Monday, November 24, 2025
spot_img

हिन्दू दुर्ग स्थापत्य MCQ

हिन्दू दुर्ग स्थापत्य MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हिन्दू दुर्ग स्थापत्य MCQ पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

  1. ऋग्वेद में इंद्र को किस नाम से पुकारा गया है, जिसका अर्थ दुर्ग का राजा होता है?
    a) पर्जन्य
    b) वरुण
    c) पुरंदर ✅
    d) अग्नि
  2. ‘दुः’ का क्या तात्पर्य होता है?
    a) सुखद
    b) दुष्कर ✅
    c) गमन
    d) सुरक्षा
  3. ‘ग’ का तात्पर्य क्या होता है?
    a) गाना
    b) गमन ✅
    c) गढ़
    d) गुप्त
  4. दुर्ग किस प्रकार की संरचना होती है?
    a) पूजा स्थल
    b) सुरक्षित भवन ✅
    c) जलाशय
    d) बाजार
  5. परकोटा का दूसरा नाम क्या है?
    a) बुर्ज
    b) प्राकार ✅
    c) दरवाजा
    d) झरोखा
  6. मध्य पाषाण काल में किस उद्देश्य से दुर्ग जैसी संरचनाएँ बनाई जाती थीं?
    a) जीवन-यापन
    b) व्यापार
    c) सुरक्षा ✅
    d) कृषि
  7. शुक्रनीति में राज्य के कितने अंग बताए गए हैं?
    a) पाँच
    b) छः
    c) सात ✅
    d) आठ
  8. मनुस्मृति के अनुसार दुर्ग में स्थित एक धनुर्धारी दुर्ग के बाहर खड़े कितने योद्धाओं का सामना कर सकता है?
    a) दस
    b) सौ ✅
    c) हजार
    d) एक
  9. भारत के प्राचीन ग्रंथ ‘वायु पुराण’ व ‘मत्स्य पुराण’ में किस विषय पर विवेचन मिलता है?
    a) दुर्ग स्थापत्य ✅
    b) राजनीति
    c) धर्म
    d) भाषा
  10. महाभारत में कुल कितने प्रकार के दुर्गों का उल्लेख मिलता है?
    a) चार
    b) पाँच
    c) छः ✅
    d) सात
  11. मौर्य कालीन लेखक कौटिल्य ने कितनी प्रमुख कोटियाँ दुर्गों की निर्धारित की हैं?
    a) तीन
    b) चार ✅
    c) छह
    d) आठ
  12. शुक्रनीति में कुल कितने प्रकार के दुर्ग वर्णित हैं?
    a) सात
    b) नौ ✅
    c) दस
    d) पाँच
  13. नरपति जयाचार्य ने कुल कितने प्रकार के दुर्गों का उल्लेख किया है?
    a) छह
    b) आठ ✅
    c) पाँच
    d) दस
  14. नृदुर्ग किससे सुरक्षित होता है?
    a) जल
    b) जंगल
    c) चतुरंगिणी सेना ✅
    d) पर्वत
  15. वार्क्ष दुर्ग की विशेषता क्या है?
    a) जल से घिरा होना
    b) कंटीले वृक्षों से घिरा होना ✅
    c) सेना से घिरा होना
    d) ऊँचा पर्वत
  16. ‘गढ़’ एवं ‘किला’ में क्या मुख्य अंतर है?
    a) गढ़ भूमि पर, किला पहाड़ी पर ✅
    b) दोनों समान
    c) किला जल में
    d) गढ़ छत्री पर
  17. दुर्ग मूलतः किसका प्रतीक होता था?
    a) धार्मिक शक्ति
    b) राज्य की सुदृढ़ता एवं सामरिक शक्ति ✅
    c) व्यापार
    d) शिक्षा
  18. दुर्ग के निर्माण का बुनियादी सिद्धांत क्या था?
    a) खुला परिसर
