Tuesday, December 9, 2025
spot_img

संस्कार MCQ

संस्कार MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “संस्कार” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

  1. ब्रह्मसूत्र भाष्य के अनुसार व्यक्ति में गुणों का आरोपण करने के लिए किया जाने वाला कर्म क्या कहलाता है?
    a) यज्ञ
    b) तप
    c) संस्कार ✅
    d) दान
  2. भारतीय संस्कृति का ताना-बाना मुख्यतः किससे बुना गया माना गया है?
    a) वर्णव्यवस्था
    b) पूजा-पाठ
    c) संस्कारों से ✅
    d) शास्त्रार्थ से
  3. वेदों में ‘संस्कार’ शब्द का उल्लेख कितनी बार हुआ है?
    a) अनेक बार
    b) दो बार
    c) एक बार
    d) एक बार भी नहीं ✅
  4. ‘संस्कार’ की व्यवस्था किस काल में उत्पन्न मानी गई है?
    a) वैदिक काल
    b) उपनिषद-काल ✅
    c) मध्यकाल
    d) आधुनिक काल
  5. ‘संस्कार’ शब्द की उत्पत्ति किस धातु में ‘सम्’ उपसर्ग लगाने से हुई है?
    a) भू
    b) कृ ✅
    c) गम्
    d) जन्
  6. ‘संस्कार’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
    a) बार-बार किया गया
    b) कठिन कर्म
    c) भली प्रकार किया गया ✅
    d) मन से किया गया
  7. उपनिषदों में ‘संस्कारोति’ शब्द का अर्थ क्या बताया गया है?
    a) सजाना
    b) चमकाना ✅
    c) पूजा करना
    d) दान देना
  8. जैमिनी सूत्र की शबर टीका में संस्कार को किस प्रकार परिभाषित किया गया है?
    a) वह जो पाप बढ़ाए
    b) वह जो जन्म दे
    c) वह जिससे वस्तु या व्यक्ति किसी कार्य के योग्य हो जाए ✅
    d) वह जो केवल देवताओं के लिए हो
  9. स्मृतिकाल में किस संस्कार के होने से द्विजत्व सिद्ध होने लगा?
    a) नामकरण
    b) उपनयन ✅
    c) विवाह
    d) अंत्येष्टि
  10. ऋग्वेद में निम्नलिखित में से कौन-से संस्कारों के मंत्र मिलते हैं?
    a) विवाह, उपनयन, कर्णवेध
    b) गर्भाधान, नामकरण, विवाह
    c) गर्भाधान, विवाह, अन्त्येष्टि ✅
    d) चूड़ाकर्म, विवाह, अंत्येष्टि
  11. गृह्यसूत्रों में संस्कारों का वर्णन सामान्यतः किस संस्कार से आरम्भ होता है?
    a) गर्भाधान
    b) नामकरण
    c) विवाह ✅
    d) अन्त्येष्टि
  12. धर्मसूत्रों में संस्कारों का कौन-सा पक्ष अधिक वर्णित है?
    a) विधि का विस्तृत वर्णन
    b) केवल यज्ञ-पद्धति
    c) सामाजिक उपयोगिता ✅
    d) राजनीतिक प्रभाव
  13. स्मृतिकारों ने किन दो संस्कारों का विशेष रूप से विस्तार से वर्णन किया है?
    a) गर्भाधान और नामकरण
    b) उपनयन और विवाह ✅
    c) चूड़ाकर्म और कर्णवेध
    d) अन्त्येष्टि और अन्नप्राशन
  14. कौन-सा ग्रंथ संस्कारों का अधिक विस्तार से विवेचन करने के लिए प्रसिद्ध है?
    a) रामचरितमानस
    b) मनुस्मृति
    c) महाभारत ✅
    d) योगसूत्र
  15. संस्कारों के माध्यम से मूलतः किसको राष्ट्र व्यवस्था से जोड़ा गया है?
    a) केवल पुरुष को
    b) केवल ब्राह्मण को
    c) मनुष्य, परिवार, समाज तथा राष्ट्र को ✅
    d) केवल राजा को
  16. मनु के अनुसार संस्कार किसे शुद्ध करके आत्मा के रहने योग्य बनाते हैं?
    a) मन
    b) शरीर ✅
    c) इन्द्रियाँ
    d) घर
  17. संस्कारों का प्रमुख प्रयोजन क्या माना गया है?
    a) केवल धन की प्राप्ति
    b) केवल संतान प्राप्ति
