Sunday, November 9, 2025
spot_img

सी. वी. रमन MCQ

सी. वी. रमन MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सी. वी. रमन (चन्द्रशेखर वेंकटरमन) विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. चन्द्रशेखर वेंकटरमन का जन्म किस वर्ष हुआ था?
A) 1888 ✅
B) 1890
C) 1895
D) 1879

2. सी. वी. रमन का जन्म कहाँ हुआ था?
A) विशाखापत्तनम
B) तिरूवालेक्कावाल (तमिलनाडु) ✅
C) कलकत्ता
D) दिल्ली

3. चन्द्रशेखर वेंकटरमन ने बचपन में कौन सी धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया था?
A) वेद
B) रामायण और महाभारत ✅
C) गीता
D) पुराण

4. वेंकटरमन ने मैट्रिक परीक्षा किस आयु में पास की थी?
A) 10
B) 11
C) 12 ✅
D) 14

5. सी. वी. रमन के पिता किस विषय के प्राध्यापक थे?
A) गणित
B) भौतिकी ✅
C) रसायन
D) जीवविज्ञान

6. किस कॉलेज में वेंकटरमन ने प्रवेश लिया था?
A) दिल्ली विश्वविद्यालय
B) प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई ✅
C) मुंबई विश्वविद्यालय
D) कलकत्ता विश्वविद्यालय

7. सी. वी. रमन किस परीक्षा में अकेले प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे?
A) B.A. परीक्षा ✅
B) M.A. परीक्षा
C) मेडिकल परीक्षा
D) इंजीनियरिंग परीक्षा

8. वेंकटरमन को किस विषय में स्वर्ण पदक मिला था?
A) गणित
B) भौतिकी ✅
C) रसायन
D) अंग्रेजी

9. वेंकटरमन ने किस वर्ष M.A. की डिग्री प्राप्त की?
A) 1905
B) 1906
C) 1907 ✅
D) 1909

10. वेंकटरमन इंग्लैंड क्यों नहीं जा सके?
A) पैसे की कमी
B) डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य कारणों से मना किया ✅
C) छात्रवृत्ति का अभाव
D) परिवार की इच्छा

11. वेंकटरमन का पहला शोधपत्र किस विषय पर था?
A) गणित
B) प्रकाश विवर्तन ✅
C) ध्वनि
D) रसायन

12. वेंकटरमन का दूसरा शोधपत्र किस पत्रिका में प्रकाशित हुआ था?
A) टाइम
B) नेचर ✅
C) इंडिया साइंस
D) साइंस डेली

13. वेंकटरमन ने एकाउटेंट जनरल की नौकरी कहाँ प्राप्त की?
A) दिल्ली
B) कलकत्ता ✅
C) मुंबई
D) मद्रास

14. सी. वी. रमन के विवाह का संबंध किससे है?
A) त्रिलोक सुन्दरी ✅
B) पार्वती अम्मल
C) कृष्णा देवी
D) सविता बेन

15. किस संस्था की प्रयोगशाला में वेंकटरमन ने पहली बार काम किया था?
A) प्रेसीडेंसी कॉलेज
B) भारतीय परिषद (इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन आफ़ साइंस) ✅
C) दिल्ली साइंस इंस्टीट्यूट
D) इसरो

16. 1911 में वेंकटरमन का स्थानांतरण पुनः कहाँ हुआ था?
A) दिल्ली
B) कलकत्ता ✅
C) मुंबई
D) विशाखापत्तनम

17. वेंकटरमन ने किन वर्षों में ‘ध्वनि के कम्पन और कार्य का सिद्धान्त’ पर कार्य किया?
A) 1907-1910
B) 1911-1917 ✅
C) 1921-1927
D) 1930-1935

18. किस विश्वविद्यालय में वेंकटरमन भौतिकी के प्राध्यापक बने?
A) दिल्ली विश्वविद्यालय
B) मद्रास विश्वविद्यालय
C) कलकत्ता विश्वविद्यालय ✅
D) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

19. किस विषय में वेंकटरमन ने कार्य किया था?
A) वस्तुओं में प्रकाश का चलना ✅
B) गणित
C) वनस्पति
D) भूगोल

20. ‘रमन प्रभाव’ किससे संबंधित है?
A) ध्वनि
B) प्रकाश ✅
C) ताप
D) द्रव

21. रमन प्रभाव की खोज किस वर्ष की गई थी?
A) 1927
B) 1928 ✅
C) 1930
D) 1947

22. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
A) 15 जनवरी
B) 28 फरवरी ✅
C) 5 जून
D) 1 जुलाई

23. रमन प्रभाव पर शोध किस पत्रिका में प्रकाशित हुआ था?
A) किसान
B) नेचर ✅
C) साइंस
D) डॉक्टर्स

