Friday, November 7, 2025
spot_img

इल्तुतमिश MCQ

इल्तुतमिश MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “सुल्तान इल्तुतमिश – दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक” विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. इल्तुतमिश का जन्म किस जनजाति में हुआ था?
A) मंगोल
B) तुर्क✅
C) अफगान
D) ईरानी

2. इल्तुतमिश के पिता का नाम क्या था?
A) आलम खाँ✅
B) सुल्तान शाह
C) ऐबक
D) कुतुबुद्दीन

3. इल्तुतमिश का प्रथम मालिक कौन था?
A) उसके पिता
B) घोड़ों का सौदागर✅
C) मुहम्मद गौरी
D) जलालुद्दीन

4. इल्तुतमिश को किसने गुलामी से मुक्त करवाने का आदेश दिया?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) मुहम्मद गौरी✅
C) आरामशाह
D) बलबन

5. किस्मे इल्तुतमिश की योग्यता देखी और उसे कोर्ट में ऊँचा दर्जा दिया?
A) जलालुद्दीन
B) मुहम्मद गौरी
C) कुतुबुद्दीन ऐबक✅
D) यल्दूज

6. इल्तुतमिश ने किस पद पर शुरुआत की?
A) आमीर-ए-शिकार
B) सर जानदार✅
C) कोषाध्यक्ष
D) सेनापति

7. किसका गवर्नर बनते ही इल्तुतमिश को दिल्ली आमंत्रित किया गया?
A) लाहौर
B) बदायूं✅
C) मुल्तान
D) सिंध

8. आरामशाह किसका पुत्र था?
A) इल्तुतमिश
B) कुतुबुद्दीन ऐबक✅
C) बलबन
D) जलालुद्दीन

9. इल्तुतमिश को सुल्तान बनने में किस काजी का मुख्य योगदान था?
A) मिनहाज सिराज
B) इब्न बतूता
C) अली इस्माइल✅
D) फखरूल मुल्क

10. किसने दिल्ली की सेना और अमीरों का समर्थन प्राप्त किया?
A) आरामशाह
B) इल्तुतमिश✅
C) बलबन
D) कुबाचा

11. निम्न में से कौन इल्तुतमिश की पहली चुनौती थी?
A) मंगोल संकट
B) आरामशाह की समस्या✅
C) यल्दूज
D) मुहम्मद गौरी

12. किस समस्या का सामना इल्तुतमिश को नहीं करना पड़ा?
A) राजपूत विद्रोह
B) मंगोल आक्रमण
C) राणा सांगा✅
D) यल्दूज

13. इल्तुतमिश को किस तुर्क सरदार की चुनौती मिली थी?
A) कुबाचा✅
B) बलबन
C) यल्दूज
D) ऐबक

14. ताजुद्दीन यल्दूज किसका श्वसुर था?
A) बलबन
B) कुतुबुद्दीन ऐबक✅
C) इल्तुतमिश
D) जलालुद्दीन

15. दिल्ली का कौन सा अधिकारी सभी विद्रोहों का दमन किया करता था?
A) अमीर दादा
B) प्रधान काजी
C) सुल्तान✅
D) वजीर

16. इल्तुतमिश ने किस किले पर कब्जा करके आरामशाह को हराया?
A) लाहौर
B) दिल्ली✅
C) सिंध
D) ग्वालियर

17. किस प्रमुख लड़ाई में इल्तुतमिश ने यल्दूज को हराया?
A) चित्तौड़
B) तराइन✅
C) वाटरलू
D) चंदावर

18. यल्दूज की हार के बाद उसकी क्या दशा हुई?
A) राज्य मिला
B) दिल्ली का वजीर
C) बंदी बनाकर हत्या कर दी गई✅
D) सिंध भाग गया

19. कुबाचा किस इलाके का शासक था?
A) दिल्ली
B) सिंध एवं मुल्तान✅
C) अजमेर
D) बुखारा

20. मंगोल आक्रमण के दौरान चंगेज खान के किस पुत्र ने भारत शरण मांगी?
A) जलालुद्दीन✅
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) ऐबक

21. इल्तुतमिश ने जलालुद्दीन को शरण क्यों नहीं दी?
A) डर के कारण✅
B) वह हिन्दू था
C) मुल्तान चाहता था
D) सेना कमजोर थी

22. किसने पंजाब और जालंधर के नगर इल्तुतमिश को सौंपे?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) जलालुद्दीन
C) कुबाचा
D) खुद इल्तुतमिश✅

23. किस वर्ष में इल्तुतमिश ने बंगाल पर विजय प्राप्त की?
A) 1205
B) 1210
C) 1225✅
D) 1226

24. बंगाल का कौन शासक “गयासुद्दीन खिलजी” कहलाता था?
A) हिसामुद्दीन इवाज✅
B) अलाउद्दीन
C) जलालुद्दीन
D) कुबाचा

25. इल्तुतमिश ने अपने किस पुत्र को बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया?
A) नासिरुद्दीन महमूद✅
B) बलबन
C) ऐबक
D) कुबाचा

