Saturday, November 8, 2025
spot_img

विजयनगर की सामाजिक दशा MCQ

विजयनगर की सामाजिक दशा MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‛विजयनगर की सामाजिक दशा’ विषय पर 40 बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर दिए जा रहे हैं। सही विकल्प के अंत में हरा टिक मार्क ✅ दिया गया है।


1. विजयनगर की सामाजिक दशा किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध थी?
a) पूर्व भारत
b) दक्षिण भारत ✅
c) उत्तर भारत
d) पश्चिम भारत


2. विजयनगर में लोगों को किस बात की स्वतंत्रता थी?
a) धर्म परिवर्तन
b) काम का चयन और परम्पराओं के अनुसार जीवन जीने की ✅
c) व्यापार
d) राजनीति


3. विजयनगर समाज में सर्वोच्च प्रतिष्ठा किसकी थी?
a) क्षत्रिय
b) ब्राह्मण ✅
c) वैश्य
d) शूद्र


4. ब्राह्मणों को कौन से दंड से मुक्त रखा गया था?
a) आर्थिक
b) प्राणदण्ड ✅
c) कारावास
d) निष्कासन


5. ब्राह्मणों का आहार कैसा होता था?
a) मांसाहारी
b) शाकाहारी ✅
c) शराब
d) फलाहार


6. अन्य जातियों में कौन सा आहार प्रचलित था?
a) शाकाहार
b) मांसाहार ✅
c) निराहार
d) फलाहार


7. हिन्दू देवी-देवताओं को किसकी बलि दी जाती थी?
a) गाय
b) भेड़ एवं भैंस ✅
c) बकरी
d) सुअर


8. विजयनगर राज्य में कौन सी प्रथा प्रचलित थी?
a) पर्दा
b) सती ✅
c) बाल-विवाह
d) दहेज


9. तेलगू विधवा स्त्रियों के साथ कैसा व्यवहार होता था?
a) सामाजिक सम्मान
b) जीवित ही धरती में गाड़ दी जाती थीं ✅
c) पुनर्विवाह
d) पढ़ाई


10. द्वन्द्व-युद्ध किसकी आज्ञा से होता था?
a) राजा
b) मन्त्री ✅
c) सेनापति
d) जज


11. राजमहल में स्त्रियाँ किस कार्य में संलग्न थीं?
a) लेखन ✅
b) कारोबार
c) शिक्षा
d) चित्रकारी


12. सरायों में कौन सा व्यवसाय प्रचलित था?
a) व्यापार
b) वेश्यावृत्ति ✅
c) शिल्प
d) शिक्षा


13. वेश्याओं को किसको कर देना पड़ता था?
a) पंचायत
b) राजकीय ✅
c) समाज
d) देह व्यापार


14. विजयनगर की जनता कैसी थी?
a) सुखी ✅
b) अशांत
c) निर्धन
d) रोगी


15. अब्दुल रज्जाक के अनुसार, साधारण जनता किस प्रकार के आभूषण पहनती थी?
a) लोहे
b) जवाहर तथा सोने ✅
c) ताम्बे
d) चांदी


16. विजयनगर में आमोद-प्रमोद के साधन कैसे थे?
a) सीमित
b) विविधता से भरे ✅
c) नहीं थे
d) विदेशी


17. विजयनगर के शासकों ने किस अनुशासन के उत्थान में योगदान दिया?
a) मुस्लिम
b) हिन्दू ✅
c) विजयनगर
d) मराठा


18. विजयनगर दरबार में किन भाषाओं के विद्वान रहते थे?
a) संस्कृत, तमिल, तेलगू, कन्नड़ ✅
b) हिंदी
c) अंग्रेज़ी
d) उर्दू


19. विजयनगर के सम्राट स्वयं क्या थे?
a) व्यापारी
b) कवि एवं संगीतज्ञ ✅
c) सेनापति
d) कलाकार


20. ‘सायण’ ने किस पर टीकाएँ लिखीं?
a) वेद
b) ऐतरेय ब्राह्मण और आरण्यक ✅
c) गीता
d) पुराण


21. ‘सायण’ के भाई का नाम क्या है?
a) माधव विद्यारण्य ✅
b) रामानुज
c) दंडी
d) अलसनी


22. अलसनी किस भाषा के कवि थे?
a) तेलगू ✅
b) तमिल
c) संस्कृत
d) हिंदी


23. विजयनगर के भवन निर्माण में किसका योगदान था?
a) राजा ✅
b) व्यापारी
c) किसान
d) सैनिक


24. विजयनगर की राजधानी में क्या प्रमुख रूप से था?
a) भव्य भवन और मंदिर ✅
b) सड़क
c) किला
d) धर्मशाला


25. विजयनगर के राजाओं ने किस पर ढेर सारा धन व्यय किया?
a) झीलें, तड़ाग, जलकुण्ड ✅
b) महल
c) युद्ध
d) शिकार


26. महलों के अतिरिक्त कहाँ चित्रकारी होती थी?
a) मंदिर ✅
b) गुफा
c) किला
d) पेड़


27. विजयनगर के प्रसिद्ध मंदिर का नाम क्या है?
a) हजारा मंदिर (सहस्त्र स्तम्भों वाला) ✅
b) लक्ष्मी मंदिर
c) कृष्ण मंदिर
d) विट्ठल स्वामी मंदिर


28. विट्ठल स्वामी मंदिर किस काल की स्थापत्य कला का आदर्श उदाहरण है?
a) विजयनगर काल ✅
b) गुप्तकाल
c) मराठाकाल
d) पल्लवकाल


29. विजयनगर के अधिकांश भव्य भवन किसके द्वारा नष्ट किए गए?
a) मुसलमानों ✅
b) अंग्रेज
c) पुर्तगाली
d) मराठा


30. विजयनगर की राजधानी की परिधि कितनी थी?
a) 60 मील ✅
b) 20 मील
c) 40 मील
d) 100 मील


31. नगर की दीवारें कहाँ तक पहुँचती थीं?
a) नदी
b) पर्वत शिखरों तक ✅
c) मैदान
d) जंगल


32. विजयनगर में अस्त्र-शस्त्र धारण करने योग्य कितने व्यक्ति थे?
a) 90 हजार ✅
b) 50 हजार
c) 20 हजार
d) 10 हजार


33. अब्दुल रज्जाक ने किसका उल्लेख किया?
a) सोने के कोषगृह ✅
b) बाज़ार
c) सड़कों
d) सेना


34. विजयनगर राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या था?
a) कृषि एवं पशुपालन ✅
b) व्यापार
c) सेना
d) उद्योग


35. विजयनगर में सिंचाई की व्यवस्था कौन करता था?
a) शासन ✅
b) समाज
c) किसान
d) व्यापारी


36. कृषि भरपूर होने का कारण क्या था?
a) सिंचाई एवं उर्वरा भूमि ✅
b) मशीन
c) विदेश व्यापार
d) तूफान


37. विजयनगर में लेन-देन के लिए किसका प्रयोग होता था?
a) सोने-चांदी की मुद्राएँ ✅
b) तांबे के सिक्के
c) बार्टर
d) चेक


38. विजयनगर में कितने समुद्री बंदरगाह थे?
a) अनेक ✅
b) एक
c) केवल दो
d) पाँच


39. विजयनगर का किस देश से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध था?
a) पुर्तगाल ✅
b) इंग्लैंड
c) ईरान
d) अरब


40. विजयनगर में किस देश के घोड़ों का व्यापार होता था?
a) अरब ✅
b) चीन
c) ईरान
d) अफ्रीका


-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source