Saturday, November 8, 2025
spot_img

मध्यकालीन साहित्य MCQ

मध्यकालीन साहित्य MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मध्यकालीन साहित्य विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर दिए जा रहे हैं। सही विकल्प के अंत में हरा टिक मार्क दिया गया है।

1. भारत का मध्यकालीन साहित्य कितनी धाराओं में बंटा हुआ है?
a) एक
b) दो ✅
c) तीन
d) चार


2. पहली धारा किसकी संस्कृति से अनुप्राणित है?
a) हिन्दू राजाओं
b) विदेशी आक्रांताओं ✅
c) राजपूत
d) मौर्य


3. फारसी साहित्य किस भाषा में लिखा गया था?
a) हिंदी
b) अरबी
c) फारसी ✅
d) संस्कृत


4. ‘तहकीकाते हिन्द’ के लेखक कौन हैं?
a) मिनहाज-उस-सिराज
b) अलबरूनी ✅
c) अमीर खुसरो
d) मीर हसन देहलवी


5. अलबरूनी ने किस विषय पर अपनी पुस्तक में विस्तार से लिखा?
a) युद्ध
b) भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्थिति ✅
c) सरकार
d) अर्थव्यवस्था


6. मिनहाज-उस-सिराज किस शासक के काल में शाही सेवा में था?
a) बलबन
b) अकबर
c) इल्तुतमिश ✅
d) अलाउद्दीन खिलजी


7. ‘तबकात-ए-नासिरी’ किसने लिखी?
a) अलबरूनी
b) मिनहाज-उस-सिराज ✅
c) अमीर खुसरो
d) जियाउद्दीन बरनी


8. बलबन के दरबार में फारसी साहित्य का नया युग किसके आश्रय में आरंभ हुआ?
a) इल्तुतमिश
b) बलबन ✅
c) अकबर
d) रजिया सुल्तान


9. बलबन का ज्येष्ठ पुत्र कौन था?
a) मुहम्मद ✅
b) अलाउद्दीन
c) सैफुद्दीन
d) रजिया


10. अमीर खुसरो किस भाषा के सर्वश्रेष्ठ भारतीय कवि थे?
a) हिंदी
b) संस्कृत
c) फारसी ✅
d) उर्दू


11. अमीर खुसरो का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
a) दिल्ली
b) एटा, इटावा ✅
c) लखनऊ
d) पटना


12. अमीर खुसरो के पिता क्या थे?
a) बृहस्पति
b) तुर्क ✅
c) अरब
d) फारसी


13. खुसरो ने कितने वर्ष की आयु में कविता लिखना आरंभ किया था?
a) दस
b) आठ ✅
c) बारह
d) पंद्रह


14. अमीर खुसरो किन भाषाओं के जानकार थे?
a) केवल हिंदी
b) तुर्की, फारसी, हिंदी ✅
c) उर्दू
d) संस्कृत


15. खुसरो का कौन सा ग्रंथ है?
a) राजतंरगिणी
b) शीरी एवं फरहाद ✅
c) गीत गोविंद
d) तबकात-ए-नासिरी


16. अमीर खुसरो किस सन्त के शिष्य थे?
a) तुलसीदास
b) कबीर
c) निजामुद्दीन औलिया ✅
d) रामानन्द


17. अमीर खुसरो ने किसका आविष्कार किया?
a) सतार ✅
b) वीणा
c) गिटार
d) पियानो


18. मीर हसन देहलवी किसके समकालीन थे?
a) कबीर
b) अमीर खुसरो ✅
c) अकबर
d) रजिया सुल्तान


19. मीर हसन देहलवी किस ग्रंथ के लिए प्रसिद्ध हैं?
a) तबकात-ए-नासिरी
b) फवायद-उल-फौद ✅
c) तारीख-ए-फीरोजशाही
d) गीत गोविंद


20. मीर हसन देहलवी किसके शिष्य थे?
a) निजामुद्दीन औलिया ✅
b) रामानन्द
c) कबीर
d) तुलसीदास


21. जियाउद्दीन बरनी किस काल के लेखक हैं?
a) अकबर
b) मुहम्मद-बिन-तुगलक ✅
c) बाबर
d) अशोक


22. जियाउद्दीन बरनी ने किस ग्रंथ की रचना की?
a) फवायद-उल-फौद
b) ‘तारीख-ए-फीरोजशाही’ ✅
c) गुरुगुण रत्नाकर
d) गीत गोविंद


23. बदरूद्दीन मुहम्मद किस शासक के काल में थे?
a) अकबर
b) मुहम्मद-बिन-तुगलक ✅
c) बलबन
d) इल्तुतमिश


24. बदरूद्दीन मुहम्मद के प्रसिद्ध ग्रंथ कौन से हैं?
a) तबकात-ए-नासिरी
b) दीवान, शाहनामा ✅
c) गुरुगुण रत्नाकर
d) गीत गोविंद


