Sunday, November 9, 2025
spot_img

राष्ट्रीय आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस MCQ

राष्ट्रीय आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुभाष चन्द्र बोस का राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म कब हुआ था?
a) 23 जनवरी 1897
b) 15 अगस्त 1895
c) 2 अक्टूबर 1869
d) 1 जनवरी 1900

2. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
a) दिल्ली
b) लखनऊ
c) कटक
d) पटना

3. सुभाष चन्द्र बोस किस परिवार से सम्बंधित थे?
a) ब्राह्मण
b) कायस्थ
c) ठाकुर
d) मराठी

4. सुभाष चन्द्र बोस ने किस परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया था?
a) सी.डी.एस.
b) आईसीएस
c) पीसीएस
d) मेडिकल

5. सुभाष बाबू ने कॉलेज में किस पद पर कार्य किया था?
a) उपाध्यक्ष
b) प्रिंसिपल
c) सचिव
d) कोषाध्यक्ष

6. सुभाष चन्द्र बोस को राष्ट्रपिता किसने कहा?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) खुद सुभाष चन्द्र बोस
c) सरदार पटेल
d) महात्मा गांधी

7. सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर किस विचारक का गहरा प्रभाव था?
a) विवेकानंद
b) रामकृष्ण
c) गांधी
d) तिलक

8. सुभाष ने असहयोग आंदोलन के समय किस कॉलेज के प्रिंसिपल बने?
a) कलकत्ता विश्वविद्यालय
b) राष्ट्रीय कॉलेज
c) दिल्ली विश्वविद्यालय
d) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

9. असहयोग आंदोलन के दौरान किस नेता ने सुभाष बाबू को मार्गदर्शन दिया?
a) बाल गंगाधर तिलक
b) पं. नेहरू
c) देशबन्धु चितरंजन दास
d) सावरकर

10. सुभाष चन्द्र बोस किस समाचार-पत्र के मैनेजर नियुक्त हुए?
a) यंग इंडिया
b) फारवर्ड
c) सन
d) वंदेमातरम्

11. कलकत्ता नगर निगम के मेयर बनने के बाद चितरंजन दास ने किसे कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया?
a) मोतीलाल नेहरू
b) सुभाष चन्द्र बोस
c) जवाहरलाल नेहरू
d) पट्टाभि सीतारमैया

12. सुभाष बाबू को किस वर्ष मांडले जेल भेजा गया?
a) 1921
b) 1925
c) 1919
d) 1930

13. सुभाष चन्द्र बोस ने किस पार्टी के तहत न्यूज पेपर चलाया?
a) कांग्रेस
b) स्वराज्य पार्टी
c) मुस्लिम लीग
d) हिन्दू महासभा

14. सुभाष बाबू कांग्रेस में किस विचारधारा के समर्थक थे?
a) दक्षिणपंथी
b) वामपंथी
c) मध्यमार्गी
d) कट्टरपंथी

15. 1925 में सुभाष चन्द्र बोस का कौन सा पद कांग्रेस में था?
a) अध्यक्ष
b) महासचिव
c) सचिव
d) सदस्य

16. किस आयोग का सुभाष बाबू ने जोरदार विरोध किया था?
a) नेहरू आयोग
b) साइमन कमीशन
c) फजल अली आयोग
d) नर्व ऋषि आयोग

17. 1928 के कांग्रेस अधिवेशन में किस रिपोर्ट पर विचार हुआ?
a) नेहरू रिपोर्ट
b) सुभाष रिपोर्ट
c) वर्धा रिपोर्ट
d) गांधी रिपोर्ट

18. सुभाष चन्द्र बोस ने पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव कब रखा?
a) 1929
b) 1928
c) 1931
d) 1942

19. किस वर्ष कांग्रेस का अध्यक्ष पद पहली बार सुभाष बाबू को मिला?
a) 1929
b) 1938
c) 1935
d) 1946

20. किस अधिवेशन में गांधीजी और सुभाष के मतभेद स्पष्ट हुए?
a) लाहौर
b) त्रिपुरी
c) कराची
d) हरिपुरा

21. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना कब हुई?
a) 1935
b) 1939
c) 1937
d) 1940

22. फारवर्ड ब्लॉक के गठन के बाद सुभाष बाबू का उद्देश्य क्या था?
a) अंग्रेजी शासन को बनाए रखना
b) तेज़ी से आजादी पाना
c) कांग्रेस में फूट डालना
d) अंग्रेजों का सहयोग करना