    c) मानव के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास ✅
    d) राज्यसत्ता की मजबूती
  18. मनु के अनुसार गर्भाधान एवं अन्य संस्कारों से मनुष्य को किससे मुक्ति मिलती है?
    a) रोग से
    b) शत्रु से
    c) पाप से ✅
    d) गरीबी से
  19. सूत्रग्रंथों के अनुसार ब्रह्म-प्राप्ति किसके द्वारा संभव होती है?
    a) दान-पुण्य से
    b) विभिन्न संस्कार-क्रियाओं से शुद्ध होकर ✅
    c) केवल ध्यान से
    d) केवल योगाभ्यास से
  20. मेधातिथि के अनुसार शुद्ध आत्मा कहाँ निवास करती है?
    a) शुद्ध मन में
    b) शुद्ध शरीर में ✅
    c) मंदिर में
    d) वेद में
  21. वीरमित्रोदय संस्कार प्रकाश के अनुसार ब्राह्म संस्कार सम्पन्न व्यक्ति किस पद को प्राप्त करता है?
    a) राजा पद
    b) ऋषि पद ✅
    c) गुरु पद
    d) देव पद
  22. देव-संस्कार सम्पन्न व्यक्ति को कौन-सा पद प्राप्त होता है?
    a) मनुष्यत्व
    b) ऋषित्व
    c) देवत्व ✅
    d) राजत्व
  23. सूत्रकाल में स्त्रियों के संस्कारों के समय किसका उच्चारण वर्जित बताया गया?
    a) पुराण
    b) लोकगीत
    c) वेदमंत्र ✅
    d) उपनिषद मन्त्र
  24. विवाह को छोड़कर स्त्रियों के संस्कार सामान्यतः कैसे होते थे?
    a) यज्ञ सहित
    b) देवपूजा सहित
    c) मन्त्रहीन ✅
    d) केवल गृह्यसूत्र के आधार पर
  25. शूद्रों के लिए निर्धारित संस्कारों की प्रमुख विशेषता क्या थी?
    a) केवल राजाज्ञा से
    b) अग्निहोत्र सहित
    c) मन्त्रहीन ✅
    d) वेदपाठ सहित
  26. गौतम धर्मसूत्र में संस्कारों की संख्या कितनी बताई गई है?
    a) 16
    b) 18
    c) 40 ✅
    d) 8
  27. परवर्ती काल में संस्कारों की संख्या घटकर कितनी मानी गई?
    a) 12
    b) 14
    c) 16 ✅
    d) 20
  28. आधुनिक काल में ऋषि दयानंद ने कितने संस्कारों का समर्थन किया है?
    a) 12
    b) 14
    c) 16 ✅
    d) 18
  29. ऋषि दयानंद ने कुल कितने संस्कारों का वर्णन किया है?
    a) 15
    b) 16
    c) 17 ✅
    d) 18
  30. डॉ. राजबली पाण्डेय ने संस्कारों को कुल कितने भागों में बाँटा है?
    a) तीन
    b) चार
    c) पाँच ✅
    d) छह
  31. जन्म-पूर्व एवं शिशु अवस्था के संस्कार मुख्यतः कौन करते हैं?
    a) आचार्य
    b) समाज
    c) माता-पिता ✅
    d) राजा
  32. शिक्षा-संस्कारों के कर्ता कौन माने गए हैं?
    a) पिता
    b) समाज
    c) आचार्य ✅
    d) स्वयं विद्यार्थी
  33. विवाह-संस्कार किसके द्वारा सम्पन्न किए जाते हैं?
    a) केवल पुरोहित द्वारा
    b) परिवार एवं समाज द्वारा ✅
    c) केवल दूल्हा-दुल्हन द्वारा
    d) केवल राजा द्वारा
  34. वानप्रस्थ-ग्रहण एवं सन्यास-ग्रहण संस्कार कौन करता है?
    a) पुत्र
    b) पिता
    c) स्वयं मनुष्य ✅
    d) आचार्य
  35. अन्त्येष्टि संस्कार सामान्यतः कौन करता है?
    a) ब्राह्मण
    b) गुरु
    c) राजा
    d) पुत्र-पौत्र आदि ✅
  36. सोलह संस्कारों के पालन को किसका कर्त्तव्य माना गया है?
    a) केवल ब्राह्मण परिवार का
    b) केवल क्षत्रिय परिवार का
    c) प्रत्येक भारतीय परिवार का ✅
    d) केवल शाही परिवार का
  37. स्त्रियों के संस्कारों की विशेषता क्या बताई गई है? (विवाह को छोड़कर)
    a) केवल रात्रि में होते हैं
