Friday, October 31, 2025
spot_img

मौर्य कालीन भारत MCQ – 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न

मौर्य कालीन भारत MCQ – 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पोस्ट में 80 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) दिए गए हैं। ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी हैं।

  1. मौर्य कालीन भारत के इतिहास को जानने के तीन प्रमुख साधन कौन-से हैं?
    a) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
    b) मेगस्थनीज का विवरण
    c) अशोक के अभिलेख
    d) सभी ✅
  2. मौर्य काल में वर्ण-व्यवस्था कितनी जातियाँ में विभाजित थी?
    a) पाँच
    b) चार ✅
    c) आठ
    d) छह
  3. मौर्य काल में सबसे अधिक सम्मानित वर्ग कौन था?
    a) क्षत्रिय
    b) ब्राह्मण ✅
    c) वैश्य
    d) शूद्र
  4. मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी जातियों में विभाजित बताया?
    a) छः
    b) सात ✅
    c) तीन
    d) चार
  5. अशोक किस वर्ग को दान व सम्मान देता था?
    a) व्यापारी
    b) ब्राह्मण व श्रमण ✅
    c) क्षत्रिय
    d) किसान
  6. मौर्य काल में विवाह की न्यूनतम आयु कन्या के लिए कितनी थी?
    a) 10 वर्ष
    b) 14 वर्ष
    c) 12 वर्ष ✅
    d) 8 वर्ष
  7. कौटिल्य ने कितने प्रकार के विवाहों का उल्लेख किया है?
    a) चार
    b) छह
    c) आठ ✅
    d) दस
  8. मौर्य काल में किस राजा की कई रानियाँ थीं?
    a) बिन्दुसार
    b) अशोक ✅
    c) चंद्रगुप्त
    d) दशरथ
  9. स्त्रियों को संपत्ति संबंधी अधिकार किस काल में मिला था?
    a) मौर्य काल ✅
    b) गुप्त काल
    c) यौद्धेय काल
    d) वैदिक काल
  10. मौर्य काल में कौन-सी प्रथा प्रचलित थी, जिसमें व्यक्ति का क्रय-विक्रय किया जाता था?
    a) वाणिज्य प्रथा
    b) दास प्रथा ✅
    c) गृहप्रथा
    d) नपुंसक प्रथा
  1. मौर्य काल में मांस भक्षण का प्रचलन किसके काल में घटा?
    a) अशोक के बौद्ध धर्म ग्रहण ✅
    b) चंद्रगुप्त
    c) बिन्दुसार
    d) दशरथ
  2. मौर्य काल में मदिरापान किस स्थान पर होता था?
    a) घर
    b) बाज़ार
    c) मदिरालय ✅
    d) मंदिर
  3. मौर्य काल में प्रमुख आमोद-प्रमोद का साधन क्या था?
    a) समाज
    b) विहार यात्राएँ ✅
    c) नृत्य
    d) युद्ध
  4. मेगस्थनीज के अनुसार लोगों का जीवन कैसा था?
    a) जटिल
    b) दुखी
    c) सुखी ✅
    d) असुरक्षित
  5. मौर्य कालीन धार्मिक दशा में किस धर्म का अधिक प्रभाव था?
    a) बौद्ध धर्म
    b) ब्राह्मण धर्म ✅
    c) जैन धर्म
    d) आजीवक धर्म
  6. अशोक की पुत्री ‘संघमित्रा’ को किस कार्य के लिए श्रीलंका भेजा गया?
    a) युद्ध
    b) धर्म प्रचार ✅
    c) व्यापार
    d) शासन
  7. आजीवक धर्म के लोग किस प्रकार जीवन व्यतीत करते थे?
    a) राजा बन
    b) व्यापारी बन
    c) नंगे संन्यासी ✅
    d) शिक्षक बन
  8. अशोक के किस सम्राट ने आजीवकों को आश्रय दिया?
    a) चंद्रगुप्त
    b) दशरथ ✅
    c) बिन्दुसार
    d) चन्द्रसेन
  9. मौर्य काल के किस शासक ने बौद्ध धर्म को राजधर्म बनाया?
    a) बिन्दुसार
    b) अशोक ✅
    c) चंद्रगुप्त
    d) दशरथ
  10. अशोक के अभिलेखों में जैनियों को किस नाम से संबोधित किया गया?
    a) श्रमण
    b) निर्ग्रन्थ ✅
    c) संन्यासी
    d) धर्माधिकारी
  1. मौर्य काल में मूर्तियाँ बनाने वाले लोग क्या कहलाते थे?
    a) शिल्पी
    b) देवता कारू ✅
    c) चित्रकार
    d) गुप्तचारी
  2. मौर्य कालीन समाज में नदियाँ किस रूप में मानी जाती थीं?
    a) साधारण
    b) पवित्र ✅
    c) खतरनाक
    d) अनुपयोगी
  3. मौर्य काल में किस अवसर पर तीर्थ यात्रा का प्रचलन था?
    a) विवाह
    b) पर्व ✅
    c) युद्ध
    d) शिक्षा
  4. मौर्य काल में प्रमुख व्यवसाय क्या था?
    a) व्यापार
    b) कृषि ✅
