Saturday, November 8, 2025
spot_img

अलाउद्दीन खिलजी की उपलब्धियाँ MCQ

अलाउद्दीन खिलजी की उपलब्धियाँ MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “अलाउद्दीन खिलजी की उपलब्धियाँ” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं। सही विकल्प के अंत में हरा टिकमार्क ✅ है।

1. अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में कौन सा काल प्रतिक्रिया का काल कहा जाता है?
A) 1296-1300 ई.
B) 1312-1316 ई. ✅
C) 1300-1305 ई.
D) 1320-1325 ई.

2. अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण भारत के राजाओं से क्या स्वीकार करवाकर उन्हें दिल्ली के अधीन बनाया?
A) सैनिक सहायता
B) वार्षिक कर ✅
C) उपहार
D) संधि

3. अलाउद्दीन खिलजी का प्रमुख सेनापति कौन था?
A) मलिक काफूर ✅
B) खिज्र खां
C) अल्ला खां
D) शाहजादा मुबारक

4. अलाउद्दीन खिलजी का उत्तराधिकारी किसे घोषित किया गया था?
A) मलिक काफूर
B) शाहजादा खिज्र खां ✅
C) शाहजादा मुबारक
D) अल्ला खां

5. किसने सुल्तान को बताया कि उसकी हत्या की योजना बनाई जा रही थी?
A) मलिका-ए-जहाँ
B) मलिक काफूर ✅
C) शाहजादा मुबारक
D) अमीर खुसरो

6. अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु किस वर्ष हुई?
A) 1312 ई.
B) 1315 ई.
C) 1316 ई. ✅
D) 1320 ई.

7. कौनसे इतिहासकार का मत है कि मलिक काफूर ने अलाउद्दीन को विष देकर मार डाला?
A) वी. ए. स्मिथ
B) सर जदुनाथ सरकार
C) कुछ इतिहासकार ✅
D) एल्फिन्स्टन

8. बरनी के अनुसार, अलाउद्दीन खिलजी में कौनसी प्रमुख प्रतिभा थी?
A) राजनीति
B) साहित्य
C) बौद्धिक प्रतिभा ✅
D) स्थापत्य

9. अलाउद्दीन खिलजी किस प्रवृत्ति का व्यक्ति था?
A) दयालु
B) क्रूर एवं निर्दयी ✅
C) धार्मिक
D) ईमानदार

10. अलाउद्दीन खिलजी में किस प्रवृत्ति की भावना थी?
A) क्षमा
B) प्रतिशोध ✅
C) दया
D) करुणा

11. अलाउद्दीन खिलजी को किस खेल से विशेष लगाव था?
A) फुटबॉल
B) कबूतर बाजी ✅
C) तैराकी
D) शतरंज

12. किस संत के प्रति अलाउद्दीन खिलजी की श्रद्धा थी?
A) संत तुलसीदास
B) निजामुद्दीन औलिया ✅
C) कबीर
D) रामानंद

13. अलाउद्दीन खिलजी ने कौनसा धर्म अपनाने का विचार छोड़ा?
A) हिंदू धर्म
B) नया धर्म ✅
C) बोद्ध
D) जैन धर्म

14. अलाउद्दीन की व्यावहारिक बुद्धि का परिचय किससे मिलता है?
A) नवाचारों से
B) दक्षिण के राजाओं को करद बनाकर सत्ता सौंपने से ✅
C) युद्ध नीती
D) धार्मिक सुधार

15. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किसके दरबार में थे?
A) अकबर
B) अलाउद्दीन खिलजी ✅
C) बाबर
D) इल्तुतमिश

16. अलाउद्दीन ने किस मस्जिद का विस्तार करवाया था?
A) जामा मस्जिद
B) कुतुब मस्जिद ✅
C) बाबरी मस्जिद
D) पुतली मस्जिद

17. दिल्ली सल्तनत में अलाउद्दीन खिलजी का स्थान क्या है?
A) गौण
B) महत्वपूर्ण ✅
C) नहीं मिलता
D) अस्थायी

18. अलाउद्दीन के शासनकाल में अपराध की दर कैसी थी?
A) बहुत ज्यादा
B) कम ✅
C) सामान्य
D) बढ़ती

19. अलाउद्दीन ने किसका प्रभुत्व समाप्त किया था?
A) मंगोलों का ✅
B) राजपूतों
C) मुगलों
D) चीनी

20. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक कौन था?
A) बलबन
B) इल्तुतमिश
C) अलाउद्दीन खिलजी ✅
D) मुहम्मद बिन तुगलक

21. किसने लिखा, ‘अलाउद्दीन के राज्य की कोई स्थायी नींव नहीं थी’?
A) बरनी
B) शेख वशीर दीवाना ✅
C) अमीर खुसरो
D) सर जदुनाथ सरकार

22. अलाउद्दीन खिलजी के शासन का आधार क्या था?
A) जन-समर्थन
B) सैनिक शक्त‍ि ✅
C) दंड विधान
D) धार्मिक नियम

23. अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी हिन्दू प्रजा के साथ कैसा व्यवहार किया?
A) सहयोगात्मक
B) घृणा पूर्वक ✅
C) दया
D) सम्मान

24. अलाउद्दीन के सुधार योजनाओं का उद्देश्य क्या था?
A) लोक-कल्याण
B) सुल्तान व सल्तनत की स्वार्थपूर्ति ✅
C) धार्मिक सुधार
D) सैनिक विस्तार

25. अलाउद्दीन खिलजी ने सांस्कृतिक कार्यों को कितना महत्व दिया?
A) अधिक
B) बिल्कुल नहीं ✅
C) सामान्य
D) अत्यधिक

26. अलाउद्दीन के शासन का स्वरूप क्या था?
A) प्रजातांत्रिक
B) स्वेच्छाचारी ✅
C) लोकप्रिय
D) उदारवादी

27. अलाउद्दीन ने किस नीति को लागू किया था जिससे प्रजा दरिद्र बनी रही?
A) व्यापार नीति
B) कर नीति ✅
C) सैनिक नीति
D) धार्मिक नीति

28. अलाउद्दीन खिलजी किस वंश से संबंधित थे?
A) तुगलक
B) खिलजी ✅
C) लोदी
D) मुग़ल

29. अलाउद्दीन ने अपने किस पुत्र को ग्वालियर के कारागार में डाला?
A) खिज्र खां ✅
B) मुबारक खां
C) अल्ला खां
D) शाहजादा इब्राहिम

30. दिल्ली सल्तनत में किस सुल्तान ने लौकिक राज्य की स्थापना की?
A) बलबन
B) अलाउद्दीन खिलजी ✅
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

31. अलाउद्दीन की अकृतज्ञता किन्हें दमन करने में दिखी?
A) अपने अमीरों ✅
B) सैनिकों
C) कवियों
D) कलाकारों

32. अलाउद्दीन खिलजी को किस वस्तु से प्रेम था?
A) घोड़े
B) दुर्ग निर्माण ✅
C) किताबें
D) चित्रकला

33. अलाउद्दीन खिलजी की योजनाओं का लाभ किन्हें मिला?
A) जनसाधारण
B) सैनिकों को ✅
C) किसानों को
D) कलाकारों को

34. अलाउद्दीन की किस नीति का अनुसरण शेरशाह सूरी और अकबर ने किया?
A) सैनिक नीति ✅
B) व्यापार नीति
C) सांस्कृतिक नीति
D) धार्मिक नीति

35. अलाउद्दीन खिलजी ने अपने कई निकट रिश्तेदारों के साथ क्या किया?
A) सहयोग
B) हत्या ✅
C) सम्मान
D) निष्कासन

36. अलाउद्दीन खिलजी को कुरान का अध्ययन क्यों नहीं कर सकता था?
A) समय अभाव
B) निरक्षरता ✅
C) धनाभाव
D) इच्छा न होना

37. अलाउद्दीन किस कार्य को सर्वोपरि रखता था?
A) नैतिकता
B) स्वयं का लक्ष्य ✅
C) बाजार
D) धर्म

38. अलाउद्दीन ने अपने शासन में किन लोगों को नीचा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया?
A) अमीर
B) निम्न वर्ग ✅
C) सैनिक
D) व्यापारी

39. अलाउद्दीन के मृत्यु पश्चात उसका साम्राज्य किस कारण पतन हुआ?
A) पुत्रों की शिक्षा की कमी ✅
B) युद्ध हानि
C) आर्थिक संकट
D) धार्मिक मतभेद

40. अलाउद्दीन का शासन किस कारण से अस्थायी सिद्ध हुआ?
A) सैनिक आधार ✅
B) धार्मिक हस्तक्षेप
C) सांस्कृतिक नीति
D) आर्थिक संकट

41. अलाउद्दीन ने बाजार नियंत्रण के लिए क्या किया?
A) वस्तुओं मूल्य नियंत्रण ✅
B) व्यापारियों को दंड
C) विदेशी माल का बहिष्कार
D) कर वृद्धि

42. किसने अलाउद्दीन को नया धर्म चलाने से रोका?
A) अमीर खुसरो
B) काजी अलाउल्मुल्क ✅
C) सर जदुनाथ सरकार
D) मलिका ए जहाँ

43. किस सुल्तान ने सबसे अधिक वर्षों तक दिल्ली सल्तनत का शासन किया?
A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) अलाउद्दीन खिलजी ✅
D) मुहम्मद बिन तुगलक

44. अलाउद्दीन ने दक्षिण भारत के राजाओं को कौनसी स्थिति में छोड़ दिया?
A) सैनिक शासक
B) स्वतंत्र
C) करदाता ✅
D) बंदी

45. किस इतिहासकार ने अलाउद्दीन को “बर्बर अत्याचारी” कहा?
A) बरनी
B) वी. ए. स्मिथ ✅
C) शेख वशीर दीवाना
D) साइरस

46. अलाउद्दीन खिलजी का व्यक्तिगत जीवन कैसा था?
A) सादा
B) दुश्चरित्र ✅
C) अनुशासित
D) धार्मिक