    b) ऊँचे परकोटे ✅
    c) जलाशय
    d) खेत
  19. कपिशीश किसका संरचना है?
    a) मंदिर
    b) गढ़ ✅
    c) पुस्तक
    d) नगर
  20. जीवरखा कहाँ बनाया जाता था?
    a) राजप्रासाद में
    b) टेढ़-मेढ़े ढलान युक्त मार्गों पर ✅
    c) बाजार में
    d) तालाब के पास
  21. पोल किस लिए बनाए जाते थे?
    a) धन संग्रह
    b) दुर्ग में प्रवेश के लिए ✅
    c) पूजन
    d) सभा
  22. दुर्ग में सूरजपोल किस दिशा का दरवाजा है?
    a) उत्तर
    b) पूर्व ✅
    c) पश्चिम
    d) दक्षिण
  23. पाशीब किसे कहते हैं?
    a) दुर्ग की छत
    b) दुर्ग के बाहर निकला चबूतरा ✅
    c) दरवाजा
    d) बुर्ज
  24. साबात का उद्देश्य क्या था?
    a) आभूषण
    b) सैनिकों की सुरक्षा ✅
    c) भोजन
    d) जल-चोरी
  25. दुर्ग की प्राचीर पर किस तरह के यंत्र लगाए जाते थे?
    a) संगीत यंत्र
    b) पत्थर फैंकने के यंत्र ✅
    c) जल छलनी
    d) अग्नि यंत्र
  26. पत्थर फैंकने वाले यंत्रों का उत्तर-वैदिक काल में क्या नाम था?
    a) ढेंकुली, नालि, भैंरोयंत्र ✅
    b) करताल
    c) जल यंत्र
    d) धनुष
  27. फव्वारे एवं संगमरमर का प्रयोग किस युग के बाद राजप्रासादों में शुरू हुआ?
    a) मौर्य
    b) मुगल ✅
    c) गुप्त
    d) कच्छ
  28. कौन से महल पिछोला झील में स्थित है?
    a) शीशमहल
    b) फुलमहल
    c) जगनिवास ✅
    d) रंगमहल
  29. राजप्रासाद में जनानी ड्योढ़ी किसके लिए बनाई जाती थी?
    a) महाराज
    b) महिलाएँ ✅
    c) सैनिक
    d) पुजारी
  30. राजप्रासाद में मर्दानी ड्योढ़ी किसके लिए होती थी?
    a) राजा
    b) आम जनता व दरबारियों ✅
    c) महिलाएँ
    d) व्यापारिक प्रतिनिधि
  31. किस प्रकार का दुर्ग पहाड़ों पर बना होता है जिसके एक ही संकीर्ण मार्ग होता है?
    a) जल दुर्ग
    b) गिरि दुर्ग ✅
    c) धन्व दुर्ग
    d) मही दुर्ग
  32. भारत के कौन से दुर्गों का पतन गुप्त मार्ग के भेद पर हुआ था?
    a) जयपुर
    b) जालोर, सिवाना, रणथंभौर, जैसलमेर ✅
    c) चित्तौड़
    d) दिल्ली
  33. दुर्ग के ऊपर चार-पाँच अश्वों के एक साथ चल सकने योग्य क्या बनाया जाता था?
    a) छोटा मचान
    b) चौड़ी प्राचीर ✅
    c) छोटे दरवाजे
    d) तालाब
  34. साबात किसके लिए बनाए जाते थे?
    a) सैनिकों को दुर्ग की दीवार तक पहुँचाने के लिए ✅
    b) भोजन के लिए
    c) व्यापार के लिए
    d) त्योहार के लिए
  35. धन्व दुर्ग कैसा होता है?
    a) जलविहीन, खुली भूमि पर ✅
    b) जल से घिरा हुआ
    c) वृक्षों से घिरा
    d) सेना से घिरा
  36. मही दुर्ग किससे निर्मित होता है?
    a) जल से
    b) प्रस्तर व ईंटों से ✅
    c) लकड़ी से
    d) मिट्टी से