    c) उद्योग
    d) पशुपालन
  5. किस अभिलेख से सिंचाई के लिए नहरें निकलवाने का प्रमाण मिलता है?
    a) लौरिया नंदन
    b) जूनागढ़ ✅
    c) सारनाथ
    d) सांची
  6. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस खाद का सर्वाधिक उल्लेख है?
    a) चर्बी
    b) राख
    c) गोबर ✅
    d) वसा
  7. मौर्य काल में ‘गोअध्यक्ष’ का कार्य क्या था?
    a) सिंचाई
    b) पशु विभाग का देख-रेख ✅
    c) भवन निर्माण
    d) भूमि मापन
  8. मौर्य काल में कपास की खेती के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध था?
    a) काशी ✅
    b) मगध
    c) सौराष्ट्र
    d) पुणे
  9. मौर्य काल में किस वस्त्र के निर्माण के लिए बंगाल विख्यात था?
    a) ऊनी वस्त्र
    b) मलमल ✅
    c) रेशमी वस्त्र
    d) सन के वस्त्र
  10. मौर्य काल में किस धातु पर सर्वाधिक कार्य होता था?
    a) सोना
    b) ताम्बा
    c) लोहा ✅
    d) जस्ता
  1. अशोक के समय किस राज्य ने धार्मिक अत्याचार नहीं किया?
    a) मगध
    b) मौर्य ✅
    c) गुप्त
    d) यदु
  2. अशोक के काल में राजमार्ग की लम्बाई कितनी थी?
    a) 800 कोस
    b) 1500 कोस ✅
    c) 1200 कोस
    d) 1800 कोस
  3. मौर्य काल में प्रचलित मुद्रा कौन-सी नहीं थी?
    a) सुवर्ण
    b) कार्षापण
    c) माषक
    d) रुपया ✅
  4. पालि भाषा किसके प्रचार के साथ बढ़ी?
    a) जैन धर्म
    b) बौद्ध धर्म ✅
    c) वैश्य धर्म
    d) शैव धर्म
  5. अशोक के अधिकांश अभिलेख किस लिपि में हैं?
    a) ब्राह्मी ✅
    b) खरोष्ठी
    c) देवनागरी
    d) गाथा
  6. मौर्य काल का प्रमुख संस्कृत ग्रंथ कौन-सा है?
    a) अर्थशास्त्र ✅
    b) काव्य
    c) रामायण
    d) योग
  7. तक्षशिला किस के लिए प्रसिद्ध था?
    a) व्यापार
    b) उच्च शिक्षा ✅
    c) वस्त्र
    d) मूर्तियाँ
  8. अशोक के शासन में स्थापत्य कला का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण कौन-सा है?
    a) स्तूप
    b) स्तम्भ ✅
    c) भवन
    d) मण्डप
  9. सारनाथ के स्तम्भ के शीर्ष पर कितने सिंह हैं?
    a) दो
    b) चार ✅
    c) पाँच
    d) छह
  10. अशोक ने लगभग कितने स्तूपों का निर्माण करवाया?
    a) 8000
    b) 20000
    c) 84000 ✅
    d) 5000
  1. वर्तमान में सबसे प्रसिद्ध मौर्यकालीन स्तूप कहाँ है?
    a) बोधगया
    b) सांची ✅
    c) सारनाथ
    d) गया
  2. मौर्यकालीन सबसे प्रसिद्ध चामरग्राहिणी यक्षी की मूर्ति कहाँ है?
    a) मथुरा
    b) परखम
    c) पटना ✅
    d) सांची
  3. मौर्यकालीन मूर्तियों में किसकी चमक विशेष थी?
    a) सुनहरापन
    b) पोलिश ✅
    c) चाकचिक्य
    d) रेशमी
  4. मौर्यकालीन नर्तकी की मृणमूर्ति कहाँ मिली थी?
    a) मथुरा
    b) बुलंदीबाग (पटना) ✅
    c) गया
    d) चंद्रगुप्त नगर
  5. बौद्ध शैली के चित्रों की रचना किस काल में आरम्भ हुई थी?
    a) मौर्य काल ✅
    b) गुप्त काल
    c) पल्लव काल
    d) राजपूत काल
  6. मौर्य कला पर किस विदेशी कला का प्रभाव माना जाता है?
    a) ग्रीक
    b) फारसी ✅
    c) मिश्र
    d) तुर्क
  7. फारसी स्तम्भों में किस चीज की कमी होती थी?
    a) लंबाई
    b) आधार
    c) चमकदार पोलिश ✅
    d) चित्रकारी
  8. ब्राह्मी लिपि का प्रयोग अशोक ने किस प्रदेश में किया?
    a) पूर्वी भारत
    b) पश्चिमोत्तर ✅
    c) दक्षिण भारत
    d) मध्य भारत
  9. मौर्य काल में कौन सी लिपि दाहिनी से बाईं तरफ लिखी जाती थी?
    a) ब्राह्मी
    b) खरोष्ठी ✅
    c) नागरी
    d) पाली
  10. मौर्य कालीन शिक्षा व्यवस्था का सबसे बड़ा केंद्र कौन था?
    a) नालंदा
    b) तक्षशिला ✅
    c) मथुरा
    d) पाटलिपुत्र

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मुख्य अध्ययन सामग्री

मौर्य कालीन भारत

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source