Friday, November 21, 2025
spot_img

दक्षिण का मन्दिर स्थापत्य MCQ

दक्षिण का मन्दिर स्थापत्य MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दक्षिण भारत के मन्दिर स्थापत्य और द्रविड़ शैली विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. दक्षिण भारत के मन्दिर स्थापत्य का वास्तविक विकास कब प्रारम्भ हुआ था?
a) गुप्तकाल में
b) छठी शताब्दी ईस्वी से ✅
c) सातवीं शताब्दी ईस्वी से
d) दसवीं शताब्दी ईस्वी से

2. दक्षिण भारत को भौगोलिक आधार पर कितने भागों में बाँटा जाता है?
a) एक
b) दो ✅
c) तीन
d) चार

3. नर्मदा और कृष्णा नदियों के बीच के क्षेत्रों को क्या कहा जाता है?
a) उत्तर-पथ
b) दक्षिणा-पथ ✅
c) सुदूर दक्षिण
d) पश्चिम-पथ

4. कृष्णा एवं तुंगभद्रा के दक्षिण के क्षेत्र किस नाम से जाने जाते हैं?
a) दक्षिणा-पथ
b) मध्य भारत
c) सुदूर दक्षिण ✅
d) उत्तर भारत

5. दक्षिण भारत की मंदिर शैली किस नाम से जानी जाती है?
a) नागर शैली
b) द्रविड़ शैली ✅
c) बेसर शैली
d) आर्य शैली

6. उत्तर भारत की मंदिर शैली को क्या कहा जाता है?
a) द्रविड़ शैली
b) बेसर शैली
c) नागर शैली ✅
d) होयसल शैली

7. नागर और द्रविड़ शैली के मिश्रण से बनी मंदिर शैली को क्या कहते हैं?
a) आर्य शैली
b) बेसर शैली ✅
c) राष्ट्रकूट शैली
d) चालुक्य शैली

8. चालुक्य नरेशों ने किस प्रदेश में बेसर शैली के मंदिर बनवाए?
a) तमिल
b) कन्नड़ ✅
c) तेलुगू
d) मलयालम

9. द्रविड़ शैली के मंदिरों में गर्भगृह के सामने किसका मंडप होता है?
a) लक्ष्मी मंडप
b) विष्णु मंडप
c) नन्दी मंडप ✅
d) अर्जुन मंडप

10. द्रविड़ शैली के मंदिरों में प्रवेश द्वार को क्या कहते हैं?
a) शिखर
b) प्राकार
c) गोपुर ✅
d) गवाक्ष

11. द्रविड़ शैली के मंदिरों में शुरूआती पाँच अंग कौन-कौन से हैं?
a) गर्भगृह, मण्डप, ननदी मण्डप, प्राकार, गोपुर ✅
b) गर्भगृह, कलश, मंडप, शिखर, प्राकार
c) मंडप, गोपुर, स्तूपी, जंघ, अधिष्ठान
d) गर्भगृह, स्तम्भ, मंडप, गवाक्ष, प्राकार

12. द्रविड़ शैली के मंदिर किस आधार पर बनाए जाते हैं?
a) ऊँची जगति ✅
b) गहरी गुफा
c) समतल भूमि
d) नदी के किनारे

13. बाद के द्रविड़ मंदिरों में प्रवेश के लिए द्वार कितनी दिशाओं में बनाए जाते थे?
a) एक
b) दो
c) चार ✅
d) छह

14. द्रविड़ शैली के मंदिरों के मुख्य गोपुर किस प्रकार के होते हैं?
a) साधारण
b) भव्य एवं ऊँचे ✅
c) गोलाकार
d) क्षीण

15. द्रविड़ शैली का शिखर किस रूप में पहचाना जाता है?
a) गोल
b) वर्गाकार
c) पिरामिडनुमा ✅
d) आयताकार

16. द्रविड़ शैली में मंच के ऊपर कौन सी संरचना स्थित होती है?
a) शिखर
b) अधिष्ठान ✅
c) गवाक्ष
d) स्तूपी

17. गर्भगृह की दीवारों के ऊपर कौन सा भाग बनता है?
a) मंडप
b) जंघ ✅
c) गोपुर
d) स्तूपी

18. द्रविड़ शैली के शिखर को ऊपर से नीचे तक किन भागों में विभाजित किया जाता है?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पाँच ✅

19. शिखर के शीर्ष भाग पर किसे रखते हैं?
a) स्तूप
b) कलश ✅
c) मंडप
d) गोपुर

20. गर्भगृह के आगे किस आधार पर मंडप बनाया जाता है?
a) मिट्टी
b) स्तम्भ ✅
c) लकड़ी
d) पत्थर