47. अलाउद्दीन खिलजी के शासन में हिन्दुओं की स्थिति कैसी थी?
A) सम्मानित
B) पददलित ✅
C) स्वतंत्र
D) सत्ता में

48. अलाउद्दीन खिलजी के सुधार किस उद्देश्य से किए गए थे?
A) सल्तनत की रक्षा✅
B) जन कल्याण
C) व्यापार विस्तार
D) वैज्ञानिक उन्नति

49. किसने लिखा है, ‘स्वेच्छाचारी शासन अस्थायी होता है’?
A) बरनी
B) सर जदुनाथ सरकार ✅
C) एल्फिन्स्टन
D) वी.ए. स्मिथ

50. अलाउद्दीन खिलजी ने भूमि सम्बंधी किस कार्य की व्यवस्था की थी?
A) राजस्व संग्रह
B) भूमि नियम निर्माण ✅
C) भूमि दान
D) भूमि की नीलामी

51. अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में कौन जिम्मेदार सेनापति थे?
A) मलिक छज्जू ✅
B) अमीर खुसरो
C) शाहजादा मुबारक
D) इल्तुतमिश

52. अलाउद्दीन खिलजी ने किस प्रकार की सेना तैयार की थी?
A) स्थायी सेना ✅
B) अस्थायी सेना
C) किराए की सेना
D) विदेशी सेना

53. किस सुल्तान ने शेरशाह सूरी तथा अकबर के शासन पर प्रभाव डाला था?
A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन खिलजी ✅
C) बलबन
D) गयासुद्दीन तुगलक

54. अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में कौन-कौन सा साहित्यकार थे?
A) अमीर खुसरो और हसन ✅
B) तुलसीदास और कबीर
C) जायसी और सूर
D) देव और पंडित

55. दिल्ली के किस सुल्तान ने प्रजा को अपराध करने से रोका?
A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन खिलजी ✅
C) बलबन
D) खिज्र खाँ

56. अलाउद्दीन के बाद किसके बंदी बनाए गए थे?
A) अमीर
B) पुत्र ✅
C) दरबारी
D) सेनापति

57. अलाउद्दीन ने किस राजवंश में फूट पैदा की?
A) खिलजी वंश ✅
B) तुगलक वंश
C) लोदी वंश
D) मुगल वंश

58. अलाउद्दीन खिलजी को कौन-सा व्रत नहीं रखना आता था?
A) कार्तिक
B) रमजान ✅
C) दिवाली
D) होली

59. अलाउद्दीन खिलजी के राज्य में सबसे कठोर दंड किस अपराध के लिए दिया जाता था?
A) चोरी ✅
B) व्यापार
C) सैन्य
D) धर्म

60. किसने कहा, “उसका शासन लज्जापूर्ण था”?
A) वी. ए. स्मिथ ✅
B) बरनी
C) अमीर खुसरो
D) सर जदुनाथ सरकार

61. किस सिद्धांत पर अलाउद्दीन ने प्रांतीय शासन को नियं‍त्रण में लिया?
A) केन्द्रीय अनुशासन ✅
B) स्वायत्तता
C) स्वतंत्रता
D) धार्मिक अनुशासन

62. अलाउद्दीन के सुधारों की अनुकृति किसने की?
A) बहलूल लोदी
B) शेरशाह सूरी ✅
C) हुमायूं
D) जीजिया

63. अलाउद्दीन का शासन किस अवधि तक चला?
A) 20 वर्ष
B) 24 वर्ष ✅
C) 10 वर्ष
D) 30 वर्ष

64. अलाउद्दीन का शासन क्यों पतन की ओर गया?
A) सहायकों की मृत्यु✅
B) सैनिक विद्रोह
C) आर्थिक संकट
D) धार्मिक भेदभाव

65. ‘केवल वही शासन कर सकता है जो पढ़-लिख नहीं सकते’ किसका कथन है?
A) कवि टेनिसन ✅
B) बरनी
C) अमीर खुसरो
D) वी. ए. स्मिथ

66. किसने अलाउद्दीन को ‘गौरवपूर्ण शासन’ कहा?
A) सर जदुनाथ सरकार
B) एल्फिन्स्टन ✅
C) बरनी
D) अमीर खुसरो

67. अलाउद्दीन ने किस महल का निर्माण कराया था?
A) अलाई दरवाजा ✅
B) दीवान-ए-आम
C) कुतुबमीनार
D) किला राय पिथौरा

68. अलाउद्दीन के समय किसके कारण जनता असंतुष्ट थी?
A) कारागार
B) कर नीति ✅
C) युद्ध
D) व्यापार

69. अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता का परिचायक कौन-सी घटना है?
A) जलालुद्दीन का वध
B) अलाई दरवाजा निर्माण
C) दक्षिण विजय
D) बाजार नियंत्रण

70. दिल्ली सल्तनत में अलाउद्दीन खिलजी का प्रमुख योगदान क्या है?
A) कला संवर्द्धन
B) साम्राज्य विस्तार ✅
C) धार्मिक सुधार
D) कर नीति

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source