Friday, October 31, 2025
spot_img

मुगलकालीन व्यापार MCQ

मुगलकालीन व्यापार MCQ : विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहाँ 70 हिंदी बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) दिए जा रहे हैं, जो मुगलकालीन व्यापार तथा वाणिज्य विषय पर आधारित हैं। हर प्रश्न में चार विकल्प हैं (a, b, c, d) और सही विकल्प के बाद हरा टिक ✅ है।


  1. मुगलकाल के दौरान व्यापार किस अवस्था में था?
    a) प्रारंभिक
    b) उच्चतर ✅
    c) सामान्य
    d) अंतिम

  1. मुगल शासन में व्यापारियों को तंग क्यों नहीं किया जाता था?
    a) वे गरीब थे
    b) व्यापार से अच्छी आय होती थी ✅
    c) वे विदेशी थे
    d) कोई कारण नहीं

  1. भारत के किन मार्गों से विदेशी व्यापार होता था?
    a) केवल स्थल मार्ग
    b) केवल समुद्री मार्ग
    c) स्थल एवं समुद्री दोनों ✅
    d) कोई मार्ग नहीं

  1. भारत के किस बंदरगाह से विदेशी माल अधिकतर आता था?
    a) कोलकाता
    b) कैम्बे ✅
    c) मद्रास
    d) मछलीपट्टनम

  1. मुगलकालीन समय में विदेशी व्यापारी किस वस्तु के बदले प्रसाधन सामग्री भारत लाते थे?
    a) नील ✅
    b) चावल
    c) तांबा
    d) सोना

  1. अफ्रीकी व्यापारियों का किस प्रकार के व्यापार में एकाधिकार था?
    a) स्थल व्यापार
    b) समुद्री व्यापार ✅
    c) कृषि व्यापार
    d) स्थानीय व्यापार

  1. पश्चिमी देशों के साथ भारत को मिलाने वाले कौन-से प्रमुख समुद्री मार्ग थे?
    a) बंगाल की खाडी
    b) फारस की खाडी ✅
    c) अटलांटिक महासागर
    d) जापान सागर

  1. भारत में लाल समुद्री मार्ग किन बाधाओं के लिए प्रसिद्ध था?
    a) चट्टानों एवं कोहरा ✅
    b) रेगिस्तान
    c) जंगल
    d) ऊँचे पहाड़

  1. इब्न बतूता किस देश के सौदागरों से भारत के जहाजों में मिला?
    a) इंग्लैंड
    b) चीन
    c) हिंदू सौदागर ✅
    d) अमेरिका

  1. मुगल काल में भारत के पश्चिमी तट पर कौन-सा बंदरगाह प्रमुख था?
    a) कोचीन
    b) लहारीबन्दर ✅
    c) पांडिचेरी
    d) विशाखापत्तनम

  1. भारत में कौन-सी वस्तुएँ विदेशों में प्रमुखता से निर्यात होती थीं?
    a) तेल, नमक, नींबू
    b) सूती कपड़ा, नील, अफीम ✅
    c) कागज, पेंसिल
    d) पत्थर, तांबा

  1. फारस से भारत में किस वस्तु का आयात होता था?
    a) सोना ✅
    b) गेहूँ
    c) चीनी
    d) मसाले

  1. बाबर के अनुसार भारत और किस देश के बीच सफल व्यापार होता था?
    a) नेपाल
    b) काबुल ✅
    c) लंका
    d) चीन

  1. हिमालय के राज्यों से भारत किस वस्तु का आयात करता था?
    a) मूंगा
    b) कस्तूरी ✅
    c) नारियल
    d) मसाले

  1. नेपाल से भारत को किस औषधि की जड़ी-बूटी मिलती थी?
    a) अमीरा
    b) चिरैता ✅
    c) भांग
    d) केसर

  1. भारत में तिब्बती गाय की दुम का आयात किससे होता था?
    a) भूटान ✅
    b) अफगानिस्तान
    c) चीन
    d) मिस्र

  1. किस काल में भारत में सोने-चाँदी की खानें नहीं थीं?
    a) महाजनपद काल
    b) मौर्यकाल
    c) मुगलकाल ✅
    d) गुप्तकाल

  1. व्यापार सन्तुलन किसके पक्ष में था?
    a) इंग्लैंड
    b) भारत ✅
    c) चीन
    d) फारस

  1. भारत में समुद्री व्यापार के लिए कौन प्रमुख देश सहभागिता रखते थे?
    a) अमेरिका, चीन
    b) अरब, तुर्की ✅
    c) जापान, दक्षिण अफ्रीका
    d) रूस, ब्राजील

  1. मुल्तान किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध था?
    a) ऊँट, अफीम ✅
    b) घोड़े
    c) कपड़ा
    d) मोती

  1. भारत में थल मार्ग से किस वस्तु का आयात होता था?
    a) कस्तूरी ✅
    b) नारियल
    c) रेशम
    d) नील

