मुगल सल्तनत का अंत MCQ: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहाँ मुगल सल्तनत का अंत विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर दिए गए हैं, सही विकल्प के बाद हरे रंग का टिक बॉक्स (✅) लगाया गया है।
1. मुगल सल्तनत का विघटन किसके शासनकाल में आरम्भ हुआ था?
a) अकबर
b) शाहजहाँ
c) औरंगजेब ✅
d) बाबर
2. मुगल दरबार में दलबन्दी की परंपरा कब से रही?
a) बाबर के समय
b) हुमायूँ के समय ✅
c) शाहजहाँ के समय
d) जहाँगीर के समय
3. 1720 ई. तक मुगल सल्तनत पर किसका पूर्ण प्रभाव था?
a) राजपूतों
b) मराठों
c) सैयद बंधु ✅
d) अंग्रेजों
4. फर्रूखसियर किसके सहयोग से बादशाह बना था?
a) मराठों
b) राजपूतों
c) सैयद बन्धुओं ✅
d) सिक्खों
5. फर्रूखसियर के समय सैयद अब्दुल्ला को कौन सा पद मिला?
a) मीर बख्शी
b) फौजदार
c) वजीर ✅
d) दीवान
6. सैयद बंधुओं ने किस बादशाह को गद्दी से हटाकर उसकी हत्या कर दी?
a) बहादुरशाह
b) फर्रूखसियर ✅
c) मुहम्मदशाह
d) शाहजहाँ
7. मुहम्मदशाह ने खुद को सैयद बन्धुओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए क्या किया?
a) अंग्रेजों से सहायता मांगी
b) सन्धि की
c) षड्यंत्र रचा ✅
d) दिल्ली छोड़ दी
8. सैयद हुसैन अली की हत्या किसने करवाई?
a) निजाम-उल-मुल्क
b) मुहम्मदशाह ✅
c) मीर जुमला
d) अमीनखाँ
9. सैयद बंधु के पतन के बाद मुहम्मदशाह ने किसे अपना वजीर बनाया?
a) इनायतुल्ला
b) अमीनखाँ ✅
c) निजाम-उल-मुल्क
d) सआदत खाँ
10. हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य की स्थापना किसने की?
a) सआदत खाँ
b) निजाम-उल-मुल्क ✅
c) अमीनखाँ
d) कमरूद्दीनखाँ
11. खानेदौरां मुगल दरबार में किस गुट के नेता थे?
a) हिन्दुस्तानी मुसलमान ✅
b) तूरानी
c) मराठा
d) सिक्ख
12. सआदत खाँ ने किस विदेशी आक्रांता को दिल्ली पर हमला करने के लिए प्रेरित किया?
a) अहमदशाह अब्दाली
b) नादिरशाह ✅
c) तैमूर
d) चंगेजखाँ
13. नादिरशाह ने कब दिल्ली पर आक्रमण किया?
a) 1720
b) 1739 ✅
c) 1748
d) 1707
14. नादिरशाह के आक्रमण के समय मुगल सल्तनत का शासन किसके हाथों में था?
a) कमरूद्दीन
b) निजाम-उल-मुल्क ✅
c) बहादुरशाह
d) खानेदौरां
15. अहमदशाह अब्दाली के समय वजीर कौन था?
a) सआदत खाँ
b) सफदरजंग ✅
c) अमीनखाँ
d) इमादुलमुल्क
16. सफदरजंग का विरोध किसके द्वारा किया गया?
a) तूरानी अमीर ✅
b) सैयद बंधु
c) नादिरशाह
d) कमरूद्दीनखाँ
17. जाविदखाँ की हत्या किसने करवाई?
a) सफदरजंग ✅
b) मुहम्मदशाह
c) उजामखाँ
d) इन्तजामुद्दौला
18. इमादुलमुल्क ने किस बादशाह को मरवा दिया?
a) शाहआलम
b) अहमदशाह (आलमगीर द्वितीय) ✅
c) बहादुरशाह
d) शाहजहाँ
19. शाहआलम (द्वितीय) किनकी सहायता से मुगल बादशाह बना?
a) जाविदखाँ
b) अलीगौहर ✅
c) नादिरशाह
d) अमीनखाँ
20. इलाहाबाद की संधि किसके और किसके बीच हुई?
a) मराठों और अंग्रेजों
b) शाहआलम (द्वितीय) और ईस्ट इंडिया कम्पनी ✅
c) मुहम्मदशाह और अहमदशाह
d) जाट और अंग्रेज
21. इलाहाबाद की संधि अनुसार अंग्रेजों ने कितनी वार्षिक पेंशन शाहआलम द्वितीय को दी?
a) 40 लाख
b) 26 लाख ✅
c) 10 लाख
d) 56 लाख
22. मुगल सल्तनत के पतन के समय प्रान्तीय राज्यों का क्या हुआ?
a) केन्द्र के नियंत्रण में रहे
b) स्वतन्त्र होते गए ✅
c) सिकुड़ गए
d) अंग्रेजी साम्राज्य बन गए
23. राजपूत शासकों ने किस बादशाह के समय पूरी तरह मुगल सत्ता की अवहेलना की?
