भारतीय पुनर्जागरण MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भारतीय पुनर्जागरण विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।
1. भारतीय पुनर्जागरण किस प्रकार का आंदोलन था?
a) धार्मिक
b) बौद्धिक ✅
c) राजनीतिक
d) आर्थिक
2. किस काल में भारतीय संस्कृति ने अपने को नष्ट होने से बचाने के लिए धर्म एवं भक्ति की दीवारों में बंद कर लिया था?
a) प्राचीन काल
b) मध्यकाल ✅
c) आधुनिक काल
d) उत्तर आधुनिक काल
3. मध्यकालीन वैष्णव भक्तों ने हिन्दुओं को किस प्रकार का जीवन जीने का मार्ग दिखाया?
a) युद्धप्रधान
b) उदारता, सहिष्णुता एवं प्रेम आधारित ✅
c) आर्थिक
d) राजनीतिक
4. ई.1765 की इलाहाबाद संधि के बाद भारत का स्वामी कौन बन गया?
a) मुगल
b) मराठा
c) अंग्रेज ✅
d) फ्रांसीसी
5. 19वीं शताब्दी के आरंभ तक भारतीय सभ्यता किससे प्रभावित हो गई थी?
a) चीनी सभ्यता
b) यूनानी सभ्यता
c) पश्चिमी सभ्यता ✅
d) अरब सभ्यता
6. भारतीय पुनर्जागरण का मुख्य उद्देश्य क्या था?
a) औद्योगिक विकास
b) आत्म-सम्मान जाग्रत करना ✅
c) व्यापार विस्तार
d) सैन्य शक्ति बढ़ाना
7. भारतीय पुनर्जागरण का प्रथम लक्षण क्या था?
a) धन संचय
b) अतीत के प्रति गौरव की भावना ✅
c) शारीरिक शक्ति
d) वितरण नीति
8. पाश्चात्य शिक्षा किस वर्ष शिक्षा का माध्यम स्वीकार की गई थी?
a) 1857
b) 1849
c) 1835 ✅
d) 1800
9. भारतीय पुनर्जागरण का दूसरा लक्षण क्या था?
a) निवृत्तिवाद
b) प्रवृत्तिवाद ✅
c) स्वच्छता
d) समता
10. 19वीं शताब्दी में भारत में किस वर्ग का विकास हुआ?
a) उच्च वर्ग
b) निम्न वर्ग
c) नया मध्यम वर्ग ✅
d) कृषक वर्ग
11. अंग्रेजों के आर्थिक शोषण के कारण भारतीय जनता ने क्या किया?
a) विदेश पलायन
b) संघर्ष का विचार ✅
c) संधि
d) आंदोलन छोड़ा
12. 19वीं शताब्दी में एशियाई देशों में कौन सी लहर व्याप्त थी?
a) विषाद
b) जन-जागृति ✅
c) उपनिवेशवाद
d) सूखा
13. जापान में किस नारे ने जागरण उत्पन्न किया?
a) बाहरियों का स्वागत करो
b) सम्राट का आदर करो, विदेशियों को भगा दो ✅
c) मेहनत करते जाओ
d) सहिष्णुता दिखाओ
14. नए मध्यम वर्ग में किस चीज का अंत करने का भाव बढ़ा?
a) शिक्षा
b) बांध
c) जातीय भेदभाव ✅
d) दासता
15. समाज सुधार आंदोलनों में किस प्रकार के प्रमुख सुधार देखे गए?
a) कर सुधार
b) स्त्रियों की शिक्षा, पर्दा प्रथा समाप्ति ✅
c) सेना सुधार
d) विज्ञान सुधार
16. अंग्रेजों ने किस नीति को अपनाया?
a) लोकहित
b) आर्थिक शोषण की नीति ✅
c) स्वतंत्रता
d) विकास
17. औद्योगिकीकरण के कारण किसानों के बेटे कहाँ चले गए?
a) गाँव
b) नगरों को ✅
c) विदेश
d) स्कूल
18. पाश्चात्य शिक्षा से भारतीय युवकों में क्या चेतना आई?
a) गुलामी की स्वीकृति
b) गुलामी से घृणा ✅
c) जातीयता
d) ईसाई धर्म
19. ईसाई धर्म-प्रचारकों ने भारतीय समाज की किस तरह आलोचना की?
a) प्रशंसा
b) उपहास ✅
c) तटस्थ
d) समर्थन
20. कार्नवालिस, केनिंग आदि के भारतीयों के प्रति क्या विचार थे?
a) सम्मानजनक
b) तिरस्कारात्मक ✅
c) मित्रता
d) अपनत्व
21. किस युग में भारतीय समाचार-पत्रों का योगदान उल्लेखनीय रहा?
a) 17वीं
b) 18वीं
c) 19वीं ✅
d) 20वीं
22. रेलों के विस्तार से क्या लाभ हुआ?
