Tuesday, December 9, 2025
spot_img

ब्रिटिश काल में नारी MCQ

ब्रिटिश काल में नारी MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ब्रिटिश काल में नारी की स्थिति विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. ब्रिटिश काल में नारी की स्थिति में मूल परिवर्तन किन कारणों से आया?
a) केवल भारतीय राजाओं के प्रयास से
b) केवल उद्योगीकरण से
c) अंग्रेजी शिक्षा, अंग्रेजी कानूनों एवं हिन्दू समाज सुधारकों के प्रयासों से ✅
d) केवल मिशनरियों के प्रयास से

2. परम्परा के नाम पर नारी पर होने वाले अत्याचारों को दूर करने में क्या लगा?
a) बहुत कम समय
b) बहुत लम्बा समय ✅
c) केवल एक दशक
d) केवल एक पीढ़ी

3. अंग्रेजी शिक्षा के प्रभाव से भारतीयों के मन में क्या उत्पन्न हुआ?
a) अन्धविश्वास
b) नए विचार ✅
c) जातिगत विद्वेष
d) सैन्य महत्वाकांक्षा

4. अंग्रेजी औरतों के रहन-सहन को देखकर भारतीय समाज पर क्या प्रभाव पड़ा?
a) भारतीय स्त्रियाँ अधिक पर्दानशील हो गईं
b) भारतीयों ने स्त्री-स्वतंत्रता को और घटाया
c) भारतीयों में नये सामाजिक विचार जगे ✅
d) स्त्री-शिक्षा का विरोध बढ़ा

5. शिक्षित भारतीयों ने पर्दा-प्रथा को कैसा समझा?
a) अनिवार्य
b) सार्थक
c) निरर्थक ✅
d) ईश्वरीय आदेश

6. पर्दा-प्रथा के विरोध का परिणाम क्या हुआ?
a) स्त्रियाँ घर में और कैद हो गईं
b) स्त्रियाँ राजनीति से अलग रहीं
c) हजारों स्त्रियों ने पर्दा त्यागकर राष्ट्रीय आन्दोलन में भाग लिया ✅
d) राष्ट्रीय आन्दोलन में स्त्रियों पर प्रतिबंध लगा

7. स्त्री-शिक्षा के प्रसार में किन संस्थाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया?
a) आर्य समाज और ब्रह्मसमाज
b) थियोसोफिकल सोसायटी और दकन एजुकेशन सोसाइटी ✅
c) इस्लामिक स्कूल बोर्ड और चर्च बोर्ड
d) केवल प्रार्थना समाज

8. शिक्षित वर्ग ने स्त्री-शिक्षा के प्रति कैसा रुख अपनाया?
a) उदासीनता
b) विरोध
c) पूर्ण सहयोग ✅
d) निषेध

9. स्त्रियों के लिए किस प्रकार की विशेष शिक्षण-संस्थाओं की व्यवस्था की गई?
a) रात्रिकालीन शुल्कयुक्त संस्थाएँ
b) प्रातःकालीन निःशुल्क शिक्षण-संस्थाएँ ✅
c) केवल आश्रम आधारित शिक्षा
d) केवल उच्च शिक्षा संस्थान

10. चार्ल्स वुड के 1854 के शिक्षा सम्बन्धी सुझावों में क्या शामिल था?
a) केवल तकनीकी शिक्षा
b) केवल पुरुष शिक्षा
c) स्त्री-शिक्षा के बारे में भी परामर्श ✅
d) केवल धार्मिक शिक्षा

11. ब्रिटिश सरकार का स्त्री-शिक्षा के प्रति सामान्य रुख क्या था?
a) अत्यधिक उत्साहपूर्ण
b) अत्यधिक विरोधी
c) उदासीन ✅
d) पूर्ण प्रतिबंधात्मक

12. 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में क्या हुआ?
a) संस्थाओं की संख्या घट गई
b) कोई परिवर्तन नहीं हुआ
c) लड़कियों की शिक्षण-संस्थाओं में वृद्धि होने लगी ✅
d) केवल मिशनरी स्कूल बचे

13. 1882 में हण्टर आयोग ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए क्या किया?
a) निजी स्कूल बंद करवाए
b) केवल परीक्षा शुल्क माफ किया
c) स्थानीय संस्थाओं को अनुदान दिया ✅
d) बालिकाओं की शिक्षा पर रोक लगाई

