Friday, October 31, 2025
spot_img

मुगल सैन्य प्रबंधन MCQ

मुगल सैन्य प्रबंधन MCQ: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुगलों की सैनिक व्यवस्था विषय पर 60 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) हिंदी में दिए जा रहे हैं। हर प्रश्न के सही विकल्प के आगे ✅ हरे रंग का टिक मार्क है।


1. मुगलों के साम्राज्य की शक्ति का मुख्य आधार क्या था?
a) संस्कृति
b) सेना ✅
c) कृषि
d) व्यापार

2. बाबर की सैन्य व्यवस्था किसके संगठन पर आधारित थी?
a) अकबर
b) चंगेज खाँ और तैमूर ✅
c) औरंगजेब
d) शाहजहाँ

3. बाबर के समय मुगल सेना किस वजह से शक्तिशाली हुई थी?
a) नौ-सेना
b) तोपखाने ✅
c) पैदल सेना
d) व्यापारिक नीति

4. अकबर ने सैनिक व्यवस्था को किस प्रथा के आधार पर संगठित किया?
a) पोलिसी प्रथा
b) मनसबदारी प्रथा ✅
c) जागीरदारी प्रथा
d) अहदी प्रथा

5. मुगलों की सेना के कितने मुख्य अंग थे?
a) दो
b) तीन ✅
c) चार
d) पाँच

6. अकबर के समय कौन सा नया सैन्य अंग गठित हुआ था?
a) नाविक बेड़ा ✅
b) बरगीर सेना
c) पैदल
d) तोपखाना

7. किस मुगल शासक ने सेना में सबसे अधिक सुधार किए?
a) बाबर
b) अकबर ✅
c) हुमायूँ
d) औरंगजेब

8. मुगलों का सबसे प्रमुख सैन्य अंग कौन सा था?
a) पैदल सेना
b) घुड़सवार सेना ✅
c) तोपखाना
d) नाविक बेड़ा

9. बाबर ने भारत में किस युद्ध पद्धति का उपयोग किया था?
a) तुगलमा ✅
b) मनसबदारी
c) बरगीर
d) सिलेदार

10. घुड़सवारों की कितनी श्रेणियाँ थीं?
a) एक
b) दो ✅
c) तीन
d) चार

11. बरगीर सैनिक को क्या मिलता था?
a) वेतन
b) राज्य की तरफ से घोड़े, अस्त्र-शस्त्र, वस्त्र ✅
c) घर
d) जमीन

12. सिलेदार सैनिक किसकी व्यवस्था स्वयं करता था?
a) वेतन
b) अस्त्र-शस्त्र एवं वस्त्र ✅
c) भूमि
d) शिक्षा

13. दो घोड़े वाले सैनिक को क्या कहा जाता था?
a) एक-अस्पा
b) दुअस्पा ✅
c) निम-अस्पा
d) बरगीर

14. एक घोड़े वाले सैनिक को क्या कहा जाता है?
a) निम-अस्पा
b) दुअस्पा
c) एक-अस्पा ✅
d) बरगीर

15. दो सैनिकों में एक घोड़ा होने पर क्या शब्द प्रयोग होता था?
a) बरगीर
b) सिलेदार
c) निम-अस्पा ✅
d) एक-अस्पा

16. घुड़सवारों की वेतन व्यवस्था किसके आधार पर थी?
a) योग्यता
b) वर्गीकरण ✅
c) जाति
d) आयु

17. मुगल घुड़सवार सेना की सबसे श्रेष्ठ टुकड़ी कौन सी थी?
a) बरगीर
b) सिलेदार
c) अहदी सैनिक ✅
d) निम-अस्पा

18. अहदी सैनिकों की भर्ती कौन करता था?
a) राज्य
b) सीधे केन्द्र ✅
c) स्थानीय राजा
d) अमीर

19. अहदी सैनिकों का सीधा सम्पर्क किससे होता था?
a) दीवान
b) अमीर
c) बादशाह ✅
d) सेनापति

