Sunday, November 9, 2025
spot_img

जगदीश चन्द्र बसु MCQ

जगदीश चन्द्र बसु MCQ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जगदीश चन्द्र बसु पर 70 बहुविकल्पीय प्रश्न। सही विकल्प के अंत में ✅ हरा टिक मार्क है।

1. जगदीश चन्द्र बसु किस क्षेत्र के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे?
a) गणित
b) भौतिकी ✅
c) समाजशास्त्र
d) भूगोल

2. जगदीश चन्द्र बसु का जन्म किस सन में हुआ था?
a) 1858 ✅
b) 1870
c) 1895
d) 1848

3. जगदीश चन्द्र बसु का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
a) मुंबई
b) ढाका ✅
c) कोलकाता
d) दिल्ली

4. जगदीश चन्द्र बसु के पिता का नाम क्या था?
a) दुर्गामोहन
b) भगवान चन्द्र बसु ✅
c) सतेन्द्र नाथ
d) जवाहरलाल

5. जगदीश चन्द्र बसु को किस विज्ञान क्षेत्र का पिता माना जाता है?
a) वनस्पति विज्ञान
b) रेडियो विज्ञान ✅
c) कंप्यूटर विज्ञान
d) पर्यावरण विज्ञान

6. जगदीश चन्द्र बसु को पहली अमेरिकी पेटेंट कब मिला?
a) रेडियोकार्य हेतु ✅
b) चिकित्सा हेतु
c) गणित में
d) संगीत में

7. बसु का प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी?
a) अंग्रेजी स्कूल
b) बांग्ला विद्यालय ✅
c) मेडिकल कॉलेज
d) इंजीनियरिंग कॉलेज

8. जगदीश चन्द्र बसु के पहले प्रयोग क्या थे?
a) इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिस्टर
b) रेडियो और सूक्ष्म तरंगें ✅
c) रसायन पदार्थ
d) डायोड रेक्टिफायर

9. जगदीश चन्द्र बसु की पत्नी का नाम क्या था?
a) अबाला ✅
b) विमला
c) कमला
d) सुधा

10. अबाला किनकी बहन थीं?
a) दुर्गामोहन दास ✅
b) सतेन्द्रनाथ
c) भगवान चन्द्र
d) गौरीशंकर

11. जगदीश चन्द्र बसु ने बेतार के संकेत भेजने में किसका प्रयोग किया?
a) वेवगाइड्स
b) अर्धचालक ✅
c) डायोड
d) रिप्लेसर

12. कौन सा यंत्र जगदीश चन्द्र बसु ने आविष्कृत किया था?
a) माइक्रोस्कोप
b) क्रेस्कोग्राफ़ ✅
c) टेलीविजन
d) सेंसर

13. क्रेस्कोग्राफ किसका अध्ययन करता है?
a) धातु का
b) पौधों की प्रतिक्रिया ✅
c) वायु की गति
d) विद्युत प्रवाह

14. किस वर्ष बसु ने टाउन हॉल में अपने आविष्कार का प्रदर्शन किया था?
a) 1895 ✅
b) 1867
c) 1885
d) 1915

15. किसने उनके शोध कार्य को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया?
a) अबाला
b) विलियम मैकेंजी ✅
c) लॉज
d) मारकोनी

16. किस वैज्ञानिक ने मरणोत्तर प्रकाश तरंगों का अस्तित्व साबित किया?
a) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल
b) हेनरिक हट्र्ज ✅
c) ओलिवर लॉज
d) जगदीश चन्द्र बसु

17. बसु के शोधपत्र किस पत्रिका में प्रकाशित हुए?
a) साइंस
b) इलेक्ट्रीशियन ✅
c) नेचर
d) रॉयल सोसाइटी जर्नल

18. किस शब्द का प्रयोग ‘तरंग रिसीवर’ के लिए किया जाता था?
a) रेडिएटर
b) कोहिरर ✅
c) एन्टेना
d) रिसीवर

19. बसु ने अपने शोध किस संस्थान में किए थे?
a) टाटा इंस्टीट्यूट
b) प्रेसिडेंसी कॉलेज ✅
c) आइआइटी दिल्ली
d) बोस इंस्टिट्यूट

20. बसु के किस छात्र ने आगे चलकर प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री बने?
a) कबीर
b) सतेन्द्र नाथ बोस ✅
c) अब्दुल कलाम
d) सीवी रमन

21. बसु ने किस जगह पर ‘माइक्रोवेव’ का प्रदर्शन किया था?
a) लंदन ✅
b) दिल्ली
c) ढाका
d) कोलकाता

22. बसु ने किस विषय में अमेरिकी पेटेंट प्राप्त किया था?
a) कोहिरर ✅
b) रेडियो एंटीना
c) क्रेस्कोग्राफ
d) वेवगाइड