a) अकबर
b) शाहजहाँ
c) औरंगजेब ✅
d) बहादुरशाह
24. जाट शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?
a) जवाहर सिंह
b) बदन सिंह ✅
c) चूड़ामन
d) रणजीत सिंह
25. पानीपत के तृतीय युद्ध का परिणाम क्या हुआ?
a) मराठों की विजय
b) मराठों की हार ✅
c) अंग्रेजों का प्रभाव
d) मुगलों का पुनर्निर्माण
26. मराठों के प्रमुख नेता कौन थे?
a) शिवाजी ✅
b) रघुनाथ राव
c) सामर्थ्य रामदास
d) शाहू
27. पेशवा का उत्कर्ष किसके शासनकाल में हुआ?
a) शाहू ✅
b) बालाजी विश्वनाथ
c) शिवाजी
d) माधवराव
28. पेशवा बालाजी बाजीराव ने मृत्यु किस वर्ष में पाई?
a) 1750
b) 1761 ✅
c) 1745
d) 1784
29. पानीपत की पराजय का परिणाम क्या था?
a) मराठों की शक्ति बढ़ी
b) मराठा प्रभाव घटा ✅
c) मुगलों का शक्तिशाली होना
d) पुर्तगालियों का आगमन
30. 1498 ई. में भारत आने वाला पहला यूरोपीय कौन था?
a) जॉन हॉकिन्स
b) कर्नवालिस
c) वास्को-डी-गामा ✅
d) सर टॉमस रो
31. भारत में पुर्तगालियों ने किस स्थान पर मुख्य रुप से व्यापारिक कोठियाँ स्थापित कीं?
a) पांडिचेरी
b) गोआ, दमन एवं दीव ✅
c) चन्दरनगर
d) कलकत्ता
32. सर टॉमस रो कौन था?
a) पुर्तगाल का राज्यपाल
b) ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रतिनिधि ✅
c) डच कम्पनी के अध्यक्ष
d) फ्रांसीसी गवर्नर
33. 1608 ई. में अंग्रेजी जहाज भारत में सबसे पहले कहाँ पहुंचा?
a) मुंबई
b) हुगली
c) सूरत ✅
d) कोचीन
34. अंग्रेजों को सूरत में व्यापार का अधिकार किसने दिया?
a) राजा जमोरिन
b) मुगल बादशाह जहाँगीर ✅
c) शिवाजी
d) बहादुरशाह
35. 1664 ई. में किसने भारत में फ्रांसीसी व्यापार कम्पनी स्थापित की?
a) पुर्तगालियों ने
b) डचों ने
c) फ्रांसीसियों ने ✅
d) अंग्रेजों ने
36. कर्नाटक युद्ध किसके बीच लड़ा गया?
a) अंग्रेज और जाट
b) अंग्रेज और फ्रांसीसी ✅
c) मराठे और अंग्रेज
d) पुर्तगाली और डच
37. कर्नाटक युद्ध का परिणाम क्या था?
a) फ्रांसीसियों की विजय
b) अंग्रेजों ने भारत में सत्ता स्थापित की ✅
c) मराठों की सत्ता
d) डचों की विजय
38. किस राजवंश के समय मराठों ने सबसे अधिक शक्ति प्राप्त की?
a) शाहू ✅
b) अकबर
c) बहादुरशाह
d) आलमगीर द्वितीय
39. 1748 ई. में पंजाब का सूबेदार किसे बनाया गया?
a) बन्दा बहादुर
b) जकरिया खाँ ✅
c) महाराजा रणजीत सिंह
d) अहमदशाह
40. सिक्खों की पहली सैन्य जीत किसके नेतृत्व में हुई थी?
a) गुरु गोविंद सिंह
b) बन्दा बहादुर ✅
c) रणजीत सिंह
d) जस्सा सिंह
41. बन्दा बहादुर की मृत्यु किसने करवाई?
a) मराठों ने
b) बहादुरशाह ने ✅
c) अंग्रेजों ने
d) जाटों ने
42. 1748 में सिक्खों ने किस संगठन का गठन किया था?
a) दल-खालसा ✅
b) सतखालसा
c) पंजाब कांग्रेस
d) जत्था
43. मराठा साम्राज्य का वास्तविक सर्वोच्च व्यक्ति किसे माना गया?
a) शाहू
b) पेशवा ✅
c) शिवाजी
d) माधवराव
44. मुगलों के पतन का एक प्रमुख कारण क्या था?
a) विदेश आक्रमण ✅
b) कृषि संकट
c) जलवायु परिवर्तन
d) धार्मिक नीति
45. बंगाल, बिहार और उड़ीसा कब केंद्र से पृथक हो गए?
a) शाहजहाँ
b) औरंगजेब
c) पतन के काल में ✅
d) अकबर
46. मराठों ने किस पर वर्चस्व स्थापित किया था?
a) डचों पर
b) राजपूत शासकों पर ✅
c) पुर्तगालियों पर
d) फ्रांसीसी व्यापारियों पर
47. अहमदशाह अब्दाली के समय मुगल शासन की क्या स्थिति थी?