  1. किस नगर से बंगाल को गेहूँ भेजा जाता था?
    a) गुजरात ✅
    b) लाहौर
    c) दिल्ली
    d) आगरा

  1. मुगलों के काल में किस बन्दरगाह से अत्यधिक निर्यात होता था?
    a) कैम्बे ✅
    b) मुंबई
    c) कोलकाता
    d) चेन्नई

  1. आगरा किस के लिए प्रसिद्ध था?
    a) लाल पत्थर
    b) नीला रंग ✅
    c) धातु कार्य
    d) चित्रकला

  1. पटना किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध था?
    a) रेशम ✅
    b) मूंगा
    c) मसाले
    d) आम

  1. लाहौर में किसकी भारी भीड़ रहती थी?
    a) कारीगर
    b) व्यापारियों ✅
    c) सैनिक
    d) किसान

  1. गुजरात का कौन-सा बंदरगाह कपड़े की बुनाई के लिए प्रसिद्ध था?
    a) कैम्बे ✅
    b) कांडला
    c) मुंबई
    d) सूरत

  1. भारत में किस नगर का बूँटेदार कपड़ा ‘बिदरी वेयर’ कहलाता था?
    a) बीदर ✅
    b) पटना
    c) दिल्ली
    d) आगरा

  1. सिंध भारत को कौन-सी वस्तु भेजता था?
    a) गेहूँ ✅
    b) घी
    c) सोना
    d) मनी

  1. केरल किस वस्तु का निर्यात करता था?
    a) चावल
    b) काली मिर्च ✅
    c) रेशम
    d) ऊन

  1. पुलीकट का कपड़ा कहाँ भेजा जाता था?
    a) गुजरात ✅
    b) बिहार
    c) केरल
    d) उत्तर प्रदेश

  1. दक्षिण भारत में प्रमुख व्यापारिक केन्द्र कौन-सा था?
    a) विजयनगर ✅
    b) मद्रास
    c) तंजावुर
    d) त्रिवेंद्रम

  1. कारोमण्डल तट का व्यापार किस की भागीदारी में चलता था?
    a) अफ्रीका
    b) मलाबार ✅
    c) अरब
    d) कश्मीर

  1. अज्ञात द्वीपों के मार्ग की खोज किसने की थी?
    a) एडवर्ड टैरी
    b) वास्को-डी-गामा ✅
    c) इब्न बतूता
    d) निकोलो कोंटी

  1. कैंबे गुजरात का किस रूप में प्रसिद्ध था?
    a) बंदरगाह ✅
    b) कृषि नगर
    c) धार्मिक स्थल
    d) सैनिक छावनी

  1. किस नगर से चावल और कपड़ा का निर्यात होता था?
    a) विजयनगर ✅
    b) काशी
    c) बीदर
    d) लखनऊ

  1. बनजारे क्या व्यापार करते थे?
    a) वस्त्र
    b) अनाज, नमक ✅
    c) कपड़े
    d) मसाले

  1. प्रमुख अंतरप्रादेशिक व्यापार किस काल से चल रहा था?
    a) गुप्तकाल
    b) मौर्यकाल ✅
    c) शककाल
    d) कुषाणकाल

  1. बंगाल क्या निर्यात करता था?
    a) चावल ✅
    b) रेशम
    c) दवाएँ
    d) तांबा

  1. सिंध का बाजार किस के लिए प्रसिद्ध था?
    a) ऊन, शोरा ✅
    b) मसाले
    c) नमक
    d) आम

  1. लाहौर में किसकी अधिकता है?
    a) वस्त्र
    b) जनसंख्या ✅
    c) मसाले
    d) धातु

  1. किस नगर के बंदरगाह से कपड़े का निर्यात होता था?
    a) कैम्बे ✅
    b) आगरा
    c) मथुरा
    d) लखनऊ

  1. भारत में सराय और विश्रामगृह किसके लिए बनाए जाते थे?
    a) व्यापारी और उनके माल ✅
    b) सैनिकों के लिए
    c) राजाओं के लिए
    d) किसानों के लिए

  1. किस काल के दौरान भारत में सोना विदेशों से आयात किया जाता था?
    a) मुगलकाल ✅
    b) प्राचीन काल
    c) स्वतंत्रता आंदोलन
    d) आधुनिक काल

  1. किस राज्य से भारत को पशु निर्यात होता था?
    a) नेपाल ✅
    b) बंगाल
    c) केरल
    d) कश्मीर

  1. राजपूताने के भाट क्या कार्य करते थे?
    a) मार्गदर्शन एवं सुरक्षा ✅
    b) भोजन वितरण
    c) गीत गायन
    d) कर संग्रह

  1. कौन मुख्य परिवहन माध्यम था?
    a) सड़क और नदी ✅
    b) हवाई मार्ग
    c) समुद्री जहाज
    d) ऊँट