a) व्यापार
b) विचारों का आदान-प्रदान ✅
c) शोषण
d) शिक्षा
23. गैर-सरकारी अंग्रेज किस वर्ग से प्रभावित थे?
a) किसान
b) व्यापारिक बुर्जुआ वर्ग ✅
c) सैनिक
d) साधु
24. किसने ‘लैण्ड होल्डर्स सोसाइटी’ की स्थापना की?
a) भारतीय विद्वान
b) कंपनी सरकार
c) गैर-सरकारी अंग्रेज ✅
d) ईसाई धर्म प्रचारक
25. यूरोपीय विद्वानों ने भारत की किस चीज की प्रशंसा की?
a) प्राकृतिक संसाधन
b) साहित्य, धर्म और संस्कृति ✅
c) सैन्य शक्ति
d) जलवायु
26. मैक्समूलर, मोनियर विलियम्स आदि ने किसके संबंध में शोध किया?
a) कृषि
b) प्राचीन भारतीय साहित्य ✅
c) राजनीति
d) भूगोल
27. भारतीय पुनर्जागरण ने किन क्षेत्रों को प्रभावित किया?
a) केवल शिक्षा
b) केवल धर्म
c) शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक ✅
d) विज्ञान
28. 19वीं शताब्दी के पुनर्जागरण के फलस्वरूप कौन सा सुधार आरंभ हुआ?
a) राजनीति
b) समाज सुधार ✅
c) औद्योगिक
d) विज्ञान
29. 19वीं शताब्दी में समाज सुधारकों को क्या कहा जाता था?
a) विद्रोही
b) सुधारक ✅
c) योद्धा
d) संत
30. भक्ति आंदोलन किस काल में हुआ?
a) 13वीं
b) 14वीं
c) 16वीं से 18वीं ✅
d) 19वीं
31. 19वीं शताब्दी में समाज सुधार में किसका योगदान अधिक रहा?
a) गृहस्थ व्यक्ति ✅
b) सन्यासी
c) राजा
d) सैनिक
32. किस वर्ष से समाज सुधार व्यक्तिगत स्तर पर हुए?
a) 1877 के बाद
b) 1877 से पहले ✅
c) 1919
d) 1800
33. 1877 से 1919 के बीच समाज सुधार किस स्तर पर हुआ?
a) व्यक्तिगत
b) संगठित ✅
c) शैक्षिक
d) वैज्ञानिक
34. 1919 के बाद सुधार की दिशा किस ओर मुड़ गई?
a) धार्मिक
b) आर्थिक
c) राजनीतिक चेतना ✅
d) कृषि
35. भारतीय पुनर्जागरण का मुख्य आधार कौन सा रहा?
a) पश्चिमी संस्कृति
b) आध्यात्मिकता ✅
c) विज्ञान
d) युद्ध
36. पुनर्जागरण ने किस आंदोलन को जन्म दिया?
a) राष्ट्रीय आंदोलन ✅
b) औद्योगिक
c) वैश्विक
d) भाषा
37. रामधारी सिंह दिनकर ने पुनर्जागरण के कितने लक्षण बताए?
a) एक
b) दो ✅
c) तीन
d) चार
38. भारत की किस विरासत को सबसे महत्त्वपूर्ण माना गया?
a) स्थापत्य
b) सांस्कृतिक विरासत ✅
c) विज्ञान
d) राजनीति
39. भारतीय पुनर्जागरण की पहली प्रेरणा किससे मिली?
a) पश्चिमी सभ्यता
b) अतीत से गौरव ✅
c) विज्ञान
d) शिक्षा नीति
40. यूरोप की श्रेष्ठता का वास्तविक कारण क्या समझा गया?
a) शस्त्र
b) धन
c) प्रवृत्तिमय दृष्टिकोण ✅
d) शिक्षा
41. भारतीय पुनर्जागरण का आरंभिक स्वरूप क्या था?
a) राजनीतिक
b) सामाजिक
c) बौद्धिक ✅
d) धार्मिक
42. किसने प्राचीन भारतीय संस्कृति के नए चित्र प्रस्तुत किए?
a) भारतीय विद्वान
b) यूरोपीय विद्वान ✅
c) राजा
d) संत
43. कौन सा वर्ग सबसे पहले समाज सुधार की आवाज उठा पाया?
a) किसान
b) पढ़े-लिखे वर्ग ✅
c) राजा
d) व्यापारी
44. जाती-प्रथा के विरुद्ध सबसे अधिक किस वर्ग ने आवाज उठाई?
a) निम्न वर्ग
b) मध्यम वर्ग ✅
c) उच्च वर्ग
d) उद्योगपति
45. निम्नलिखित में से किस प्रकार के विवाहों के प्रतिबंधों को तोड़ना सुधार आंदोलनों का हिस्सा था?
a) कन्या
b) अन्तर्जातीय विवाह ✅
c) विधवा विवाह
d) बहुविवाह
46. समाचार-पत्रों की स्थापना से किसका प्रसार हुआ?