21. नन्दी मंडप कैसा होता है?
a) गोल
b) आयताकार
c) स्तम्भों पर आधारित, सपाट छत वाला ✅
d) तिरछा

22. जाति-विमान का सबसे ऊँचा भाग कौन सा है?
a) अधिष्ठान
b) शिखर
c) स्तूपी
d) कलश ✅

23. गोपुरम् किसका मुख्य द्वार होता है?
a) मंदिर
b) मण्डप
c) मंदिर के आंगन ✅
d) गर्भगृह

24. गोपुरम् की ऊँचाई किससे अधिक होती है?
a) मण्डप
b) मंदिर के शिखर ✅
c) प्राकार
d) गर्भगृह

25. गोपुरम् का शिखर किसके समान होता है?
a) शेर
b) हाथी की पीठ ✅
c) पक्षी
d) पर्वत

26. किस दक्षिण भारतीय मंदिर का गोपुरम् विशेष रूप से प्रसिद्ध है?
a) बेलूर
b) मदुरै का मीनाक्षी मंदिर ✅
c) तंजावुर
d) पांचलिंगेश्वर

27. स्तूपी पर क्या स्थापित होता है?
a) गवाक्ष
b) मंडप
c) कलश ✅
d) गोपुरम्

28. द्रविड़ शैली के मंदिर किस धर्म के लिए अधिक प्रचलित हैं?
a) जैन
b) शैव ✅
c) बौद्ध
d) वैष्णव

29. जंघ में किस प्रकार की मूर्तियाँ बनती हैं?
a) जीव
b) देव प्रतिमाएँ ✅
c) पशु
d) पक्षी

30. किस काल में द्रविड़ शैली में कई परिवर्तन हुए?
a) आरंभिक काल
b) मध्यकाल ✅
c) आधुनिक काल
d) प्राचीन काल

31. किस अंग को मंदिर का आधार एवं जगती कहा जाता है?
a) अधिष्ठान ✅
b) मंडप
c) गर्भगृह
d) गोपुरम्

32. गोपुरम् में प्रवेश के लिए क्या बनाया जाता है?
a) गवाक्ष
b) विशेष स्थान ✅
c) रास्ता
d) खिड़की

33. गोपुरम् का सौंदर्य किससे प्रकट होता है?
a) रंग-रोगन
b) तलों पर बनी असंख्य मूर्तियों ✅
c) मण्डप
d) प्रवेश द्वार

34. द्रविड़ शैली के मंदिर कितने प्रमुख भागों में विभक्त किए जाते हैं?
a) दो
b) तीन
c) पाँच ✅
d) सात

35. पाँच भागों में पहला भाग कौन सा होता है?
a) कलश ✅
b) जंघ
c) अधिष्ठान
d) गोपुरम्

36. किस शैली के मंदिरों में धर्म विशेष का भेद नहीं रखा गया?
a) चालुक्य
b) बेसर ✅
c) नागर
d) पल्लव

37. दक्षिण भारत में गुप्तकाल तक मंदिर निर्माण किस अवस्था में था?
a) प्रारंभिक
b) विकसित
c) सीमित ✅
d) परिपक्व

38. गुप्तकाल के बाद दक्षिण भारत में किसकी शक्ति का उदय हुआ?
a) चोल
b) चालुक्य ✅
c) पल्लव
d) चेर

39. द्राविडी या स्तूपी कहाँ स्थित होता है?
a) अधिष्ठान
b) मंडप
c) गोपुरम्
d) शिखर शीर्ष पर ✅

40. द्रविड़ शैली के मंदिरों में प्राकार को किसके चारों ओर बनाया जाता है?
a) मण्डप
b) गर्भगृह ✅
c) मंडल
d) मंडप

41. मैसूर राज्य के किस स्थानों में बेसर शैली के सुंदरतम उदाहरण मिलते हैं?
a) विजयनगर एवं मैसूर
b) हलेबिद एवं वेलूर ✅
c) चेर एवं बेलूर
d) मदुरै एवं तंजावुर

42. द्रविड़ शैली का मंडप कैसे बनता है?
a) खुला या बंद ✅
b) केवल खुला
c) केवल बंद
d) तिरछा

43. प्राकार क्या है?
a) मंदिर का मुख्य द्वार
b) मंदिर का चारदीवारी ✅
c) गर्भगृह
d) मंडप

44. गोपुरम् किस धरातल पर बनाया जाता है?
a) गोल
b) आयताकार ✅
c) वर्गाकार
d) तिरछा

45. मंदिर नगर किस शैली को कहते हैं?
a) नागर शैली
b) द्रविड़ शैली ✅
c) बेसर शैली
d) चालुक्य शैली