25. इसामी ने किस ग्रंथ की रचना की?
a) फुतूह-उल-फसलातीन ✅
b) गुरुगुण रत्नाकर
c) गीत गोविंद
d) दीवान


26. फीरोज तुगलक ने किस पर ग्रंथ लिखा?
a) अपने राज्यकाल ✅
b) युद्ध
c) कला
d) धर्म


27. शम्ससिराज अफीफ किसका ऐतिहासिक ग्रंथ लिखा?
a) राजतंरगिणी
b) ‘तारीखे फीरोजशाही’ ✅
c) तबकात-ए-नासिरी
d) गीत गोविंद


28. मुहम्मद बिहामदखानी के ग्रंथ का नाम क्या है?
a) तबकात-ए-नासिरी
b) ‘तारीखे मुहम्मदी’ ✅
c) गीत गोविंद
d) फवायद-उल-फौद


29. शाइया-बिन-अहमद ने किस ग्रंथ की रचना की?
a) ‘तारीखे मुबारकशाही’ ✅
b) फवायद-उल-फौद
c) गीत गोविंद
d) गुरुगुण रत्नाकर


30. सैयद और लोदी काल में किस साहित्य की प्रगति हुई?
a) हिंदी
b) उर्दू
c) फारसी ✅
d) संस्कृत


31. फारसी का मुख्य अनुवाद किस विषय पर हुआ?
a) राजनीति
b) इतिहास
c) औषधि, ज्योतिष और संगीत ✅
d) दर्शन


32. तुगलक वंश के पतन के बाद साहित्य की प्रगति कहाँ हुई?
a) देश में
b) प्रांतीय राज्यों ✅
c) राजधानी
d) मौर्यकाल


33. सुल्तान ताजुद्दीन फीरोजशाह का योगदान क्या था?
a) वेधशाला बनवाई ✅
b) पुस्तकें लिखीं
c) युद्ध किया
d) मंत्र लिखे


34. महमूद बेगड़ा के शासन काल में किसने नौवीं सदी का इतिहास लिखा?
a) फजालुल्लाह जैनुल ओबिदीन ✅
b) अमीर खुसरो
c) मंडन
d) आल्हा-ऊदल


35. बीजापुर के किस विद्वान ने कामशास्त्र पर ग्रंथ लिखा?
a) महमूद अयाज ✅
b) जियाउद्दीन बरनी
c) अमीर खुसरो
d) सैफुद्दीन महमूद


36. दिल्ली के सुल्तानों ने किस साहित्य को प्रोत्साहन नहीं दिया?
a) हिंदी
b) फारसी
c) संस्कृत ✅
d) उर्दू


37. किस राजा के संरक्षण में अधिकतर संस्कृत ग्रंथ लिखे गए?
a) दिल्ली के सुल्तान
b) हिन्दू राजा ✅
c) अकबर
d) बाबर


38. कल्हण द्वारा रचित ग्रंथ का नाम क्या है?
a) राजतंरगिणी ✅
b) गीत गोविंद
c) गुरुगुण रत्नाकर
d) तबकात-ए-नासिरी


39. जयदेव द्वारा रचित ग्रंथ का नाम क्या है?
a) गीत गोविंद ✅
b) गुरुगुण रत्नाकर
c) राजतंरगिणी
d) दीवान


40. किस भाषा के नाटक मध्यकाल में लिखे गए?
a) हिंदी
b) उर्दू
c) संस्कृत ✅
d) फारसी


41. अलबरूनी किस भाषा के ज्ञाता थे?
a) संस्कृत ✅
b) हिंदी
c) फारसी
d) अंग्रेज़ी


42. अमीर खुसरो ने किस भाषा में रचनाएँ कीं?
a) हिंदी ✅
b) फारसी
c) उर्दू
d) अरबी


43. खुसरो के समकालीन गोपाल नायक ने किस बोली में रचनाएँ कीं?
a) अवधी
b) ब्रजभाषा ✅
c) संस्कृत
d) फारसी


44. मौलाना दाऊद ने किस ग्रंथ की रचना की?
a) चन्दायन ✅
b) गीत गोविंद
c) गुरुगुण रत्नाकर
d) दीवान


45. कुतबन ने किस ग्रंथ की रचना की?
a) मृगावती ✅
b) गीत गोविंद
c) राजतंरगिणी
d) तबकात-ए-नासिरी


46. उर्दू भाषा के प्रारंभिक रूप को क्या कहा जाता था?
a) फारसी
b) जबान-ए-हिन्दवी ✅
c) संस्कृत
d) हिंदी


47. उर्दू भाषा का व्याकरण किनका है?
a) फारसी
b) अरबी
c) भारतीय ✅
d) तुर्की


48. अमीर खुसरो ने किस भाषा को कविता का माध्यम बनाया?
a) संस्कृत
b) उर्दू ✅
c) फारसी
d) हिंदी


