Friday, October 31, 2025
spot_img

वैदिक सभ्यता का प्रसार MCQ :  40 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न

वैदिक सभ्यता का प्रसार MCQ :  40 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न । यहाँ “वैदिक सभ्यता का प्रसार” विषय पर प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 40 बहुविकल्पीय प्रश्न हिंदी में प्रस्तुत हैं। प्रत्येक प्रश्न में सही उत्तर के सामने हरे टिक (✅) का चिह्न है।

  1. वैदिक सभ्यता के प्रसार का कार्य किसके द्वारा किया गया?
    a) हड़प्पावासी
    b) द्रविड़ जाति
    c) आर्य जाति ✅
    d) मुग़ल जाति

  1. वैदिक सभ्यता का क्षेत्र पश्चिम में कहाँ तक विस्तृत था?
    a) सिंधु घाटी
    b) अफगानिस्तान ✅
    c) पाकिस्तान
    d) इरान

  1. वैदिक सभ्यता का क्षेत्र दक्षिण में कहाँ तक फैला था?
    a) नर्मदा नदी
    b) विन्ध्याचल पर्वत ✅
    c) गोदावरी नदी
    d) सतपुड़ा

  1. संस्कृत शब्द ‘आर्य’ का अर्थ क्या है?
    a) सभ्य
    b) श्रेष्ठ ✅
    c) विद्वान
    d) बलवान

  1. आर्यों के विरोधी लोगों को क्या कहा गया?
    a) दैत्य
    b) दस्यु ✅
    c) दानव
    d) देव

  1. आर्य जाति के लोग मुख्य रूप से क्या भोजन करते थे?
    a) चावल
    b) दूध, मांस और गेहूँ ✅
    c) फल
    d) मछली

  1. आर्यों का प्रमुख व्यवसाय प्रारंभ में क्या था?
    a) व्यापार
    b) पशुपालन ✅
    c) शिल्पकला
    d) समुद्री यात्रा

  1. किस विद्वान ने कहा कि आर्यों के मूल स्थान का निर्धारण नहीं हो सका?
    a) वी.ए. स्मिथ ✅
    b) मैक्समूलर
    c) तिलक
    d) नेहरिंग

  1. आर्यों के मूल स्थान के बारे में कितने सिद्धांत मिले हैं?
    a) दो
    b) तीन
    c) चार ✅
    d) पाँच

  1. यूरोपीय सिद्धान्त के अनुसार आर्य कहाँ से आये?
    a) भारत
    b) यूरोप ✅
    c) अफ्रीका
    d) इरान

  1. मध्य एशिया सिद्धांत के प्रवर्तक कौन थे?
    a) वी.ए. स्मिथ
    b) मैक्समूलर ✅
    c) पी. गाइल्स
    d) नेहरिंग

  1. आर्य शब्द का सबसे पहले प्रयोग कहाँ हुआ?
    a) महाभारत में
    b) वेदों में ✅
    c) पुराणों में
    d) उपनिषदों में

  1. आर्कटिक प्रदेश सिद्धान्त किसने दिया?
    a) बाल गंगाधर तिलक ✅
    b) डॉ. राधाकुमुद मुखर्जी
    c) नेहरिंग
    d) मैक्समूलर

  1. भारतीय सिद्धान्त के अनुसार आर्य कहाँ के निवासी थे?
    a) भारत के ✅
    b) रूस के
    c) ईरान के
    d) यूरोप के

  1. आर्य भारत में कब आये माने जाते हैं?
    a) 2500 ई.पू.
    b) 1500 ई.पू. ✅
    c) 800 ई.पू.
    d) 500 ई.पू.

  1. भारत में आर्यों के शुरुआती निवास स्थान कौन-सा था?
    a) दक्षिण भारत
    b) सप्त-सिन्धु ✅
    c) मध्य प्रदेश
    d) कश्मीर

  1. सप्त-सिन्धु का तात्पर्य है—
    a) सात पर्वत
    b) सात सागर
    c) सात नदियाँ ✅
    d) सात राज्य

  1. सप्त-सिन्धु प्रदेश में कौन-सी दो नदियाँ विलुप्त हो चुकी हैं?
    a) गंगा और यमुना
    b) सरस्वती और दृशद्वती ✅
    c) सतलज और व्यास
    d) चिनाब और झेलम