20. अहदी सैनिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था कौन करता था?
a) राज्य ✅
b) सिलेदार
c) खुद सैनिक
d) दीवान

21. अहदी सैनिकों के लिए अलग दीवान तथा किसकी आवश्यकता होती थी?
a) अमीर
b) बख्शी ✅
c) सेनापति
d) पालकी

22. एक अहदी के पास बाबर के समय कितने घोड़े होते थे?
a) पाँच
b) आठ ✅
c) चार
d) दस

23. अकबर के शासनकाल के अन्त में अहदी के पास कितने घोड़े होते थे?
a) आठ
b) पाँच ✅
c) चार
d) तीन

24. जहाँगीर ने अहदी के घोड़ों की संख्या कितनी कर दी थी?
a) आठ
b) पाँच
c) चार ✅
d) दो

25. अहदी सैनिकों को वेतन का कितनी राशि मिल सकती थी?
a) 12-15 रुपये
b) 25 से 500 रुपये ✅
c) 5-10 रुपये
d) 1000 रुपये

26. अन्य घुड़सवारों को कितना वेतन मिलता था?
a) 25-50 रुपये
b) 12-15 रुपये ✅
c) 50-100 रुपये
d) 20-30 रुपये

27. अकबर के समय पैदल सेना को क्या कहा जाता था?
a) प्यादा या पायक ✅
b) दुअस्पा
c) बरगीर
d) दस्ते

28. पैदल सेना की लड़ाकू श्रेणी में कौन शामिल थे?
a) तलवारिया और बन्दूकची ✅
b) घुड़सवार
c) तोपची
d) नाविक

29. पैदल सेना की अर्द्ध-लड़ाकू श्रेणी में कौन आता है?
a) बन्दूकची
b) चोबदार, संदेशवाहक ✅
c) घुड़सवारी
d) तोपची

30. पैदल सेना की गैर लड़ाकू श्रेणी में कौन था?
a) लुहार, खनिक ✅
b) घोड़े
c) पैदल
d) नाविक

31. पैदल सेना में सबसे ज्यादा संख्या किसकी थी?
a) तलवारिया
b) बन्दूकची ✅
c) संदेशवाहक
d) घुड़सवार

32. पैदल सेना में बन्दूकचियों को कितना वेतन मिलता था?
a) बहुत अधिक
b) बहुत कम ✅
c) औसत
d) अनिश्चित

33. मुगल तोपखाना किसके समय से अत्यधिक शक्तिशाली हुआ?
a) बाबर
b) अकबर ✅
c) हुमायूँ
d) शाहजहाँ

34. तोपखाने के लिए किस अधिकारी की नियुक्ति हुई थी?
a) दीवान
b) मीर खानसामा ✅
c) बख्शी
d) सेनापति

35. तोपों की ढलाई के लिए क्या बनाया गया था?
a) दूअस्पा
b) ढलाई खाने ✅
c) नाव
d) घुड़सवारी

36. तोपों को ढोने के लिए किसकी आवश्यकता पड़ती थी?
a) हाथी एवं पशु ✅
b) पैदल सेना
c) नाव
d) घोड़ों

37. औरंगजेब ने किस सैन्य अंग में सुधार किया?
a) पैदल सेना
b) घुड़सवार सेना
c) तोपखाना ✅
d) नाविक बेड़ा

38. मुगल तोपखाना यूरोपीय राष्ट्रों की तुलना में कैसा था?
a) श्रेष्ठ
b) कमजोर ✅
c) समान
d) बेहतर

39. मुगल नौ-सेना का मुख्य कार्य क्या था?
a) लड़ाई
b) परिवार एवं सैनिकों को साइड पहुँचाना ✅
c) व्यापार करना
d) तोप ढोना

40. मुसलमान शासकों में पहली बार नौ-सेना के लिए विभाग किसने गठित किया?
a) बाबर
b) अकबर ✅
c) शाहजहाँ
d) औरंगजेब

