मुगल जागीदार प्रथा MCQ: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुगलों की जागीरदारी प्रथा विषय पर 70 MCQ दिए गए हैं, हर सही विकल्प के बाद अंत में हरे रंग का टिक बॉक्स (✅) लगाया गया है।
1. मुगलों की जागीरदारी प्रथा का मुख्य उद्देश्य क्या था?
a) सैनिकों की भर्ती
b) राज्य कर्मचारियों को वेतन के बदले भूमि देना ✅
c) बाग बनाना
d) व्यापार बढ़ाना
2. मुगलों के काल में भूमि के बदले वेतन किसे कहा जाता था?
a) अनुदान
b) जागीर ✅
c) खेती
d) कर
3. तनख्वाह जागीर किसके बदले दी जाती थी?
a) उपहार
b) वेतन के बदले ✅
c) कर के बदले
d) अनुदान
4. मशरूत जागीर का संबंध किससे है?
a) युद्ध जीतने से
b) पद प्राप्ति से ✅
c) विवाह से
d) व्यापार से
5. बिना अनुबंध के दी गई जागीर क्या कहलाती थी?
a) वतन जागीर
b) इनाम जागीर ✅
c) अल-तमगा जागीर
d) मशरूत जागीर
6. अकबर द्वारा जमींदारों को मनसबदार नियुक्त करने की नीति से कौनसी जागीर जुड़ी थी?
a) वतन जागीर ✅
b) तनख्वाह जागीर
c) अल-तमगा जागीर
d) इनाम जागीर
7. अल-तमगा जागीर किसके शासन में आरंभ हुई?
a) अकबर
b) जहाँगीर ✅
c) शाहजहाँ
d) औरंगजेब
8. अल-तमगा जागीर की विशेषता क्या थी?
a) नाम मातर प्रसंसा
b) बादशाह की मोहर ✅
c) उपहार स्वरूप
d) जनता के लिए
9. उत्तराधिकार का प्रावधान मुगल जागीरदारी में कैसा था?
a) पूरी तरह पैतृक
b) बादशाह की स्वीकृति के साथ ✅
c) स्वतः वारिस को
d) जनता द्वारा चयन
10. ‘इजारेदारी’ किससे संबंधित है?
a) सैनिक संगठन
b) जागीर किराए पर देना ✅
c) कृषक आंदोलन
d) व्यापार
11. ‘पायबाकी’ किस संदर्भ में प्रयुक्त होती थी?
a) जागीर की खरीद
b) जागीर के प्रबंधन के लिए दीवान को ✅
c) किसानों के अधिकार
d) सेना की भर्ती
12. मुगलों की जागीरदारी प्रथा में जागीरदार किसका नियंत्रण में रहता था?
a) गांव के प्रधान
b) बादशाह ✅
c) किसानों
d) वकील
13. बादशाह से जागीर की दुरुपयोग की शिकायत होने पर क्या हो सकता था?
a) कुछ भी नहीं
b) जागीरदार को दण्डित किया जा सकता था ✅
c) जमीन वापस मिलना
d) किसानों की हड़ताल
14. जागीरदार अपनी जागीर पर पूर्ण अधिकार रखते थे क्या?
a) हाँ
b) नहीं ✅
c) आंशिक
d) कभी-कभी
15. मुगलों के समय किसे ‘मदद-ए-माश’ कहा जाता था?
a) सरकारी तंत्र
b) धार्मिक या विद्वानों को करमुक्त भूमि अनुदान ✅
c) सैनिक पुरुस्कार
d) कृषकों का संगठन
16. मदद-ए-माश के कितने वर्ग थे?
a) 2
b) 4 ✅
c) 6
d) 8
17. किस मुगल बादशाह के समय मद्द-ए-माश को बेचने या स्थानांतरण की अनुमति नहीं मिलती थी?