26. किस वर्ष में इल्तुतमिश ने जालौर का घेरा डाला?
A) 1208
B) 1217
C) 1228✅
D) 1230

27. किस शासक ने तुर्कों के सिक्के में अरबी भाषा की शुरुआत की?
A) बलबन
B) इल्तुतमिश✅
C) ऐबक
D) शाहजहाँ

28. किस शासक के नाम से पहली बार “टंका” चाँदी का सिक्का चलाया गया?
A) इल्तुतमिश✅
B) बलबन
C) अकबर
D) ऐबक

29. दिल्ली में काजी की नियुक्ति किसने शुरू की?
A) बलबन
B) इल्तुतमिश✅
C) रजिया
D) ऐबक

30. न्याय के लिए इल्तुतमिश के महल के सामने क्या था?
A) तोप
B) घण्टी✅
C) सिंहासन
D) पुस्तक

31. चालीसा मंडल की स्थापना किसने की?
A) बलबन
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश✅
D) जलालुद्दीन

32. चालीसा मंडल क्या था?
A) चालीस तुर्क अमीरों का संगठन✅
B) राजपूत समाज
C) वजीरों का समूह
D) गुलामों का समूह

33. मिनहाज सिराज को क्या पद मिला?
A) प्रधान काजी✅
B) वजीर
C) अमीर दादा
D) गवर्नर

34. इल्तुतमिश ने किस जाती के लोगों को जागीरें दीं?
A) तुर्क✅
B) हिन्दू
C) अफगान
D) मंगोल

35. इल्तुतमिश ने किस मान्यता के मुस्लिमों को ज्यादा महत्व दिया?
A) सुन्नी✅
B) शिया
C) सूफी
D) इस्माइली

36. किस निर्माता ने कुतुबमीनार को पूरा करवाया?
A) अकबर
B) इल्तुतमिश✅
C) शाहजहाँ
D) बलबन

37. इल्तुतमिश ने किस मस्जिद का निर्माण करवाया?
A) कुव्वत-उल-इस्लाम✅
B) जामा मस्जिद
C) बाबरी मस्जिद
D) हुमायूं की मस्जिद

38. आगे चलकर चालीसा मंडल किस शक्ति का स्तम्भ बन गया?
A) गुलाम वंश✅
B) राजपूत
C) कृषि समाज
D) मंगोल

39. “सुल्तान-ए-हिन्द” की उपाधि किसे मिली?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) बलबन
C) इल्तुतमिश✅
D) अकबर

40. सुल्तान-ए-हिन्द की उपाधि किसने दी?
A) खलीफा बगदाद✅
B) चंगेज
C) किसान सभा
D) जलालुद्दीन

41. राजा त्रिलोक्य वर्मा किसका शासक था?
A) मालवा
B) कालिंजर✅
C) लखनौती
D) सिंध

42. इल्तुतमिश की मृत्यु कब हुई?
A) 1236✅
B) 1226
C) 1250
D) 1246

43. किसका शासनकाल इल्तुतमिश के बाद आया?
A) बलबन
B) रजिया✅
C) अकबर
D) ऐबक

44. इल्तुतमिश ने कितने वर्ष शासन किया?
A) 5
B) 10
C) लगभग 25✅
D) 15

45. किस वंश के शासन की नींव मजबूत की इल्तुतमिश ने?
A) गुलाम वंश✅
B) खिलजी
C) तुगलक
D) मुगल

46. मुहम्मद बिन कासिम किस लिये याद किए जाते हैं?
A) दिल्ली के सुल्तान
B) पहले मुस्लिम आक्रांता✅
C) तुगलक के संस्थापक
D) मुगल वंशज

47. महमूद गजनवी ने भारत पर किस उद्देश्य से आक्रमण किया?
A) स्थायी राज्य स्थापित करना
B) लूटपाट और ख़जाना✅
C) व्यापार
D) धर्म प्रचार

48. खुतबा क्या होता है?
A) धार्मिक कर
B) सुल्तान की घोषणा और प्रशंसा✅
C) युद्ध
D) कर व्यवस्था

49. ऐबक किसका गुलाम था?
A) जलालुद्दीन
B) मुहम्मद गौरी✅
C) इल्तुतमिश
D) बलबन

50. दिल्ली में “अरबी” लिपि के सिक्के किसने शुरू किए?
A) ऐबक
B) इल्तुतमिश✅
C) बलबन
D) रजिया

51. “खंडहरों का शासक” किसे कहा जाता है?
A) आरामशाह✅
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) गयासुद्दीन

52. किस वर्ष चंगेज खाँ ने भारत पर आक्रमण किया?
A) 1221✅
B) 1212
C) 1218
D) 1214

53. रणथम्भौर अभियान किस में हुआ?
A) 1226✅
B) 1206
C) 1215
D) 1242

54. कुतुबमीनार का शिलान्यास किसने किया था?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक✅
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) शाहजहाँ

