Saturday, November 8, 2025
spot_img

इल्तुतमिश के वंशज MCQ

इल्तुतमिश के वंशज MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इल्तुतमिश के वंशज विषय पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. इल्तुतमिश की वंशज रजिया सुल्ताना कौन थीं?
A) इल्तुतमिश की माँ
B) इल्तुतमिश की पत्नी
C) इल्तुतमिश की पुत्री✅
D) इल्तुतमिश की बहन

2. इल्तुतमिश ने अपना उत्तराधिकारी किसे घोषित किया था?
A) कुतुबुद्दीन
B) रुकुनुद्दीन
C) नासिरुद्दीन
D) रजिया✅

3. किस अमीर को रजिया के सुल्तान बनने पर सबसे अधिक ईर्ष्या थी?
A) बलबन
B) कमालुद्दीन जुनैदी✅
C) नासिरुद्दीन
D) अल्तूनिया

4. रुकुनुद्दीन फीरोजशाह के शासनकाल में मुख्य समस्या क्या थी?
A) बाहरी आक्रमण
B) मंगोलों का आक्रमण
C) शासन का कुप्रबंधन✅
D) जल संकट

5. रुकुनुद्दीन की माता का नाम क्या था?
A) रजिया
B) शाह तुर्कान✅
C) ताजुद्दीन
D) फातिमा

6. किसने इल्तुतमिश की अन्य बेगमों और एक पुत्र की हत्या करवाई थी?
A) बलबन
B) शाह तुर्कान✅
C) अल्तूनिया
D) रुकुनुद्दीन

7. किस सुल्तान की हत्या 9 नवम्बर 1236 को कर दी गई थी?
A) अलाउद्दीन
B) नासिरुद्दीन
C) रुकुनुद्दीन फीरोजशाह✅
D) रजिया

8. रजिया के सुल्तान बनने में मुख्य कारण क्या था?
A) युद्व
B) अमीरों की सहमति✅
C) मंगोल आक्रमण
D) जनता का दबाव

9. रजिया के शासन की प्रमुख कठिनाई क्या थी?
A) पूर्ण समर्थन का अभाव✅
B) आर्थिक समस्या
C) सेना की कमजोरी
D) व्यापारिक संकट

10. रजिया के विरुद्ध सबसे पहले किसने विद्रोह किया?
A) बलबन
B) गियासुद्दीन
C) मुहम्मद जुनैदी✅
D) शाह तुर्कान

11. रणथम्भौर का घेरा किसके शासनकाल में डाला गया?
A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) रजिया✅
D) कुतुबुद्दीन

12. रजिया का जन्म किस वंश में हुआ था?
A) चोल
B) तुर्क✅
C) मंगोल
D) सैयद

13. रजिया सुल्तान ने किस व्यक्ति को ‘अमीर आखूर’ पद पर नियुक्त किया था?
A) याकूत✅
B) बलबन
C) कमालुद्दीन
D) नासिरुद्दीन

14. किस वजह से रजिया के विरुद्ध नाराजगी बढ़ी?
A) विलासिता
B) पर्दे का परित्याग✅
C) धन संग्रह
D) युद्ध

15. रजिया ने किस हब्शी गुलाम को उच्च पद दिया?
A) जमालुद्दीन याकूत✅
B) ख्वाजा मुहाजबुद्दीन
C) अल्तूनिया
D) एतिगीन

16. इल्तुतमिश के कितने पुत्र थे?
A) 1
B) कई पुत्र✅
C) 3
D) 2

17. रुकुनुद्दीन शासन में प्रशासन किसके हाथों में था?
A) खुद रुकुनुद्दीन
B) अमीरों
C) शाह तुर्कान✅
D) बलबन

18. रजिया का शासनकाल कितना था?
A) 5 वर्ष
B) 3 वर्ष 6 माह 6 दिन✅
C) 10 वर्ष
D) 1 वर्ष

19. रजिया की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी?
A) दिल्ली
B) लाहौर
C) कैथल✅
D) बदायूं

20. रजिया का पति कौन था?
A) बलबन
B) अल्तूनिया✅
C) याकूत
D) नासिरुद्दीन

21. किस कारण से रजिया असफल रही?
A) जनता का समर्थन
B) स्त्री होना✅
C) धन की कमी
D) सेना की शक्ति

22. इल्तुतमिश के वंश में प्रथम महिला सुल्तान कौन थी?
A) फातिमा
B) शाह तुर्कान
C) रजिया✅
D) नूरजहाँ