a) शाहजहाँ
b) औरंगजेब और उसके उत्तराधिकारी ✅
c) अकबर
d) बाबर
18. संस्थाओं को अनुदान देने का अधिकार किसके पास था?
a) सेनापति
b) बादशाह ✅
c) प्रधान मंत्री
d) सहायक धर्मगुरु
19. वतन जागीर किसे कहते हैं?
a) पद के आधार पर दी भूमि
b) अनुमानित मालगुजारी के बराबर दी गई जागीर ✅
c) उपहार स्वरूप
d) सैनिक जागीर
20. ‘अमीन’ किस कार्य के लिए नियुक्त होता था?
a) मालगुजारी संग्रह हेतु ✅
b) सैनिक कार्य हेतु
c) न्याय हेतु
d) अनुदान वितरण हेतु
21. अकबर ने जागीरदारी सुधार के तहत क्या नीति अपनाई?
a) जागीरदारों को स्थायी मालिक बनाना
b) जागीरदारों का स्थानांतरण ✅
c) जागीरें खत्म करना
d) किसानों को जागीर देना
22. जागीरदारों के नियंत्रण के लिए किस प्रशासनिक अधिकारी को शक्ति थी?
a) प्रधान
b) फौजदार ✅
c) कृषक
d) व्यापारी
23. ‘मदद-ए-माश’ किनको नहीं मिलती थी?
a) धार्मिक संत
b) कुलीन वर्ग
c) सैनिक
d) कृषक ✅
24. किस मुगल शासक के समय जागीर प्रथा में भूमि की काफी कमी हो गई थी?
a) अकबर
b) औरंगजेब ✅
c) शाहजहाँ
d) बाबर
25. मुगलों की जागीरदारी प्रथा में ‘आमिल’ का कार्य क्या था?
a) कानूनी निर्णय
b) राजस्व एकत्र करना ✅
c) युद्ध करना
d) मंत्री बनना
26. बड़ी जागीरदारी का प्रबंधन किसके द्वारा होता था?
a) जागीरदार स्वयं
b) आमिल, अमीन, कानूनगो द्वारा ✅
c) कृषक
d) सेना
27. जागीर का स्थानांतरण किसके नियंत्रण में था?
a) कृषकों के
b) जमींदारों के
c) बादशाह के ✅
d) पंचायत के
28. बादशाह किसे प्राथमिकता देता था जागीर देने में?
a) उच्च कुल वालों को ✅
b) आम लोगों को
c) स्त्रियों को
d) कृषकों को
29. ‘खालसा’ का अर्थ क्या है?
a) जागीर की खेती
b) राजस्व के लिए सरकारी भूमि ✅
c) अनुदान भूमि
d) सैनिक जागीर
30. जागीरदार पर अधिक अंकुश किस नीति के तहत लगाया गया?
a) स्थानांतरण नीति ✅
b) मालगुजारी नीति
c) कृषक नीति
d) न्याय नीति
31. कानूनी विवाद की शिकायत कहां की जा सकती थी?
a) किसान सभा
b) बादशाह ✅
c) न्यायालय
d) पंचायत
32. औरंगजेब के समय मनसब पाने और जागीर प्राप्त करने में क्या स्थिति थी?
a) सरल
b) अत्यंत जटिल व विलंबपूर्ण ✅
c) बहुत शीघ्र
d) स्थायी
33. जागीरदार का आर्थिक अस्तित्व किस पर निर्भर करता था?
a) कृषकों पर
b) बादशाह पर ✅
c) सैनिकों पर
d) न्यायालय पर
34. वतन जागीर मुख्यतः किसे दी जाती थी?
a) आम जनता
b) जमींदारों/राजाओं को ✅
c) सैनिकों को
d) महिलाओं को
35. पायबाकी किस स्थिति में लागू होती थी?
a) कृषक की मृत्यु पर
b) जागीरदार के निधन या स्थानांतरण पर ✅
c) युद्ध हारने पर
d) कर न देने पर
36. इजारे पर देने का मुख्य कारण क्या था?