23. सुभाष चन्द्र बोस को किस वर्ष गिरफ्तार किया गया?
a) 1939
b) 1940
c) 1941
d) 1936

24. सुभाष बाबू किस रेडियो पर अपने विचार प्रसारित करते थे?
a) ऑल इंडिया रेडियो
b) जर्मनी रेडियो
c) जापान रेडियो
d) बर्लिन रेडियो

25. आज़ाद हिंद फौज का नेतृत्व किसने किया?
a) गांधी
b) रासबिहारी बोस
c) सुभाष चन्द्र बोस
d) पट्टाभि सीतारमैया

26. ‘दिल्ली चलो’ नारा किसने दिया?
a) महात्मा गांधी
b) रासबिहारी बोस
c) सुभाष चन्द्र बोस
d) बाल गंगाधर तिलक

27. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा’ किसका नारा है?
a) सुभाष चन्द्र बोस
b) महात्मा गांधी
c) पं. नेहरू
d) भगत सिंह

28. सुभाष चन्द्र बोस ने अस्थायी भारत सरकार का गठन कब किया?
a) 1941
b) 1943
c) 1942
d) 1945

29. आज़ाद हिंद फौज में महिला ब्रिगेड का नाम क्या था?
a) लक्ष्मी ब्रिगेड
b) इंद्रा ब्रिगेड
c) सरोजिनी ब्रिगेड
d) दुर्गा ब्रिगेड

30. आज़ाद हिंद फौज का मुख्यालय कहाँ स्थापित हुआ?
a) दिल्ली
b) रंगून
c) सिंगापुर
d) कोहिमा

31. आज़ाद हिंद फौज ने किस स्थान पर तिरंगा फहराया?
a) दिल्ली
b) मादोक
c) चितगाँव
d) शिलाँग

32. किस देश ने सबसे पहले सुभाष की अस्थायी सरकार को मान्यता दी?
a) जर्मनी
b) जापान
c) चीन
d) रूस

33. ब्रिगेड का गठन किसने किया?
a) गांधी
b) सुभाष चन्द्र बोस
c) रासबिहारी बोस
d) नेहरू

34. सुभाष चन्द्र बोस का अंतिम विमान दुर्घटना कहाँ हुई थी?
a) बैंकॉक
b) ताइपेह
c) रंगून
d) टोकियो

35. सुभाष चन्द्र बोस की अस्थियों को कहाँ सम्मानपूर्वक रखा गया?
a) लाल किला
b) रियो कोजू मंदिर, टोकियो
c) स्वराज भवन
d) इंडिया गेट

36. आज़ाद हिंद फौज कब सबसे ज़्यादा आगे बढ़ी?
a) 1940
b) 1944
c) 1945
d) 1939

37. सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित चार ब्रिगेड में कौन शामिल नहीं थी?
a) गांधी ब्रिगेड
b) नेहरू ब्रिगेड
c) भगत सिंह ब्रिगेड
d) सुभाष ब्रिगेड

38. आज़ाद हिंद फौज के सैनिकों की संख्या लगभग कितनी थी?
a) 20,000
b) 45,000
c) 5,000
d) 1,00,000

39. नेताजी के पिता का नाम क्या था?
a) जानकीनाथ बोस
b) चितरंजन दास
c) मोतीलाल नेहरू
d) सुभाषचन्द्र बोस

40. नेताजी किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए?
a) 1937
b) 1938
c) 1939
d) 1935

41. सुभाष चन्द्र बोस के माता का नाम क्या था?
a) प्रतिभा देवी
b) प्रभावती देवी
c) प्रभावती देवी
d) सुधा देवी

42. नेताजी ने कौनसी पुस्तक लिखी थी?
a) इंडिया विन्स फ्रीडम
b) द इंडियन स्ट्रगल
c) मेरे सपनों का भारत
d) अनफिनिश्ड ऑटोबायोग्राफी

43. सुभाष बाबू का प्रिय गीत कौन-सा था?
a) वन्दे मातरम्
b) कहाँ है भारत मेरा
c) ए मेरे वतन के लोगों
d) जन गण मन

44. नेताजी का विवाह किससे हुआ था?
a) इमिली शेंकल
b) प्रतिभा देवी
c) सरोजिनी नायडू
d) लक्ष्मी सेगल

45. सुभाष चन्द्र बोस की पुत्री का नाम क्या है?
a) सरोज
b) अनीता बोस फाफ
c) सुमित्रा
d) रमा

46. सुभाष बाबू ने भारत छोड़ो आंदोलन के समय क्या किया?
a) सहयोग किया
b) भाग लिया
c) जेल गए
d) समर्थन नहीं किया

