अकबर की राजपूतों पर विजय MCQ : विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहाँ अकबर की राजपूतों पर विजय विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं। प्रत्येक सही विकल्प के बाद हरे रंग का टिक मार्क ✅ दिया गया है।
1. किस राजपूत राज्य का राजा अकबर के समय आम्बेर में शासन कर रहा था?
a) सूजा
b) भारमल ✅
c) मानसिंह
d) पत्ता
2. अकबर ने किस राजपूत राजा की पुत्री से विवाह किया था?
a) दुर्गावती
b) हीराकंवर ✅
c) पत्ता
d) कर्णावती
3. गोंडवाना राज्य की राजधानी क्या थी?
a) उदयपुर
b) चौरागढ़ ✅
c) आम्बेर
d) कालिंजर
4. रानी दुर्गावती किस राजवंश से थीं?
a) चौहान
b) कच्छवाहा
c) चन्देल ✅
d) सिसोदिया
5. मेवाड़ विजय के समय मेवाड़ का राजा कौन था?
a) राणा सांगा
b) राणा उदयसिंह ✅
c) महाराणा प्रताप
d) जयमल
6. अकबर ने किस दुर्ग पर सबसे पहले अधिकार किया था?
a) कोटा
b) चित्तौड़ ✅
c) रणथम्भौर
d) कालिंजर
7. जयमल किस दुर्ग की सुरक्षा में लगे थे?
a) रणथम्भौर
b) चौरागढ़
c) चित्तौड़ ✅
d) कालिंजर
8. किस युद्ध के दौरान हिन्दू ललनाओं ने जौहर किया?
a) गोंडवाना
b) चित्तौड़ ✅
c) रणथम्भौर
d) कालिंजर
9. रणथम्भौर दुर्ग किसने अकबर को समर्पित किया?
a) राणा सांगा
b) सुर्जन हाड़ा ✅
c) रामचन्द्र
d) जयमल
10. किस दुर्ग के समर्पण के बाद राजा रामचन्द्र को जागीर दी गई थी?
a) चित्तौड़
b) रणथम्भौर
c) कालिंजर ✅
d) आम्बेर
11. किस राजपूत राजा ने अकबर की अधीनता सबसे पहले स्वीकार की थी?
a) बीकानेर के राजा कल्याणमल ✅
b) जोधपुर के राजा चन्द्रसेन
c) जैसलमेर के महारावल
d) आम्बेर के राजा भारमल
12. महाराणा प्रताप किस राज्य के शासक थे?
a) आम्बेर
b) गोंडवाना
c) मेवाड़ ✅
d) जोधपुर
13. हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
a) अकबर और राणा सांगा
b) अकबर और महाराणा प्रताप ✅
c) मानसिंह और दुर्गावती
d) रामचन्द्र और अकबर
14. महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी कहाँ बसाई थी?
a) आम्बेर
b) उदयपुर ✅
c) जैसलमेर
d) कोटा
15. महाराणा प्रताप का पिता कौन था?
a) सांगा
b) उदयसिंह ✅
c) पत्ता
d) भगवानदास
16. अकबर के साथ सम्मानजनक संधि किसने की थी?
a) सुर्जन हाड़ा ✅
b) रामचन्द्र
c) कर्णावती
d) जयमल
17. किस स्त्री ने रणक्षेत्र में कटार से आत्महत्या की थी?
a) दुर्गावती ✅
b) कर्णावती
c) हीराकंवर
d) पत्ता की माता
18. अकबर ने किस दुर्ग के राजाओं को बिना युद्ध अधीनता स्वीकारने दिया?
a) आम्बेर
b) जोधपुर ✅
c) रणथम्भौर
d) कालिंजर
19. हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप का मुख्य सेनापति कौन था?
a) जयमल
b) पत्ता
c) हकीम खाँ सूरी ✅
d) भगवानदास
20. अकबर ने क्या नीति अपनाई थी राजपूतों को अधीन करने के लिए?
a) युद्ध नीति
b) मैत्री एवं विवाह नीति ✅
c) धार्मिक नीति
d) दान नीति
21. किसने अकबर के दरबार में जाना अस्वीकार किया?
a) कुंवर मानसिंह
b) महाराणा प्रताप ✅
c) जयमल
d) उदयसिंह
22. किस राजपूत राजा ने अफगानों की मदद ली थी?
a) महाराणा प्रताप ✅
b) जयमल
c) उदयसिंह
d) भगवानदास
23. जिसने अकबर की अधीनता के बदले उत्तराधिकार की उम्मीद की थी?
a) अमरसिंह
b) जगमल ✅
c) हकीम खाँ
d) मानसिंह
24. अकबर के किस आक्रमण के दौरान ललनाओं ने सबसे बड़ा जौहर किया?