23. किस चीज़ का संचार पौधों में विद्युतिक माध्यम से होता है?
a) तापमान
b) उत्तेजना ✅
c) रासायनिक पदार्थ
d) प्रकाश

24. किसका तुलनात्मक अध्ययन बसु ने किया?
a) धातु और पौधों के उत्तकों ✅
b) जल और धूप
c) हवा और मानव
d) कोशिकाएँ और परमाणु

25. बसु ने पौधों में किसका अनुभव करने की बात की?
a) बुद्धि
b) दर्द एवं स्नेह ✅
c) गति
d) जीवन

26. किस वर्ष बसु को ‘नाइट’ की उपाधि मिली?
a) 1917 ✅
b) 1901
c) 1933
d) 1897

27. ‘बोस इंस्टीट्यूट’ कहाँ स्थापित है?
a) दिल्ली
b) कोलकाता ✅
c) मुंबई
d) चेन्नई

28. ‘आचार्य भवन’ अब किसमें परिवर्तित है?
a) ऑफिस
b) संग्रहालय ✅
c) स्कूल
d) मंदिर

29. बसु ने अपने शोध किस प्रकार की प्रयोगशाला में किए?
a) अत्याधुनिक
b) साधारण ✅
c) पोर्टेबल
d) सरकारी

30. बसु के शोध उपकरण किस संस्थान में रखे हैं?
a) प्रेसिडेंसी कॉलेज
b) बोस इंस्टिट्यूट ✅
c) टाटा इंस्टीट्यूट
d) फ्रैंच यूनिवर्सिटी

31. मारकोनी ने किसका आविष्कार किया था?
a) वायरलेस टेलीग्राफी ✅
b) कंप्यूटर
c) फोन
d) मोटर

32. बसु को रेडियो संदेश पकड़ने के लिए किसका प्रयोग करना शुरू किया?
a) डायोड
b) अर्धचालक ✅
c) बैटरी
d) वोल्टमीटर

33. किस वर्ष बोस ने विक्रमपुर सम्मेलन को संबोधित किया?
a) 1915 ✅
b) 1908
c) 1937
d) 1895

34. किसने विद्युत चुम्बकीय तरंगों की भविष्यवाणी की थी?
a) हट्र्ज़
b) जेम्स क्लार्क मैक्सवेल ✅
c) लॉज
d) बोस

35. बसु के संग्रहालय का नाम क्या है?
a) आचार्य भवन ✅
b) बोस भवन
c) रेडियो भवन
d) विज्ञान भवन

36. बसु की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?
a) 1937 ✅
b) 1935
c) 1930
d) 1928

37. बसु किस विषय के अच्छे शिक्षक थे?
a) गणित
b) भौतिकी ✅
c) जीवविज्ञान
d) इतिहास

38. बसु ने किस पुस्तक में ‘अदृश्य आलोक’ के बारे में लिखा?
a) अदृश्य आलोक ✅
b) विज्ञान कथा
c) क्रेस्कोग्राफ
d) रेडियो कथा

39. बसु ने किसका प्रयोग रिसीवर में किया था?
a) धातु की तश्तरी ✅
b) कागज की ट्रे
c) लकड़ी की छड़
d) प्लास्टिक की प्लेट

40. वे कौन से सम्मानित संस्थान के फैलो चुने गए?
a) बोस इंस्टिट्यूट
b) रॉयल सोसायटी लंदन ✅
c) प्रेसिडेंसी कॉलेज
d) आइआइटी

41. किसने बोस को अपना शोध और पेटेंट बेहतर करने का सुझाव दिया?
a) लॉज ✅
b) मारकोनी
c) हट्र्ज़
d) मैक्सवेल

42. बसु ने वनस्पति विज्ञान में किस यंत्र का प्रयोग आविष्कार किया?
a) क्रेस्कोग्राफ ✅
b) वेवगाइड
c) डायोड
d) रिसीवर

43. बसु ने किस माध्यम से पौधों की उत्तेजना का संचार साबित किया?
a) रासायनिक
b) विद्युतिक ✅
c) मैकेनिकल
d) थर्मल

44. किसने बोस को विज्ञान कथा-साहित्य का पिता माना जाता है?
a) भारत सरकार
b) बंगाली समुदाय ✅
c) रॉयल सोसायटी
d) लॉज

45. इंटरनेशनल वैज्ञानिक समुदाय ने बसु को किस रूप में सराहा?
a) प्रतिभाशाली छात्र
b) अग्रणी शोधकर्ता ✅
c) प्रवक्ता
d) अविष्कारक

46. बसु ने किस वर्ष विज्ञान कथाएँ लिखी?
a) जीवन भर ✅
b) अध्ययन के समय
c) शोध के बाद
d) शादी के बाद

47. बसु ने पौधों का अध्ययन किस यंत्र से किया?
a) क्रेस्कोग्राफ ✅
b) माइक्रोस्कोप
c) कैमरा
d) कंप्यूटर

