मान नहीं रहा?
a) दहेज और शिक्षा
b) पर्दा, सती और बाल-विवाह ✅
c) व्यापार और कृषि
d) सेना और राजनीति

12. अनमेल विवाह का एक बड़ा दुष्परिणाम क्या था?
a) पुत्रियों की अधिक संख्या
b) स्त्रियों का कम आयु में विधवा होना ✅
c) पुरुषों का संन्यास लेना
d) राज्य का विभाजन

13. भारत पर इस्लाम के आक्रमण किस ईस्वी से आरम्भ हुए?
a) 600 ई.
b) 712 ई. ✅
c) 950 ई.
d) 1192 ई.

14. 1192 ई. के बाद किस क्षेत्र पर व्यापक रूप से इस्लामी शासन स्थापित हो गया?
a) दक्कन
b) कश्मीर
c) उत्तरी भारत का बड़ा भाग ✅
d) असम

15. हिन्दू समाज को इस्लामी आक्रमणों से बचाने हेतु क्या किया गया?
a) करों में कमी
b) सामाजिक वर्जनाओं की दीवारें खड़ी की गईं ✅
c) सेना भंग कर दी गई
d) विदेश गमन बढ़ाया गया

16. इन सामाजिक वर्जनाओं का सबसे बुरा प्रभाव किस पर पड़ा?
a) किसानों पर
b) ब्राह्मणों पर
c) नारी की स्थिति पर ✅
d) सैनिकों पर

17. मध्यकाल में नारी के किन अधिकारों पर सबसे अधिक संकट आया?
a) कराधिकार
b) सेना में भर्ती
c) शिक्षा एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अधिकार ✅
d) व्यापारिक अधिकार

18. मुस्लिम महिलाओं के लिए अरब और तुर्किस्तान में क्या अनिवार्य था?
a) तलवार धारण करना
b) पर्दा, हिजाब एवं बुर्का ✅
c) घुड़सवारी
d) व्यापार

19. भारत में मुस्लिम आक्रांताओं ने स्त्रियों के लिए क्या अनिवार्य किया?
a) तलवारबाजी
b) खेती
c) पर्दा प्रथा ✅
d) संन्यास

20. हिन्दू महिलाएं बाहर निकलते समय क्या करती थीं?
a) शस्त्र धारण
b) मुख पर पर्दा और शरीर चादर से ढंकना ✅
c) नृत्य करना
d) शंख बजाना

21. अकबर का स्त्री संबंधी कठोर आदेश किस बात पर था?
a) बिना गहने के बाहर निकलने पर दण्ड
b) बिना घूँघट के बाजार में दिखने पर वेश्यालय भेजना ✅
c) पढ़ने-लिखने पर रोक
d) मंदिर जाने पर रोक

22. 16वीं सदी के यात्री बरबोसा ने किस प्रथा के प्रचलन का वर्णन किया है?
a) सती प्रथा
b) दहेज प्रथा
c) पर्दा प्रथा ✅
d) स्वर्ण मुद्रा

23. बरबोसा के अनुसार अमीर परिवारों में पुरुषों एवं औरतों के बीच संदेशवाहक कौन होते थे?
a) ब्राह्मण
b) सैनिक
c) हिंजड़े ✅
d) दास

24. पर्दा प्रथा के कारण बीमार औरतों के इलाज में क्या समस्या थी?
a) दवा नहीं मिलती थी
b) मर्द चिकित्सक को हरम में प्रवेश नहीं ✅
c) पानी नहीं दिया जाता
d) मंदिर नहीं जाने दिया जाता

25. मुसलमान महिला द्वारा थोड़ी देर पर्दा हटाने पर क्या हो सकता था?
a) पुरस्कार
b) न्यायालय में सम्मान
c) भयंकर दण्ड या त्याग ✅
d) नौकरी

26. काबुल के गवर्नर अमीर खाँ ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ दिया?
a) बीमारी के कारण
b) दहेज कम होने के कारण
c) हाथी से कूदते समय बेपर्दा हो जाने के कारण ✅
d) संतान न होने के कारण

27. मुसलमान महिला अपने पुरुष सम्बन्धियों से कब बात कर सकती थी?
a) कभी नहीं
b) केवल मस्जिद में
c) केवल पति की उपस्थिति में ✅
d) अकेले में

28. किस वर्ग की औरतें युद्धकला की शिक्षा लेकर शिकार एवं अभियानों में जाती थीं?
a) वैश्य
b) शूद्र
c) राजपूत औरतें ✅
d) साध्वी

29. समय के साथ राजपूत महिलाओं में किस बंधन की कठोरता बढ़ती गई?
a) दहेज
b) तलाक
c) पर्दा प्रथा ✅
d) शिक्षा

30. मध्यकालीन भारतीय परिवारों में बेटी का जन्म कैसा माना जाता था?
a) उत्सव का अवसर
b) अशुभ माना जाता था ✅
c) ईश्वर का वरदान
d) राजकीय दायित्व