14. 18वीं–19वीं सदी के बीच अंग्रेज अधिकारियों ने किन कुरीतियों के विरुद्ध कानून बनाए?
a) केवल दहेज-प्रथा
b) केवल पर्दा-प्रथा
c) सती-प्रथा, बाल-विवाह, कन्या वध, दास-प्रथा आदि ✅
d) केवल बहु-विवाह

15. ब्रिटिश अधिकारियों ने विधवाओं के सम्बन्ध में कौन‑सा महत्वपूर्ण निर्णय लिया?
a) विधवा को सम्पत्ति अधिकार से वंचित किया
b) विधवा को मंदिर में भेजने का नियम बनाया
c) विधवा-पुनर्विवाह को वैध घोषित किया ✅
d) विधवाओं के पुनर्विवाह पर रोक लगाई

16. विलियम बैंटिक के काल में किस पर विशेष जोर दिया गया?
a) कर-वृद्धि
b) सैन्य विस्तार
c) समाज सुधार ✅
d) केवल व्यापार

17. जनवरी 1832 में अजमेर दरबार में विलियम बैंटिक ने क्या किया?
a) राजपूत राजाओं को कर बढ़ाने को कहा
b) समाज सुधार के विरुद्ध भाषण दिया
c) राजपूताना के राजाओं और ब्रिटिश अधिकारियों को नयी सामाजिक नीति अपनाने को प्रेरित किया ✅
d) सेना भर्ती का आदेश दिया

18. 1857 की क्रांति के बाद समाज सुधार कानूनों के साथ क्या हुआ?
a) उन्हें और कठोर बनाया गया
b) उन्हें तुरन्त समाप्त कर दिया गया
c) उन्हें लागू करने में ढील दी गई ✅
d) उन्हें केवल देसी राज्यों पर लागू किया गया

19. 1858 की महारानी विक्टोरिया की घोषणा में क्या कहा गया?
a) सरकार धर्म परिवर्तन कराएगी
b) सरकार कर नहीं लेगी
c) सरकार भारतीयों के धार्मिक एवं सामाजिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी ✅
d) समाज सुधार को अनिवार्य करेगी

20. 1813 और 1817 के सती-प्रथा सम्बन्धी आदेशों की मुख्य कमी क्या थी?
a) वे केवल मौखिक थे
b) वे केवल राजपूतों पर लागू थे
c) वे कानून न होकर केवल शासकीय आदेश थे ✅
d) वे केवल ईसाइयों पर लागू थे

21. इन प्रारम्भिक आदेशों के तहत अंग्रेज अधिकारियों को क्या अधिकार मिला था?
a) सबको सती होने को बाध्य करना
b) सती पर पुरस्कार देना
c) अवयस्क या गर्भवती स्त्री को सती होने से रोकना ✅
d) केवल पुरुषों को दण्ड देना

22. सती-प्रथा के विरुद्ध बंगाल में प्रगतिशील आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
a) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
b) स्वामी दयानन्द
c) विवेकानन्द
d) राजाराममोहन राय ✅

23. किस गवर्नर-जनरल ने 4 दिसम्बर 1829 को सती-प्रथा को गैर-कानूनी घोषित किया?
a) डलहौजी
b) कर्नवालिस
c) वेलेजली
d) विलियम बैंटिक ✅

24. 1830 में सती-निषेध कानून किन क्षेत्रों तक विस्तारित किया गया?
a) केवल पंजाब
b) केवल राजस्थान
c) बम्बई एवं मद्रास ✅
d) केवल असम

25. सती-निषेध कानून के अनुसार किस कार्य को दण्डनीय अपराध घोषित किया गया?
a) विधवा को भोजन देना
b) विधवा को घर में रखना
c) सती होने में किसी प्रकार की सहायता देना ✅
d) विधवा को पढ़ाना

26. जयपुर राज्य में सती-प्रथा को दण्डनीय अपराध कब घोषित किया गया?
a) 1829
b) 1830
c) 1846 ✅
d) 1857

27. 1856 के अंत तक राजस्थान में किस एक राज्य को छोड़कर शेष में सती-प्रथा समाप्त हो गई थी?
a) जोधपुर
b) बीकानेर
c) मेवाड़ ✅
d) कोटा

