Monday, November 24, 2025
spot_img

राजपूत स्थापत्य कला MCQ

राजपूत स्थापत्य कला MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजपूत स्थापत्य कला विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

  1. राजपूत स्थापत्य कला किस प्रमुख कला का अंग है?
    a) बौद्ध
    b) हिन्दू ✅
    c) मुस्लिम
    d) जैन
  2. राजपूत स्थापत्य कला पर किस अन्य कला का प्रभाव पड़ा था?
    a) यूनानी
    b) मुगल ✅
    c) पल्लव
    d) चोल
  3. राजपूत कालीन नगर की सुरक्षा हेतु क्या व्यवस्था होती थी?
    a) जलाशय
    b) परकोटा ✅
    c) खुला मैदान
    d) मंदिर
  4. राजपूत काल में किस ग्रंथ के सिद्धांतों के अनुसार नगर की योजना बनाई जाती थी?
    a) रामायण
    b) अर्थशास्त्र ✅
    c) महाभारत
    d) वेद
  5. नगर की गलियाँ प्रायः कैसी होती थीं?
    a) चौड़ी
    b) संकरी ✅
    c) गोल
    d) लंबी
  6. किस मध्य-कालीन नगर में संकरी गलियों को आज भी देखा जा सकता है?
    a) जयपुर
    b) बीकानेर ✅
    c) लखनऊ
    d) आगरा
  7. राजपूत काल में राजा या ठाकुर का निवास कहाँ होता था?
    a) तालाब के किनारे
    b) पहाड़ी के दुर्ग में ✅
    c) बाजार में
    d) मंदिर में
  8. राजपूत काल में नगर की बस्तियां किस आधार पर बसाई जाती थीं?
    a) जाति
    b) व्यवसाय ✅
    c) धर्म
    d) कुल
  9. राजपूत स्थापत्य कला किस काल में विकसित नागर शैली से निकली थी?
    a) गुप्तकाल ✅
    b) मौर्यकाल
    c) पल्लवकाल
    d) चोलकाल
  10. राजपूत स्थापत्य कला पर किन अन्य शैलियों का भी प्रभाव था?
    a) रोमन
    b) बौद्ध एवं जैन ✅
    c) द्रविड़
    d) यूनानी
  11. राजपूत काल की नगर स्थापना कहाँ होती थी?
    a) मैदान
    b) पहाड़ी तलहटी या जंगल ✅
    c) नदी तट
    d) रेगिस्तान
  12. राजपूत कालीन मंदिरों के शिल्प-विधान पर किस मत का विशेष प्रभाव था?
    a) बौद्ध
    b) तांत्रिक ✅
    c) जैन
    d) द्रविड़
  13. प्रतिहार काल की वास्तुकला पर किस मत का प्रभाव था?
    a) वैष्णव
    b) शैव ✅
    c) बौद्ध
    d) जैन
  14. मंदिर निर्माण की उत्तरी शैली किस राज्य की वास्तुकला में दिखाई देती है?
    a) पंजाब
    b) राजस्थान ✅
    c) बिहार
    d) केरला
  15. राजपूत काल की मंदिरों की दीवारों पर किस विषय का अंकन मिलता था?
    a) युद्ध
    b) भगवान के असुर-दलन प्रसंग ✅
    c) व्यापार
    d) खेती
  16. गर्भगृह के ऊपर किसका निर्माण होता था?
    a) सभा मंडप
    b) शिखर ✅
    c) तालाब
    d) गुम्बद
  17. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार को क्या कहते थे?
    a) सतम
    b) तोरण द्वार ✅
    c) बुर्ज
    d) महाद्वार
  18. सभा-मंडप किसके बाद आता था?
    a) तोरण द्वार ✅
    b) गर्भगृह
    c) बुर्ज
    d) शिखर
  19. प्रदक्षिणा-पथ किसके चारों ओर बनाया जाता था?
    a) सभा मंडप
    b) गर्भगृह ✅
    c) तोरण द्वार
    d) तालाब
  20. राजपूत काल के मंदिरों की बाहरी दीवारों पर किस प्रकार की प्रतिमाओं का अंकन होता था?
    a) पशु
    b) स्त्री ✅
    c) राजा
    d) देवता
  21. राजपूत कालीन जैन मंदिरों के लिए कौन-से मंदिर प्रसिद्ध हैं?
    a) देलवाड़ा एवं रणकपुर ✅
    b) काशी
    c) उज्जैन
    d) श्रीनाथजी
  22. कुम्भलगढ़ के नीलकंठ मंदिर का स्वरूप कैसा है?
    a) खुला
    b) दुर्ग जैसा ✅
    c) गोल
    d) वर्गाकार
  23. चितौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसके लिए प्रसिद्ध है?
    a) भित्तिचित्र
    b) देवमूर्तियों ✅
    c) जल संरचना