48. उनके मृत्यु का स्थान कौन सा है?
a) पटना
b) गिरीडीह ✅
c) कोलकाता
d) ढाका

49. किस संस्था ने बसु का नाम अपने संस्थान के साथ जोड़ा?
a) रॉयल इंस्टिट्यूट
b) बोस इंस्टिट्यूट ✅
c) प्रेसिडेंसी कॉलेज
d) आइआइटी दिल्ली

50. बसु को चिकित्सा विज्ञान कहाँ पढ़ने भेजा गया था?
a) केम्ब्रिज
b) लंदन ✅
c) मुंबई
d) कोलकाता

51. किस विषय में बसु ने डॉक्टर बनने की पढ़ाई छोड़ी थी?
a) चिकित्सा विज्ञान ✅
b) जीव विज्ञान
c) भौतिकी
d) रंगमंच

52. बसु की प्रमुख उपलब्धियों में कौन सा बिल्कुल नया प्रयोग था?
a) रेडियो तरंगें ✅
b) लेज़र
c) कंप्यूटर
d) मोबाइल

53. बसु के रेडियो तरंग संदेश कितनी दूरी तक पहुंचे थे?
a) 50 फुट
b) 75 फुट ✅
c) 100 फुट
d) 150 फुट

54. उनकी पहली सार्वजनिक प्रदर्शन किसके सामने हुई थी?
a) भारतीय जनता
b) बंगाल के गवर्नर ✅
c) प्रेसिडेंसी कॉलेज
d) वैज्ञानिक परिषद

55. बसु के रिसीवर में धातु की तश्तरी क्यों जोड़ी गई थी?
a) संकेत पकड़ने के लिए ✅
b) साउंड बढ़ाने के लिए
c) क्वालिटी जांचने के लिए
d) तापमान बदलने के लिए

56. बसु ने किस देश के वैज्ञानिकों को प्रभावित किया?
a) केवल भारत
b) अमेरिका
c) विभिन्न देशों ✅
d) इंग्लैंड

57. बसु ने ‘कोहिरर’ को पेटेंट क्यों नहीं कराया?
a) शोध सार्वजनिक करना चाहते थे ✅
b) आर्थिक लाभ के लिए
c) अनभिज्ञ थे
d) सरकार ने रोका

58. बसु ने किस विधा के लिए एक मात्र पेटेंट लिया?
a) वैज्ञानिक उपकरण ✅
b) साहित्य
c) शिक्षा
d) रसायन

59. बसु ने केवल एक पेटेंट के लिए कब आवेदन किया?
a) मित्रों के कहने पर ✅
b) मंत्रणा पर
c) सरकार के निर्देश पर
d) प्रेसिडेंसी कॉलेज की मांग पर

60. उनके शोध कहाँ प्रकाशित हो रहे थे?
a) अग्रणी पत्रिकाओं ✅
b) पुराने जर्नल
c) अखबार
d) रेडियो

61. ‘अदृश्य प्रकाश’ किस पर आधारित है?
a) रेडियो तरंगें ✅
b) वायु
c) ध्वनि तरंगें
d) कणिकाएँ

62. ‘कोहिरर’ किसके लिए प्रयुक्त होता था?
a) तरंग रिसीवर ✅
b) डायोड
c) एम्पिफायर
d) रेडियो डिटेक्टर

63. किस वैज्ञानिक ने कहा बोस अपने समय से 60 साल आगे थे?
a) नेविल्ले मोट्ट ✅
b) मैक्सवेल
c) लॉज
d) हट्र्ज़

64. बसु का परिवार किस गांव से आया था?
a) बिक्रमपुर ✅
b) रारीखाल
c) पटना
d) गिरिडीह

65. बसु का शिक्षा में आंदोलन किस पर था?
a) वेतन भेदभाव ✅
b) पाठ्यक्रम
c) स्वास्थ्य
d) ग्राम विकास

66. वे कितने वर्ष तक बिना वेतन के काम करते रहे?
a) एक
b) दो
c) तीन ✅
d) चार

67. बसु का विवाह कब हुआ था?
a) कॉलेज के बाद ✅
b) शोध के दौरान
c) मृत्यु से पहले
d) बाल्यावस्था में

68. बसु ने किसकी प्रेरणा से भौतिक शास्त्र पढ़ा?
a) फादर लाफोण्ट ✅
b) मैक्सवेल
c) अबाला
d) लॉज

69. ‘बोस इंस्टीट्यूट’ का उद्देश्य क्या था?
a) वैज्ञानिक शोध कार्य ✅
b) विदेशी शोध
c) पुस्तकालय बनाना
d) शिक्षण संस्थान

70. बसु का देहान्त कब हुआ था?
a) 23 नवम्बर 1937 ✅
b) 23 जुलाई 1938
c) 23 नवम्बर 1900
d) 25 दिसम्बर 1940

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

21,585FansLike
2,651FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

// disable viewing page source