Tuesday, November 11, 2025
spot_img

स्वामी विवेकानन्द MCQ

स्वामी विवेकानन्द MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्वामी विवेकानन्द पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. स्वामी विवेकानन्द का जन्म किस शहर में हुआ था?
a) मुंबई
b) दिल्ली
c) कलकत्ता ✅
d) चेन्नई


2. स्वामी विवेकानन्द का बचपन का नाम क्या था?
a) रामदत्त
b) नरेन्द्र दत्त ✅
c) मोहनदास
d) कमलनाथ


3. स्वामी विवेकानन्द के गुरु कौन थे?
a) दयानन्द सरस्वती
b) रामकृष्ण परमहंस ✅
c) केशवचंद्र सेन
d) राजा राममोहन राय


4. स्वामी विवेकानन्द की शिक्षा किस कॉलेज से हुई थी?
a) हिंदू कॉलेज
b) अंग्रेजी कॉलेज ✅
c) Presidency College
d) Banaras Hindu University


5. स्वामी विवेकानन्द ने किस वर्ष सन्यास लिया था?
a) 1885
b) 1887 ✅
c) 1893
d) 1901


6. शिकागो धर्म-सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द ने किस धर्म का प्रतिनिधित्व किया था?
a) मुस्लिम
b) हिंदू ✅
c) बौद्ध
d) जैन


7. स्वामी विवेकानन्द किस वर्ष शिकागो सम्मेलन में शामिल हुए थे?
a) 1887
b) 1893 ✅
c) 1902
d) 1920


8. स्वामी विवेकानन्द ने किस संस्था की स्थापना की?
a) ब्रह्मसमाज
b) रामकृष्ण मिशन ✅
c) आर्य समाज
d) थियोसोफिकल सोसाइटी


9. स्वामी विवेकानन्द ने अपने प्रथम भाषण में अमेरिका वासियों को क्या संबोधन दिया था?
a) My Fellow Citizens
b) भाइयो और बहिनो ✅
c) Dear Friends
d) सत्यम् शिवम्


10. स्वामी विवेकानन्द ने कहाँ वेदान्त सोसायटी की स्थापना की थी?
a) लंदन
b) न्यूयॉर्क ✅
c) पेरिस
d) लॉस एंजिल्स


11. स्वामी विवेकानन्द ने किसे दरिद्र नारायण कहा?
a) धनी
b) गरीब और भूखे लोग ✅
c) व्यापारी
d) ब्राह्मण


12. स्वामी विवेकानन्द का निधन किस वर्ष हुआ?
a) 1897
b) 1900
c) 1902 ✅
d) 1910


13. स्वामी विवेकानन्द ने समाज सेवा कार्य को किस के समकक्ष रखा?
a) पूजा
b) यज्ञ ✅
c) संत
d) ग्रंथ


14. “धर्म मनुष्य के भीतर निहित देवत्व का विकास है” यह विचार किसका है?
a) दयानन्द
b) विवेकानन्द ✅
c) टॉलस्टॉय
d) गांधी


15. स्वामी विवेकानन्द ने किस स्थान पर रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय स्थापित किया?
a) वेलूर ✅
b) मुंबई
c) दिल्ली
d) चेन्नई


16. स्वामी विवेकानन्द ने जीवन में किस दिशा को प्राथमिकता दी?
a) धन
b) सेवा और आध्यात्मिकता ✅
c) राजनीति
d) सामाजिक आडंबर


17. विवेकानन्द ने अस्पृश्यता का विरोध किस आधार पर किया?
a) धर्म
b) जन्म ✅
c) कर्म
d) जाति


18. स्वामी विवेकानन्द ने किस संगठन में जाति, वर्ग और धर्म का संगठित प्रयास किया?
a) ब्रह्मसमाज
b) रामकृष्ण मिशन ✅
c) आर्य समाज
d) धर्म महासभा


19. स्वामी विवेकानन्द ने किस ग्रंथ के कर्मयोगी श्रीकृष्ण को भारतीय राष्ट्र का आदर्श बताया?
a) महाभारत
b) रामायण
c) भगवद्गीता ✅
d) वेद


20. स्वामी विवेकानन्द की विदेश यात्रा के तीन मुख्य उद्देश्य में कौन सा उद्देश्य शामिल था?
a) राजनीतिज्ञ बनना
b) धार्मिक एकता को बढ़ावा देना ✅
c) धन अर्जित करना
d) लेखक बनना


21. स्वामी विवेकानन्द ने कौन सा सम्मेलन विदेश में किया?
a) धर्म महासभा
b) सर्व-धर्म-सम्मेलन ✅
c) शांति सम्मेलन
d) भारतीय समागम


22. स्वामी विवेकानन्द कौन सी पुस्तकें पढ़ने में रुचि रखते थे?
a) धार्मिक
b) फिलोसोफी और धर्म ✅
c) विज्ञान
d) उपन्यास