46. किस दक्षिण भारतीय शक्ति की शैली को ‘पश्चात्वर्ती चालुक्य शैली’ भी कहा गया है?
a) पल्लव
b) राष्ट्रकूट
c) होयसल ✅
d) चोल

47. हवा, जल, अग्नि के प्रतीक रूप में किस भाग को अलंकृत करते हैं?
a) कलश
b) लघु विमान ✅
c) मंडप
d) अधिष्ठान

48. द्रविड़ शैली के मंदिरों में स्तंभों की संख्या कैसी होती है?
a) कम
b) अधिक ✅
c) निश्चित
d) प्राचीन

49. किस अवस्था में द्रविड़ शैली के मंदिर बड़े क्षेत्र में बने?
a) प्रारंभिक
b) मध्यकालीन ✅
c) आधुनिक
d) प्राचीन

50. द्रविड़ शैली के मंदिरों की पहचान मुख्य रूप से किस भाग से होती है?
a) शिखर ✅
b) मंडप
c) प्राकार
d) गोपुरम्

51. तलों की संख्या किसमें अधिक रहती है?
a) गोपुरम्
b) शिखर ✅
c) मंडप
d) प्राकार

52. आयताकार भूमि पर बना गोपुरम् किस दिशा में संकरा होता है?
a) नीचे
b) ऊपर ✅
c) दोनों
d) मध्य

53. मंदिरों की विभिन्न मूर्तियाँ किस पर अंकित होती हैं?
a) शिखर
b) तलों पर ✅
c) मंडप
d) गर्भगृह

54. किस शैली में सीमाएँ अनुलंघनीय नहीं थीं?
a) नागर
b) द्रविड़ ✅
c) बेसर
d) चालुक्य

55. नागर शैली के मंदिर कहाँ पाए गए?
a) केवल उत्तर भारत
b) केवल दक्षिण भारत
c) दक्षिण भारत में भी ✅
d) पूर्वी भारत

56. वृन्दावन का विशाल वैष्णव मंदिर किस शैली का है?
a) नागर
b) होयसल
c) द्रविड़ ✅
d) चालुक्य

57. किस मंदिर शैली ने क्षेत्रीय सीमाएँ भेद ली थीं?
a) नागर
b) द्रविड़
c) बेसर ✅
d) चालुक्य

58. किस अंग में लघु विमान होते हैं?
a) गर्भगृह
b) शिखर ✅
c) मंडप
d) प्राकार

59. कोनों पर कौन सा भाग रखा जाता है?
a) कूट ✅
b) शाला
c) मंडप
d) लघु विमान

60. पार्श्व से देखने में द्रविड़ शैली के मंदिर कितने भागों में दिखाई देते हैं?
a) तीन
b) पांच ✅
c) चार
d) छः

61. मंदिर रचना किसकी दक्षता और प्रवीणता को दर्शाती है?
a) समय
b) मानव शक्ति ✅
c) देवता
d) शिल्पकार

62. महाबलिपुरम् में कितने प्रमुख मंदिर/ स्मारक स्थित हैं?
a) तीन
b) सात ✅
c) पाँच
d) दस

63. किस काल के बाद द्रविड़ शैली का विकास हुआ?
a) गुप्तकाल ✅
b) चोलकाल
c) चालुक्य काल
d) होयसल काल

64. मंदिर निर्माण में किसका भेद नहीं रखा जाता था?
a) धर्म ✅
b) जाति
c) क्षेत्र
d) भाषा

65. दिशाओं के मध्य कितने द्वार बनाए जाते थे?
a) एक
b) दो
c) चार ✅
d) पाँच

66. द्रविड़ शैली के मंदिर किस धरातल पर स्थित होते हैं?
a) समतल
b) ऊँची जगति ✅
c) गहरी
d) पर्वतीय

67. मंदिर नगर में किसके लिए भवन, पाठशाला, बाजार भी होते हैं?
a) पूजा के लिए
b) जनसामान्य ✅
c) शिल्पकार
d) संत

68. मंदिर की किस संरचना का संबंध मंदिर की ऊँचाई से है?
a) शिखर ✅
b) मंडप
c) जंघ
d) अधिष्ठान

69. प्राकार के बाहर का द्वार किस नाम से प्रसिद्ध है?
a) मंडप
b) गोपुर ✅
c) जंघ
d) शिखर

70. दक्षिण स्थापत्य मंदिर के सभी अंग किस शैली के अंग हैं?
a) नागर
b) चालुक्य
c) द्रविड़ ✅
d) राष्ट्रकूट

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

दक्षिण का मन्दिर स्थापत्य MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

दक्षिण भारत के मन्दिर स्थापत्य और द्रविड़ शैली

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source