Monday, January 26, 2026
spot_img

मीराबाई का जीवन: जन्मस्थान से भक्ति विलीन तक – 50+ तथ्यात्मक प्रश्नोत्तरी

मीराबाई का जीवन: जन्मस्थान से भक्ति विलीन तक – 50+ तथ्यात्मक प्रश्नोत्तरी : यहाँ मीराबाई पर आधारित 50 बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQ) हिंदी में प्रस्तुत किए गए हैं।

  1. मीराबाई का जन्म किस गाँव में हुआ था?
    a) मांडल
    b) चौंडा
    c) कुड़की ✅
    d) जोधपुर
  2. मीराबाई के पिता का नाम क्या था?
    a) जयमल
    b) वीरमदेव
    c) रतनसिंह ✅
    d) सांगा
  3. मीराबाई किस वंश की थीं?
    a) कछवाहा
    b) राठौड़ ✅
    c) सोलंकी
    d) शिशोदिया
  4. मीरा किसके प्रति भक्ति-भावना रखती थीं?
    a) राम
    b) विष्णु
    c) कृष्ण ✅
    d) शिव
  5. मीराबाई के शिक्षक का नाम क्या था?
    a) पण्डित गजाधर ✅
    b) रविदास
    c) तुलसीदास
    d) कबीर
  6. मीराबाई का विवाह किससे हुआ था?
    a) महादेवी वर्मा
    b) महाराणा सांगा
    c) भोजराज ✅
    d) जयसिंह
  7. मीराबाई का जन्म वर्ष किस इतिहासकार ने 1498 ई. माना है?
    a) रामचन्द्र शुक्ल
    b) गोपीनाथ शर्मा ✅
    c) वामन शिवराम
    d) कर्नल टॉड
  8. मीराबाई के पति का निधन किस घटना में हुआ?
    a) बीमारी
    b) युद्ध ✅
    c) भक्ति
    d) अपघात
  9. मीराबाई के भक्तिपदों की भाषा किस शैली में है?
    a) संस्कृत
    b) गुजराती
    c) राजस्थानी मिश्रित खड़ी बोली ✅
    d) खालिस ब्रज
  10. मीराबाई के पति के पिता कौन थे?
    a) वीरमदेव
    b) राव दूदा
    c) महाराणा सांगा ✅
    d) जयमल
  11. मीराबाई के आराध्य श्रीकृष्ण को वे क्या मानती थीं?
    a) भाई
    b) पुत्र
    c) पति ✅
    d) मित्र
  12. मीराबाई के श्वसुर का नाम क्या था?
    a) महाराणा सांगा ✅
    b) महाराणा प्रताप
    c) वीरमदेव
    d) सामंत सिंह
  13. किस युद्ध में महाराणा सांगा वीरगति को प्राप्त हुए?
    a) हल्दीघाटी
    b) खानवा ✅
    c) पानीपत
    d) तालीकोटा
  14. मीराबाई माता का निधन कब हो गया था?
    a) युवावस्था
    b) वृद्धावस्था
    c) अल्पायु में ✅
    d) विवाह के पश्चात
  15. द्वारका में मीराबाई का क्या हुआ था?
    a) मन्दिर निर्माण
    b) समाधि
    c) श्रीकृष्ण प्रतिमा में विलीन ✅
    d) वृन्दावन गमन
  16. मीराबाई को संगीत का ज्ञान था, अतः उनके गीत किससे जुड़े हैं?
    a) भजन
    b) शास्त्रीय राग ✅
    c) कविता
    d) दोहा
  17. मीराबाई के जीवन पर किस अंग्रेज विद्वान ने प्रकाश डाला था?
    a) स्ट्रैटन
    b) कर्नल टॉड ✅
    c) हडसन
    d) विल्सन
  18. मीरादासी सम्प्रदाय की स्त्रियां किसकी उपासना करती हैं?
    a) शिव
    b) विष्णु
    c) कृष्ण के बालस्वरूप ✅
    d) सूर्य
  19. मीराबाई के कितने मुख्य ग्रंथ माने जाते हैं?
    a) 2
    b) 3
    c) 4 ✅
    d) 5
  20. मीराबाई की पदावली किस शैली की है?
    a) उपन्यास
    b) गीतिकाव्य ✅
    c) मुक्तक
    d) चर्चित कथा
  21. मीराबाई ने चित्तौड़ के किस दुर्ग में मंदिर बनवाया था?
    a) कुम्भलगढ़
    b) विजय स्तम्भ
    c) चित्तौड़ दुर्ग ✅
    d) बूँदी दुर्ग
  22. मीराबाई किस काल की कवयित्री हैं?
    a) प्राचीन
    b) मध्यकालीन ✅
    c) आधुनिक
    d) समकालीन
  23. मीराबाई के दादाजी कौन थे?
    a) राव दूदा ✅
    b) वीरमदेव
    c) भोजराज
    d) सामंतसिंह
  24. मीराबाई द्वारा रचित एक ग्रंथ कौन सा है?
    a) गीत गोविंद टीका ✅
    b) रामचरितमानस
    c) भक्तमाल
    d) कबीर ग्रंथावली
  25. मीराबाई के किस ससुराल सदस्य ने उन्हें कष्ट पहुँचाया?
    a) महाराणा विक्रमादित्य ✅
    b) महाराणा प्रताप
    c) राव मालदेव
    d) जयमल
  26. मीराबाई के प्रसिद्ध पदों का संकलन किस नाम से किया गया है?