a) रणथम्भौर
b) चित्तौड़ ✅
c) गोंडवाना
d) आम्बेर
25. महाराणा प्रताप की मृत्यु किस आयु में हुई थी?
a) 49
b) 59 ✅
c) 69
d) 79
26. किस दुर्ग पर अधिकार पाने के बाद अकबर ने आसफखाँ को प्रभारी नियुक्त किया?
a) चित्तौड़ ✅
b) रणथम्भौर
c) कालिंजर
d) आम्बेर
27. महोबा के किस राजवंश की कन्या थी रानी दुर्गावती?
a) चौहान
b) कच्छवाहा
c) चन्देल ✅
d) सिसोदिया
28. अकबर की किस नीति का प्रमुख अंग था राजपूतों पर विजय?
a) धार्मिक सुधार
b) साम्राज्य विस्तार नीति ✅
c) प्रशासनिक सुधार
d) भूमि सुधार
29. किस रानी ने युद्ध में अपने मंत्री को अपना वध करने का आदेश दिया था?
a) दुर्गावती ✅
b) कर्णावती
c) हीराकंवर
d) पत्ता की माता
30. मैत्री सम्बन्ध के तहत अकबर ने किसकी पुत्री से विवाह किया?
a) राजा भगवानदास
b) राजा भारमल ✅
c) रामचन्द्र
d) सुर्जन हाड़ा
31. किसने चित्तौड़ के द्वार खोलकर युद्ध किया था?
a) जयमल ✅
b) भगवानदास
c) मानसिंह
d) पत्ता
32. चित्तौड़ में किसके नेतृत्व में राजपूत सैनिकों ने युद्ध किया?
a) जयमल और पत्ता ✅
b) मानसिंह और भगवानदास
c) दुर्गावती और वीर नारायण
d) हकीम खाँ सूरी
33. गोंडवाना विजय में किसकी वीरता प्रसिद्ध थी?
a) दुर्गावती ✅
b) हीराकंवर
c) कर्णावती
d) राणा सांगा
34. किस दुर्ग का राजा रामचन्द्र था?
a) आम्बेर
b) कालिंजर ✅
c) रणथम्भौर
d) चित्तौड़
35. रणथम्भौर का राजा कौन था?
a) जयमल
b) सुर्जन हाड़ा ✅
c) रामचन्द्र
d) अमरसिंह
36. किसने अकबर को सहयोगी बनाकर अपनी सत्ता बरकरार रखी?
a) आम्बेर के राजा भारमल ✅
b) जोधपुर के चन्द्रसेन
c) जैसलमेर के महारावल
d) बीकानेर के कल्याणमल
37. मेवाड़ के स्वतंत्र रहने से किसे प्रोत्साहन मिला?
a) आम्बेर
b) अन्य राजपूत राज्यों को ✅
c) गोंडवाना
d) कालिंजर
38. चित्तौड़ दुर्ग किस वर्ष में अकबर के अधिकार में गया था?
a) 1562
b) 1567 ✅
c) 1572
d) 1576
39. हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप किस मार्ग से गए थे?
a) उदयपुर
b) अरावली की पहाड़ियों ✅
c) मण्डलगढ़
d) आम्बेर
40. सिसोदिया वंश के किस राजा ने अकबर से संधि नहीं की?
a) उदयसिंह
b) महाराणा प्रताप ✅
c) अमरसिंह
d) जयमल
41. अकबर ने किस राजा को बनारस चुनार के सूबे दिए थे?
a) सुर्जन हाड़ा ✅
b) भगवानदास
c) जयमल
d) मानसिंह
42. रणथम्भौर विजय के बाद किसको गढ़कण्टक का दुर्गपति बनाया गया?
a) सुर्जन हाड़ा ✅
b) जयमल
c) रामचन्द्र
d) अमरसिंह
43. चित्तौड़ विजय के बाद उदयसिंह कहाँ भाग गए थे?
a) आम्बेर
b) उदयगिरि की पहाड़ियों ✅
c) मण्डलगढ़
d) जोधपुर
44. अकबर के किस सेनापति ने कालिंजर पर आक्रमण किया था?
a) सुर्जन हाड़ा
b) मजनूखाँ ✅
c) जयमल
d) आम्बेर के राजा
45. किस कारण राजपूतों का साहस भंग हुआ था?
a) जयमल के घायल होने से ✅
b) आम्बेर के राजा भारमल के हारने से
c) भगवानदास के मौत से
d) मानसिंह के आत्मसमर्पण से
46. किस ऐतिहासिक स्थल को महाराणा प्रताप का ‘मराथान’ कहा जाता है?
a) देवेर ✅
b) हल्दीघाटी
c) उदयपुर
d) चित्तौड़
47. किसने महाराणा प्रताप की युद्ध गाथा हिन्दू गौरव से जोड़ी?