24. वेंकटरमन का ‘ए न्यू टाइप ऑफ ए सैकण्डरी रेडिएशन’ शीर्षक शोधपत्र किस वर्ष प्रकाशित हुआ?
A) 1927
B) 1928
C) 1929
D) 1930 ✅

25. वेंकटरमन की शिक्षा कौन से नगर में हुई थी?
A) चेन्नई
B) विशाखापत्तनम ✅
C) दिल्ली
D) नागपुर

26. वेंकटरमन वीणा वादन में पारंगत थे।
A) सत्य ✅
B) असत्य
C) आंशिक सत्य
D) अप्रासंगिक

27. वेंकटरमन ने किस वर्ष विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?
A) 1928
B) 1930 ✅
C) 1949
D) 1954

28. वेंकटरमन को किस उपाधि से ब्रिटिश सरकार ने अलंकृत किया था?
A) भारत रत्न
B) नाइट ✅
C) लेनिन पदक
D) राष्ट्रप्रोफेसर

29. वेंकटरमन ने ‘नाइट’ की उपाधि क्यों अस्वीकार की?
A) ग़ुलामी का प्रतीक ✅
B) सम्मान के अभाव
C) आय कम
D) राजनैतिक कारण

30. रमन शोध संस्थान कहाँ स्थापित किया गया था?
A) दिल्ली
B) बैंगलोर ✅
C) मुंबई
D) नागपुर

31. वेंकटरमन को ‘राष्ट्रीय प्रोफेसर’ किस वर्ष बनाया गया?
A) 1947
B) 1949 ✅
C) 1950
D) 1954

32. वेंकटरमन को भारत रत्न किस वर्ष मिला?
A) 1952
B) 1954 ✅
C) 1962
D) 1970

33. वेंकटरमन ने किस यंत्र का आविष्कार किया?
A) ऑक्सिमीटर
B) ऑपथैलोमोस्कोप ✅
C) एक्सरे
D) माइक्रोस्कोप

34. ऑपथैलोमोस्कोप किसके लिए प्रयोग होता है?
A) कान
B) आँख (रेटिना) ✅
C) हृदय
D) त्वचा

35. वेंकटरमन ने आँख के रेटिना में कितने रंग खोजे थे?
A) 2
B) 3 ✅
C) 4
D) 5

36. वेंकटरमन कितने शांत स्वभाव के व्यक्ति थे?
A) अत्यंत शांत ✅
B) मध्यम
C) क्रोधी
D) मिलनसार

37. उनका अंतिम व्याख्यान किस विषय पर था?
A) विज्ञान अकादमी के तत्वावधान में गांधी स्मारक व्याख्यान ✅
B) भारत के विज्ञान पर
C) रमन प्रभाव
D) भौतिक विज्ञान

38. वेंकटरमन का निधन कब हुआ था?
A) 21 नवम्बर 1970 ✅
B) 15 अगस्त 1967
C) 2 अक्टूबर 1974
D) 29 दिसम्बर 1975

39. किस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व वेंकटरमन ने लंदन सम्मेलन में किया?
A) दिल्ली विश्वविद्यालय
B) मद्रास विश्वविद्यालय
C) कलकत्ता विश्वविद्यालय ✅
D) एमिटी विश्वविद्यालय

40. किस वर्ष वेंकटरमन को रॉयल सोसायटी लंदन का फैलो बनाया गया?
A) 1922
B) 1924 ✅
C) 1926
D) 1928

41. वेंकटरमन कितने वर्षों तक प्रकाश तरंगों का अध्ययन करते रहे?
A) 2
B) 4
C) 7 ✅
D) 10

42. समुद्र का नीला रंग किस कारण दिखता है?
A) मिट्टी
B) सूर्य के प्रकाश के कारण ✅
C) समुद्री जीव
D) अम्ल

43. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस वैज्ञानिक की खोज की स्मृति में मनाया जाता है?
A) जगदीश चन्द्र बसु
B) सी. वी. रमन ✅
C) हरेकृष्ण
D) सुश्रुत

44. वेंकटरमन के कितने बच्चे थे?
A) ज्ञात नहीं
B) प्रश्न में उल्लेख नहीं
C) उपलब्ध नहीं
D) जानकारी नहीं ✅

45. वेंकटरमन के शोध का विषय क्या था?
A) औषधि
B) प्रकाश और ध्वनि ✅
C) वनस्पति
D) भूगोल

46. वेंकटरमन ने किस पत्रिका में शोध-पत्र प्रकाशित किया?
A) नेचर ✅
B) इंडिया टाइम्स
C) मेरा भारत
D) हिंदू