a) सुरक्षा
b) प्रबंधन में सुविधा ✅
c) धन प्राप्ति
d) उपहार
37. शाहजहाँ ने किस पर कर लगाया था?
a) बेगम बिरलास के अनुदान पर ✅
b) आम लोगों पर
c) संतों पर
d) कृषकों पर
38. करमुक्त भूमि के अनुदान को क्या कहते हैं?
a) तनख्वाह जागीर
b) मदद-ए-माश ✅
c) मशरूत जागीर
d) वतन जागीर
39. प्राचीन भारत में भी किस पद्धति का प्रमाण मिलता है?
a) अनाज वितरण
b) भूमि के बदले वेतन भुगतान का ✅
c) स्थायी कृषि
d) युद्ध घोड़े की नीति
40. अल-तमगा जागीर किसके साथ जोड़ी गयी थी?
a) भूमि आय
b) मातृभूमि से संलग्नता ✅
c) सैन्य संबंध
d) खेती
41. छोटे जागीरदारों की प्रबंधन समस्या का समाधान क्या था?
a) कृषकों से सहयोग
b) इजारेदारी ✅
c) युद्ध
d) विरासत
42. अकबर के किस निर्णय से जागीरदार सतर्क हो गए?
a) नकद वेतन नीति
b) जागीर व्यवस्था की पुनः बहाली ✅
c) मालगुजारी घटाना
d) कृषक संगठन
43. जागीर वतन जागीर कैसे निश्चित की जाती थी?
a) सटीक आंकड़ों से
b) अनुमान के आधार पर ✅
c) वोटिंग से
d) किसान सभा से
44. वतन जागीरों की आय का अनुमान कैसे किया जाता था?
a) सही आँकड़ों से
b) केवल अनुमान के आधार पर ✅
c) टैक्स से
d) गवाहों से
45. जागीर के पट्टे का जिम्मा किसका होता था?
a) सार्वजनिक सभा
b) जागीरदार का ✅
c) कृषकों का
d) सेना का
46. जब जागीरदार की नियुक्ति उसकी जागीर से दूर होती थी तो क्या किया जाता था?
a) भूमि को छोड़ देना
b) जागीर इजारे पर देना ✅
c) किसानों को नियुक्त करना
d) अदालत जाना
47. कौन सा वर्ग मदद-ए-माश नहीं प्राप्त कर सकता था?
a) विद्वान
b) गरीब
c) सैनिक ✅
d) संत
48. संस्थाओं को मिलने वाले जागीर का विशेष अधिकार क्या है?
a) वंशानुगत अधिकार ✅
b) खानदानी बँटवारा
c) बाजार में बिक्री
d) सैन्य संगठन
49. वंशानुगत जागीर के उत्तराधिकारियों को क्या करना आवश्यक था?
a) बादशाह से स्वीकृति प्राप्त करना ✅
b) सेना बनाना
c) कृषकों को जागीर देना
d) कोई कार्य नहीं
50. जागीर पर कर निर्धारण की संभावना के बारे में क्या सही है?
a) पूरी तरह असंभव
b) पूरी तरह संभव नहीं पर अस्वीकार भी नहीं ✅
c) हमेशा कर
d) नहीं होता था
51. अकबर, जहाँगीर और शाहजहाँ के समय में मदद-ए-माश को बेचने का अधिकार किसके पास था?
a) प्राप्तकर्ता ✅
b) कृषक
c) सेना
d) अदालत
52. जागीर की दुर्व्यवस्था की सूचना किसे दी जा सकती थी?
a) पंचायत
b) बादशाह को ✅
c) किसान सभा
d) प्रमुख मंत्री
53. फौजदार किसका शासन स्थापित करते थे?
