अलाउद्दीन के विरुद्ध विद्रोह MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “अलाउद्दीन के विरुद्ध विद्रोह” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिकमार्क।
1. अलाउद्दीन खिलजी के विरुद्ध सबसे पहला विद्रोह किसका था?
A) नव-मुसलमान ✅
B) अकत खाँ
C) हाजी मौला
D) अमीर उमर
2. नव-मुसलमानों का विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
A) 1300 ई.
B) 1307 ई. ✅
C) 1312 ई.
D) 1299 ई.
3. नव-मुसलमान किन पर रहते थे?
A) खेतों में
B) मंगोलपुरी में ✅
C) किले में
D) दरबार में
4. नव-मुसलमानों द्वारा विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ?
A) उलूग खाँ
B) नसरत खाँ ✅
C) अमीर उमर
D) तमर्दी
5. क्या परिणाम हुआ नव-मुसलमानों के विद्रोह का?
A) समझौता
B) सैनिक दमन ✅
C) कर माफी
D) पदोन्नति
6. नव-मुसलमानों की जागीरें का क्या हुआ?
A) दान
B) जब्त ✅
C) दोगुनी
D) वंशानुगत
7. नव-मुसलमान विद्रोह के बाद किसकी हत्या की गई?
A) हाजी मौला
B) अमीर उमर
C) अलाउद्दीन के भतीजे ✅
D) अकत खाँ
8. अकत खाँ कौन था ?
A) अमीर उमर का पुत्र
B) अलाउद्दीन का भतीजे ✅
C) सेनापति
D) काजी
9. अकत खाँ का विद्रोह किस स्थान पर हुआ?
A) दिल्ली
B) तिलपत ✅
C) बदायूं
D) लाहौर
10. किसने अकत खाँ की हत्या कराई थी?
A) अमीर उमर
B) अलाउद्दीन ✅
C) अमीर उमर
D) हाजी मौला
11. अमीर उमर कौन था ?
A) अलाउद्दीन की बहन का पुत्र ✅
B) सेनापति
C) हाजी मौला
D) नव-मुसलमान
12. अमीर उमर व मंगू खाँ का विद्रोह कहां हुआ?
A) अवध ✅
B) तिलपत
C) दिल्ली
D) कन्नौज
13. अमीर उमर का क्या दंड हुआ?
A) निर्वासन
B) हत्या
C) आंखें निकलवा दी गईं ✅
D) बंदी
14. हाजी मौला कौन था?
A) असंतुष्ट अधिकारी ✅
B) अमीर उमर का पुत्र
C) अकत खाँ
D) नव-मुसलमान
15. हाजी मौला किस पद की चाहना करता था?
A) सेनापति
B) कोतवाल ✅
C) काजी
D) मंत्री
16. किसकी हत्या कर हाजी मौला ने विद्रोह किया?
A) उलूग खाँ
B) तमर्दी ✅
C) अमीर उमर
D) नव-मुसलमान
17. दिल्ली के कोतवाल कौन थे?
A) तमर्दी ✅
B) हाजी मौला
C) उलूग खाँ
D) अकत खाँ
18. हाजी मौला का विद्रोह किस स्थान पर हुआ?
A) दिल्ली ✅
B) अवध
C) तिलपत
D) बदायूं
19. हाजी मौला के विद्रोह का अंत किसने किया?
A) नसरत खाँ
B) हमीदुद्दीन ✅
C) अकत खाँ
D) अमीर
20. नव-मुसलमानों के विद्रोह के लिए जिम्मेदार कौन था?
A) उलूग खाँ
B) नव-मुसलमान ✅
C) अमीर उमर
D) सेनापति
21. अलाउद्दीन ने विद्रोहों के कारणों की जांच किसके परामर्श से की?
A) अमीरों
B) शुभचिंतकों ✅
C)जनता
D) सेनापतियों
22. अलाउद्दीन के अनुसार विद्रोह के कितने प्रमुख कारण थे?
A) तीन
B) पाँच ✅
C) दो
D) चार
23. पहला कारण क्या था?
A) वैवाहिक संबंध
B) गुप्तचर विभाग की कमजोरी ✅
C) धन
D) जनता
24. दूसरी वजह क्या थी?
A) मद्यपान गोष्ठी ✅
B) युद्ध
C) कर
D) व्यापार
25. तीसरा कारण क्या था?
A) सामाजिक वैवाहिक संबंध ✅
B) अमीरों का धन
C) गुप्तचर विभाग
D) सुल्तान की उदारता
26. चौथा कारण?
A) अमीरों का अत्यधिक धन ✅
B) प्रशासन
C) जनता
D) युद्ध
27. विद्रोह में धन का प्रयोग कौन करता था?
A) नव मुस्लिम
B) अमीर ✅
C) सुल्तान
D) जनता
28. पाँचवा कारण क्या था?
A) जनसमर्थन
B) स्थानीय शासकों पर नियंत्रण का अभाव ✅
C) सेना
D) सेना में विद्रोह
29. स्थानीय नियंत्रण के अभाव से क्या होता था?
A) विद्रोह का अवसर मिलता था ✅
B) सेना मजबूत
C) व्यापार
D) न्याय
30. छठा कारण कौन सा था?
A) सुल्तान-जनता संपर्क का अभाव ✅
B) कर
C) प्रशासन
D) मद्यपान
31. जनता सुल्तान से क्यों उदासीन थी?
A) प्रत्यक्ष संपर्क का अभाव ✅
B) कर अधिक
C) अमीरों का प्रभाव
D) धन की कमी
32. विद्रोहों का दमन किसने सबसे अधिक किया?
A) कुछ अमीर
B) अलाउद्दीन ✅
C) जनता
D) सेनापति
33. विद्रोह दमन के बाद राज्य कैसा बना रहा?
A) अस्थिर
B) सुरक्षित ✅
C) टूटता
D) समाप्त
34. गुप्तचर विभाग को कैसे सुधारा गया?
A) पुनर्गठन द्वारा ✅
B) पार्टी बनाकर
C) कोई बदलाव नहीं
D) बंद कर
35. असंतुष्ट अमीरों के लिए कौन सा प्रतिबंध लगाया गया?
A) मद्यपान गोष्ठियों पर ✅
B) नई जागीर
C) कर माफ
D) पद
36. अमीर एकजुट क्यों होते थे?
A) वैवाहिक संबंध ✅
B) व्यापार
C) कर
D) युद्ध
37. विद्रोह के कारणों पर कौन सा कदम उठाया गया?
A) सुधार योजना ✅
B) युद्ध
C) जागीर
D) लूट
38. जनता के साथ संबंध मजबूत किसलिए जरूरी था?
A) राज्य की स्थिरता हेतु ✅
B) विद्रोह
C) कर
D) सेना
39. विद्रोहियों को सबसे कठोर सजा क्या दी गई?
A) हत्या ✅
B) निर्वासन
C) बंदी
D) पद
40. विद्रोहों की पुनरावृत्ति क्यों होती रही?
A) असंतोष के कारण ✅
B) युद्ध
C) अमीर
D) मंगोल