55. जलालुद्दीन ने किस नदी के किनारे डेरा डाला था?
A) गंगा
B) यमुना
C) सिन्ध✅
D) कावेरी

56. दिल्ली सल्तनत के सबसे महत्वपूर्ण संस्थापक के रूप में किसे माना जाता है?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश✅
C) बलबन
D) अकबर

57. मुस्लिम इतिहासकार किस शासक को सच्चा संस्थापक मानते हैं?
A) ऐबक
B) इल्तुतमिश✅
C) जलालुद्दीन
D) बलबन

58. आरामशाह को क्यों कमजोर माना जाता था?
A) युद्ध कौशल का अभाव✅
B) अनुशासित सेना
C) दया भाव
D) नागरिक विद्रोह

59. न्याय के लिए इल्तुतमिश के महल के बाहर किसकी घंटी लगती थी?
A) हाथी
B) सिंह-प्रतिमा✅
C) दरवाजा
D) मीनार

60. तुर्क गुलाम किसे कहते हैं?
A) तुर्क अमीरों का दल✅
B) राजपूत सैनिक
C) मंगोल बहादुर
D) अफगान शासक

61. “सर जानदार” का अर्थ क्या है?
A) सेना प्रमुख
B) महल का प्रहरी✅
C) बंदी
D) खजांची

62. किस अमीर को “वजीर” बनाया गया?
A) मखरुल्मुल्क इमामी✅
B) ऐबक
C) यल्दूज
D) जलालुद्दीन

63. इल्तुतमिश के दरबार में भागे विद्वानों में कौन उल्लेखनीय था?
A) इब्न बतूता
B) मखरुल्मुल्क इसामी✅
C) मिनहाज सिराज
D) बलबन

64. कुतुबमीनार किस नगर में है?
A) लाहौर
B) दिल्ली✅
C) अजमेर
D) मालवा

65. इल्तुतमिश के समय में किस क्षेत्र का राजा ‘राजपूतों’ से लिया गया?
A) मालवा
B) नागदा
C) कालिंजर✅
D) गुजरात

66. किस सुल्तान ने दिल्ली को मुस्लिम संस्कृति का केंद्र बनाया?
A) ऐबक
B) इल्तुतमिश✅
C) बलबन
D) शाहजहाँ

67. मुसलमानों में इल्तुतमिश की प्रतिष्ठा का मुख्य कारण क्या था?
A) खलीफा की उपाधि✅
B) कठोरता
C) युद्ध कौशल
D) न्यायप्रियता

68. शिया मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार किया गया?
A) उदार
B) अत्याचारी✅
C) समान
D) भेदभाव नहीं

69. किसका शासनकाल इल्तुतमिश से पहले था?
A) बलबन
B) आरामशाह✅
C) गयासुद्दीन
D) खान

70. किस लेखक ने इल्तुतमिश को राज्य संस्थापक कहा?
A) निजामी✅
B) बल्लन
C) सिकंदर
D) मिनहाज सिराज

71. इल्तुतमिश की शासन प्रणाली में कौन अनुपस्थित था?
A) चालीसा मंडल
B) शरियत अदालत
C) राजपूत प्रधानमंत्री✅
D) अमीर दादा

72. “सुल्तान के पास न्याय माँगने वाला व्यक्ति रात में क्या करता था?”
A) घण्टी बजाता था✅
B) फसल काटता
C) मस्जिद जाता
D) पहरा देता

73. गुलाम वंश किस लिए महत्वपूर्ण है?
A) तुर्की राज्य स्थापना✅
B) हिन्दू राजाओं को स्थापित करना
C) व्यापार बढ़ाना
D) विदेशी हमलावर

74. इल्तुतमिश की धार्मिक कट्टरता का सबसे बड़ा प्रमाण क्या है?
A) शिया दमन✅
B) पलायन
C) न्यायिक सुधार
D) सेना संगठित करना

75. किस मुस्लिम अमीर को दिल्ली आने की अनुमति नहीं मिली?
A) जलालुद्दीन✅
B) यल्दूज
C) कुबाचा
D) ऐबक

76. दिल्ली सल्तनत का कानूनी आधार किस सुल्तान को मिला?
A) बलबन
B) इल्तुतमिश✅
C) ऐबक
D) जलालुद्दीन

77. चालीसा मंडल के अमीरों को क्या कहा जाता था?
A) गुलाम अमीर✅
B) प्रधान काजी
C) राजपूत सैनिक
D) दरबारी वजीर

78. किस अमीर ने स्वतंत्र राज्य का प्रयास किया?
A) खिलजी मलिक✅
B) जलालुद्दीन
C) ऐबक
D) यल्दूज

79. “इक्ता” क्या था?
A) भू-राजस्व प्रणाली✅
B) सेना
C) मुद्रा
D) मस्जिद

80. इल्तुतमिश ने किस राजपूत क्षेत्र को अपने अधीन किया?
A) साम्भर, अजमेर, जालौर✅
B) दिल्ली
C) बलिया
D) मालवा

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source