47. सुभाष बाबू ने सबसे पहले किस भाषा में भाषण दिया?
a) हिंदी
b) अंग्रेजी
c) बांग्ला
d) जर्मन

48. नेताजी का उपनाम किसने रखा?
a) गांधी
b) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
c) जनता ने
d) अंग्रेज

49. सुभाष बाबू ने नया पासपोर्ट किस नाम से बनवाया था?
a) मोहन
b) मोहम्मद
c) मोहम्मद ज़ियाउद्दीन
d) राजू

50. सुभाष बाबू का प्रसिद्ध भाषण कहाँ रखा गया था?
a) बर्लिन
b) रंगून
c) सिंगापुर
d) दिल्ली

51. किस वर्ष सुभाष बाबू ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नींव रखी?
a) 1935
b) 1928
c) 1945
d) 1942

52. किस देश ने सुभाष बाबू को आश्रय दिया?
a) जर्मनी
b) जापान
c) दोनों
d) चीन

53. विपक्षी नेताओं ने सुभाष चन्द्र बोस को किस बात के लिए विरोध किया?
a) आज़ाद हिंद फौज के गठन
b) हिंसा के समर्थन के लिए
c) सहयोग नीति के लिए
d) जनता से संवाद के लिए

54. सुभाष बाबू के आदर्श कौन थे?
a) विवेकानंद
b) गांधी
c) नेहरू
d) चितरंजन दास

55. नेताजी किस जेल में भी कैद रहे?
a) मांडले जेल
b) अंडमान जेल
c) नेहरू जेल
d) टिहरी जेल

56. आज़ाद हिंद सरकार का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था?
a) रासबिहारी बोस
b) लक्ष्मी सहगल
c) सुभाष चन्द्र बोस
d) जवाब नहीं

57. नेताजी ने कितने बार कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

58. नेताजी का अंतिम भाषण किस स्थान से प्रसारित हुआ था?
a) टोकियो रेडियो
b) दिल्ली
c) रंगून
d) सिंगापुर

59. नेताजी के अनुसार देश की आजादी कब तक संभव है?
a) अहिंसा से
b) बलिदान से
c) सहयोग से
d) सत्याग्रह से

60. किस वर्ष नेताजी ने यूरोप यात्रा की थी?
a) 1933
b) 1941
c) 1938
d) 1936

61. नेताजी पर आधारित फिल्म का नाम क्या है?
a) नेताजी: द फॉरगोटन हीरो
b) गांधी
c) भगत सिंह
d) रंग दे बसंती

62. सुभाष बाबू को सबसे पहली श्रद्धांजलि किसने दी थी?
a) जनता
b) आज़ाद हिन्द फौज
c) गांधीजी
d) जवाहरलाल नेहरू

63. सुभाष बाबू की मृत्यु के प्रमाण का दस्तावेज किस देश में है?
a) भारत
b) जापान
c) रूस
d) जापान

64. किस ने नेताजी को ‘प्रधान सेनापति’ की उपाधि दी?
a) आजाद हिंद फौज
b) जापान
c) जर्मन
d) कांग्रेस

65. किस नेता ने नेताजी का समर्थन नहीं किया था?
a) गांधीजी
b) नेहरू
c) रासबिहारी बोस
d) पटेल

66. सुभाष चन्द्र बोस किस स्थान से फरार हुए थे?
a) कटक
b) कोलकाता
c) दिल्ली
d) पटना

67. नेताजी ने भारत की आज़ादी के लिए कौन-कौन से देश का दौरा नहीं किया था?
a) जापान
b) जर्मनी
c) इटली
d) अमेरिका

68. ‘जय हिन्द’ का नारा किसने दिया था?
a) सुभाष चन्द्र बोस
b) महात्मा गांधी
c) नेहरू
d) चितरंजन दास

69. सुभाष चन्द्र बोस के बाद आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किसने किया?
a) गांधीजी
b) रासबिहारी बोस
c) नेहरू
d) एनी बेसेंट

70. नेताजी ने किस संघटन का नेतृत्व किया था जो इंग्लैंड से भारत की आज़ादी चाहता था?
a) आज़ाद हिंद फौज
b) हिंदू महासभा
c) इंडियन नेशनल कांग्रेस
d) मुस्लिम लीग

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

अध्ययन सामग्री

राष्ट्रीय आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस MCQ की मूल सामग्री हेतु पढ़ें-

सुभाष चन्द्र बोस का राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source