49. किस काल में उर्दू को दरबारी संरक्षण नहीं मिला?
a) सल्तनतकाल ✅
b) मुगलकाल
c) मौर्यकाल
d) राजपूतकाल


50. फारसी भाषा दरबार की भाषा कब तक रही?
a) तेरहवीं से अठारहवीं सदी तक ✅
b) बारहवीं से तेरहवीं सदी तक
c) नवीं से बारहवीं सदी तक
d) अठारहवीं से उन्नीसवीं सदी तक


51. मध्यकालीन साहित्य में मुख्य रूप से किस भाषा की ग्रंथों का अनुवाद फारसी में हुआ?
a) संस्कृत ✅
b) हिंदी
c) उर्दू
d) अरबी


52. प्रांतीय शासकों के क्षेत्रों में किस विषय पर ग्रंथ लिखे गए?
a) धर्म
b) साहित्य, इतिहास ✅
c) विज्ञान
d) अर्थशास्त्र


53. दक्षिण के बहमनी शासकों में ज्ञान किस विषय का अधिक था?
a) इंजीनियरिंग
b) ज्योतिष ✅
c) राजनीति
d) युद्ध


54. मध्यकालीन हिंदी साहित्य में किस आन्दोलन का प्रभाव रहा?
a) भक्ति आंदोलन ✅
b) स्वतंत्रता आंदोलन
c) किसान आंदोलन
d) रामानंद आंदोलन


55. पृथ्वीराज रासो किस भाषा के रूप में लिखा गया?
a) हिंदी
b) डिंगल ✅
c) अवधी
d) ब्रजभाषा


56. ‘मृगावती’ किस प्रकार की कथा है?
a) प्रेम कथा ✅
b) धार्मिक कथा
c) ऐतिहासिक कथा
d) नीति कथा


57. उर्दू भाषा का प्रारंभिक विकास किनके सम्पर्क के फलस्वरूप हुआ?
a) हिन्दू और मुस्लिम ✅
b) फारसी और तुर्क
c) अरब और फारसी
d) पंजाबी और सिंधी


58. ‘गुरु गुण रत्नाकर’ किसकी रचना है?
a) सोमचरित गुणी ✅
b) जयदेव
c) कल्हण
d) फजालुल्लाह जैनुल ओबिदीन


59. किस काल में सूफी सन्तों ने उर्दू में प्रचार किया?
a) सल्तनतकाल ✅
b) मौर्यकाल
c) मुगलकाल
d) गुप्तकाल


60. मुगल काल में किस सदी के मध्य तक उर्दू को दरबारी संरक्षण प्राप्त नहीं हुआ?
a) सत्रहवीं
b) अठारहवीं ✅
c) उन्नीसवीं
d) बारहवीं


61. किस ग्रंथ में फीरोजशाह तुगलक का शासन वर्णित है?
a) ‘तारीख-ए-फीरोजशाही’ ✅
b) ‘तारीखे मुबारकशाही’
c) ‘दीवान’
d) ‘चन्दायन’


62. औषधि-शास्त्र के कुछ ग्रंथ किस भाषा से फारसी में अनुवादित हुए?
a) संस्कृत ✅
b) हिंदी
c) अरबी
d) तुर्की


63. कल्हण किस काल के कवि थे?
a) मध्यकालीन ✅
b) प्राचीन
c) आधुनिक
d) अर्धमध्यकालीन


64. ‘राजतंरगिणी’ का विषय क्या है?
a) राजाओं का इतिहास ✅
b) कला
c) साहित्य
d) धर्म


65. विजयनगर किस प्रकार के ग्रंथों के लिए प्रसिद्ध रहा है?
a) संस्कृत ✅
b) हिंदी
c) उर्दू
d) अंग्रेज़ी


66. फजालुल्लाह जैनुल ओबिदीन का कौन सा ग्रंथ है?
a) नौवीं सदी का इतिहास ✅
b) राजतंरगिणी
c) गीत गोविंद
d) दीवान


67. ‘गीत गोविंद’ किस प्रकार का ग्रंथ है?
a) काव्य ✅
b) गद्य
c) धर्म
d) नीति


68. संस्कृत के किस ग्रंथ का फारसी में अनुवाद हुआ है?
a) कई ग्रंथ ✅
b) एक ग्रंथ
c) कोई नहीं
d) राजतंरगिणी


69. मध्यकालीन साहित्य के अनुसार प्रमुख फारसी कविता का नाम बताइए।
a) लैला एवं मजनूं
b) चन्दायन
c) गीत गोविंद
d) दीवान


70. निम्न में से कौन सा मध्यकालीन संस्कृत नाटक का उदाहरण है?
a) राजतंरगिणी
b) गुरुगुण रत्नाकर
c) गीत गोविंद ✅
d) दीवान


-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source