  37. वार्क्ष दुर्ग में एक योजन तक कौन से वनस्पति होती है?
    a) तुलसी
    b) कंटीले वृक्ष व लता ✅
    c) गुलाब
    d) आम
  38. जल दुर्ग किस चीज से घिरा होता है?
    a) पर्वत
    b) जल ✅
    c) जंगल
    d) सेना
  39. किला का निर्माण प्रायः कहाँ होता है?
    a) तालाब
    b) पहाड़ी पर ✅
    c) मैदान
    d) नदी किनारे
  40. गढ़ का निर्माण किस स्थान पर होता है?
    a) जल में
    b) भूमि पर ✅
    c) पहाड़ पर
    d) वन में
  41. दुर्ग रूपी नगर में क्या-क्या व्यवस्था होती थी?
    a) केवल बाजार
    b) खेती, पशुपालन, नगर बसाना ✅
    c) केवल मंदिर
    d) पुस्तकालय
  42. दुर्ग की प्राचीरों को मजबूत करने के लिए उनमें क्या बनाया जाता था?
    a) तालाब
    b) गोलाकार बुर्ज ✅
    c) दरवाजे
    d) फव्वारे
  43. मुगलों ने हिन्दू किलों को तोड़ने में कौन-कौन सी तीन रचनाएँ काम में ली?
    a) पोल, कुंड, मचान
    b) पाशीब, साबात, बारूद ✅
    c) दरवाजा, बुर्ज, खाई
    d) झरोखा, तालाब, चबूतरा
  44. चित्तौड़ किले को तोड़ने के लिए अकबर ने कौन सी तकनीकें इस्तेमाल की थीं?
    a) बारूद
    b) पाशीब
    c) साबात
    d) उपरोक्त सभी ✅
  45. दुर्ग-स्थापत्य के अनुसार कौन सा मुख्य तत्व होता है?
    a) परकोटा ✅
    b) फव्वारा
    c) दरबार
    d) पुस्तकालय
  46. शुक्रनीति में दुर्ग को क्या कहा गया है?
    a) राज्य का ज्ञान
    b) राज्य का हाथ और पैर ✅
    c) राज्य का हृदय
    d) राज्य की ख्याति
  47. भारत में किस काल में दुर्ग-निर्माण अनिवार्य माना गया था?
    a) वैदिक काल
    b) राज्य व्यवस्था आरंभ होने पर ✅
    c) गुप्त काल
    d) गंधर्व काल
  48. प्राचीन दुर्गों के अंदर क्या व्यवस्था होती थी जिससे शत्रु प्रवेश कर सके?
    a) खुला मार्ग
    b) दुर्गम मार्ग ✅
    c) गुप्त मार्ग
    d) सीधा रास्ता
  49. किले के दरवाजे पर सैनिकों की क्या व्यवस्था होती थी?
    a) सजावट
    b) कड़ा पहरा ✅
    c) उत्सव
    d) साधारण प्रहरी
  50. राज-प्रासादों का निर्माण कहाँ होना उचित माना गया?
    a) नगर के बीच में या ऊँचे स्थान पर ✅
    b) नदी किनारे
    c) पहाड़ी पर
    d) बाजार के पास
  51. राजप्रासाद में किस शैली की प्रधानता देखने को मिलती है?
    a) मुगल
    b) राजपूत ✅
    c) मराठा
    d) दक्षिण भारतीय
  52. राजप्रासाद के अलंकरण में कौन सी शैली बाद में अपनाई गई?
    a) बौद्ध
    b) मुगल ✅
    c) गुप्त
    d) सज्जन
  53. किस महापुरुष ने राजप्रासाद के निर्माण की विधि बताई?
    a) चाणक्य
    b) मण्डन ✅
    c) तुगलक
    d) पटेल
  54. अंगरखा व जीवरखा किसका उदाहरण हैं?
    a) दुर्ग के मचान
    b) छोटे गढ़ में सैनिक रखने की संरचना ✅
    c) जलाशय