41. मुगलों की नौ-सेना के अध्यक्ष का पद क्या था?
a) मीर खानसामा
b) मीर-ए-बहर ✅
c) दीवान
d) बख्शी

42. नौ-सेना का सबसे ज्यादा ध्यान किसने दिया?
a) अकबर
b) औरंगजेब ✅
c) शाहजहाँ
d) हुमायूँ

43. मुगलों की नौ-सेना मुख्य रूप से किस काम में इस्तेमाल होती थी?
a) युद्ध
b) पारिवारिक कार्य ✅
c) कृषि
d) समुद्री व्यापार

44. बाबर ने सेना की किस युद्ध पद्धति को अपनाया था?
a) मंगोल
b) तुर्क
c) तुगलमा ✅
d) नाविक

45. अर्द्ध-लड़ाकू पैदल सैनिक कौन है?
a) दास ✅
b) बन्दूकची
c) तलवारिया
d) घुड़सवार

46. मुगलों की सेना का पतन किसके शासनकाल के बाद शुरू हुआ?
a) बाबर
b) हुमायूँ
c) औरंगजेब ✅
d) अकबर

47. घुड़सवारों को राज्य की तरफ से क्या मिलता था?
a) घोड़े, अस्त्र-शस्त्र ✅
b) वेतन
c) भूमि
d) शिक्षा

48. अकबर ने किन सैनिकों के घोड़ों की संख्या घटाई थी?
a) अहदी सैनिक ✅
b) बरगीर
c) पैदल
d) तोपची

49. पैदल सेना के संदेशवाहक किस श्रेणी में आते थे?
a) गैर लड़ाकू
b) अर्द्ध-लड़ाकू ✅
c) लड़ाकू
d) तोपखाना

50. औरंगजेब के बाद किसके विरुद्ध मुगल सेना असफल रही थी?
a) मेवाड़ एवं मराठा ✅
b) दिल्ली सल्तनत
c) अकबर
d) हुमायूँ

51. पैदल सेना में लुहार किस श्रेणी में आता है?
a) लड़ाकू
b) अर्द्ध-लड़ाकू
c) गैर लड़ाकू ✅
d) तोपचि

52. पैदल सेना में तलवारिया किस श्रेणी में आते हैं?
a) लड़ाकू ✅
b) अर्द्ध-लड़ाकू
c) गैर लड़ाकू
d) नाविक

53. तोपखाने के लिए कौन सा अधिकारी नियुक्त होता था?
a) मीर खानसामा ✅
b) दीवान
c) बख्शी
d) अमीर

54. नौ-सेना का छोटा बेड़ा किसका कार्य था?
a) व्यापार
b) शाही परिवार को पार करना ✅
c) कृषि
d) युद्ध

55. बरगीर सैनिक किस प्रकार का होता है?
a) स्वयं सब खरीदता है
b) राज्य सब उपलब्ध कराता है ✅
c) केवल वेतन लेता है
d) नौ-सैनिक होता है

56. सिलेदार सैनिक किसकी व्यवस्था करता है?
a) अस्त्र-शस्त्र आदि स्वयं ✅
b) राज्य
c) घर
d) नाव

57. मुगल सेना में दुअस्पा किसे कहते थे?
a) दो घोड़े वाला सैनिक ✅
b) एक घोड़ा
c) बिना घोड़ा
d) अमीर

58. निम-अस्पा क्या था?
a) एक घोड़े वाला
b) दो सैनिकों के बीच एक घोड़ा ✅
c) समुद्री सैनिक
d) दीवान

59. अहदी सैनिकों के लिए वेतन कितना था?
a) 25-500 रुपये ✅
b) 12-15 रुपये
c) 100-200 रुपये
d) 5-10 रुपये

60. पैदल सेना में बन्दूकची किस श्रेणी में आते थे?
a) लड़ाकू ✅
b) अर्द्ध-लड़ाकू
c) गैर लड़ाकू
d) तोपची

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मुख्य अध्ययन सामग्री

मुगलों की सैनिक व्यवस्था

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source