Thursday, October 30, 2025
spot_img

मुगल भूराजस्व व्यवस्था MCQ

मुगल भूराजस्व व्यवस्था MCQ : विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहाँ मुगलों की भूराजस्व व्यवस्था (Land Revenue System of Mughals) विषय पर आधारित 60 हिंदी बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) दिए जा रहे हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प (a, b, c, d) हैं और सही विकल्प के अंत में हरा टिक ✅ दिया गया है।

  1. मुगलों की भूराजस्व व्यवस्था कब स्थापित हुई थी?
    a) बाबर के समय
    b) अकबर के समय ✅
    c) हुमायूँ के समय
    d) शाहजहाँ के समय

  1. अकबर की भूमि व्यवस्था सुधारने में किसकी मुख्य भूमिका थी?
    a) बीरबल
    b) राजा टोडरमल ✅
    c) अबुल फजल
    d) फैजी

  1. राजा टोडरमल किस अफगान शासक का मंत्री था?
    a) बहलोल लोदी
    b) शेरशाह सूरी ✅
    c) सिकंदर लोदी
    d) हुमायूँ

  1. दिल्ली सल्तनत में भूमि को कितने भागों में बाँटा गया था?
    a) दो
    b) तीन ✅
    c) चार
    d) पाँच

  1. मुस्लिम राजस्व व्यवस्था में ‘उशरी’ भूमि किसकी थी?
    a) हिन्दू किसानों की
    b) मुसलमानों के अधिकार वाली ✅
    c) जमींदारों की
    d) राजा की

  1. ‘खराजी’ भूमि किनके नियंत्रण में थी?
    a) गुरुजन
    b) गैर-मुस्लिम किसानों के नियंत्रण में ✅
    c) सरकार के
    d) व्यापारियों के

  1. शेरशाह ने भूमि को कितने भागों में बांटा था?
    a) दो
    b) तीन ✅
    c) चार
    d) पाँच

  1. प्रत्येक भूमि का क्षेत्रफल किसमें दर्ज किया जाता था?
    a) दस्तावेज़
    b) रजिस्टर ✅
    c) फरमान
    d) जरीब

  1. शेरशाह के समय लगान की दर कितनी थी?
    a) उपज का एक चौथाई
    b) उपज का एक तिहाई ✅
    c) उपज का आधा
    d) उपज का एक पांचवां

  1. किसानों को अपनी भूमि का क्या मिलता था?
    a) पर्चा
    b) पट्टा ✅
    c) कागज
    d) प्रमाणपत्र

  1. मालगुजारी के स्वीकार हेतु किसान क्या देता था?
    a) दस्तावेज़
    b) कबूलियत ✅
    c) रसीद
    d) वचनपत्र

  1. अकबर ने भूमि का नकद बंदोबस्त क्यों किया?
    a) असुविधाजनक
    b) शेरशाही दरें असंतोषजनक थीं ✅
    c) मजबूरी में
    d) प्रजा की मांग पर

  1. अकबर काल में भूमि बंदोबस्त कराने के लिए किसे नियुक्त किया गया?
    a) आसफ खाँ ✅
    b) बीरबल
    c) बहलोल मलिक
    d) अबुल फजल

  1. आसफ खाँ किन खामियों के लिए कुख्यात था?
    a) झूठे आँकड़े देने के लिए ✅
    b) सरकारी खर्च बढ़ाने के लिए
    c) कर न देने के लिए
    d) अकबर पर दबाव डालने के लिए

  1. एतमाद खाँ के वित्तीय सुधार में शाही भूमि क्या कहलाती थी?
    a) जागीर
    b) खालसा ✅
    c) पट्टा
    d) कबूलियत

  1. एक इकाई से कितने रुपये वसूलने का लक्ष्य था?
    a) एक लाख
    b) दो लाख
    c) ढाई लाख ✅
    d) पंद्रह हजार

  1. एतमाद खाँ ने हर इकाई हेतु किस अधिकारी को नियुक्त किया?
    a) पटवारी
    b) कारोड़ी ✅
    c) जमींदार
    d) अमीन

  1. लगान वसूली की मुख्य जिम्मेदारी किसकी थी?
    a) कारोड़ी ✅
    b) पटवारी
    c) मुंसिफ
    d) दफ्तरी

  1. भूमि उपज का अनुमान किसके आधार पर था?
    a) पिछले साल की उपज
    b) दस साल की औसत उपज ✅
    c) दो साल की उपज
    d) फसल का अनुमान