23. स्वामी विवेकानन्द ने “ब्रदर्स एण्ड सिस्टर्स!” संबोधन के द्वारा क्या स्थापित किया?
a) जाति भेद
b) मानवता ✅
c) धर्म
d) आस्था


24. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार, सच्ची ईश्वरोपासना किसमें है?
a) मंदिर पूजा
b) मानव सेवा ✅
c) ध्यान
d) ग्रंथ पाठ


25. स्वामी विवेकानन्द के किस शिष्य ने उनके साथ बारा-नगर में मठ शुरू किया था?
a) एक साथी
b) तीन-चार साथी ✅
c) दस साथी
d) सौ साथी


26. विवेकानन्द किस विचारधारा के समर्थक थे?
a) रूढ़िवाद
b) उदारवाद ✅
c) अन्धविश्वास
d) कट्टरता


27. विवेकानन्द के अनुसार क्या धर्म-परिवर्तन से लाभ है?
a) हाँ
b) नहीं ✅
c) संभव है
d) कभी-कभी


28. स्वामी विवेकानन्द ने किस मिशन की शाखाएँ कई नगरों में स्थापित की?
a) ब्रह्मसमाज
b) रामकृष्ण मिशन ✅
c) शुद्धि आंदोलन
d) थाॅसॉफिकल सोसायटी


29. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार धर्म किसका भोजन है?
a) शरीर
b) आत्मा ✅
c) मन
d) बुद्धि


30. स्वामी विवेकानन्द की मृत्यु कितनी आयु में हुई?
a) 25
b) 39 ✅
c) 60
d) 75


31. किस वर्ष रामकृष्ण मिशन की स्थापना की गई?
a) 1897 ✅
b) 1902
c) 1887
d) 1893


32. स्वामी विवेकानन्द ने किस समाज-सुधार आंदोलन के तहत कार्य किया?
a) युवा बंगाल आंदोलन
b) रामकृष्ण मिशन ✅
c) प्रार्थना समाज
d) आर्य समाज


33. स्वामी विवेकानन्द ने किन धर्मों में एकता की बात की थी?
a) केवल हिंदू
b) सभी धर्म ✅
c) बौद्ध
d) जैन


34. स्वामी विवेकानन्द ने किस ग्रंथ में आस्था जताई?
a) वेद ✅
b) कुरान
c) बाइबल
d) जेंड अवेस्ता


35. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार कौन सा धर्म सबसे उदार है?
a) हिंदू धर्म ✅
b) इसाई धर्म
c) बौद्ध
d) जैन


36. स्वामी विवेकानन्द ने किसे “बाहरी वस्तु” कहा?
a) धार्मिक ग्रंथ
b) पुस्तक, मस्जिद, गिरजाघर ✅
c) पूजा
d) ध्यान


37. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार विचारों की भिन्नता से क्या जन्म लेता है?
a) झगड़ा
b) नवीन विचार ✅
c) विवाद
d) समरसता


38. स्वामी विवेकानन्द किस समाज-सुधार की आलोचना करते थे?
a) छुआछूत ✅
b) जाति
c) वर्ण
d) कर्म


39. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार गरीबों की सेवा क्या है?
a) पुण्य
b) यज्ञ ✅
c) पाप
d) कर्तव्य


40. स्वामी विवेकानन्द के विचारों में भारत किसका शिक्षक है?
a) एशिया
b) विश्व ✅
c) तिब्बत
d) नेपाल


41. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार धर्म किसमें नहीं है?
a) पुस्तकों ✅
b) अनुभूति
c) ध्यान
d) जप


42. स्वामी विवेकानन्द ने किस शब्द का जबर्दस्त विरोध किया?
a) विघटन
b) असहिष्णुता ✅
c) सहनशीलता
d) विश्वास


43. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार समाज सेवा किसका हेतु है?
a) व्यक्ति
b) मोक्ष के स्थान पर ✅
c) धन
d) पद


44. स्वामी विवेकानन्द के विचारों में किस शिक्षा को अपनाना चाहिए?
a) केवल भारतीय
b) पाश्चात्य ✅
c) तिब्बती
d) चीनी


45. किसने लिखा है “भारत को समझना है तो विवेकानन्द को पढ़ो”?
a) महर्षि अरविन्द
b) रवीन्द्रनाथ टैगोर ✅
c) गांधी
d) सावरकर


46. विवेकानन्द ने किस धर्म के प्रचार से लाभ नहीं माना?
a) हिंदू
b) इसाई ✅
c) बौद्ध
d) जैन


47. विवेकानन्द के अनुसार भारत की कौन सी स्वतंत्रता आवश्यक है?
a) आर्थिक
b) राजनीतिक ✅
c) धार्मिक
d) सामाजिक