    b) केवल मंदिर में होते हैं
    c) मन्त्रहीन होते हैं ✅
    d) बिना अग्नि के होते हैं
  38. सोलह संस्कारों में प्रथम संस्कार कौन-सा है?
    a) नामकरण
    b) जातकर्म
    c) गर्भाधान ✅
    d) पुसंवन
  39. गर्भाधान संस्कार को और किस नाम से जाना जाता है?
    a) निष्क्रमण
    b) निषेक ✅
    c) चूड़ाकर्म
    d) विद्यारम्भ
  40. मनु के अनुसार गर्भाधान संस्कार के लिए किन दिनों को छोड़ना चाहिए?
    a) केवल पूर्णिमा
    b) केवल अमावस्या
    c) चार दिन, अष्टमी, चतुर्दशी, अमावस्या और पूर्णमासी ✅
    d) केवल एकादशी
  41. पुसंवन संस्कार का मुख्य उद्देश्य क्या है?
    a) दीर्घायु की कामना
    b) विद्या प्राप्ति
    c) पुत्र प्राप्ति ✅
    d) वैराग्य प्राप्ति
  42. पुसंवन संस्कार सामान्यतः किस अवस्था में किया जाता है?
    a) गर्भाधान के तुरंत बाद
    b) गर्भ के दूसरे या तीसरे मास में ✅
    c) जन्म के बाद
    d) विवाह से पहले
  43. सीमन्तोन्नयन संस्कार का मुख्य उद्देश्य क्या है?
    a) पुत्र प्राप्ति
    b) विद्या प्राप्ति
    c) गर्भवती स्त्री को अमंगलकारी शक्तियों से बचाना ✅
    d) विवाह योग्य बनाना
  44. सीमन्तोन्नयन संस्कार में पति पत्नी के केशों के साथ क्या करता है?
    a) केश काटता है
    b) केश रंगता है
    c) केशों में फूल गूंथता है
    d) केश सँवारकर मांग निकालता है ✅
  45. जातकर्म संस्कार कब किया जाता है?
    a) गर्भाधान से पहले
    b) नामकरण के दिन
    c) पुत्र जन्म के तुरंत बाद ✅
    d) उपनयन के समय
  46. जातकर्म संस्कार में पिता बालक की जीभ पर क्या लगाता है?
    a) चंदन और जल
    b) शहद, दही और घी ✅
    c) हल्दी और दूध
    d) तुलसी और जल
  47. नामकरण संस्कार सामान्यतः किस दिन किया जाता है?
    a) जन्म के तत्काल
    b) सातवें दिन
    c) दसवें या बारहवें दिन ✅
    d) एक माह बाद
  48. कन्या के नाम के लिए कौन-सा गुण आवश्यक बताया गया है?
    a) छोटा और कठिन उच्चारण वाला
    b) सरल उच्चारण, मंगलसूचक और दीर्घ स्वरांत ✅
    c) केवल अंग्रेजी में
    d) केवल एक अक्षरी
  49. निष्क्रमण संस्कार में बालक को पहली बार किसका दर्शन कराया जाता है?
    a) केवल गुरु का
    b) केवल राजा का
    c) सूर्य और चन्द्र का ✅
    d) केवल अग्नि का
  50. अन्नप्राशन संस्कार में बालक को पहली बार क्या कराया जाता है?
    a) जल स्नान
    b) अक्षर-ज्ञान
    c) अन्न का स्वाद चखाया जाता है ✅
    d) कर्णवेध
  51. चूड़ाकर्म संस्कार का अन्य नाम क्या है?
    a) कर्णवेध
    b) निष्क्रमण
    c) चौल या केशोच्छेदन ✅
    d) विद्यारम्भ
  52. चूड़ाकर्म संस्कार में शिशु के किस प्रकार के केश रखे जाते हैं?
    a) पूरे केश काटकर गंजा
    b) केवल मस्तक आगे के बाल
    c) केवल चोटी (शिखा) छोड़ी जाती है ✅
    d) केवल गले तक बाल
  53. कर्ण-छेदन संस्कार का मुख्य उद्देश्य क्या है?
    a) केवल सौन्दर्य
    b) रोगों से बचाव और आभूषण धारण की सुविधा ✅
    c) विवाह की तैयारी
    d) विद्या प्राप्ति
  54. विद्यारम्भ संस्कार में बालक को क्या कराया जाता है?
    a) पहली बार मंदिर ले जाना
    b) पहली बार गाय चराना
    c) पहली बार अक्षर-ज्ञान कराना ✅
    d) पहली बार यात्रा कराना
  55. ‘उपनयन’ शब्द में ‘उप’ का अर्थ क्या है?