  1. टोडरमल ने भू-राजस्व सुधार कहाँ से शुरू किया?
    a) लखनऊ
    b) गुजरात ✅
    c) आगरा
    d) अजमेर

  1. भूमि की माप के लिए टोडरमल ने किसका प्रयोग किया?
    a) रस्सी
    b) जरीब ✅
    c) छड़ी
    d) कागज

  1. एक बीघा की माप कितनी मानी जाती थी?
    a) 30×30 गज
    b) 60×60 गज ✅
    c) 50×50 गज
    d) 40×40 गज

  1. भूमि का वर्गीकरण किस आधार पर था?
    a) फसल की कीमत
    b) उर्वरक शक्ति ✅
    c) कर क्षमता
    d) क्षेत्रफल

  1. किस प्रकार की भूमि सबसे उपजाऊ मानी जाती थी?
    a) पोलज ✅
    b) पड़ौती
    c) चाचर
    d) बंजर

  1. कर निर्धारण के लिए किस पद्धति को लागू किया गया?
    a) आइने-दहसाला ✅
    b) मिल-बाँट पद्धति
    c) कनकूत
    d) नकद

  1. बंजर भूमि को कर निर्धारण से क्यों बाहर रखा जाता था?
    a) कोई फसल नहीं होती ✅
    b) उस पर झगड़ा था
    c) पानी नहीं था
    d) अधिक दूर थी

  1. गल्लाबख्शी किस प्रथा से संबंधित थी?
    a) कर निर्धारण
    b) बँटाई ✅
    c) नकद
    d) जागीर

  1. नकद कर वसूली को क्या कहते थे?
    a) कनकूत
    b) जब्ती ✅
    c) रैयतवाड़ी
    d) संधि

  1. मालगुजारी का एक तिहाई भाग क्या दर्शाता था?
    a) किसान का लाभ
    b) सरकार की अधिक माँग
    c) औसत वार्षिक कर दर ✅
    d) सरकार का घाटा

  1. किसान को पट्टा देने का उद्देश्य क्या था?
    a) प्रेरणा वृद्धि
    b) सुरक्षा व अधिकार सुनिश्चित करना ✅
    c) कर वसूलना
    d) जागीर वृद्धि

  1. बीघा कहाँ प्रचलित माप था?
    a) उत्तर भारत ✅
    b) गुजरात
    c) महाराष्ट्र
    d) बंगाल

  1. पटवारियों के पास क्या रहता था?
    a) फसल की सूची
    b) भूमि का नाप ✅
    c) किसान का नाम
    d) कर की रसीद

  1. भूमि-राजस्व नकद किस काल से ज्यादा पसंद किया गया?
    a) बाबर
    b) अकबर ✅
    c) जहाँगीर
    d) औरंगजेब

  1. लगान की दर किस आधार पर बदलती थी?
    a) किसान की मर्जी
    b) उपज तथा फसल मूल्य ✅
    c) राजा का फरमान
    d) सामूहिक जरूरत

  1. किसानों को उपज का कितना भाग देना पड़ता था?
    a) आधा
    b) एक तिहाई ✅
    c) एक चौथाई
    d) पूरा

  1. प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसान को क्या दिया जाता था?
    a) झगड़ा
    b) भू-राजस्व में छूट ✅
    c) अतिरिक्त कर
    d) जागीर

  1. जब्ती पद्धति में क्या किया जाता था?
    a) बँटाई
    b) भूमि मापकर कर निश्चित ✅
    c) विशेष लगान
    d) कर माफी

  1. शेरशाह की व्यवस्था को अकबर ने क्यों बदला?
    a) बेमेल दर होने पर ✅
    b) जनता की मांग पर
    c) जागीरदार की सिफारिश पर
    d) रईसों के असर से

  1. चाचर भूमि कैसे उपजाऊ बनती थी?
    a) हर साल जुताई से
    b) 3-4 साल छोड़ने के बाद ✅
    c) बारिश से
    d) खाद डालने पर

  1. पड़ौती भूमि का क्या अर्थ था?
    a) अत्यंत उपजाऊ
    b) दो फसलों की भूमि
    c) कभी-कभी खाली छोड़ी जाती ✅
    d) बंजर भूमि

  1. जरीब किससे बनी होती थी?
    a) लोहे के छल्लों वाले बांस ✅
    b) लोहे की सलाख़
    c) कपड़े की रस्सी
    d) लकड़ी

