खजुराहो मंदिर शैली MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए खजुराहो मंदिर शैली विषय पर 50 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।
- खजुराहो मंदिर शैली किस स्थापत्य कला का अंग है?
a) जैन
b) बौद्ध
c) हिन्दू ✅
d) मुस्लिम - खजुराहो के मंदिर किस राजवंश के काल में बने थे?
a) गुप्त
b) चंदेल ✅
c) प्रतिहार
d) पल्लव - खजुराहो मंदिर शैली मुख्य रूप से किस समय अवधि में विकसित हुई?
a) आठवीं-नौवीं शताब्दी
b) दसवीं-बारहवीं शताब्दी ✅
c) तेरहवीं-चौदहवीं शताब्दी
d) पंद्रहवीं-सोलहवीं शताब्दी - मध्यप्रदेश के किस जिले में खजुराहो स्थित है?
a) उज्जैन
b) जबलपुर
c) छतरपुर ✅
d) भोपाल - प्राचीन खजुराहो किस नाम से जाना जाता था?
a) खजूरपुरा ✅
b) वारणसी
c) महोबा
d) ग्वालियर - खजुराहो के मंदिर किस प्रकार के पत्थरों से निर्मित होते हैं?
a) संगमरमर
b) बालू पत्थर
c) मुड़े हुए पत्थर ✅
d) ईंट - खजुराहो की प्रथम राजधानी किस साम्राज्य की थी?
a) गुप्त साम्राज्य
b) चन्देल साम्राज्य ✅
c) शुंग साम्राज्य
d) मौर्य साम्राज्य - राजा चन्द्रवर्मन स्वयं को किस वंश का मानते थे?
a) सूर्यवंशी
b) चन्द्रवंशी ✅
c) गुर्जर
d) मौर्य - खजुराहो में मंदिर निर्माण किस राजा के आदेश पर शुरू हुआ?
a) चन्द्रगुप्त
b) चन्द्रवर्मन ✅
c) भोज
d) पृथ्वीराज - चन्द्रवर्मन के उत्तराधिकारी ने खजुराहो में क्या निर्माण जारी रखा?
a) दुर्ग
b) तालाब
c) मंदिर ✅
d) महल - पश्चिमी समूह के प्रमुख मंदिर किस देवी-देवता को समर्पित हैं?
a) गणेश
b) शिव एवं विष्णु ✅
c) राम
d) कृष्ण - लक्ष्मण मंदिर किस परिसर में स्थित है?
a) पूर्वी
b) पश्चिमी ✅
c) दक्षिणी
d) उत्तर - लक्ष्मण मंदिर में भगवान विष्णु के कितने सिर दिखाई देते हैं?
a) दो
b) तीन ✅
c) चार
d) एक - लक्ष्मण मंदिर के किस भाग पर जन-जीवन, सैनिक और नृत्य के चित्र अंकित हैं?
a) शिखर
b) तल का बाँया हिस्सा ✅
c) द्वार
d) गर्भगृह - कंदरिया महादेव मंदिर किसके लिए प्रसिद्ध है?
a) गजनृत्य
b) भव्यता और संगीतमयता ✅
c) युद्ध
d) तालाब - कंदरिया महादेव मंदिर कौन से राजा ने बनवाया था?
a) चन्द्रवर्मन
b) विद्याधर ✅
c) धंग
d) महिपाल - कंदरिया महादेव मंदिर की ऊँचाई कितनी है?
a) 80 फुट
b) 107 फुट ✅
c) 150 फुट
d) 200 फुट - कंदरिया महादेव मंदिर की मुख्य विशेषता क्या है?
a) पत्थर की छत
b) मकर तोरण ✅
c) जल कुंड
d) रंगमंडप - कंदरिया महादेव मंदिर में किसकी सबसे ज्यादा आकृति है?
a) नंदी
b) मिथुन ✅
c) अप्सरा
d) पक्षी - देवी जगदम्बा मंदिर मूलतः किस देवता को समर्पित था?
a) पार्वती
b) विष्णु ✅
c) गणेश
d) शिव - छतरपुर के महाराजा ने देवी जगदम्बा मंदिर में किसकी प्रतिमा स्थापित करवाई थी?
a) सरस्वती
b) पार्वती ✅
c) लक्ष्मी
d) सीता - जगदम्बा मंदिर किस पौराणिक पशु के चित्रण के लिए प्रसिद्ध है?
a) गज
b) शार्दूल ✅
c) मकर
d) गरुड़ - सूर्य मंदिर को खजुराहो में किस नाम से जाना जाता है?
a) महादेव मंदिर
b) चित्रगुप्त मंदिर ✅
c) नारायण मंदिर
d) गणेश मंदिर - चित्रगुप्त मंदिर में सूर्य देव की प्रतिमा किस पर विराजमान है?
a) सिंह
b) घोड़ों के रथ ✅
c) गरुड़
d) शेषनाग - विश्वनाथ मंदिर किस देवता को समर्पित है?