    d) कुएँ
  55. दुर्ग के भीतर किसकी व्यवस्था होती थी ताकि शत्रु के घेरे में भी जीवन यापन हो सके?
    a) नगर, खेती, पशुपालन ✅
    b) तीर्थ
    c) बाजार
    d) पुस्तकालय
  56. विष्णुधर्मसूत्र में कुल कितने प्रकार के दुर्ग बताये गये हैं?
    a) पाँच
    b) छह ✅
    c) सात
    d) चार
  57. मत्स्य पुराण में किस विषय का विस्तृत विवरण है?
    a) दुर्ग निर्माण की विधि ✅
    b) राजनीति
    c) धर्म
    d) साहित्य
  58. दुर्ग का ‘प्राकार’ क्या होता है?
    a) तालाब
    b) परकोटा या प्राचीर ✅
    c) बुर्ज
    d) कंगूरा
  59. प्राचीन भारतीय दुर्गों का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
    a) धार्मिक सभा
    b) शत्रु से सुरक्षा एवं युद्ध ✅
    c) व्यापार
    d) शिक्षा
  60. ‘दुर्गम’ शब्द किससे बना है?
    a) दुर्ग
    b) ‘दुः’ और ‘ग’ ✅
    c) धनुर्धर
    d) गमन
  61. कपिशीश का परिष्कृत रूप क्या होता है?
    a) गोल बुर्ज ✅
    b) झरोखा
    c) तालाब
    d) मंदिर
  62. दुर्ग में किस चीज का विशेष महत्व दिया जाता है?
    a) छोटा दरवाजा
    b) उच्च प्राचीर ✅
    c) खुला मार्ग
    d) सजावट
  63. राजप्रासादों में किस प्रकार के खम्भे ज्यादा दिखाई देते हैं?
    a) मोटे
    b) पतले ✅
    c) बिना नक्काशी
    d) गोल
  64. दुर्ग की प्राचीर को किस युग तक पत्थर फैंकने वाले यंत्रों से सुरक्षित किया जाता था?
    a) गुप्त युग
    b) सोलहवीं शताब्दी ई० ✅
    c) अठारहवीं शताब्दी
    d) बीसवीं शताब्दी
  65. राजप्रासादों में जनानी और मर्दानी ड्योढ़ी क्यों बनाई जाती थी?
    a) आभूषण हेतु
    b) रहने एवं कार्य हेतु ✅
    c) सैनिक प्रशिक्षण हेतु
    d) जलाशय हेतु
  66. दुर्ग की प्राचीर पर युद्ध उपकरण किस उद्देश्य से लगाए जाते थे?
    a) सजावट
    b) सुरक्षा तथा युद्ध हेतु ✅
    c) व्यापार
    d) पूजा हेतु
  67. दुर्ग मुख्य रूप से किस काल से अस्तित्व में है?
    a) आधुनिक
    b) प्राचीन काल से ✅
    c) गुप्त युग
    d) मध्यकालीन समय
  68. ‘दुर्ग’ स्थापत्य किस उद्देश्य से तैयार किया जाता है?
    a) सजावट के लिए
    b) शत्रु से सुरक्षा और युद्ध हेतु ✅
    c) व्यापार के लिए
    d) पूजा के लिए
  69. दुर्ग में पोल किस चीज का प्रतिनिधित्व करता है?
    a) आभूषण
    b) प्रवेश मार्ग ✅
    c) मंदिर
    d) सभा
  70. भारत में सबसे अधिक किस प्रकार के दुर्गों का उल्लेख मिलता है?
    a) गिरि दुर्ग ✅
    b) जल दुर्ग
    c) मही दुर्ग
    d) वार्क्ष दुर्ग

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

हिन्दू दुर्ग स्थापत्य MCQ

हिन्दू दुर्ग स्थापत्य

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source