  1. शाहजहाँ के समय कितनी भूमि जागीरदारों को दे दी गई थी?
    a) 50%
    b) 60%
    c) 70% ✅
    d) 80%

  1. ठेकेदारी प्रथा का सबसे अधिक दुष्प्रभाव किस पर पड़ा?
    a) किसान ✅
    b) ठेकेदार
    c) सरकार
    d) अमीर

  1. जागीरदारों द्वारा अधिकतम किसे वसूला जाता था?
    a) रैयत
    b) अतिरिक्त कर ✅
    c) प्राकृतिक आपदा कर
    d) महाजन

  1. कबूलियत किसका लिखित प्रमाण थी?
    a) जमींदारी
    b) लगान भुगतान की स्वीकृति ✅
    c) फसल खरीदी
    d) कर माफी

  1. अकबर के समय कबूलियत और पट्टा का किसके अधिकार में लाभ था?
    a) किसान ✅
    b) अमीर
    c) ठेकेदार
    d) कारोड़ी

  1. खालसा भूमि किसके नियंत्रण में थी?
    a) सरकार के ✅
    b) किसानों के
    c) जमींदार के
    d) अमीर के

  1. जब्ती, गल्ला-बख्शी व नकद – ये किसके प्रकार हैं?
    a) भूमि-माप
    b) कर वसूली की विधियाँ ✅
    c) जागीरदारी के प्रकार
    d) राहत प्रणाली

  1. जागीर-बंदी व्यवस्था में भूमि किसके पास थी?
    a) अमीर
    b) राजा के अधिकार में
    c) जागीरदार के पास ✅
    d) किसान

  1. राजकीय अधिकारी सब जगह एक समान कर क्यों नहीं वसूल सकते थे?
    a) सही जानकारी नहीं थी
    b) अनाज मूल्य भिन्न था ✅
    c) किसान बदलते रहते थे
    d) सरकार की कमजोरी

  1. गाँव के स्तर पर कर वसूली किसके जिम्मे थी?
    a) ग्राम प्रधान
    b) गाँव का मुखिया ✅
    c) कारोड़ी
    d) ठेकेदार

  1. अकबर काल में कृषि का मुख्य रूप कौन सा था?
    a) किसानी
    b) रैयतवाड़ी ✅
    c) जागीरदारी
    d) ठेकेदारी

  1. किसान को भू-राजस्व के अलावा क्या देना होता था?
    a) चुंगी, अनुलाभ ✅
    b) पट्टा
    c) जागीर
    d) पटवारी शुल्क

  1. फसल खराबी पर क्या किया जाता था?
    a) कर बढ़ा दिया जाता
    b) कर में छूट ✅
    c) कोई बदलाव नहीं
    d) फीस वसूली

  1. जब्ती के अंतर्गत मालगुजारी किस आधार पर निश्चित की जाती थी?
    a) क्षेत्रफल
    b) उपज की तालिका व सर्वेक्षण ✅
    c) खेती की पद्धति
    d) बीज का प्रकार

  1. किसके अनुसार किसान भूमि बेच नहीं सकते थे?
    a) बर्नियर ✅
    b) स्मिथ
    c) डॉ. सिद्दीकी
    d) एत्माद खाँ

  1. मोरूसी किसान को क्या अधिकार था?
    a) जागीर रख सकता था
    b) भूमि को बेच सकता था ✅
    c) मालगुजारी से छूट
    d) शाही अधिकारी हो सकता था

  1. किस काल में किसान अधिक दबाव में आ गया?
    a) बाबर
    b) शाहजहाँ
    c) औरंगजेब ✅
    d) अकबर

  1. पट्टा का मुख्य उद्देश्य क्या था?
    a) कर वृद्धि
    b) किसान के अधिकार की सुरक्षा ✅
    c) कर में छूट
    d) कृषि उत्पादन बढ़ाना

  1. मुगलों की भू-राजस्व व्यवस्था का मूल श्रेय किसे जाता है?
    a) शेरशाह सूरी
    b) राजा टोडरमल के नेतृत्व में अकबर को ✅
    c) बर्नियर
    d) औरंगजेब

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मुख्य अध्ययन सामग्री

मुगलों की भूराजस्व व्यवस्था

    Related Articles

    Stay Connected

    21,585FansLike
    2,651FollowersFollow
    0SubscribersSubscribe
    - Advertisement -spot_img

    Latest Articles

    // disable viewing page source