31. टॉड के अनुसार राजपूत बेटी के जन्म को कैसे देखते थे?
a) विजय दिवस
b) ईश्वर की देन
c) अभिशाप स्वरूप दिन ✅
d) पुण्य दिवस

32. यदि किसी स्त्री की लगातार बेटियाँ होती थीं तो प्रायः क्या होता था?
a) पदोन्नति
b) उसे देविका मानते
c) पति द्वारा उसे छोड़ दिया जाता ✅
d) उसे दहेज दिया जाता

33. शाही परिवार में लड़की के जन्म पर सामान्यतः कौन खुशी मनाती थीं?
a) सैनिक
b) काजी
c) केवल हरम की बेगमें ✅
d) सारे दरबारी

34. क्षत्रिय कन्याओं से बलपूर्वक विवाह होने पर ‘बेटी का बाप’ होना कैसे देखा जाने लगा?
a) सम्मान की बात
b) नीची दृष्टि से ✅
c) धार्मिक कार्य
d) राजनीतिक पद

35. कन्या-वध मुख्यतः किस समाज में ज्यादा प्रचलित था?
a) ब्राह्मणों में
b) वैश्य समाज में
c) राजपूत और कुछ योद्धा जातियों में ✅
d) शूद्रों में

36. सामान्य परिवारों में बेटी के जन्म की सूचना दाई कैसे देती थी?
a) थारे सुरज जलमियो
b) थारे भाटो जलमियो है ✅
c) थारी लक्ष्मी आई है
d) थारा वारिस आ गया

37. पुत्री के जन्म पर किस धातु की थाली/तवा बजाया जाता था?
a) चांदी
b) सोना
c) कांसा
d) लोहे का तवा ✅

38. पुत्र के जन्म पर किस बर्तन की थाली बजती थी?
a) मिट्टी का घड़ा
b) लोहे का तवा
c) कांसे की थाली ✅
d) लकड़ी का पटका

39. लोहे के तवे की ध्वनि किसका प्रतीक थी?
a) वैभव
b) भोजन पर अधिकार
c) घर की जिम्मेदारियां एवं अशुभ ध्वनि ✅
d) विजय

40. कांसे की थाली का शब्द किसका सूचक था?
a) अशुभ संकेत
b) कर वसूली
c) घर के भोजन पर अधिकार एवं मंगल ध्वनि ✅
d) युद्ध की घोषणा

41. बाल-विवाह का प्रचलन किस काल से आरम्भ माना जाता है?
a) वैदिक काल
b) स्मृति काल ✅
c) ब्रिटिश काल
d) आधुनिक काल

42. मध्यकाल की राजनीतिक परिस्थितियों ने बाल-विवाह को क्या बना दिया?
a) निषिद्ध
b) अनिवार्य ✅
c) विरल
d) वैकल्पिक

43. पुत्री को जन्म के बाद अधिकतम कितनी आयु तक घर में रखना वर्जित माना जाता था?
a) 4–5 वर्ष
b) 6–8 वर्ष ✅
c) 10–12 वर्ष
d) 14–16 वर्ष

44. 16वीं सदी के बंगाली कवि मुकंदराय के अनुसार नौ वर्ष की आयु में बेटी का विवाह कराने वाला पिता कैसा माना जाता था?
a) पापी
b) अत्याचारी
c) भाग्यवान एवं ईश्वर का कृपापात्र ✅
d) मूर्ख

45. बाल-विवाह की एक प्रमुख बुराई क्या थी?
a) शिक्षा का प्रसार
b) दहेज की समाप्ति
c) वर-वधू अपनी पसंद का जीवनसाथी न चुन पाना ✅
d) युद्ध कम होना

46. वर पक्ष प्रायः वधू पक्ष से क्या मांगता था?
a) जमीन
b) सेना
c) दहेज ✅
d) मंदिर

47. कई बार वधू पक्ष अधिक धन देकर किस प्रकार का विवाह करवा देता था?
a) समान आयु वाले से
b) बहुत बड़े आयु अंतर में, बड़ी आयु की कन्या का छोटे दूल्हे से ✅
c) विदेश में
d) राजकुमार से

48. बाल-विवाह की बुराइयों के कारण अकबर को क्या आदेश देना पड़ा?
a) विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध
b) बिना दहेज विवाह अनिवार्य
c) यदि स्त्री पति से 12 वर्ष बड़ी हो तो विवाह अमान्य ✅
d) 5 वर्ष से कम उम्र में विवाह

49. कुछ क्षेत्रों में वर पक्ष वधू पक्ष को क्या देता था?
a) केवल वस्त्र
b) केवल भूमि
c) धन ✅
d) दही-चूरमा

50. रूपवती कम आयु की कन्याओं के विवाह के लिए प्रौढ़ वर क्या करते थे?
a) तपस्या
b) अधिक धन देना ✅
c) युद्ध
d) विदेश गमन

51. राव सुरताण की पुत्री ताराबाई ने विवाह के लिए क्या शर्त रखी?
a) दहेज न लेना
b) तीर्थयात्रा करना
c) उसके पिता का राज्य पठानों से मुक्त कराना ✅
d) महल बनवाना