    d) वास्तुकला
  24. जी.एस. मूरे ने कीर्तिस्तम्भ को क्या कहा है?
    a) भव्य स्तंभ
    b) ‘हिन्दू प्रतिमाशास्त्र की अनुपम निधि’ ✅
    c) प्राचीन मंदिर
    d) शौर्य चिन्ह
  25. मुगलों के सम्पर्क के बाद राजपूत स्थापत्य कला में किस प्रकार की शैली विकसित हुई?
    a) द्रविड़
    b) हिन्दू-मुस्लिम शैली ✅
    c) यूरोपीय
    d) रोमन
  26. मुगल प्रभाव के कारण मंदिरों में किसका खुला रूप दिखाई देता है?
    a) गर्भगृह
    b) सभा मंडप ✅
    c) तोरण द्वार
    d) वाटिका
  27. शिखरों पर किसका प्रभाव स्पष्ट दिखने लगा था?
    a) हॉल
    b) मुस्लिम गुम्बद ✅
    c) मंडप
    d) प्रवेश-द्वार
  28. डूंगरपुर के श्रीनाथजी मंदिर में कौन-सी स्थापत्य शैली दिखती है?
    a) हिन्दू स्थापत्य
    b) मिश्रित ✅
    c) यूरोपीय
    d) द्रविड़
  29. जोधपुर के घनश्यामजी मंदिर में किस शैली का प्रभाव है?
    a) मुगल ✅
    b) हिन्दू
    c) यूरोपीय
    d) गुप्त
  30. 17वीं से 18वीं सदी में किस मत के मंदिर अधिक संख्या में बने?
    a) शैव
    b) वैष्णव ✅
    c) जैन
    d) बौद्ध
  31. मथुरा-वृंदावन के अनेक मठ-मंदिर किन कारणों से अन्य राज्यों में आए?
    a) सूखा
    b) धार्मिक कट्टरता (औरंगजेब) ✅
    c) व्यापार
    d) युद्ध
  32. मथुरा-वृंदावन से आए देव-विग्रहों के लिए किस प्रकार की इमारतें बनाई गईं?
    a) मंदिर
    b) हवेली ✅
    c) झोपड़ी
    d) जलाशय
  33. मुगल पराभव के बाद 19वीं शताब्दी में मंदिरों में क्या मुख्य बदलाव आया?
    a) बंद सभामंडप
    b) बड़े और खुले बरामदे ✅
    c) तंग गलियाँ
    d) छोटा गर्भगृह
  34. राजस्थानी मंदिरों का ‘तोरण द्वार’ किस प्रकार का होता था?
    a) अलंकृत ✅
    b) साधारण
    c) गोल
    d) ऊँचा
  35. मंदिर योजना बनाने में किसकी जिम्मेदारी होती थी?
    a) राजा
    b) स्थापक या मुख्य वास्तुकार ✅
    c) पुजारी
    d) व्यापारी
  36. मंदिर-निर्माण में कारीगरों का वर्गीकरण किस रूप में होता था?
    a) जाति
    b) शिल्पी, स्थपति, सूत्रग्राहिन, तक्षक, वर्धाकिन ✅
    c) वर्ण
    d) राजा-प्रजा
  37. राजस्थान के ओसियां गांव में किस काल के मंदिरों के अवशेष मिले हैं?
    a) मौर्यकाल
    b) प्रतिहार काल ✅
    c) गुप्तकाल
    d) पल्लवकाल
  38. दलवाड़ा एवं रणकपुर मंदिर किस धर्म के हैं?
    a) हिन्दू
    b) जैन ✅
    c) बौद्ध
    d) मुस्लिम
  39. कुम्भलगढ़ के एकलिंगजी मंदिर के चारों ओर क्या था?
    a) तालाब
    b) ऊंची दीवारें ✅
    c) गुम्बद
    d) बगीचा
  40. चितौड़ का कीर्तिस्तंभ किस विषय का संग्रहालय कहा जाता है?
    a) जल संरचना
    b) देवमूर्तियों ✅
    c) राजप्रासाद
    d) चित्रकारी
  41. बाहरी दीवार पर स्त्री-प्रतिमाओं में क्या अभिव्यक्ति होती थी?
    a) युद्ध
    b) नृत्य, शृंगार, क्रीड़ा ✅
    c) खेती
    d) भोजन
  42. देलवाड़ा जैन मंदिरों का निर्माण किस पर्वत पर हुआ?
    a) अरावली
    b) माउंट आबू ✅
    c) विंध्याचल
    d) सतपुरा
  43. विमल वसहि मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
    a) विमलशाह ✅
    b) भूपतसिंह
    c) जयसिंह
    d) धुंधक
  44. विमल वसहि मंदिर किस शताब्दी में बना?
    a) 10वीं शती ✅
    b) 9वीं शती
    c) 12वीं शती
    d) 14वीं शती
  45. विमलशाह किसका व्यापारी था?
    a) अन्हिलवाड़ा ✅
    b) जौधपुर
    c) रणकपुर
    d) उज्जैन
  46. मंदिर के सामने स्थापित अश्वारूढ़ मूर्ति के आस-पास किसकी प्रतिमाएँ हैं?
    a) हाथी ✅
    b) सिंह
    c) तोते
    d) राम