  1. सप्त-सिन्धु के बाद आर्यों ने किस प्रदेश में प्रवेश किया?
    a) ब्रह्मावर्त ✅
    b) ब्रह्मर्षि देश
    c) मध्य देश
    d) दक्षिणपथ

  1. ‘ब्रह्मर्षि देश’ का क्षेत्र कौन-सा था?
    a) गंगा-यमुना दोआब ✅
    b) पंजाब
    c) गुजरात
    d) ओडिशा

  1. दक्षिण भारत को आर्यों ने क्या नाम दिया?
    a) द्रविड़ देश
    b) दक्षिणा-पथ ✅
    c) विन्ध्य देश
    d) आर्यावर्त

  1. ‘पंचजन’ का अर्थ है—
    a) पाँच देवता
    b) पाँच प्रमुख जनजातियाँ ✅
    c) पाँच ऋषि
    d) पाँच नगर

  1. ‘दाशराज्ञ युद्ध’ कहाँ हुआ था?
    a) गंगा के किनारे
    b) रावी नदी के तट पर ✅
    c) यमुना तट पर
    d) कावेरी नदी तट पर

  1. दाशराज्ञ युद्ध में किस राजा की विजय हुई?
    a) पुरु
    b) सुदास ✅
    c) विश्वामित्र
    d) भरत

  1. कुरु राज्य की उत्पत्ति किनसे हुई?
    a) भरत और पुरु ✅
    b) पंचजन
    c) ईरानी आर्य
    d) हड़प्पावासी

  1. वैदिक ग्रंथों की रचना कब से कब तक मानी जाती है?
    a) 3000 से 2000 ई.पू.
    b) 2500 से 600 ई.पू. ✅
    c) 2000 से 100 ई.पू.
    d) 1000 से 100 ई.पू.

  1. ‘वेद’ शब्द का अर्थ क्या है?
    a) पूजा
    b) ज्ञान ✅
    c) धर्म
    d) अनुष्ठान

  1. वेदों को कितने भागों में बाँटा गया है?
    a) दो
    b) तीन
    c) चार ✅
    d) पाँच

  1. ऋग्वेद का मुख्य विषय क्या है?
    a) कृषि
    b) देवताओं की स्तुति ✅
    c) चिकित्सा
    d) युद्ध

  1. ऋग्वेद में कितने सूक्त हैं?
    a) 500
    b) 1008 ✅
    c) 2008
    d) 2500

  1. यजुर्वेद का प्रमुख विषय क्या है?
    a) यज्ञ विधि ✅
    b) ध्यान
    c) भजन
    d) युद्ध

  1. यजुर्वेद के दो भाग कौन से हैं?
    a) ऋग और साम
    b) शुक्ल और कृष्ण ✅
    c) अथर्व और साम
    d) विष्णु और शिव

  1. सामवेद का अर्थ है—
    a) ज्ञान
    b) गीत ✅
    c) यज्ञ
    d) स्मृति

  1. अथर्ववेद का उद्देश्य था—
    a) राजनीति
    b) रोग एवं विपत्तियों से रक्षा ✅
    c) संगीत
    d) अर्थशास्त्र

  1. ब्राह्मण ग्रंथ किस उद्देश्य से बनाए गए थे?
    a) कविता लेखन
    b) वैदिक मंत्रों की व्याख्या ✅
    c) दान
    d) महाकाव्य

  1. उपनिषद का अर्थ क्या है?
    a) गुरु के समीप बैठकर अध्ययन करना ✅
    b) पहाड़ पर रहना
    c) मंदिर बनाना
    d) वेद गाना

  1. सूत्र ग्रंथ की विशेषता क्या थी?
    a) लम्बा लेखन
    b) संक्षिप्त और सारगर्भित ✅
    c) केवल कथा
    d) केवल गीत

  1. आर्य समाज का प्रारंभिक केंद्र कौन-सा प्रदेश था?
    a) ब्रह्मर्षि-देश
    b) सप्त-सिन्धु ✅
    c) मगध
    d) काशी

  1. आर्यावर्त किस क्षेत्र को कहा गया?
    a) दक्षिण भारत
    b) सम्पूर्ण उत्तरी भारत ✅
    c) गुजरात
    d) केवल पंजाब

  1. ‘वेद’ किस भाषा में रचे गए थे?
    a) पाली
    b) प्राकृत
    c) संस्कृत ✅
    d) फारसी

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मुख्य अध्ययन सामग्री

वैदिक सभ्यता का प्रसार

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source