    a) दूर
    b) नीचे
    c) समीप ✅
    d) पीछे
  56. उपनयन संस्कार को और किस नाम से जाना जाता है?
    a) कर्णवेध
    b) यज्ञोपवीत प्रदान करना ✅
    c) निष्क्रमण
    d) विद्यारम्भ
  57. उपनयन संस्कार के बाद विद्यार्थी किस आश्रम में प्रवेश करता है?
    a) गृहस्थ
    b) वानप्रस्थ
    c) संन्यास
    d) ब्रह्मचर्य आश्रम ✅
  58. शूद्रों को छोड़कर उपनयन संस्कार का अधिकार किन्हें था?
    a) केवल ब्राह्मणों को
    b) केवल क्षत्रियों को
    c) केवल वैश्य को
    d) शेष तीनों वर्णों (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य) को ✅
  59. मनु के अनुसार ब्राह्मण का उपनयन किस वर्ष में करना चाहिए?
    a) चौथे वर्ष में
    b) पाँचवें वर्ष में ✅
    c) सातवें वर्ष में
    d) दसवें वर्ष में
  60. समावर्तन संस्कार के बाद ब्रह्मचारी को क्या कहा जाता था?
    a) द्विज
    b) यजमान
    c) स्नातक ✅
    d) आचार्य
  61. विवाह संस्कार के बाद पुरुष किस आश्रम में प्रवेश करता है?
    a) ब्रह्मचर्य
    b) वानप्रस्थ
    c) गृहस्थाश्रम ✅
    d) संन्यास
  62. विवाह संस्कार का कौन-सा अंग है जिसमें वर-वधू अग्नि के चारों ओर सात परिक्रमा करते हैं?
    a) पाणिग्रहण
    b) लाजाहोम
    c) सप्तपदी ✅
    d) ध्रुवदर्शन
  63. हिन्दू परम्परा में अविवाहित पुरुष को किसका अधिकार नहीं होता?
    a) भोजन करने का
    b) संतानोत्पत्ति का
    c) राजकाज का
    d) यज्ञ करने का ✅
  64. अन्त्येष्टि संस्कार के बाद अस्थियाँ कहाँ विसर्जित की जाती हैं?
    a) खेत में
    b) घर के आँगन में
    c) किसी पवित्र नदी, सरोवर या जलाशय में ✅
    d) पर्वतशिखर पर
  65. अस्थि-संग्रह के समय अस्थियों को किस नाम से संबोधित किया जाता है?
    a) राख
    b) हड्डी
    c) फूल ✅
    d) भस्म
  66. अन्त्येष्टि के बाद मृतक को पितरों में शामिल करने की क्रिया क्या कहलाती है?
    a) गोदान
    b) श्रवण
    c) सपिण्डीकरण श्राद्ध ✅
    d) दान होम
  67. लेख में वर्तमान समय में सामान्यतः कौन-से संस्कार प्रचलन में बताए गए हैं?
    a) केवल उपनयन और विवाह
    b) केवल जन्म और विवाह
    c) नामकरण, विवाह तथा अंतिम संस्कार ✅
    d) केवल विवाह और अन्त्येष्टि
  68. कथन– ‘जो माता-पिता अपनी संतानों का संस्कार नहीं करते वे पशु के समान हैं’ – का आशय क्या है?
    a) केवल धनवान बनाना आवश्यक है
    b) केवल विद्या देना पर्याप्त है
    c) बिना संस्कार के पालन-पोषण अधूरा है ✅
    d) बच्चों को स्वतन्त्र छोड़ देना चाहिए
  69. संस्कारों के माध्यम से मनुष्य को किस प्रकार ऊपर उठाने की बात कही गई है?
    a) केवल शारीरिक बल से
    b) विचारों और प्रवृत्तियों का शोधन करके ✅
    c) केवल दण्ड के भय से
    d) केवल संपत्ति देकर
  70. लेख के अनुसार वर्तमान समय में अनेक संस्कारों के साथ क्या घटित हो गया है?
    a) उनका विस्तार बढ़ गया
    b) वे केवल नगरों तक सीमित हैं
    c) वे विलुप्त हो गए हैं ✅
    d) वे विदेशों में अधिक प्रचलित हैं

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

संस्कार MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

संस्कार

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source