52. ताराबाई से विवाह करने वाला वीर कौन था?
a) महाराणा प्रताप
b) हुमायूँ
c) पृथ्वीराज का भाई जयमल ✅
d) मल्हारराव होलकर

53. मोहिल सरदार की कन्या कर्मदेवी ने किससे विवाह स्वीकार किया?
a) मंडोर के राव के उत्तराधिकारी से
b) दिल्ली के सुल्तान से
c) पूगल के राजकुमार साधु से ✅
d) अकबर से

54. औरंगजेब द्वारा भेजे गए डोले को अस्वीकार कर किस राजकुमारी ने मेवाड़ के महाराणा राजसिंह को विवाह हेतु बुलाया?
a) मीराबाई
b) चारुमति ✅
c) रूपमती
d) अकाबाई

55. अकबर के इबादतखाने में उलेमाओं ने मुसलमानों को निकाह द्वारा कितनी पत्नियाँ रखने की अनुमति बताई?
a) दो
b) तीन
c) चार ✅
d) पाँच

56. उलेमाओं के अनुसार ‘मूता’ के द्वारा मुसलमान कितने विवाह कर सकता था?
a) केवल एक
b) दो
c) दस
d) असंख्य ✅

57. अकबर ने साधारण मुसलमान के लिए पत्नी संख्या पर क्या सीमा लगाई?
a) कोई सीमा नहीं
b) दो पत्नियाँ
c) केवल एक पत्नी ✅
d) पाँच पत्नियाँ

58. दूसरी पत्नी रखने की अनुमति किन परिस्थितियों में दी जानी थी?
a) पहली पत्नी बूढ़ी हो जाए
b) पहली पत्नी बीमार हो
c) पहली पत्नी बांझ साबित हो ✅
d) पुत्र न हो

59. हिन्दू समाज में एक-पत्नी प्रथा मुख्यतः किस वर्ग में प्रचलित थी?
a) केवल राजाओं में
b) शूद्रों में
c) राजा और धनी वर्ग को छोड़कर सामान्य समाज में ✅
d) केवल ब्राह्मणों में

60. हिन्दू समाज में दूसरी पत्नी लेने के लिए प्रायः क्या करना पड़ता था?
a) दरबार की अनुमति
b) विदेश यात्रा
c) ब्राह्मणों की स्वीकृति ✅
d) कर-वृद्धि

61. विवाह का निर्णय सामान्यतः किसके द्वारा लिया जाता था?
a) स्वयं कन्या द्वारा
b) पंचायत द्वारा
c) माता-पिता अथवा परिवार के वरिष्ठ सदस्य द्वारा ✅
d) राजा द्वारा

62. हिन्दू समाज में विधवा-विवाह की क्या स्थिति थी?
a) सर्वत्र स्वीकार
b) केवल राजघरानों में
c) पूर्णतः निषिद्ध (ऊँचे वर्ग में) ✅
d) केवल नगरों में

63. जिन विधवाओं को सती नहीं किया जाता था, उन्हें किस रूप में देखा जाता था?
a) शुभ
b) कुलदेवी
c) तिरस्कृत एवं अशुभ ✅
d) राजमाता

64. विधवा स्त्री किस प्रकार के वस्त्र एवं भोजन से वंचित रहती थी?
a) साधारण भोजन
b) फलाहार
c) रंगीन वस्त्र, श्रंगार, आभूषण, मसालेदार भोजन ✅
d) जल

65. विधवा का शयन प्रायः कैसे होता था?
a) कोमल बिस्तर पर
b) सोने के पलंग पर
c) धरती पर ✅
d) झूले पर

66. विधवा होते ही स्त्री को क्या कराना पड़ता था?
a) तपस्या
b) उपनयन
c) सिर के बाल कटवाने ✅
d) तीर्थयात्रा

67. सती-प्रथा पर बलपूर्वक रोक लगाने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
a) अकबर
b) जहाँगीर
c) मुहम्मद बिन तुगलक ✅
d) औरंगजेब

68. अकबर ने बलपूर्वक सती के विरुद्ध क्या किया?
a) प्रोत्साहन
b) हस्तक्षेप कर कई विधवाओं को बचाया ✅
c) कर वसूला
d) मंदिर तोड़े

69. औरंगजेब ने सती-प्रथा के सम्बन्ध में क्या आदेश दिया?
a) सती अनिवार्य
b) सती को कर-मुक्त किया
c) सती-प्रथा को निषिद्ध घोषित किया ✅
d) सती के लिए पुरस्कार रखा

70. मध्यकाल में हिन्दू महिला को आर्थिक रूप से क्या अधिकार प्रायः नहीं मिलते थे?
a) दहेज
b) शिक्षा का अधिकार
c) पीहर और ससुराल की सम्पत्ति में उत्तराधिकार ✅
d) पूजा पाठ का अधिकार

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मध्यकाल में नारी MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

मध्यकाल में नारी की स्थिति

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source