a) गाँव में
b) जागीर में शांति व्यवस्था ✅
c) कृषि भूमि
d) व्यापार क्षेत्र
54. बड़े जागीरदार अपनी जागीर से किसकी सहायता से राजस्व एकत्र करते थे?
a) सिर्फ खुद
b) आमिल, अमीन, कानूनगो की सहायता से ✅
c) कृषक
d) पंचायत
55. मदद-ए-माश का सामाजिक महत्व क्या था?
a) धार्मिक सहिष्णुता की चेतना विकसित करना ✅
b) सैन्य शक्ति
c) कृषकों को रोजगार
d) व्यापार विस्तार
56. जागीर व्यवस्था का पुनः अनुसरण किस कारण हुआ?
a) कृषक समर्थन
b) नकद वेतन नीति के विरोध में ✅
c) हिंदी साहित्य
d) युद्ध
57. जागीरें दी जाने की वजह से किस प्रकार की भूमि की कमी हो गई थी?
a) कृषक भूमि
b) जागीर देने के लिए भूमि ✅
c) धार्मिक भूमि
d) व्यापारिक भूमि
58. जागीर का तबादला क्यों दुखदायी था?
a) नया स्थान मिलता था
b) भविष्य अनिश्चित रहता था ✅
c) कृषक सहयोग
d) सैनिक सहायता
59. मनसब मिलने व उससे संबंधित जागीर प्राप्त करने में क्या होता था?
a) बाल सफेद हो जाते थे अर्थात बहुत समय लगता था ✅
b) युद्ध करना पड़ता था
c) परीक्षा देनी पड़ती थी
d) सिर मुंडवाना पड़ता था
60. ‘मदद-ए-माश’ के तहत भूमि प्राप्तकर्ता क्या कर सकते थे?
a) सिर्फ खुद उपयोग
b) किसानों को ठेके पर दे देना, बेचना या दान देना ✅
c) वापस सरकार को देना
d) कर वसूली करना
61. मदद-ए-माश संस्था का कृषि व्यवस्था में क्या स्थान था?
a) नगण्य
b) महत्वपूर्ण ✅
c) मना
d) अस्थायी
62. शाहजहाँ के समय अयम्मा भूमि पर क्या लागू किया गया था?
a) मालगुजारी
b) कर ✅
c) उपहार
d) धर्म
63. चल-अचल जागीर में किसका संदर्भ है?
a) नाम बदलने
b) अल-तमगा जागीर का चल संपत्ति मे परिणत करना ✅
c) भूमि की बिक्री
d) किसान हड़ताल
64. बड़ा जागीरदार किसके लिए आमिल नियुक्त करता था?
a) सैनिक व्यवस्था
b) राजस्व एकत्र करने ✅
c) कृषक सभा
d) पंचायत
65. छोटी जागीर का प्रबंधन कहाँ मुश्किल था?
a) आम व्यवस्था
b) कर्मचारियों की कमी से ✅
c) कृषक विरोध
d) व्यापार
66. मुगलों की जागीरदारी प्रथा का सबसे बड़ा प्रभाव किस पर पड़ा?
a) कृषकों
b) बड़े जागीरदारों की स्थिति पर ✅
c) व्यापार
d) उद्योग
67. जागीरों का प्रकार कितने हैं?
a) 2
b) 4
c) कई प्रकार ✅
d) एक ही प्रकार
68. कानूनगो की मुख्य भूमिका क्या थी?
a) सांस्कृतिक वृद्धि
b) लगान सम्बन्धी नियम लागू करना ✅
c) युद्ध संगठन
d) धार्मिक शिक्षण
69. जागीर प्रथा में सबसे बड़ा संकट किसके समय आया?
a) बाबर
b) अकबर
c) औरंगजेब ✅
d) शाहजहाँ
70. जागीरदारों के असंतोष का एक मुख्य कारण क्या था?
a) स्थानांतरण नीति ✅
b) कर वृद्धि
c) कृषकों का विरोध
d) फौजदार का दबाव