a) अंग्रेज इतिहासकार
b) चारण, भाट एवं कवि ✅
c) राजपूत राजा
d) अकबर
48. किस नीति के तहत अकबर ने राजपूतों को प्रशासनिक पद दिए?
a) मैत्री नीति ✅
b) युद्ध नीति
c) धार्मिक नीति
d) दान नीति
49. किस अफगान को महाराणा प्रताप ने सेना का संचालन सौंपा?
a) हकीम खाँ सूरी ✅
b) मजनूखाँ
c) जयमल
d) अमरसिंह
50. किस कारण अधिकांश राजपूत राज्य अकबर के साथ नहीं हुए?
a) मेवाड़ की साम्राज्यवादी नीति ✅
b) अकबर का भय
c) धार्मिक चिंताएँ
d) युद्ध नीति
51. चौरागढ़ विजय के समय कौन घायल हुआ था?
a) वीर नारायण ✅
b) दुर्गावती
c) जयमल
d) भगवानदास
52. किसके आदेश के बाद राजपूतों ने ‘साका’ किया?
a) दुर्गावती की मृत्यु पर ✅
b) अकबर की विजय पर
c) जयमल के घायल होने पर
d) उदयसिंह के भागने पर
53. कौनसी रानी शिकार में दक्ष थी?
a) दुर्गावती ✅
b) कर्णावती
c) हीराकंवर
d) पत्ता की माता
54. किसने मेवाड़ के विजित क्षेत्रों को वापस मांगने की शर्त रखी?
a) महाराणा प्रताप ✅
b) जयमल
c) उदयसिंह
d) भगवानदास
55. किसने अकबर को अपने शत्रुओं के विरुद्ध सहयोग के लिये मिलाया?
a) भारमल ✅
b) मानसिंह
c) दुर्गावती
d) जयमल
56. अकबर ने किससे मित्रता कर राज्य का विस्तार किया?
a) राजपूतों ✅
b) अफगानों
c) अंग्रेजों
d) मराठों
57. किस युद्ध स्थल को ‘थर्मापोली’ कहा गया?
a) हल्दीघाटी ✅
b) देवेर
c) रणथम्भौर
d) कालिंजर
58. किस अफगान ने अकबर से मित्रता कर जागीर ली?
a) हकीम खाँ
b) जगमल ✅
c) आम्बेर के राजा
d) जयमल
59. किसके पत्र पर महाराणा ने अकबर से संधि त्यागी?
a) पीथल ✅
b) भगवानदास
c) मानसिंह
d) जयमल
60. महाराणा ने अपने कुंवर को किसके साथ अकबर के दरबार भेजा?
a) राजा भगवानदास ✅
b) मजनूखाँ
c) जयमल
d) भारमल
61. महाराणा प्रताप की युद्ध नीति कैसी थी?
a) मैत्रीवादी
b) स्वतंत्रता-आधारित ✅
c) युद्ध से बचाव
d) शांति
62. कौनसा युद्ध 1576 ई. में हुआ था?
a) हल्दीघाटी ✅
b) कालिंजर
c) रणथम्भौर
d) चित्तौड़
63. ‘साका’ किस युद्ध का महत्वपूर्ण हिस्सा था?
a) चित्तौड़ ✅
b) हल्दीघाटी
c) रणथम्भौर
d) गोंडवाना
64. किस दुर्ग की रक्षा अफगानों ने की थी?
a) चित्तौड़ ✅
b) रणथम्भौर
c) कालिंजर
d) आम्बेर
65. अकबर ने किस दुर्ग पर शाही सेवा में नियुक्त किया?
a) आम्बेर ✅
b) चित्तौड़
c) रणथम्भौर
d) कालिंजर
66. वीरता के किस आदर्श पर महाराणा प्रताप चले?
a) खत्रिय आदर्श ✅
b) अफगान आदर्श
c) राजपूत आदर्श
d) आम्बेर आदर्श
67. किस इतिहासकार ने महाराणा प्रताप के त्याग की प्रशंसा की?
a) कर्नल टॉड ✅
b) डॉ. मोहनलाल गुप्ता
c) भगवानदास
d) सुर्जन हाड़ा
68. किसने अकबर को विजय के बाद मूर्तियाँ बनवाकर लगवाईं?
a) जयमल और पत्ता ✅
b) दुर्गावती
c) भगवानदास
d) मानसिंह
69. अकबर की राजपूतों पर विजय से किसका मनोबल टूटा?
a) अन्य राजपूत राज्यों का ✅
b) अफगानों का
c) अंग्रेजों का
d) मराठों का
70. महाराणा प्रताप के पुत्र का नाम क्या था?
a) अमरसिंह ✅
b) मानसिंह
c) भगवानदास
d) जयमल