28. लगभग समूचे भारत में सती-प्रथा पर रोक किस वर्ष तक लग गई थी?
a) 1840
b) 1850
c) 1861 ✅
d) 1875

29. बाल-विवाह के विरुद्ध प्रथम महत्वपूर्ण वैधानिक कदम भारतीय दण्ड विधान में कब दिखता है?
a) 1854
b) 1860 ✅
c) 1872
d) 1885

30. 1860 के कानून में लड़की के लिए दाम्पत्य सहवास की न्यूनतम आयु क्या रखी गई?
a) 8 वर्ष
b) 9 वर्ष
c) 10 वर्ष ✅
d) 12 वर्ष

31. सरकार की प्रारम्भिक सोच बाल-विवाह की समाप्ति के बारे में क्या थी?
a) दमनात्मक कर लगाए जाएंगे
b) केवल सेना जाएगी
c) शिक्षा के द्वारा स्वतः जागृति आएगी और बाल-विवाह स्वयं समाप्त होगा ✅
d) मंदिरों के माध्यम से समाप्त होगा

32. बाल-विवाह के विरुद्ध आन्दोलन को इंग्लैण्ड तक ले जाने वाले समाजसुधारक कौन थे?
a) दयानन्द सरस्वती
b) लोकमान्य तिलक
c) बहरामजी मलबारी ✅
d) के. टी. तैलंग

33. के. टी. तैलंग का मत किस पर सुधार की आवश्यकता पर बल देता था?
a) विवाह की आयु की बजाय सहवास की आयु पर ✅
b) दहेज की राशि पर
c) केवल तलाक की व्यवस्था पर
d) केवल विधवा-विवाह पर

34. दयाराम गिदूमल ने सहवास-वय के लिए क्या सुझाव दिया?
a) 8 से 10 वर्ष
b) 10 से 11 वर्ष
c) 10 से 12 वर्ष ✅
d) 12 से 16 वर्ष

35. महादेव रानाडे किस आयु तक सहवास-वय बढ़ाने के पक्ष में थे?
a) 11 वर्ष
b) 12 वर्ष
c) 13 वर्ष
d) 14 वर्ष ✅

36. फूलमणी दासी की मृत्यु किस कारण से एक बड़ी बहस का मुद्दा बनी?
a) दहेज हत्या के कारण
b) भूख से मृत्यु
c) पति द्वारा पाशविक सहवास के कारण हुई मृत्यु ✅
d) महामारी से मृत्यु

37. फूलमणी के पति को क्यों दण्ड नहीं मिला?
a) वह राजा का रिश्तेदार था
b) समाज ने माफ कर दिया
c) 1860 के कानून में सहवास-वय 10 वर्ष होने का लाभ उठाया ✅
d) साक्ष्य न मिल सके

38. सहवास-वय विधेयक किस तिथि को पारित हुआ?
a) 4 दिसम्बर 1829
b) 19 मार्च 1891 ✅
c) 26 जुलाई 1856
d) 5 फरवरी 1847

39. सहवास-वय विधेयक के अनुसार लड़कियों की सहवास-वय क्या निर्धारित हुई?
a) 10 वर्ष
b) 11 वर्ष
c) 12 वर्ष ✅
d) 14 वर्ष

40. सहवास-वय विधेयक का लोकमान्य तिलक ने किस कारण विरोध किया?
a) वह स्त्री-शिक्षा के विरोधी थे
b) वह बाल-विवाह के समर्थक थे
c) उनका मत था कि ऐसे प्रतिबन्ध समाज स्वयं लगाए, विदेशी सरकार न लगाए ✅
d) वह अंग्रेज सरकार को मज़बूत करना चाहते थे

41. ब्रिटिश काल में कन्या-वध विशेष रूप से किन जातियों में प्रचलित था?
a) केवल ब्राह्मणों में
b) केवल मराठों में
c) राजपूतों, जाटों, मीणों, मेरों, मेवों आदि में ✅
d) केवल बनियों में

42. ब्रिटिश अधिकारियों को कन्या-वध की कुप्रथा का पहला पता किस वर्ष लगा?
a) 1775
b) 1780
c) 1789 ✅
d) 1800