    a) मीरा चरित
    b) मीराबाई की पदावली ✅
    c) कृष्ण भजनावली
    d) संत वाणी
  27. मीराबाई ने भक्ति के किस रूप को अपनाया?
    a) निर्गुण
    b) सगुण ✅
    c) ज्ञान
    d) योग
  28. मीरादासी सम्प्रदाय के भक्त किसकी तरह वस्त्र पहनते हैं?
    a) सूरदास
    b) तुलसीदास
    c) मीराबाई ✅
    d) कबीर
  29. मीराबाई के विवाह के बाद किस राज्य की भूमि पण्डित गजाधर को दी गई थी?
    a) कुड़की
    b) मांडल व पुर ✅
    c) मेड़ता
    d) बूँदी
  30. मीराबाई के किस रिश्तेदार ने मेड़ता पर पुनः अधिकार किया?
    a) ताऊ वीरमदेव
    b) पुत्र जयमल ✅
    c) भाई कन्हैया
    d) राव मालदेव
  31. मीराबाई की भक्ति भावना किस भगवान के लिए थी?
    a) शिव
    b) राम
    c) कृष्ण ✅
    d) सूर्य
  32. मीराबाई की प्रसिद्धता आज कहाँ है?
    a) राजस्थान
    b) उत्तर भारत
    c) पूरे भारत
    d) पूरे विश्व में ✅
  33. ‘मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न कोई’—यह भावनाएँ किसकी हैं?
    a) सूरदास
    b) कबीर
    c) तुलसीदास
    d) मीराबाई ✅
  34. मीराबाई के प्रमुख अनुयायी किस क्षेत्र/राज्य से थे?
    a) मारवाड़
    b) ईडर, बीकानेर, जयपुर, किशनगढ़ ✅
    c) अवध
    d) पटियाला
  35. मीराबाई की रचनाएँ किस रस से सर्वाधिक युक्त हैं?
    a) वीर
    b) शृंगार व शांत ✅
    c) हास्य
    d) अद्भुत
  36. मीराबाई की भक्ति किस मार्ग से जुड़ी थी?
    a) ज्ञान मार्ग
    b) भक्ति मार्ग ✅
    c) कर्म मार्ग
    d) योग मार्ग
  37. कौन मीराबाई के समकालीन नहीं था?
    a) बाबर ✅
    b) कबीर
    c) तुलसीदास
    d) रैदास
  38. मीराबाई की साहित्यिक भाषा में कौन सी भाषाओं का मिश्रण था?
    a) संस्कृत व फ़ारसी
    b) ब्रज व अवधी
    c) राजस्थानी व खड़ी बोली ✅
    d) उर्दू व हिंदी
  39. मीराबाई की समाधि स्थल कहाँ मानी जाती है?
    a) वृन्दावन
    b) कुरुक्षेत्र
    c) द्वारका ✅
    d) मेड़ता
  40. ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’ किसकी रचना है?
    a) कबीर
    b) तुलसीदास
    c) मीराबाई ✅
    d) सूरदास
  41. मीराबाई के अनुसार किस मोक्ष की प्राप्ति उन्होंने की?
    a) सालोक्य
    b) सामीप्य
    c) सायुज्य ✅
    d) सारूप्य
  42. मीराबाई के जीवन पर किस पुस्तक के लेखक मुंशी देवीप्रसाद मुंसिफ हैं?
    a) मीरा चरित
    b) मीराबाई का जीवन और उनका काव्य ✅
    c) संत चरितावली
    d) भक्त कथा
  43. मीराबाई अपने भजनों में किस विषय पर विशेष बल देती थीं?
    a) ज्ञान
    b) योग
    c) प्रेम भक्ति ✅
    d) राज्य
  44. मीरा पुरस्कार किस राज्य की साहित्य अकादमी का है?
    a) गुजरात
    b) राजस्थान ✅
    c) मध्यप्रदेश
    d) उत्तरप्रदेश
  45. वीरमदेव मीराबाई के क्या लगते थे?
    a) ताऊ ✅
    b) पिता
    c) भाई
    d) ससुर
  46. मीराबाई ने किस दुर्ग में मुरलीधर जी का मंदिर बनवाया?
    a) ग्वालियर दुर्ग
    b) सिंधिया दुर्ग
    c) चित्तौड़ दुर्ग ✅
    d) कुम्भलगढ़
  47. मीराबाई का आरंभिक जीवन किस नगर में बीता?
    a) कुड़की ✅
    b) मेड़ता
    c) मंडोर
    d) बूँदी
  48. मीराबाई की मृत्यु कैसे मानी जाती है?
    a) आत्महत्या
    b) प्राकृतिक
    c) श्रीकृष्ण प्रतिमा में विलीन ✅
    d) युद्ध में
  49. मीराबाई के दादी या दादा ‘राव दूदा’ कौन थे?
    a) दादी
    b) दादा ✅
    c) चाचा
    d) भाई
  50. मीराबाई के किस भजन में उनके विरह की पीड़ा है?
    a) मैं विरहणी बैठी जागूँ ✅
    b) दरस बिन दूखण लागे नैण
    c) अंसुवन जल सींच सींच
    d) साजन म्हारे घरि आया हो

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मुख्य अध्ययन सामग्री

मीराबाई

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source