a) क्रांति
b) विचारों का ✅
c) युद्ध
d) अनुदान
47. भारत के किस सामाजिक संगठन ने सुधारों में भूमिका निभाई?
a) प्रेस
b) लैण्ड होल्डर्स सोसाइटी ✅
c) शिक्षा विभाग
d) कोर्ट
48. धर्म-प्रचारकों के प्रचार का असर किस पर पड़ा?
a) जनता
b) शिक्षित हिन्दू ✅
c) किसान
d) संत
49. 19वीं शताब्दी के पुनर्जागरण ने क्या हाथ में लिया?
a) राजनीति
b) सामाजिक एवं धार्मिक सुधार ✅
c) युद्ध
d) कला
50. भारतीय पुनर्जागरण के मुख्य कारणों में क्या नहीं था?
a) एशिया में जागृति
b) आर्थिक शोषण
c) सैन्य विद्रोह ✅
d) पाश्चात्य शिक्षा
51. प्रेस की स्थापना का क्या असर हुआ?
a) विचारों का आदान-प्रदान तेज हुआ ✅
b) केवल खबरें
c) तकनीकी उन्नति
d) साहित्य का पतन
52. अंग्रेजों की किस नीति ने भारत में परिवर्तन लाया?
a) औद्योगीकरण
b) आर्थिक शोषण ✅
c) शिक्षा नीति
d) संस्कृति नीति
53. भारत में पुनर्जागरण की लहर किस कारण आई?
a) प्राकृतिक आपदा
b) नवचेतना ✅
c) विदेशी आक्रमण
d) व्यापार
54. किसके माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों के नागरिक एक-दूसरे के विचार जान सके?
a) प्रेस
b) रेलों के विस्तार ✅
c) कॉलेज
d) न्यायालय
55. राष्ट्रप्रेम की भावना किससे बढ़ी?
a) सैन्य शक्ति
b) शोध एवं अनुसंधान ✅
c) विदेश यात्रा
d) संगीत
56. भारतीय पुनर्जागरण के दौर में किस भारतीय ने विदेशी संस्कृति को श्रेष्ठ समझा?
a) अधिकांश शिक्षित वर्ग ✅
b) किसान
c) संत
d) राजा
57. किसके कारण किसान गाँव छोड़ नगर चले गए?
a) शिक्षा
b) औद्योगिकरण ✅
c) भक्ति
d) दान
58. किस घटना के बाद अंग्रेज भारत के स्वामी बने?
a) सूरत समझौता
b) इलाहाबाद संधि ✅
c) दक्षिण समझौता
d) पूना समझौता
59. अंग्रेजी पढ़े-लिखे भारतीय युवकों में जागरूकता किस चीज की मिली?
a) संस्कृति
b) समाज सुधार ✅
c) खेल
d) तकनीक
60. सुधारकों का उद्देश्य क्या था?
a) नई प्रणाली देना
b) रहन-सहन की नवीन प्रणाली का समावेश ✅
c) सत्ता पाना
d) उपनिवेश बनाना
61. कन्या विवाह की आयु बढ़ाना किस सुधार का हिस्सा था?
a) सामाजिक सुधार ✅
b) धार्मिक सुधार
c) राजनीतिक सुधार
d) सैन्य सुधार
62. समाज सुधारकों की आवाज़ किस युग के बाद संगठित हुई?
a) 1857 के बाद
b) 1877 के बाद ✅
c) 1950 के बाद
d) 1900 के बाद
63. 1919 के बाद सुधारों की दिशा किस ओर मुड़ी?
a) शिक्षा
b) राजनीतिक चेतना ✅
c) औद्योगिकरण
d) विज्ञान
64. कौन सा काल व्यक्तियों के स्तर पर सुधारों का था?
a) 1919 से बाद
b) 1877 से पहले ✅
c) 1835
d) 1947
65. समाज सुधारों की प्रक्रिया आरंभ होने के पीछे मुख्य प्रेरणा क्या थी?
a) आर्थिक
b) धार्मिक और सामाजिक बुराइयाँ ✅
c) शिक्षा
d) मौसम
66. भारत की प्राचीन संस्कृति का विश्व में स्थान क्या था?
a) नए
b) सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण ✅
c) कमजोर
d) असभ्य
67. भारत में सामाजिक सुधार परंपरा कब से थी?
a) 16वीं से 18वीं शताब्दी ✅
b) 14वीं
c) 20वीं
d) 21वीं
68. कौन सा आन्दोलन व्यक्तिगत और संगठित दोनों स्तरों पर हुआ?
a) पुनर्जागरण ✅
b) औद्योगिकीकरण
c) सैन्य
d) कृषि
69. भारत में जनजागृति की भावना कब से थी?
a) लगभग 19वीं शताब्दी से पहले ✅
b) 18वीं
c) 20वीं
d) 16वीं
70. सुधार नेताओं को समाज में किस नाम से पुकारा जाता था?
a) परिवर्तनकारी
b) सुधारक ✅
c) लेखक
d) उपदेशक