a) राम
b) शिव ✅
c) विष्णु
d) कृष्ण - विश्वनाथ मंदिर का निर्माण किस शैली में हुआ है?
a) द्रविड़
b) पंचायतन ✅
c) नागर
d) दक्षिण भारतीय - विश्वनाथ मंदिर के सामने किस मंदिर का निर्माण हुआ है?
a) लक्ष्मी
b) नंदी ✅
c) गणेश
d) जगदम्बा - पूर्वी समूह के मंदिरों में अधिकतर मंदिर किस समुदाय के हैं?
a) जैन ✅
b) बौद्ध
c) हिन्दू
d) मुस्लिम - वामन मंदिर का निर्माण किन वर्षों के बीच हुआ?
a) 900-950
b) 1050-1075 ✅
c) 1100-1150
d) 1200-1250 - जावरी मंदिर किस देवता को समर्पित है?
a) शिव
b) विष्णु ✅
c) गणेश
d) पार्वती - ब्रह्मा मंदिर में किसकी स्थापना हुई थी?
a) शिवलिंग ✅
b) विष्णु प्रतिमा
c) राम
d) गणेश - जैन मंदिर किस सम्प्रदाय से संबंधित हैं?
a) श्वेतांबर
b) दिगम्बर ✅
c) तेरापंथ
d) बौद्ध - जैन समूह का सबसे विशाल मंदिर किस तीर्थंकर को समर्पित है?
a) पार्श्वनाथ
b) आदिनाथ ✅
c) महावीर
d) शांतिनाथ - जैन समूह का अन्तिम मंदिर कौन सा है?
a) आदिनाथ
b) शांतिनाथ ✅
c) पार्श्वनाथ
d) महावीर - दक्षिणी समूह में भगवान शिव को समर्पित प्रमुख मंदिर कौन सा है?
a) कंदरिया
b) दुलादेव ✅
c) लक्ष्मण
d) वामन - दुलादेव मंदिर का निर्माण किस नदी के किनारे हुआ है?
a) चम्बल
b) खुद्दर ✅
c) सोन
d) बेतवा - चतुर्भुज मंदिर किस देवता को समर्पित है?
a) शिव
b) विष्णु ✅
c) गणेश
d) सूर्य - चतुर्भुज मंदिर कहाँ स्थित है?
a) जटकारा ग्राम के दक्षिण ✅
b) खुद्दर नदी के किनारे
c) घरों के पास
d) चन्द्रगुप्त नगर - चतुर्भुज मंदिर में मुख्य प्रतिमा कितनी ऊँचाई की है?
a) 5 फुट
b) 9 फुट ✅
c) 12 फुट
d) 15 फुट - दुलादेव मंदिर को इतिहासकार किस नाम से भी जानते हैं?
a) पार्वती मंदिर
b) कुंवरनाथ मंदिर ✅
c) नंदी मंदिर
d) लक्ष्मी मंदिर - दुलादेव मंदिर में किसकी सुंदर प्रतिमा है?
a) लक्ष्मी
b) गंगा ✅
c) यमुना
d) सरस्वती - दुलादेव मंदिर में मुख्य रूप से किस मुद्राओं की मूर्तियाँ हैं?
a) युद्ध
b) नृत्य ✅
c) शौर्य
d) ध्यान - दुलादेव मंदिर के बाहर किन प्रतिमाओं के दृश्य अंकित हैं?
a) गणेश
b) अप्सराएँ, योद्धा, हाथी, घोड़े ✅
c) सिंह
d) गज - मंदिर में रथिकाओं की सजावट में मुख्य प्रतिमा किसकी है?
a) गंगा-यमुना ✅
b) शिव-पार्वती
c) वरुण
d) लक्ष्मी - दुलादेव मंदिर के महामंडप में मुख्य देवी-देवता कौन हैं?
a) गणेश और वीरभद्र ✅
b) राम और लक्ष्मण
c) अप्सरा और संगीत
d) लक्ष्मी और सरस्वती - मंदिर की शिखर शैली किस प्रकार की है?
a) पंचरथ
b) सप्तरथ ✅
c) त्रिरथ
d) द्विरथ - दुलादेव मंदिर के भद्र कक्ष में कौन सी प्रतिमा प्रमुख है?
a) गुरु-शिष्य ✅
b) गणेश
c) लक्ष्मी
d) सूर्य - मंदिर की दक्षिणी भद्र के कक्ष-कूट पर कौन-सी प्रतिमा अंकित है?
a) गुरु-शिष्य ✅
b) अप्सरा
c) शारदा
d) पार्वती - मुखमंडप के द्वार पर कौन से देवी-देवता दर्शाए जाते हैं?
a) वराह
b) गणेश और वीरभद्र ✅
c) यम और वायु
d) आकाश देवता - खजुराहो शैली के मंदिरों की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?
a) स्थापत्य का वैभव, विलास और विविध मूर्तियाँ ✅
b) केवल पूजा
c) सुरक्षा परकोटा
d) विशाल जलाशय