23. किस सुल्तान के काल में मंगोलों का खतरा बढ़ा?
A) बलबन
B) रजिया
C) नासिरुद्दीन महमूद✅
D) मसूदशाह

24. बलबन को किसने नायब के पद से हटाया?
A) मसूदशाह
B) नासिरुद्दीन महमूद✅
C) रेजिया
D) एतिगीन

25. निम्नलिखित में से किसे कठपुतली शासक कहा जाता है?
A) रजिया
B) रुकुनुद्दीन
C) नासिरुद्दीन महमूद✅
D) बलबन

26. बलबन की पुत्री का विवाह किसके साथ हुआ?
A) नासिरुद्दीन महमूद✅
B) रुकुनुद्दीन
C) अल्तूनिया
D) मसूदशाह

27. चालीसा मंडल का प्रधान कौन नियुक्त हुआ?
A) मसूदशाह
B) बलबन✅
C) रुकुनुद्दीन
D) याकूत

28. चालीसा मंडल क्या था?
A) चालीस गुलामों की सभा✅
B) मुस्लिम सेनापति
C) व्यापारिक मंडल
D) राजपूत परिवार

29. नासिरुद्दीन महमूद किसका पुत्र था?
A) कुतुबुद्दीन
B) इल्तुतमिश✅
C) बलबन
D) एतिगीन

30. रजिया के पतन के समय किस गुलाम की हत्या कर दी गई थी?
A) याकूत✅
B) बलबन
C) कमालुद्दीन
D) सुंकर

31. शाह तुर्कान ने किस शहजादे को मरवा दिया?
A) कुतुबुद्दीन✅
B) बहराम
C) रुकुनुद्दीन
D) बलबन

32. मंगोल आक्रमण से सबसे अधिक कौन प्रभावित हुआ?
A) बलबन
B) नासिरुद्दीन महमूद✅
C) मसूदशाह
D) रुकुनुद्दीन

33. किस सुल्तान ने पर्दे का परित्याग किया था?
A) रुकुनुद्दीन
B) रजिया✅
C) मसूदशाह
D) नासिरुद्दीन

34. नासिरुद्दीन महमूद का शासनकाल कब तक था?
A) 1225-1345
B) 1246-1266✅
C) 1266-1296
D) 1236-1240

35. मुस्लिम इतिहासकारों ने रजिया के असफल होने का क्या कारण माना?
A) अर्थव्यवस्था
B) स्त्री होना✅
C) निम्न वर्ग
D) धन

36. रुकुनुद्दीन के बाद सुल्तान कौन बनीं?
A) नासिरुद्दीन
B) मसूदशाह
C) रजिया✅
D) बलबन

37. बलबन को किस उपाधि से नवाजा गया?
A) वजीर
B) नायब-ए-मुमालिक✅
C) तुर्कान-ए-चिहालगानी
D) राजा

38. किसने अमीरों के प्रभाव को सीमित करने हेतु नई नियुक्तियां की?
A) बलबन
B) मसूदशाह
C) रजिया✅
D) नासिरुद्दीन

39. एतिगीन कौन था?
A) अमीर✅
B) वजीर
C) मंत्री
D) गुलाम

40. किस जमाने के मुस्लिम रिवाज के अनुसार मर्द ही सुल्तान बनता था?
A) अरब✅
B) तुर्क
C) हिन्दू
D) चीनी

41. बलबन ने किस इलाके में लूट का माल लेकर वापसी की?
A) मालवा✅
B) लखनौती
C) दिल्ली
D) पंजाब

42. नासिरुद्दीन महमूद ने किस राजपूत शक्ति को रोका?
A) चंदेल✅
B) चौहान
C) बघेल
D) मालवा

43. किसने गंठबंधन करके रुकुनुद्दीन का विरोध किया?
A) मुल्तान, हांसी, लाहौर के शासक✅
B) दिल्ली के व्यापारी
C) बंगाल के किसान
D) पंजाब के अमीर

44. किस वर्ष में नासिरुद्दीन महमूद का जन्म हुआ?
A) 1200
B) 1210
C) 1228✅
D) 1231

45. अमीरों ने नासिरुद्दीन को किसके स्थान पर बुलाया?
A) अल्तूनिया
B) मसूदशाह✅
C) रजिया
D) बलबन

46. रजिया की सबसे बड़ी कठिनाई क्या थी?
A) सेना
B) राजस्व
C) आंशिक समर्थन✅
D) प्रश्नपत्र