  47. लूणवसहि किस महामंत्री द्वारा बनवाया गया?
    a) वस्तुपाल और तेजपाल ✅
    b) विमलशाह
    c) जयसिंह
    d) भूपतसिंह
  48. लूणवसहि का मुख्य शिल्पी कौन था?
    a) धुंधक
    b) शोभनदेव ✅
    c) तेजपाल
    d) वस्तुपाल
  49. चौमुखा पार्श्वनाथ मंदिर में क्या विशेषता है?
    a) एक मंजिला
    b) तीन मंजिला ✅
    c) गोलाकार
    d) सप्तरथ
  50. महावीर स्वामी मंदिर में किस प्रकार की चित्रकारी है?
    a) दीवार एवं गुम्बद ✅
    b) भूमि
    c) जयपुर शैली
    d) साधारण
  51. राजपूत कालीन स्मारक स्तम्भों को किस नाम से भी जानते हैं?
    a) तोरण
    b) देवली ✅
    c) बरामदा
    d) बुर्ज
  52. वीर योद्धाओं की स्मृति में स्मारक पर कौन-से चिन्ह अंकित होते थे?
    a) तलवार
    b) घोड़े एवं आयुध ✅
    c) फूल
    d) कमल
  53. मुगल शैली के किस भाग का प्रभाव छतरियों के निर्माण में दिखता है?
    a) गुम्बद ✅
    b) बरामदा
    c) मंडप
    d) छोटे द्वार
  54. छतरियों के खम्भे किस आकार में बनते थे?
    a) कोणीय अथवा गोलाकृति ✅
    b) साधारण
    c) लम्बे
    d) विषम
  55. छतरियों की छतें कैसी होती हैं?
    a) अलंकृत
    b) सादी ✅
    c) गोल
    d) उभरी
  56. मध्य-कालीन छतरियों के निर्माण में कौन-सी छतरियां प्रसिद्ध हैं?
    a) बीकाजी, रायसिंह (बीकानेर) ✅
    b) लूणकर्ण
    c) अन्हिलवाड़ा
    d) जयसिंह
  57. अजीतसिंह की छतरी कहाँ स्थित है?
    a) जोधपुर ✅
    b) बीकानेर
    c) रणकपुर
    d) जयपुर
  58. अमरसिंह और कर्णसिंह की छतरियां किस ग्राम में हैं?
    a) मेड़ता
    b) आहड़ ✅
    c) रणकपुर
    d) जयपुर
  59. राजपूत कालीन विजय-स्तम्भ एवं कीर्तिस्तम्भ किस उद्देश्य से बनाए जाते थे?
    a) स्मृति ✅
    b) युद्ध
    c) व्यापार
    d) तीर्थ
  60. देलवाड़ा मंदिर समूह के कुल कितने मंदिर हैं?
    a) तीन
    b) पाँच ✅
    c) छह
    d) सात
  61. विमल वसहि मंदिर में कितने जिनालय हैं?
    a) पचास
    b) बावन ✅
    c) चालीस
    d) साठ
  62. विमल वसहि मंदिर में किस देवी का मंदिर है?
    a) दुर्गा
    b) अम्बा माता ✅
    c) सरस्वती
    d) लक्ष्मी
  63. हस्तिशाला में किस राजा के शिलालेख अंकित हैं?
    a) लूणकर्ण ✅
    b) अमरसिंह
    c) जयसिंह
    d) चूंडा
  64. पितलहर मंदिर किस तीर्थंकर को समर्पित है?
    a) महावीर
    b) आदिनाथ ✅
    c) पार्श्वनाथ
    d) शांतिनाथ
  65. मंदिर में गवाक्ष किस रूप में हैं?
    a) वाल
    b) देवराणी-जेठाणी ✅
    c) स्तंभ
    d) बरामदा
  66. राजपूत स्थापत्य कला का प्रमुख अध्ययन केन्द्र कौन-सा है?
    a) देलवाड़ा मंदिर ✅
    b) रणकपुर
    c) कोटा
    d) जयपुर
  67. मंदिर समूह में गुरु-शिष्य परंपरा की मूर्तियाँ किस विषय को प्रदर्शित करती हैं?
    a) युद्ध
    b) शिक्षा ✅
    c) धर्म
    d) प्रशासन
  68. देलवाड़ा जैन मंदिरों की प्रमुख कलात्मकता किसमें है?
    a) शिल्प
    b) मूर्तिकला ✅
    c) चित्रकला
    d) वास्तुकला
  69. राजपूत स्थापत्य कला किस शताब्दी में सर्वाधिक लोकप्रिय रही?
    a) 7वीं से 12वीं ✅
    b) 15वीं
    c) 10वीं
    d) 18वीं
  70. राजपूत स्मारकों की छतरियों में सामान्यतः क्या अंकित होता है?
    a) राजा की मूर्ति
    b) शिवलिंग ✅
    c) जैन तीर्थंकर
    d) फूल

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

राजपूत स्थापत्य कला MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

राजपूत स्थापत्य कला

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source