48. स्वामी विवेकानन्द के संगठन का मुख्य कार्य क्या है?
a) समाज कल्याण ✅
b) लेखन
c) शिक्षा
d) थियेटर


49. रामकृष्ण मिशन किन कार्यों का संचालन करता है?
a) चिकित्सालय ✅
b) राजनीति
c) युद्ध
d) परेड


50. स्वामी विवेकानन्द किसका महत्व समझाते थे?
a) विज्ञान व संगठन ✅
b) धर्म
c) कला
d) संगीत


51. स्वामी विवेकानन्द ने किस देश में दूसरा बार वेदान्त सोसायटी की स्थापना की?
a) अमेरिका ✅
b) इंग्लैंड
c) जापान
d) थाईलैंड


52. विवेकानन्द के अनुसार किसका लक्ष्य समान है?
a) धर्म ✅
b) जाति
c) वर्ग
d) समाज


53. स्वामी विवेकानन्द ने किसका प्रचार विदेशों में किया?
a) हिंदू धर्म ✅
b) बौद्ध धर्म
c) जैन धर्म
d) सिख धर्म


54. स्वामीजी ने “जब तक करोड़ों व्यक्ति भूखे हैं” किसका विरोध किया?
a) शिक्षा
b) अज्ञान, भूख ✅
c) धन
d) राजनीति


55. स्वामी विवेकानन्द ने किसके लिए ‘नरक में रहना’ स्वीकारा?
a) विदेशी
b) देशवासियों के उत्थान ✅
c) संत
d) राजनेता


56. स्वामी विवेकानन्द के किस विचार का प्रभाव यूरोप में हुआ?
a) मूर्तिपूजा
b) वेदान्त ✅
c) पुराण
d) स्पेन्सरवाद


57. स्वामीजी ने किस सम्मेलन में हिन्दू धर्म की वास्तविकता बताई?
a) शिकागो धर्म-सम्मेलन ✅
b) प्रार्थना समाज
c) ब्रह्मसमाज
d) रामकृष्ण मिशन


58. स्वामीजी की मान्यता किस बारे में थी?
a) विचार भिन्नता से ही नवीन विचार जन्म लेते हैं ✅
b) कोई भेद नहीं
c) विवाद
d) झगड़ा


59. विवेकानन्द ने अपने जीवन में किसका आदर्श रखा?
a) श्रीकृष्ण ✅
b) राम
c) बुद्ध
d) शंकराचार्य


60. स्वामी विवेकानन्द के किस उपदेश का असर हुआ?
a) देशवासियों को आत्म-विश्वास उत्पन्न हुआ ✅
b) धार्मिक विवाद बढ़ा
c) राजनीति तेज हुई
d) शिक्षा कमजोर हुई


61. रामकृष्ण मिशन किस भाषा में मासिक पत्रिका प्रकाशित करता है?
a) बंगाली
b) अंग्रेजी ✅
c) हिंदी
d) मराठी


62. रामकृष्ण मिशन किस प्रकार की सेवाएँ देता है?
a) चिकित्सालय, अनाथालय ✅
b) व्यापार
c) राजनीति
d) धर्मसभा


63. विवेकानन्द किसकी आलोचना नहीं करते थे?
a) छुआछूत
b) अन्धविश्वास
c) तंत्र विद्या
d) धर्मनिरपेक्षता ✅


64. स्वामी विवेकानन्द का दर्शन किस पर केंद्रित था?
a) आत्म-निर्माण ✅
b) संघर्ष
c) धन
d) पूजा


65. स्वामी विवेकानन्द किसमें आस्था रखते थे?
a) उपनिषद ✅
b) कुरान
c) बाइबल
d) वेदांत


66. स्वामी विवेकानन्द का कौन सा कार्य राष्ट्रीयता निर्माण से जुड़ा है?
a) वेदांत की व्याख्या ✅
b) समाज सुधार
c) व्यापार
d) राजनीति


67. स्वामी विवेकानन्द के किस कथन से समाज में क्रांति हुई?
a) दरिद्र मानव को ईश्वर का रूप कहा ✅
b) राजनीति की आवश्यकता
c) शिक्षा का महत्व
d) व्यापार की नीति


68. स्वामी विवेकानन्द ने किसको अपने विचारों से प्रभावित किया?
a) अमेरिका ✅
b) अफ्रीका
c) ऑस्ट्रेलिया
d) रूस


69. स्वामी विवेकानन्द ने किस सोसाइटी से अलग विचार रखे?
a) थियासॉफिकल सोसाइटी ✅
b) ब्रह्मसमाज
c) आर्य समाज
d) प्रार्थना समाज


70. स्वामी विवेकानन्द के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति में क्या है?
a) ईश्वर की ज्योति ✅
b) अज्ञान
c) संघर्ष
d) पूजा


-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

स्वामी विवेकानन्द MCQ पर अध्ययन सामग्री​

स्वामी विवेकानन्द

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source