47. रमन प्रभाव का नामकरण किसके नाम पर हुआ?
A) माता के
B) सी. वी. रमन के ✅
C) उनकी प्रयोगशाला के
D) उनके गुरु के

48. वेंकटरमन को कौन-कौन से विदेशी पुरस्कार मिले?
A) मटुची पदक ✅
B) नाइट
C) भारत रत्न
D) गुरु पुरस्कार

49. वाद्ययंत्रों की भौतिकी पर किस एनसाइक्लोपीडिया में आलेख लिखा था?
A) ब्रिटानिका
B) जर्मन भौतिकी विश्वकोश ✅
C) अमेरिकन
D) विश्वज्ञान

50. भारत सरकार ने वेंकटरमन को पहली उपाधि कौन से वर्ष दी?
A) 1948
B) 1949 ✅
C) 1950
D) 1951

51. वेंकटरमन को अन्तर्राष्ट्रीय लेनिन पुरस्कार किस वर्ष मिला?
A) 1957 ✅
B) 1949
C) 1951
D) 1954

52. वेंकटरमन को कौन सा पदक इटालियन साइंस कौंसिल ने दिया था?
A) मटुची पदक ✅
B) नोबेल
C) नाइट
D) भारत रत्न

53. वेंकटरमन को कितनी मानद उपाधियाँ मिली थीं?
A) 3
B) कई ✅
C) 1
D) कोई नहीं

54. उनके जीवन में बाधाएँ आने पर वे कैसे कार्य करते थे?
A) विचलित हो जाते थे
B) शांत रहते थे ✅
C) त्याग करते थे
D) क्रोध करते थे

55. वेंकटरमन ने किस विषय को ज्ञान का भण्डार माना था?
A) पश्चिम
B) भारत ✅
C) चीन
D) जापान

56. वेंकटरमन ने B.A. की परीक्षा किस कॉलेज से उत्तीर्ण की?
A) मुंबई
B) प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई ✅
C) दिल्ली
D) नागपुर

57. वेंकटरमन का गृह नगर कौन सा था?
A) तिरूवालेक्कावाल ✅
B) विशाखापत्तनम
C) दिल्ली
D) नागपुर

58. वेंकटरमन के बचपन पर किसका प्रभाव रहा?
A) विद्वानों का ✅
B) मीडिया
C) नेता
D) साहित्यकार

59. वेंकटरमन ने नौकरी छोड़कर कौन सा पद स्वीकार किया?
A) भौतिकी के प्राध्यापक ✅
B) हेड अकाउंटेंट
C) राजनैतिक सलाहकार
D) असिस्टेंट

60. किस वर्ष कलकत्ता विश्वविद्यालय ने वेंकटरमन को आमंत्रित किया?
A) 1917 ✅
B) 1921
C) 1930
D) 1947

61. वेंकटरमन का विवाह किस वर्ष हुआ था?
A) 1905
B) 1907 ✅
C) 1910
D) 1915

62. प्रकाश की तरंग-लम्बाइयों में परिवर्तन किस प्रक्रिया में होता है?
A) प्रकीर्णन ✅
B) ध्वनि
C) दबाव
D) ताप

63. वेंकटरमन ने कब अपनी खोज सार्वजनिक की थी?
A) 29 फरवरी 1928 ✅
B) 28 फरवरी 1928
C) 31 मार्च 1928
D) 21 नवम्बर 1970

64. वेंकटरमन के माता-पिता के नाम क्या थे?
A) चन्द्रशेखर अय्यर और पार्वती अम्मल ✅
B) सुरेश शर्मा
C) शिवकुमार और मीना
D) लक्ष्मण और रीटा

65. वेंकटरमन को इंग्लैंड कौन भेजना चाहता था?
A) परिवार
B) भारत सरकार ✅
C) विद्यालय
D) मित्र

66. किसे वेंकटरमन ने ज्ञान का स्रोत माना?
A) पश्चिम
B) भारत ✅
C) अमेरिका
D) यूरोप

67. किस दिन को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है?
A) 28 फरवरी ✅
B) 31 मार्च
C) 21 नवम्बर
D) 7 नवम्बर

68. रमन प्रभाव किस प्रकार के पदार्थों में देखा जाता है?
A) अपारदर्शक
B) पारदर्शक ✅
C) कठोर
D) द्रव

69. वेंकटरमन के अनुसार ज्ञान कहाँ से प्रकाशित होता है?
A) भारत से ✅
B) चीन से
C) अमेरिका से
D) इंग्लैंड से

70. वेंकटरमन का अंतिम व्याख्यान किस दिन दिया गया था?
A) 2 अक्टूबर 1970 ✅
B) 21 नवम्बर 1970
C) 29 फरवरी 1928
D) 31 मार्च 1928

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source