43. 1795 और 1804 के कानूनों में कन्या-वध को किस रूप में वर्णित किया गया?
a) साधारण अपराध
b) कर-चोरी
c) हत्या का अपराध ✅
d) धार्मिक अनुष्ठान

44. राजपूताना में कन्या-वध को गैर-कानूनी घोषित करवाने में किन अधिकारियों की भूमिका रही?
a) मैकाले और नेहरू
b) कर्नवालिस और डलहौजी
c) जॉन लुडलो, जॉन सदरलैण्ड, विलकिंसन ✅
d) वेलेजली और कर्जन

45. 1834 में किन राज्यों ने कन्या-वध को प्रतिबंधित किया?
a) जयपुर और जोधपुर
b) बीकानेर और कोटा
c) कोटा एवं मेवाड़ ✅
d) बूंदी और धौलपुर

46. 1837 और 1839 में क्रमशः किस–किस राज्य में कन्या-वध रोकने के नियम बने?
a) जयपुर और बीकानेर
b) जोधपुर और बीकानेर
c) बीकानेर (1837) और जोधपुर (1839) ✅
d) मेवाड़ और धौलपुर

47. 1844 के आदेश के अनुसार त्याग की रकम के नियम किसके द्वारा तय हुए?
a) स्थानीय पण्डितों द्वारा
b) सेना द्वारा
c) राजपूताना के ए.जी.जी. सदरलैण्ड और पॉलिटिकल एजेंटों के संयुक्त प्रयासों से ✅
d) केवल जनता द्वारा

48. 1843 के आदेशानुसार 1000 रुपये से अधिक आय वाले जागीरदार राजपूत को त्याग में क्या देना था?
a) चारण को 50, भाट को 20 रुपये
b) चारण को 25, भाट को 9 रुपये ✅
c) चारण को 10, भाट को 5 रुपये
d) केवल भाट को 25 रुपये

49. हितैषिणी सभा उदयपुर ने 1877 में त्याग के सम्बन्ध में क्या निर्णय लिया?
a) त्याग पूरी तरह समाप्त
b) केवल चारणों को त्याग
c) केवल भाटों को त्याग
d) त्याग वही देंगे जिनकी आय 500 रुपये से अधिक हो और यह वार्षिक आय के 10% से अधिक न हो ✅

50. 1870 के कानून के अनुसार कन्या-वध पर निगरानी के लिए क्या अनिवार्य किया गया?
a) विवाह पंजीकरण
b) सम्पत्ति पंजीकरण
c) प्रत्येक बच्चे के जन्म का पंजीकरण ✅
d) कर-पंजीकरण

51. 19वीं सदी में अकेले जोधपुर राज्य में प्रतिवर्ष कन्या-वध की अनुमानित घटनाएँ कितनी थीं?
a) 50–60
b) 100–150
c) 300–400 ✅
d) 800–900

52. भारत की अनेक जातियों में प्रचलित डाकन-प्रथा विशेष रूप से कहाँ अधिक थी?
a) नगरीय मध्यवर्ग में
b) समुद्री तटवर्ती क्षेत्रों में
c) आदिवासी एवं जनजातीय समाज में ✅
d) ब्राह्मण बस्तियों में

53. डाकन-प्रथा के विरुद्ध ब्रिटिश सरकार ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए?
a) इसे प्रोत्साहन दें
b) इसे नजरअंदाज करें
c) स्थानीय शासकों पर दबाव डालकर इसे गैरकानूनी घोषित करवाएँ ✅
d) इसे राजाश्रय दें

54. डाकन-प्रथा को सबसे पहले गैरकानूनी और दण्डनीय अपराध किस राज्य ने घोषित किया?
a) जयपुर
b) जोधपुर
c) कोटा ✅
d) बीकानेर

55. मेवाड़ के महाराणा का डाकन-प्रथा के बारे में निजी विश्वास क्या था?
a) वह इसे अन्धविश्वास मानता था
b) वह इसका विरोधी था
c) वह स्वयं डाकन-प्रथा में विश्वास करता था ✅
d) उसे कुछ पता नहीं था

56. मेवाड़ में डाकन-प्रथा विरोधी कानून तो बना, परन्तु क्या स्थिति रही?
a) प्रथा तुरन्त समाप्त हो गई
b) प्रथा केवल कागज़ पर रही
c) यह कुप्रथा समाप्त नहीं हुई और निर्दोष स्त्रियों की हत्याएँ होती रहीं ✅
d) केवल पुरुष मारे जाने लगे