  1. आगरा से मुल्तान के लिए गाड़ी भाड़ा कितना था?
    a) दो रुपये प्रति मन ✅
    b) पाँच रुपये
    c) दस रुपये
    d) पंद्रह रुपये

  1. स्थान-स्थान पर कौन-सा शुल्क वसूला जाता था?
    a) तमगा, जाकट ✅
    b) विक्रय कर
    c) उत्पाद शुल्क
    d) सेवा कर

  1. व्यापार में सुरक्षा के लिए व्यापारियों को क्या करना पड़ता था?
    a) काफिलों में यात्रा ✅
    b) अकेले जाना
    c) ज्ञात मार्ग चुनना
    d) कर नहीं देना

  1. व्यापार पर ढाई प्रतिशत शुल्क किस पर देना पड़ता था?
    a) बाजारों पर ✅
    b) खेतों में
    c) नदी पर
    d) जंगल में

  1. किस नगर में ‘ह्नेनसांग’ ने व्यापारिक जहाज की यात्रा की थी?
    a) ताम्रलिप्ति ✅
    b) पटना
    c) उज्जैन
    d) अयोध्या

  1. भारत में प्रमुख निर्यात वस्तुएँ क्या थीं?
    a) चन्दन, चीनी ✅
    b) खजूर, घी
    c) आलू, प्यास
    d) फल, फूल

  1. भारत के आर्थिक स्थिति किस प्रकार थी?
    a) कमजोर
    b) सुड़ौल एवं विकसित ✅
    c) सामान्य
    d) कृषक प्रधान

  1. वीदेशों के साथ व्यापार किसके द्वारा होता था?
    a) व्यापारियों ✅
    b) सैनिकों
    c) किसानों
    d) शिल्पकार

  1. आगरा का मुख्य आयात क्या था?
    a) कच्ची सिल्क, चीनी ✅
    b) कपड़ा
    c) मसाले
    d) पडोसी राज्यों की वस्तुएं

  1. मुल्तान क्या निर्यात करता था?
    a) ऊँट ✅
    b) सोना
    c) रेशम
    d) अनाज

  1. किस बंदरगाह से सोने का आयात अधिक होता था?
    a) फारस ✅
    b) इंग्लैंड
    c) मिस्र
    d) जापान

  1. विजयनगर किन वस्तुओं का आयात करता था?
    a) हीरे, मोती ✅
    b) कपड़ा
    c) आम
    d) मसाला

  1. भारत में किस वस्तु का निर्यात चीन, अरब, तिब्बत जाता था?
    a) कपड़ा ✅
    b) फल
    c) लोहे की चीजें
    d) मसाले

  1. प्रमुख उद्योग किस वस्तुओं का उत्पादन करते थे?
    a) मलमल, लकड़ी ✅
    b) इलेक्ट्रॉनिक्स
    c) दूध
    d) मशीन

  1. जौनपुर किस के लिए प्रसिद्ध था?
    a) व्यापारिक नगरी ✅
    b) धार्मिक स्थल
    c) राजकीय कार्यालय
    d) सैनिक छावनी

  1. राजपूताने के बनजारे किस पर व्यापार करते थे?
    a) बैलगाड़ियों ✅
    b) घोड़ों
    c) नाव
    d) ऊँट

  1. मछलीपट्टम किसके लिए प्रसिद्ध था?
    a) बंदरगाह ✅
    b) मंदिर
    c) पुल
    d) बाजार

  1. भारत में किस प्रकार का व्यापार अधिक था?
    a) आन्तरिक तथा बाह्य दोनों ✅
    b) केवल आन्तरिक
    c) केवल बाह्य
    d) कोई नहीं

  1. भारत के किस नगर से मसालों का आयात होता था?
    a) मलाबार ✅
    b) बंगाल
    c) डेक्कन
    d) पंजाब

  1. विजयनगर किस तट के व्यापार में प्रमुख था?
    a) कारोमण्डल ✅
    b) कच्छ
    c) कोणार्क
    d) विशाखापत्तनम

  1. भारत की किस प्रमुख नदी से माल का परिवहन होता था?
    a) गंगा ✅
    b) सतलज
    c) ताप्ती
    d) सरस्वती

  1. गुजरात का प्रसिद्ध बंदरगाह कौन-सा था?
    a) कैम्बे ✅
    b) भावनगर
    c) जूनागढ़
    d) मोरबी

  1. भारत की आर्थिक स्थिति को आकर्षित करने हेतु कौन-सा कारण था?
    a) सोने-चाँदी का विपुल भंडार ✅
    b) कपड़े का उत्पादन
    c) मसालों की खेती
    d) ऊँटों की अधिकता

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मुख्य अध्ययन सामग्री

मुगलकालीन व्यापार तथा वाणिज्य

    Related Articles

    Stay Connected

    21,585FansLike
    2,651FollowersFollow
    0SubscribersSubscribe
    - Advertisement -spot_img

    Latest Articles

    // disable viewing page source