a) सशक्त
b) बेहद कमजोर ✅
c) विस्तार
d) पुनर्निर्माण
48. मुगल सल्तनत के अंत के बाद किसका प्रभाव बढ़ा?
a) पुर्तगालियों का
b) अंग्रेजों का ✅
c) मराठों का
d) डचों का
49. राजपूतों ने कब अंग्रेजों का संरक्षण स्वीकार किया?
a) 18वीं सदी
b) 19वीं सदी के आरंभ में ✅
c) 20वीं सदी
d) 17वीं सदी
50. मराठों के पतन का मुख्य कारण क्या था?
a) सेना की कमी
b) पारस्परिक कलह ✅
c) धार्मिक विवाद
d) अंग्रेजों का आक्रमण
51. डीग पर किसने अधिकार किया?
a) मराठों ने
b) सिन्धिया ने ✅
c) पुर्तगालियों ने
d) अंग्रेजों ने
52. सिंह शक्ति का भीषण ह्रास कब हुआ?
a) नादिरशाह के आक्रमण के बाद ✅
b) मराठा उत्थान के कारण
c) अंग्रेज आगमन के कारण
d) पुर्तगाली प्रभाव से
53. मराठा राज्य का प्रमुख केंद्र कौन सा बना?
a) सतारा
b) पूना ✅
c) औरंगाबाद
d) दमण
54. 1720 में बालाजी विश्वनाथ की मृत्यु के बाद पेशवा कौन बना?
a) शाहू
b) बाजीराव ✅
c) माधवराव
d) सिद्धोजी
55. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब लड़ी गई?
a) 1748
b) 1761 ✅
c) 1757
d) 1739
56. मराठा-संधि की पुष्टि किसने की थी?
a) नादिरशाह
b) रफी-उद्-दराजात ✅
c) फर्रूखसियर
d) अकबर
57. निजाम-उल-मुल्क ने हैदराबाद कहाँ स्थापित किया?
a) मध्य भारत
b) दक्षिण भारत ✅
c) बंगाल
d) पंजाब
58. मुगल सल्तनत के पतन के समय सबसे बड़ी विदेशी व्यापारी शक्ति कौन थी?
a) पुर्तगाली
b) अंग्रेज ✅
c) डच
d) फ्रांसीसी
59. मराठों ने किस युद्ध में निर्णायक हार की थी?
a) डलखलसा
b) पानीपत की तीसरी लड़ाई ✅
c) सरहिंद
d) अहमदनगर
60. मराठों का पुनर्गठन किसके नेतृत्व में हुआ?
a) बालाजी विश्वनाथ
b) माधवराव (प्रथम) ✅
c) रघुनाथराव
d) शाहू
61. बंगाल का गवर्नर किस यूरोपीय शक्ति से था?
a) डच
b) फ्रांसीसी
c) अंग्रेज ✅
d) पुर्तगाली
62. मराठों ने किस क्षेत्र में चोथ और सरदेशमुखी वसूली?
a) मालवा
b) दक्षिण भारत के छह सूबे ✅
c) पंजाब
d) बंगाल
63. मराठा राज्य का विभाजन किसके समय हुआ?
a) शाहू
b) बालाजी बाजीराव
c) माधवराव
d) माधवराव और रघुनाथ राव के मतभेद से ✅
64. मुगल सल्तनत के किस बादशाह के समय सबसे अधिक राजनैतिक अस्थिरता थी?
a) औरंगजेब के बाद ✅
b) अकबर
c) शाहजहाँ
d) बाबर
65. अवध की स्वतंत्रता कब स्थापित हुई?
a) 18वीं सदी ✅
b) 19वीं सदी
c) 20वीं सदी
d) 17वीं सदी
66. मुगल सल्तनत के पतन के बाद किस राज्य ने अंग्रेजों की अधीनता पहली बार स्वीकार की थी?
a) अवध
b) जाट
c) राजपूत ✅
d) सिक्ख
67. महाराजा रणजीत सिंह ने किसका शक्तिशाली राज्य स्थापित किया?
a) मराठों का
b) सिक्खों का ✅
c) राजपूतों का
d) जाटों का
68. नादिरशाह किस देश का शासक था?
a) अफगानिस्तान
b) ईरान ✅
c) उज्बेकिस्तान
d) तुर्की
69. देशी राजाओं के झगड़ों में किन दो यूरोपीय शक्तियों ने हस्तक्षेप किया?
a) पुर्तगाल और डच
b) अंग्रेज व फ्रांसीसी ✅
c) फ्रांसीसी और डच
d) पुर्तगाली और अंग्रेज
70. किस घटना को ‘मुगल सल्तनत के अंत’ की अंतिम निशानी माना गया?
a) पानीपत की तीसरी लड़ाई
b) इलाहाबाद की संधि और शाहआलम की अंग्रेजों द्वारा पेंशन स्वीकारना ✅
c) नादिरशाह का आक्रमण
d) राजपूतों की अधीनता