47. शाह तुर्कान का असली नाम क्या था?
A) रजिया
B) ज्ञात नहीं✅
C) बलबन
D) फातिमा

48. नासिरुद्दीन महमूद का बचपन कहाँ बीता?
A) मैदान
B) कारागार✅
C) दिल्ली
D) लखनौती

49. नासिरुद्दीन ने किस पर विशेष नियंत्रण किया?
A) बंगाल
B) तुर्की अमीरों✅
C) राजपूत
D) बलबन

50. किस सुल्तान के अलावा अमीरों ने अन्य शहजादों को कारागार में डाला?
A) मसूदशाह✅
B) बलबन
C) नासिरुद्दीन
D) इल्तुतमिश

51. रजिया ने महिलाओं के वस्त्र क्यों त्यागे?
A) स्वतंत्रता के लिए
B) सैन्य कार्य हेतु✅
C) आर्थिगत सुधार हेतु
D) परंपरा

52. किसकी हत्या के बाद अल्तूनिया और रजिया ने विवाह किया?
A) याकूत✅
B) बलबन
C) जलालुद्दीन
D) सुंकर

53. नासिरुद्दीन महमूद ने किसे अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया?
A) बलबन✅
B) मसूदशाह
C) एतिगीन
D) जलालुद्दीन

54. किस सुल्तान ने सबसे अधिक सादा जीवन जिया?
A) बलबन
B) नासिरुद्दीन महमूद✅
C) कुतुबुद्दीन
D) मसूदशाह

55. तुर्की अमीरों का विशेष दल क्या कहलाता था?
A) वजीर
B) चालीसा मंडल✅
C) सुल्तान
D) हरम

56. किसने सुल्तान के कई विशेष अधिकार हड़प लिये थे?
A) बलबन
B) एतिगीन✅
C) याकूत
D) मसूद

57. किस सुल्तान ने स्वयं को राजपद का अधिकारी कहा?
A) इज्जूद्दीन किशलू खाँ✅
B) नासिरुद्दीन
C) मसूदशाह
D) बलबन

58. बलबन ने किस उद्देश्य से नमक की पहाड़ियों में अभियान चलाया?
A) मंगोलों से लड़ने
B) खोखरों की शक्ति समाप्त करने✅
C) राजपूतों को दबाने
D) धन संग्रह हेतु

59. किसने मसूद के विरुद्ध योजना बनाई?
A) नासिरुद्दीन✅
B) बलबन
C) जलालुद्दीन
D) शाह तुर्कान

60. किसके काल में बंगाल बार-बार अस्थिर रहा?
A) बलबन
B) नासिरुद्दीन महमूद✅
C) मसूदशाह
D) रजिया

61. बुंदेलखंड और बघेलखंड पर किसका अधिकार था?
A) चंदेल राजपूत✅
B) बुलंद अमीर
C) बलबन
D) मसूद

62. नासिरुद्दीन के मंगोलों के विरुद्ध किसने सफलता पाई?
A) कुतुबुद्दीन
B) बलबन✅
C) मसूदशाह
D) जलालुद्दीन

63. मेवातियों का प्रकोप किसने झेला?
A) नासिरुद्दीन महमूद✅
B) बलबन
C) रजिया
D) मसूद

64. बलबन को किसने दिल्ली से हटाकर फिर बुला लिया था?
A) नासिरुद्दीन महमूद✅
B) मलिक बदरुद्दीन
C) जलालुद्दीन
D) मसूदशाह

65. किस सुल्तान ने अपने पति के साथ मिलकर दिल्ली पर अधिकार पाने की कोशिश की थी?
A) फातिमा
B) रजिया✅
C) शाह तुर्कान
D) बलबन

66. ‘अमीर-ए-आखूर’ किसे कहा जाता था?
A) गुलामों का मंत्री
B) घुड़साल का अध्यक्ष✅
C) प्रधान सेनापति
D) मुस्लिम अमीर

67. किस साल में रुकुनुद्दीन और शाह तुर्कान मारे गए?
A) 1236✅
B) 1240
C) 1246
D) 1256

68. किस महिला का जन्म निम्न तुर्क वंश में हुआ था?
A) रजिया
B) शाह तुर्कान
C) फातिमा
D) नूरजहाँ

69. किसने मुस्लिम नौजवानों से समर्थन की याचना की थी?
A) नासिरुद्दीन
B) रजिया✅
C) मसूदशाह
D) बलबन

70. इल्तुतमिश के वंशजों के पतन का मुख्य कारण क्या था?
A) बाहरी आक्रमण
B) आंतरिक कलह✅
C) आर्थिक समस्या
D) कृषि संकट

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source