57. 19वीं सदी के अंत में डाकन-प्रथा रोकने के लिए मेवाड़ के रेजीडेन्ट कर्नल वाल्टर ने क्या किया?
a) सभी डाकनों को जेल भेजा
b) ग्रामों को जला दिया
c) प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आदिवासी मुखियाओं से सौगन्ध ली कि वे हत्या न कर सरकार को सूचित करेंगे ✅
d) केवल कर बढ़ाया

58. डाकन-प्रथा के उल्लंघन पर सहमति-पत्र के अनुसार क्या दण्ड तय था?
a) 1 दिन की जेल
b) केवल जुर्माना
c) 6 मास का कारावास ✅
d) देश-निकाला

59. दासी-प्रथा में निर्धन लड़कियों के साथ अमीर लोग क्या करते थे?
a) उन्हें स्कूल भेजते थे
b) उन्हें मंदिर में दान करते थे
c) उन्हें खरीदकर अपनी बेटियों के दहेज में दासियों के रूप में भेजते थे ✅
d) उन्हें कृषि सीखाते थे

60. घरेलू दास-दासियों को किन नामों से पुकारा जाता था?
a) केवल नौकर
b) केवल सेवक
c) गोला, गोली, दावड़ी, वड़ारन, चाकर, दास आदि ✅
d) मंत्री और सरदार

61. 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा ब्रिटिश भारत में किस प्रथा को गैरकानूनी घोषित किया गया?
a) बाल-विवाह
b) दहेज-प्रथा
c) दास-दासी प्रथा ✅
d) पर्दा-प्रथा

62. जयपुर राज्य में दास-व्यापार को प्रतिबंधित करने वाला आदेश किस वर्ष जारी हुआ?
a) 1830
b) 1835
c) 1839 ✅
d) 1845

63. 1 दिसम्बर 1840 को दास-व्यापार को प्रतिबंधित करने वाला आदेश किस राज्य ने जारी किया?
a) जयपुर
b) जोधपुर ✅
c) बीकानेर
d) मेवाड़

64. 1921 की जनगणना के अनुसार राजपूताने में घरेलू दास-दासियों की लगभग कितनी संख्या थी?
a) 60,000
b) 1,00,000
c) 1,60,755 ✅
d) 2,50,000

65. जोधपुर राज्य ने दास-प्रथा पर औपचारिक रोक किस वर्ष लगाई?
a) 1885
b) 1901
c) 1916
d) 1926 ✅

66. राजपूताने में बच्चों के क्रय-विक्रय की कुप्रथा में कौन‑सी जाति प्रमुख रूप से शामिल थी?
a) जाट
b) ब्राह्मण
c) बंजारा जाति ✅
d) लोधा

67. बच्चों की बिक्री से प्राप्त राशि का कितना प्रतिशत राजकोष में कर के रूप में जमा होता था?
a) 10 प्रतिशत
b) 25 प्रतिशत
c) 40 प्रतिशत ✅
d) 50 प्रतिशत

68. जयपुर संरक्षण परिषद ने 5 फरवरी 1847 के आदेश में किन संप्रदायों द्वारा चेला बनाने हेतु बच्चों की खरीद को असंवैधानिक घोषित किया?
a) सिख और आर्य समाजी
b) जैन और वैष्णव
c) नागा, दादूपंथी, सादू आदि ✅
d) केवल ईसाई मिशनरी

69. अधिकांश राजपूत रियासतों ने लड़के-लड़कियों के क्रय-विक्रय को असंवैधानिक किस वर्ष घोषित किया?
a) 1831
b) 1838
c) 1847 ✅
d) 1862

70. समय के साथ लड़के-लड़कियों के क्रय-विक्रय की प्रथा की स्थिति क्या हुई?
a) और मजबूत हो गई
b) केवल शहरों तक सीमित रही
c) केवल कागज़ों पर रही
d) धीरे-धीरे इस प्रथा पर पूर्णतः रोक लग गई ✅

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

ब्रिटिश काल में नारी MCQ : मुख्य अध्ययन सामग्री

ब्रिटिश काल में नारी की स्थिति

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source